राशिफल, 18 मई

Aries

18 मई, 2021:  आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। कल्पनाओं के पीछे न दौड़ें और यथार्थवादी बनें- कुछ वक़्त अपने दोस्तों के साथ गुज़ारें- क्योंकि यह आपके लिए काफ़ी अच्छा साबित होगा। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

18 मई, 2021:   आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। आज कार्यक्षेत्र में अचानक आपके काम की छानबीन हो सकती है। ऐसे में अगर आपने कोई गलती की होगी तो आपको इसका भुगतान करना पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारी आज अपने कारोबार को नई दिशा देने के बारे में विचार कर सकते हैं। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज बढ़िया है। आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

18 मई, 2021: आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। आप पाएंगे कि आप दूसरों के लिए ज़्यादा और ख़ुद के लिए कम कर पा रहें। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। रोज़मर्रा की शादीशुदा ज़िन्दगी में आज का दिन लज़ीज़ मिठाई जैसा है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

18 मई, 2021:   मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। मुसीबत के वक़्त परिवार से आपको मदद और सलाह हासिल होगी। आप दूसरों के तजुर्बों से कुछ सबक़ सीख सकते हैं। यह आपके आत्मविश्वास की मज़बूती के लिए बहुत ज़रूरी है। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। नए प्रस्ताव आकर्षक होंगे, लेकिन जल्दबाज़ी में निर्णय लेना समझदारी का काम नहीं है। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

18 मई, 2021:  दोस्तों के साथ शाम सुखद रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने और मदिरापान से बचें। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

18 मई, 2021:  भाग्य पर निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें, क्योंकि क़िस्मत ख़ुद बहुत आलसी होती है। घर के जरुरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। जब तक आपको तसल्ली न हो जाए कि सारा काम पूरा हो चुका है, दस्तावेज़ अपने वरिष्ठ को न दें। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

18 मई, 2021:  उन भावनाओं को पहचानें, जो आपको प्रेरित करती हैं। डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें, क्योंकि ये विचार उन चीज़ों को आकर्षित करते हैं, जो आप नहीं चाहते हैं। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

18 मई, 2021:    व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। करीबी रिश्तेदारों के घर जाना आज आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

18 मई, 2021:  आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने और गहरी नीन्द का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

18 मई, 2021:  ख़ुश हो जाएँ क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। अपनी महत्वाकांक्षाओं को माता-पिता को बतलाने का सही समय है। वे आपको सहयोग देंगे। आपको भी ध्यान केंद्रित कर कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत है। आज रुमानियत का मौसम ज़रा ख़राब लगता है, क्योंकि आपका साथी आपसे आज कुछ ज़्यादा ही अपेक्षा करेगा। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

18 मई, 2021:   आपका रूख़ा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। अगर थोड़ी-सी कोशिश की जाए तो जीवनसाथी के साथ आज का दिन आपकी ज़िन्दगी के सबसे रोमानी दिनों में से एक हो सकता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

18 मई, 2021: आपका रूख़ा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। अगर थोड़ी-सी कोशिश की जाए तो जीवनसाथी के साथ आज का दिन आपकी ज़िन्दगी के सबसे रोमानी दिनों में से एक हो सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 19 मई 2021

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः वैशाख,

 पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः सप्तमी दोपहर 12.51 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः आश्लेषा अपराहन् 03.48 तक हैं, 

योगः धु्रव रात्रि 01.09 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.33, 

सूर्यास्तः 07.03 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

——————

‘काँग्रेस टूलकिट’ सार्वजनिक करने पर संबित और नड़ड़ा पर कॉंग्रेस ने कारवाई प्राथमिकी दर्ज

कॉन्ग्रेस के ‘डेटा एनालिटिक्स यूनिट’ के हेड प्रवीण चक्रवर्ती ने ‘द इकोनॉमिस्ट’ का एक झूठ फैलाया था कि भारत में कोरोना से 10 लाख लोग मर चुके हैं। जबकि भारत में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 2,78,814 है। साफ़ है कि मोदी सरकार के खिलाफ वैश्विक मीडिया और कॉन्ग्रेस पार्टी गठबंधन बना कर चल रहे हैं। जनता का विश्वास जीतने में असफल रही पार्टी अब विदेशी ताकतों के सहारे नरेंद्र मोदी की सरकार को बदनाम करने में लगी है।

भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे के खिलाफ हमलावर हैं। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि एक ‘टूलकिट’ के जरिये वह इस मुश्किल समय में पीएम मोदी को बदनाम करने की साजिश रच रही है। वहीं, कांग्रेस ने इन आरोपों को झूठा करार दिया। उसने पात्रा और जेपी नड्डा समेत कई अन्य के खिलाफ दिल्ली पुलिस में ‘जालसाजी’ की शिकायत दर्ज कराई है।

सोशल मीडिया पर एक टूलकिट कॉन्ग्रेस के नाम से वायरल हो रहा है, जिसके बारे में भाजपा नेताओं का कहना है कि ये वो दस्तावेज है, जिसके माध्यम से कॉन्ग्रेस ने अपने नेताओं को कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुम्भ मेला को बदनाम करने के तरीके समझाए हैं। ये टूलकिट दिखाता है कि कॉन्ग्रेस पार्टी किस तरह एक महामारी के वक़्त भी राजनीति का घिनौना खेल खेलने से बाज़ नहीं आती है।

जहाँ एक तरफ कॉन्ग्रेस पार्टी इसे फेक बताते हुए इसे फ़ैलाने वालों के खिलाफ केस करने की बात कह रही है, वहीं इसके कंटेंट कुछ और ही कहानी कहते हैं। ऑपइंडिया भी इस टूलकिट के कॉन्ग्रेस द्वारा बनाए जाने की पुष्टि नहीं करता, लेकिन जो आरोप लगे हैं और चीजें सामने आई हैं उनका विश्लेषण आवश्यक है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि हिन्दुओं के एक ऐसे पवित्र त्यौहार को बदनाम करने की कोशिश कीगई, जिसका समय पूर्व समापन कर दिया गया और प्रतीकात्मक ही रखा गया।

वहाँ सारे नियम-कानून का पालन करते हुए श्रद्धालु जुटे थे, लेकिन उसे बदनाम करने के लिए ‘सुपर स्प्रेडर’ का नाम दिया गया। जबकि ईद को लेकर चुप्पी साध लेने और उसमें जुटी अव्यवस्थित भीड़ को ‘सुखद मिलन समारोह’ बता प्रचारित किया गया। एक और बड़ी बात ये है कि नैरेटिव बनाने, बिगाड़ने और मोड़ने का ये सारा खेल ‘दोस्त पत्रकारों’ की मदद से किया जा रहा था, खासकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया के साथ साँठगाँठ कर के।

इस ‘टूलकिट’ में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया पहले ही कुम्भ को ‘सुपर स्प्रेडर’ घोषित कर चुकी है। साथ ही ‘सामान सोच वाले’ देशी/विदेशी पत्रकारों के साथ मिल कर इस नैरेटिव को आगे बढ़ाने की बात की गई है। कोरोना आपदा काल में मदद के नाम पर भी पहले पीड़ितों की गुहार को ‘दोस्त पत्रकारों’ की मदद से वायरल करवाना था, फिर उनसे कॉन्ग्रेस को टैग करवाना था। पत्रकारों और ‘प्रभावशाली लोगों’ की मदद को तरजीह देने की बात भी की गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि बिगाड़ने के लिए किस तरह से विदेशी मीडिया के साथ हाथ मिलाया गया था, वो भी देखिए। भारत में विदेशी मीडिया संस्थानों के कॉरेस्पोंडेंट्स के माध्यम से पीएम मोदी को सभी समस्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराया गया। विदेशी मीडिया में लेख लिखने वाले भारतीय प्रोपेगंडा पत्रकारों को पॉइंट्स दिए गए, ताकि वो मोदी सरकार को बदनाम कर सकें। स्थानीय पत्रकारों को जलती चिताओं और लाशों की तस्वीरें देकर रिपोर्ट बनवा उसे वायरल करवाने की भी साजिश थी।

ये खतरनाक इसीलिए है क्योंकि इससे साफ़ हो गया है कि वैश्विक मीडिया में भारत को लेकर एकपक्षीय रिपोर्टिंग हो रही थी और कॉन्ग्रेस पार्टी के इशारे पर देश और प्रधानमंत्री को बदनाम किया जा रहा था। अंतरराष्ट्रीय मीडिया पहले से ही भाजपा के प्रति घृणा का भाव रखता रहा है। अब समझ में आ रहा है कि वो ‘निष्पक्ष रिपोर्टिंग’ के नाम पर कॉन्ग्रेस द्वारा दिए जाने वाले कंटेंट्स प्रकाशित कर रहे थे और सच्चाई से कोसों दूर थे।

इस ‘टूलकिट’ में जिस तरह आसानी से पूरी साजिश का ब्यौरा दिया गया है, उससे लगता नहीं कि कॉन्ग्रेस को किसी बात का भय था। वो आश्वस्त हैं कि मीडिया और प्रोपेगंडा पत्रकार उनकी तरफ से ही बैटिंग करेंगे। वहीं अंतरराष्ट्रीय मीडिया पहले से ही पश्चिमी जगह की विदेश नीतियों के हिसाब से लिखता रहा है। ये वही मीडिया है, जिसने झूठा नैरेटिव फैलाया था कि ईराक के पास मास डिस्ट्रक्शन वेपन हैं।

सीरिया में सिविल वॉर वाला झूठ फैला कर ये छिपा दिया गया कि किस तरह अमेरिका वहाँ असद सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आतंकियों की ही मदद कर रहा था। आजकल तो अमेरिका का मीडिया वहाँ की डेमोक्रेट पार्टी का प्रोपेगंडा विंग बना हुआ है। डोनाल्ड ट्रम्प को हराने के लिए न जाने कितने प्रपंच रचे गए। कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी भारत के आंतरिक मामलों में अमेरिकी हस्तक्षेप के पहले भी पक्षधर रहे हैं।

कॉन्ग्रेस के ‘डेटा एनालिटिक्स यूनिट’ के हेड प्रवीण चक्रवर्ती ने ‘द इकोनॉमिस्ट’ का एक झूठ फैलाया था कि भारत में कोरोना से 10 लाख लोग मर चुके हैं। जबकि भारत में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 2,78,814 है। साफ़ है कि मोदी सरकार के खिलाफ वैश्विक मीडिया और कॉन्ग्रेस पार्टी गठबंधन बना कर चल रहे हैं। जनता का विश्वास जीतने में असफल रही पार्टी अब विदेशी ताकतों के सहारे नरेंद्र मोदी की सरकार को बदनाम करने में लगी है।

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 18 मई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 18 मई 2021:

‘Finxera’ के एम.डी. श्री जवाहर गोयल नें इस कोरोना काल में पुलिस कर्मियो के लिए 400 मास्क व एक मशीन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर पुलिस उपायुक्त पंचकूला को प्रदान की

                         कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस कोरोना काल में मदद करनें के लिए भी सेवा सस्थांए भी आगें आ रही है  इस कोरोना काल में सस्थांए भी सेवा के लिए एक यौद्वा के रुप में कार्य कर रहें है ऐसे योद्वाओ का उस्साहवर्धन करना भी देश एव समाजसेवा से कम नही है । इस भावना के साथ आज 18 मई 2021 को ‘Finxera’ के एम.डी. श्री जवाहर गोयल नें पंचकूला पुलिस कर्मचारियो के 400 मास्क (लेयर-5) व एक मशीन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेट प्रदान की गई ।

   पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें ‘Finxera’ के एम.डी. श्री जवाहर गोयल का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन फेस मास्क से पुलिस कर्मचारियो से काफी सुरक्षित रहेंगे व इस आक्सीजन कंसन्ट्रेटर से भी सक्रमित पुलिस कर्मियो को काफी मदद मिलेगी ।

 इस दौरान ए.सी.पी. पंचकूला श्री राजकुमार (HPS), वैलफैयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान, मिस्टर रवि कुमार मौजूद रहें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 18 मई 2021:

                   पंचकूला पुलिस नें लॉकडाउन की उल्लंघना करनें वालें एक दुकानदार व दो बेवजह घूमनें वालें आरोपियो को किया गिरफ्तार

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस नें लॉकडाउन के दौरान लॉकडाउन की उल्लंघना करनें वालों पर कडी कार्यवाई की जा रही है जो पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला की टीम नें लाकडाऊन की उल्लंघना करनें वालें तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सबरेज पुत्र सफराज वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला , हिमान्शु पुत्र बलराम वासी पीर मुच्छला जिला मौहाली तथा राहुल पुत्र राम सिह वासी खडक मन्गौली पंचकूला के रुप मे हुई ।

आरोपी सबरेज पुत्र सफराज वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला नें जो लाकडाउन के चलते महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा वा कोविड-19 महामारी के डीएम पंचकुला के आदेशों की उल्लंघना करके रेहडी मार्किट सैक्टर 11 पंचकूला में दुकान खोलकर बैठा हुआ था । जो आरोपी को पुलिस चौकी सैक्टर 10 पंचकूला की टीम नें मौका से आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 188,269,270 भा0द0स0 व 51-बी डिजास्टर मैनेंजमैन्ट एक्टर 2005 के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाई की गई ।

आरोपी हिमान्शु पुत्र बलराम वासी पीर मुच्छला जिला मौहाली को पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला की टीम नें लाकडाउन के चलते महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के दौरान बेवजह सैक्टर 20/21 के नाका पर घुमते हुए गिरफ्तार किया गया । जो आरोपी से घुमनें का कारण पुछा जिन्होने कोई कारण व अनुमित पेश ना कर सका । जिसके खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा  188,269,270 भा0द0स0 व 51-बी डिजास्टर मैनेंजमैन्ट एक्टर 2005 के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया ।

आरोपी राहुल पुत्र राम सिह वासी खडक मन्गौली पंचकूला को पुलिस चौकी सैक्टर 02 पचंकूला की टीम नें गस्त पडताल करते हुए बेवजह घूमनें वालें आरोपी राहूल को माजरी चौक से गिरफ्तार किया गया । जो इस लाकडाऊन के दौरान बेवजह घूमनें का कारण पुछा तो वह कोई कारण व अनुमित पेश ना करा सका जो आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 188,269,270 भा0द0स0 व 51-बी डिजास्टर मैनेंजमैन्ट एक्टर 2005 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 18 मई 2021:

पचंकूला पुलिस नें होण्डा सिटी कार को आग लगानें वालें आरोपियो को किया गिरफ्तार

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रबन्धक पुलिस थाना कालका निरिक्षक महावीर सिह व उसकी टीम नें कार को आग लगाकर जलाकर ऱाख करनें वालें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अमजद पुत्र अब्दुल हामिद वासी खेडा सीता राम कालका तथा सुभम पुत्र महेन्द्र वासी खटीक मौहल्ला कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 12.05.2021 को शिकायतकर्ता विशाल उर्फ पुरन चन्द पुत्र स्व विनोद कुमारवासी  हाऊसिंग बोर्ड कालका, ने पुलिस थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि  मैनें 11 मई 2021 को अपनी कार होण्डा सिटी घर के सामनें खडी की थी । जो 12 मई सुबह 4 बजे चैक किया तो देखा कि शिकायतकर्ता की कार में लगी हुई है जो इस हादसे मे शिकायतकर्ता की कार पूरी तरह से खत्म हो गई है । जिसमें चैक बुक व 250000 रुपये नकद पडें थें । जिस शिकायत पर पुलिस थाना कालका में धारा 427/435 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज करके मामले में आगामी तफतीश पुलिस थाना कालका के द्वारा में अमल में लाई गई । जो मामलें की तफतीश व घर के आस-पास लगे CCTV कैमरे की चैकिग करके कार्यवाई करते हुए कल दिनाक 17 मई 2021 उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया ।

भाई कन्हैया आश्रम में इनर व्हील क्लब सिरसा मिडटाउन ने भेंट की 110 कोविड किट

सतीश बंसल सिरसा:

 कोरोना महामारी में अग्रणी भूमिका निभाते हुए इनर व्हील क्लब सिरसा मिडटाउन ने भाई कन्हैया आश्रम में 110 कोविड किट वितरित की है। इस सिलसिले में क्लब अध्यक्ष प्रीति ने बताया कि कोविड के इस दौर में जरूरी है कि हम सावधानी बरतें। वर्तमान में जहां लॉकडाउन की वजह से आर्थिक गतिविधियों प्रभावित हुई है, ऐसे में क्लब ने अग्रणी भूमिका अदा करते हुए 22 हजार रुपये की लागत से 110 कोविड किट भाई कन्हैया आश्रम को भेंट की है, ताकि विपदा की इस घड़ी में आश्रम की मदद हो पाए। इस मौके पर संस्था सचिव रविंद्र व सदस्य प्रीतिका भी मौजूद थी।

लाखों रुपए के 145 किलोग्राम डोडापोस्त सहित कैंटर व कार सवार पांच लोग काबू

 सीआईए सिरसा पुलिस कि नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई                                        
 तरबूजों के नीचे छुपा कर लाई जा रही थी डोडापोस्त की बड़ी खेप ।

सतीश बंसल सिरसा- 18 मई
-पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में  जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे  विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान बंसल हॉस्पिटल नजदीक शारदा पैलेस सिरसा क्षेत्र से कैंटर व कार सवार पांच लोगों को लाखों रुपए के 145 किलोग्राम डोडापोस्त के साथ काबू किए है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी व सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से बताया की पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजबीर पुत्र रामेश्वर निवासी सरदुलगढ़ पंजाब, सेवक पुत्र महेंद्र सिंह निवासी कोड़ीवाला हाल सरदूलगढ़ जिला मानसा पंजाब, गुरमुख सिंह उर्फ़ गोखा पुत्र हरनाम सिंह निवासी टीटूखेडा, रवि सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी ओटू व लखा सिंह पुत्र टल्ली सिंह निवासी सरदूलगढ़ पंजाब के रूप में हुई है। उन्होंने बताया पकड़े गए लोगों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर सभी लोगों के खिलाफ सिविल लाइन थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है । डीएसपी आर्यन चौधरी व सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि सीआईए पुलिस टीम के उप निरीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त में चेकिंग के दौरान महाराणा प्रताप चौक सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी इसी दौरान महत्वपूर्ण सूचना मिली कि कैंटर जिसके अंदर तरबूजों के नीचे डोडापोस्त की भारी खेप छुपाकर हिसार साइड से आने वाली है तथा तस्करों ने कैंटर के आगे कार को पायलट के तौर पर लगा रखा है । उक्त सूचना को पाकर नजदीक शारदा पैलेस, हिसार रोड पर नाकाबंदी शुरू की थोड़ी देर में एक सफेद रंग की रिट्ज कार फतेहाबाद की तरफ से आती दिखाई दी जिसको शक के बिना पर रोक कर पूछताछ शुरू की तो थोड़ी देर बाद एक कैंटर नंबर HR 39B 7738 भी फतेहाबाद की तरफ से आता दिखाई दिया जिसने पुलिस पार्टी को देख कर कैंटर को वापिस मोड़ कर भागने की कोशिश की तो शक के बिना पर उक्त कैंटर सवार लोगों को काबू कर मौका पर राजपत्रित अधिकारी महेंद्र सिंह नायब तहसीलदार सिरसा को बुलाकर उनकी हाजिरी में कार व कैंटर की तलाशी ली तो कैंटर से 145 किलोग्राम डोड़ापोस्त बरामद हुआ । डीएसपी आर्यन चौधरी व सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि यह डोडापोस्त उत्तर प्रदेश से लाया गया था और सिरसा जिला में सप्लाई किया जाना था । उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान डोडापोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

होमआईसोलेट 182 रोगी उठा चुके हैं घर पर दी जा रही ऑक्सीजन सुविधा का लाभ

-होम आइसोलेट व गंभीर बीमारी के मरीजों की ऑनलाइन रिक्वेस्ट पर घर ही पहुंचाए जा रहे ऑक्सीजन सिलेंडर : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सतीश बंसल सिरसा, 18 मई।

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार रेडक्रॉस के माध्यम से होम आईसोलेट कोविड मरीजों के साथ-साथ अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को घर द्वार पर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए जा रहे हैं। अब तक 182 होम आईसोलेट व गंभीर बीमारी से पीडि़त लोग इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं। सोमवार को भी रेडक्रॉस कर्मचारियों ने 19 मरीजों को उनके घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में घर द्वार पर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने की सुविधा से लोगों को बड़ी राहत मिली है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व गंभीर रोगों से ग्रस्त रोगियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए उनके घर द्वार पर ही उनकी ऑनलाइन रिक्वेस्ट के अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए जा रहे हैं। कोई भी होम आईसोलेट व अन्य बीमारी से पीडि़त व्यक्ति इस सुविधा का लाभ लेना चाहता है, उसके लिए ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन पर रजिस्टे्रशन करके अपनी रिक्वेस्ट डालना जरूरी है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया जारी है, होम आईसोलेट के परिजन घर पर ही ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए ऑक्सीजन

एचआरवाईडॉटइन पर रजिस्टे्रशन करके इस सुविधा का लाभ उठाएं।

सोमवार को 19 जरूरमंद मरीजों तक पहुंचाए ऑक्सीजन सिलेंडर :

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सोमवार को 19 जरूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर मुहैया करवाए गए। इनमें गांव दमदमा निवासी कुलदीप सिंह, कश्मीर कौर, गांव शाहपुरिया निवासी कमला, गांव अबूबशहर निवासी बिमला, बेगू रोड निवासी श्रवण कुमार, ढाणी प्रताप सिंह निवासी हाकम देवी, कंगनपुर रोड निवासी सुरजीत कौर, गावं नेजिया खेडा निवासी राम सिंह, गांव खाईशेरगढ़ निवासी मनी देवी, अगसैन कालोनी निवासी कवित जैन, आर्य समाज रोड निवासी बृजमोहन, वार्ड न 7 डबवाली निवासी रमन कुमार, जीटीएम कालोनी आत्मा राम, गांव चकेरियां निवासी वीरपाल,गांव नाथूसरी चौपटा निवासी शिशपाल, कीर्ति नगरनिवासी कपिल वत्स, डिंग मंडी निवासी सुभाष चंद्र, गांव केहरवाला निवासी मदनलाल, कोर्ट कालोनी निवासी विनोद अग्रवाल शामिल है। इन्होंने विभागीय पोर्टल पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए अप्लाई किया था। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि जिनके पास खाली सिलेंडर है वे जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय में जमा करवा दें ताकि संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद के पास ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई की जा सके।

ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से हो रहा सेनेटाइजेशन कार्य, सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं सहयोग के लिए आ रही आगे

-गांवों में कोरोना महामारी की रोकथाम की दिशा में उठाए जा रहे प्रभावी कदम  : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सतीश बंसल सिरसा, 18 मई:

शहर के साथ-साथ इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का फैलाव हो रहा है। प्रशासन की ओर से गांवों में महामारी की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी दिशा में गांवों में सेनेटाइजेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण कोरोना संक्रमण से बच सकें और इसका फैलाव भी न हो सके। सेनेटाइजेशन कार्य में सहयोग के लिए सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं आगे आ रही हैं।  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी बचाव नियमों की पालना के प्रचार और सेनेटाइजेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

जिला प्रशासन के इस मुहिम में सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के साथ- साथ समाजसेवी सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड प्रबंधन को लेकर प्रभावी कदम उठा रहा है।उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फै लाव पर पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर इससे बचाव व रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। जिला में सभी के सांझे सहयोग व योगदान की बदौलत कोरोना के मामलो में कमी आई है जो राहत की बात है, लेकिन सावधानी और सर्तकता बरतना बेहद जरूरी है। सभी के सामूहिक सहयोग से ही कोरोना को हराया जा सकता है। हर नागरिक जिम्मेवारी से संक्रमण से बचाव उपायों की पालना करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। मास्क व सोशल डिस्टेसिंग आदि प्रभाव बचाव उपायों की दृढता से पालना करें और महामारी रोकथाम में प्रशासन के सहयोगी बनें।

कोरोना लक्षण दिखने पर कोविड दवाई से समय पर करें उपचार :

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण से आमजन का बचाव करने व संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए मेडिकल किटों (कोविड दवाई) का वितरण करवाया जा रहा है। मेडिकल किट को डॉक्टरों की सलाह पर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण खांसी जुकाम व गला खराब होने के लक्षण दिखने पर इन दवाईयों के इस्तेमाल से अपना उपचार करें। समय पर लिया गया उपचार कोरोना बीमारी की ंगंभीर स्थिति से बचाव करेगा और अस्पताल में दाखिल होने की जरूरत नहीं होगी।

होम डिलीवरी आॅक्सीजन के लिये करें आॅनलाईन अप्लाई- उपायुक्त

पंचकूला, 18 मई- जिला रेडक्राॅस सोसायटी पंचकूला द्वारा कोविड-19 के रोगियों के लिये जिले में डोर-टू-डोर आॅक्सीजन की होम डिलीवरी की जा रही है। जिला को कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति आॅक्सीजन की होम डिलीवरी के लिये आॅनलाईन आवेदन कर सकता है।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिलावासियों से अपील करते हुये कहा कि आॅक्सीजन की होम डिलीवरी के लिये कोई भी कोविड रोगी या  अन्य जरूरतमंद व्यक्ति और उनके परिवार का सदस्य पोर्टल  http://oxygenhry.in   पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। पोर्टल पर रोगी के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी ताकि सूचना मिलते ही शीघ्र ही घर पर आॅक्सीजन पंहुचाई जा सके।
उन्होंने बताया कि अब डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल की सुविधा की 9 मई से लगातार जिले में चल रही है। इसके शुरु होने से रोगियों को काफी हद तक लाभ मिल रहा है और गंभीर रोगियों को समय पर आॅक्सीजन मिलने से डाॅक्टरों द्वारा उनकी जान बचाई जा रही है। अब रोगियों को लंबी कतार में खड़े होने और इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है।

अग्रसेन रजिस्ट्रर्ड वेलफेयर ट्रस्ट पंचकूला ने 200 आक्सीमीटर दान स्वरूप भेंट किये

पंचकूला, 18 मई:

पंचकूला में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला के कई एनजीओ और प्राईवेट संस्थायें कोविड-19 रोगियों की मदद के लिये आगे आ रही है। इस कड़ी में आज एसडीएम पंचकूला श्रीमती ऋचा राठी को महाराजा अग्रसेन रजिस्ट्रर्ड वेलफेयर ट्रस्ट पंचकूला ने 200 आॅक्सीमीटर दान स्वरूप भेंट किये।
श्रीमती राठी ने बताया कि महाराजा अग्रसेन रजिस्ट्रर्ड वेलफेयर ट्रस्ट ने कोविड-19 के दौर में पिछले वर्ष भी जरूरतमंद रोगियों के लिये भोजन व दवाइयांे से सहायता की थी। अब भी यह संस्था कोविड रोगियों की बढ़चढ़कर मदद कर रही है। इन 200 आॅक्सीमीटर के आ जाने से रोगियों की आक्सीजन की जांच भलीभांति की जा सकेंगी।
श्रीमती राठी ने ये 200 आॅक्सीमीटर जिला रेडक्राॅस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल को रोगियों की मदद के लिये सौंप दिये।

विब केयर फार्मा कंपनी के पदाधिकारी श्री सिद्धार्थ सिंगल और सुधांशू सिंगल ने श्रीमती ऋचा राठी व रेडक्राॅस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल को 50 पैरा आॅक्सीमीटर कोविड-19 रोगियों की मदद के लिये दान स्वरूप भेंट किये।

इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन रजिस्ट्रर्ड वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान जगमोहन गर्ग, खजांची अनिल गोयल, ट्रस्ट के पैटर्न बाल किशन बंसल, पदाधिकारी अजय गर्ग, विकास गर्ग, मुकेश गोयल, जेआर गोयल और अरूण सिंगल भी उपस्थित थे।