पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने वितरित किया भोजन

सतीश बंसल सिरसा:

 देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने नागरिक हस्पताल में भोजन, मास्क, सेनिटाइजर, विटामिन सी व काढ़ा वितरित किए। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारीलाल शर्मा ने कहा कि स्वभाव से गंभीर लेकिन आधुनिक सोच और निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता वाले राजीव गांधी देश को दुनिया की उच्च तकनीकों से पूर्ण करना चाहते थे। वे बार-बार कहते थे कि भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के साथ ही उनका अन्य बड़ा मक़सद इक्कीसवीं सदी के भारत का निर्माण है। अपने इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने देश में कई क्षेत्रों में नई पहल की, जिनमें संचार क्रांति और कम्प्यूटर क्रांति, शिक्षा का प्रसार, 18 साल के युवाओं को मताधिकार, पंचायती राज आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि स्व. राजीव गांधी देश की कम्प्यूटर क्रांति के जनक के रूप में भी जाने जाते हैं। वे युवाओं के लोकप्रिय नेता थे। उनका भाषण सुनने के लिए लोग घंटों इंतज़ार किया करते थे। उन्होंने अपने प्रधानमंत्री काल में कई ऐसे महत्वपूर्ण फ़ैसले लिए जिसका असर देश के विकास में देखने को मिल रहा है। आज हर हाथ में दिखने वाला मोबाइल उन्हीं फ़ैसलों का नतीजा है। 40 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री थे और दुनिया के उन युवा राजनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने सरकार की अगुवाई की है। वहीं अस्पताल के बाहर अन्य क्षेत्रों में भी भोजन, मास्क, सेनिटाइजर व काढ़ा वितरित किया गया। इस मौके पर राजेश चाड़ीवाल, मोहित शर्मा, अशोक चिंडालिया, रतन गेदर, रिश्पाल सिंह कंबोज, संजय चावरिया, योगेश सांगवान, मनमोहन मिढा, कमल भाट, संगीत कुमार भी मौजूद थे।

खाजाखेड़ा गांव में संस्थाओं ने वितरित किए मास्क

सतीश बंसल सिरसा:

 पूर्व गृह राज्यमंत्री एवं सिरसा विधायक गोपाल कांडा व उनके अनुज गोबिंद कांडा के सहयोग एवं मार्गदर्शन में अग्रवाल वैश्य समाज व अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा सिरसा द्वारा खाजाखेड़ा गांव में मास्क वितरित किए गए। इस दौरान अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी आकाश चाचाण व जिला उपाध्यक्ष अक्षत कसेरा और समाजसेवी रणजीत सिंह टक्कर व रवि फुटेला ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु उक्त संस्थाएं जी-जान से जुटी है। पूरे नगर में मास्क व सेनिटाइजर वितरित किए जा रहे है। इसी कड़ी में आज खाजाखेड़ा गांव में वितरित किए गए है। उक्तजनों ने कहा कि मास्क वर्तमान की अहम जरूरत है और यह कोरोना बचाव में कारगर भी है। कोरोना महामारी से बचने के लिए शासन-प्रशासन की तमाम हिदायतों की पालना करेें व सोशल डिस्टेंसिंग अपनाए।

महामारी को लेकर आमजन में जागरूकता लाने में मीडिया की अहम भूमिका : एसडीएम दिलबाग सिंह

-मीडिया सैंटर में आयोजित टीकाकरण कैंप में 300 से अधिक मीडिया बंधुओं ने लगवाई वैक्सीन
सतीश बंसल सिरसा, 21 मई।
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्थानीय मीडिया सेंटर में दो दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप में 300 से अधिक मीडिया बंधुओं ने कोरोना वैक्सीजन का टीका लगवाया। शुक्रवार को 150 के करीब पत्रकारों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। दो दिवसीय टीकाकरण कैंप के समापन अवसर पर ऐलनाबाद एसडीएम दिलबाग सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने मीडिया टीकाकरण प्रक्रिया का निरीक्षण करते हुए वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली और मीडिया बंधुओं के लिए वैक्सीन टीकाकरण कैंप की सराहना की।
एसडीएम ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम व आमजन को जागरूक करने में मीडिया की अहम भूमिका है। अपनी जान की परवाह किए बिना मीडिया बंधुओं ने महामारी को लेकर लोगों तक सकारात्मक जानकारी पहुंचाने का काम किया हैं। इसके साथ ही आमजन की बातों को सरकार व प्रशासन तक पहुंचाने में एक कड़ी का काम करते हैं। महामारी में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका के चलते प्रदेश सरकार ने पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल किया है। उन्होंने कहा पत्रकारों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत उनका वैक्सीनेशन करवाने के लिए टीकाकरण कैंप का आयोजन सराहनीय कदम है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन सभी के लिए बहुत जरूरी है। पहले लोगों में वैक्सीन को लेकर जो झिझक थी, वो अब नहीं है। आमजन स्वयं वैक्सीन के लिए आगे आ रहे हैं। इसी प्रकार कोरोना संक्रमण के प्रभाव व इसकी गंभीरता को लेकर भी लोग सतर्क हुए हैं और बचाव उपायों का अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना स्थिति में काफी हद तक सुधार हुआ है और निरंतर कोरोना मामले कम हो रहे हैं। रिकवरी रेट भी बढा है, वहीं पोजिटीव रेट में कमी आई है। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना महामारी का पूर्ण खात्मा नहीं हो जाता है, तब तक हमें मास्क, उचित दूरी बनाकर रहने तथा सेनेटाइज आदि बचाव उपायों की कड़ाई से पालना करनी है। इस कोरोना महामारी को सतर्कता व सजगता से ही हराया जा सकता है।

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 21 मई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 21 अप्रैल 2021

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें अवैध अग्रेजी शराब सहित आरोपी को किया काबू ।           

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला के दिशा निर्देशोनुसार लाक़डाऊन के दौरान अवैध रुप से शराब बेचनें वालों पर कडी कार्यवाई की जा रही है जिसके तहत डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें कल दिनाक 20 मई 2021 को अवैध शराब की तस्करी करनें वालें आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रोशन उर्प कालू पुत्र राज कुमार वासी इन्दिरा कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 20 मई को डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 16 मार्किट में मौजूद थें । जो तभी मुखबर खास नें सुचना दी कि रोशन उर्फ कालु पुत्र राज कुमार वासी इन्दिरा कालौनी सैक्टर  17 पंचकुला अवैध शराब बेचने का काम करता है । जो आज नजदीक लेबर चौक सै0 16 पंचकुला के पास बनी कैन्टीन की दीवार के पास प्लास्टिक कट्टा के अन्दर शराब रख कर बेच रहा है । जो पुलिस की पार्टी नें सुचना पाकर लेबर चौका सैक्टर 14 पंचकूला पहुँचे जहा पर एक नौजवान लडका दीवार के पास सफेद रंग की कमीज वा नीले रंग की जिन्स की पेन्ट पहने अपने हाथ में प्लास्टिक का कट्टा लिये खडा है जिसको पुलिस पार्टी नें काबू करके नामपता पुछा तो उसनें अपना नाम पता रोशन उर्फ कालू उपरोक्त बतलाया । जिसके हाथ में पकडे प्लास्टिक के कट्टे को चैक किया तो उसके अन्दर से 13 बोतल मार्का अग्रेजी शराब बरामद की गई । जो सभी बोतल पर FOR SALE IN UT CHANDIGARH ONLY लिखा हुआ था  । जिसको अपने कब्जा मे शराब रखने बारे कोई परमिट या लाईसेसं रखने बारे कहा गया । जो कोई परमिट या लाईसेंस पेश नही कर सका । जो आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 में धारा 168/269/270 भा0द0स0 , हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020, डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को अवैध शराब सहित गिरप्तार किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 21 अप्रैल 2021

पंचकूला पुलिस नें शादी मे लडाई-झगडा मारपिटाई करनें के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार ।             

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें शादी के दौरान लडाई –झगडा करनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजू उर्फ जसपाल पुत्र स्व. गुरचरण सिह वासी करणपुर पंचकूला के रुप में हुई  । दिनाक 30 मार्च 2021 को शिकायतकर्ता गुरमीत सिह उर्फ गोला पुत्र गुरमेल सिह निवासी गांव रामनगर खोली थाना पिन्जौर जिला पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 30 मार्च 2021 को जब शिकायतकर्ता व उसका चचेरा आई अमरजीत उर्फ रात को अपनें रिश्तेदार गाँव करणुपुर में शादी में गुए हुए । तभी वहा प डी.जे पर नाचते वक्त जीवन सिह वासी करणपुरा के पैर के पैर ऱका गया जो जीवन सिह नें शिकायतकर्ता के मुँह पर थपड मारा जो कुछ देर बाद वहापर सन्नी , मनी, जैन्टी उर्फ गुरजैन्ट लडके आये जिनहोनें हाथो में डण्ड लियेहुए थे जिस दौरान लडाई झगडा करते हुए शिकायतकर्ता के साथ लडाई झगडा किया व इलाज के लिए सरकारी अस्पताल कालका में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया । जो पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 148/149/323/506 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाई करते हए उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 20 मई को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 21 अप्रैल 2021

पंचकूला पुलिस नें वीटा दुध व पनीर चोरी करनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार  ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना सैक्टर 20 के निरिक्षक दलीप सिह व उसकी टीम नें वीटा दुध व पनीर चोरी करनें वालें आरोपी को किया काबू । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विक्रमजीत सिह पुत्र टोनी निर्मल वासी अम्बाला रोड ढकौली एस.ए.एस नगर पजांब के रुप हुई ।

  प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता राज बहादुर पुत्र राम कुमार वासी सैक्टर 20 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता का सैक्टर 20 पंचकूला में वीटा बुथ है जो वीटा के उत्पाद बेचता है जो किसी दुसरे वीटा के बुथ के मालिक नें बताया कि मेरे वीटा बुथ से किसी नामालूम व्यकित नें वीटा के बुथ सें करीब 2000 रुपये के दुध व पनीर चुरा लिये है जिस चोरी को हमें मिलकर पकडना चाहिए । जो एक दिन वीटा के अन्दर सो गयें सुबह करीब 5-6 बजे तभी एक नौजवान लडकें को काबू करके पुलिस को सुचना दी । पुलिस की टीम नें मौका पर पहुँचकर आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ धारा 457/380/511भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में मामला दर्ज करके कार्यवाई की गई । जो आरोपी से पुछताछ पर पता चला कि वह पहलें भी कई इस प्रकार की वारदात को अन्जाम दे चुका है ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 21 अप्रैल 2021

पंचकूला पुलिस नें नाबालिक लडकी के साथ दुष्कर्म करनें वालें पोक्शो एक्ट के आरोपी को भेजा जेल ।

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 20 प्रबन्धक निरिक्षक दलीप सिह व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए  नाबांलिक लडकी को झाँसा देकर भगा कर लेनें जानें व नाबालिक के साथ दुष्कर्म करनें वालें आऱोपी को काबू किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान इन्द्रजीत (उर्म 30 साल)  पुत्र बल्दुराम वासी जिला हरदोई उतर प्रदेश हाल अभयपुर सैक्टर 19 पंचकूला के रुप में हुई ।  

जानकारी के मुताबिक दिनाक 05 मई 2021 को शिकायतकर्ता नें पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता दिनाक 05 मई को घर पर आई तो उसको उसकी लडकी घर पर नही मिली जिसको आसपास तलाश किया जो नही मिली जिस बारे पुलिस थाना सैक्टर 20 रपंचकूला में मामला दर्ज किया गया । लडकी छानबीन करते हुए लडकी को उपरोक्त नाम का व्यक्ति डरा धमकाकर शादी के झाँसे से भगा कर ले गया था । तथा नाबालिक लडकी के साथ दुष्कर्म किया । जो पुलिस नें धारा 363,366-ए, 506 भा0द0स0 एंव 6 पोक्शो एक्ट के तहत पुलिस थाना में मामला दर्ज करके कार्यवाई करते हुए लडकी को बरामद करके वारसान के हवालें किया गया । तथा आरोपी को गिरफ्तार करके पेश जिला अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 21 अप्रैल 2021

पंचकूला पुलिस नें आटो चोर से चोरी किया गया आटो व मोबाईल को बरामद करके भेजा जेल ।

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी अमरावती की टीम पुलिस उपायुक्त पंचकूला के दिशा निर्देशानुसार  आटो चोरी करनें वालें आरोपी को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरज बिदलान उर्फ शुभम पुत्र विजय कुमार वासी खडक मन्गौली पंचकूला के रुप में हुई ।जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मुकेश शाह पुत्र राजेन्द्र शाह वासी गाँव गवाश बिदटोली थाना बलदौर जिला फगडिया बिहार हाल वासी धनास थाना सांरगपुर चंडीगढ नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह आटो चलानें का कार्य करता है जिसके पास बजाजा आटो सी.एन.जी सहित लगा हुआ है । जो दिनाक 16 मई 2021 को जब वह सुबह सैक्टर 26 चण्डीगढ सवारी उठाता हुआ पिन्जौर के लिए जला तो समय 11.45 ए.एंम पर बस अडडा सुरजपुर के पास आटो खडा करके दुकान के पास  कुछ सामान लेनें के लिए चला गया । जब थोडी देर बाद आकर देखा तो वह आटो नही था जो कि आटो में मोबाईल भी रखा हुआ था । जिसकी आसपास तालाश की गई जो आटो नही मिला जिस बारे पुलिस चौकी अमरावती में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस शिकायत पर चोरी करनें वालें के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगमी तफतीश करते हुए आटो चोरी करनें वालें उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 20 मई को गिरफ्तार करके किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी से मोबाईल व आटो बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 21 अप्रैल 2021

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नकली सोनें की ज्वलैरी रखकर गोल्ड लेनें वालें महिला को भेजा जेल ।

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें नकली सोना रख गोल्ड लेकर धोखाधडी करनें वाली महिला को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार की गई आरोपी महिला की पहचान मन्जीत कौर वासी पिन्जौर पंचकूला उम्र 40 के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 19 मई 2021 को सौरभ जैन वासी गाजीपुर जीरकपुर पजाबं नें पुलिस थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि वह फैडरल बैंक में बतौर मैनेजर तैनात है । जो दिनाक 19 मई 2021 को कालका बैंक की ब्रांच में मनजीत कौर नामक महिला एक गोल्ड लेनें के लिए आई । जिन्होनें गोल्ड के बदलें लोन के लिए एपलाई किया । जो गोल्ड को देखनें पर शक की बुनाह पर पास के M/S साई ज्वैलर्स कालका को गोल्ड की चैकिंग के लिये बुलाया । जिसमे वैल्यूअर ने गोल्ड ज्वैलरी को नकली पाया । जिसमे एक Bangle और दो चैन थी । इस पर बैंक मैनेजर को शक होनें पर जिन्होनें पहलें भी गोल्ड रख लोन लिया था जिस गोल्ड ज्वैलरी भी चैक करवाया गया । वह भी नकली पाया गया जो इस महिला नें यह गोल्ड दिनांक 17 मार्च 2021 को बैंक मे रखकर 1,58,000/- रूपये का लोन लिया था । जो रखा गया नकली गोल्ड का वजन 53.3 ग्राम था । जिसमे दो Bangles है । इस महिला से पूछताछ पर हमने पाया कि इसने यह सोना से बनी ज्वैलरी सीमा बंसल व उसका पति व उसका लडका विशाल बंसल का है और इन्होने ही हमसे कहकर हमारे नाम पर हमारे बैंक मे रखवाया है । ज्यादा सख्ताई से पूछने पर मंजीत कौर ने बतलाया कि इन तींनो ने और लोगो के नाम से भी नकली सोना से बनी ज्वैलरी बैंक मे रखवाई है । जो विशाल बंसल के नाम से हमारी ब्रांच कालका मे तींन गोल्ड लोन निम्नलिखीत खातो से लिये है । जो नकली गोल्ड रखकर गोल्ड लेनें पर धोखाधडी के मामलें में आरोपी महिला व अन्य के खिलाफ पुलिस थाना कालका में 420, 468, 511, 120 B भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के द्रारा अमल में लाई गई । जिस मामलें मे जाँच तफतीश करते हुए उपरोक्त महिला आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । जो मामलें का अनुसधान अभी जारी है मामलें में धोखधडी करनें वालें अन्य आरोपियो को जल्द किया जायेगा गिरफ्तार ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 21 अप्रैल 2021

पंचकूला पुलिस ने सोशल डिस्टैन्सिग के तहत मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस, आतंक के खात्मे की ली शपथ ।

                         आज आतंकवाद विरोधी दिवस पर सेक्टर-1 स्थित पुलिस उपायुक्त पंचकूला कार्यालय में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया । सहायक आयुक्त पंचकूला राज कुमार (एच.पी.एस.) नें पुलिस कमीश्नर श्री सौरभ सिह (आई.पी.एस.) एंव डिप्टी कमीश्नर आफ पुलिस पंचकूला मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के दिशा निर्देशानार  पुलिसकर्मियों को आतंक का डटकर मुकाबला करने की शपथ दिलाई । पुलिसकर्मियों ने संकल्प लिया कि वह समाज में आतंक को पनपने का मौका नहीं देंगे । आज शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे आयोजित कार्यक्रम में सहायक आयुक्त पंचकूला श्री राज कुमार (एच.पी.एस.) ने अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ेंगे । उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई 1991 को चुनावी रैली के दौरान तमिलनाडु में मानव बम द्वारा हत्या कर दी गई थी। उनकी पुण्यतिथि 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाई जाती है ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 21 अप्रैल 2021

COVID-19 के प्रसार के सम्बन्ध में 5 G टावर रेडिएशन पर अफवाओ फैलानें वालो पर होगी सख्त कार्यवाई । :- पुलिस उपायुक्त पंचकूला

                   पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) ने 5G टावर से निकलने वाली रेडिएशन की अफवाओं बारे जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के सम्बन्ध में 5 G रेडियेशन के सम्बन्ध में अफवाओ फैलानें वालो पर सख्त कार्यवाई की जायेगी ।  कोविड-19 के प्रसार औऱ 5 G के परिक्षण के बीच  फैलाई जानें वालें अफवाहे सभी पुरी तरह से निराधार है कोविड-19 के प्रसार औऱ 5 G के बीच कोई सम्बन्ध नही है । इस प्रकार की सभी तथ्यहीन खबरों पर विश्वास ना करें । इस प्रकार के सोशल मीडिया या अन्य मीडिया प्लैटफार्म पर कोविड-19 के प्रसार व 5 G टावर रेडिऐशन के सम्बन्ध में अफवायें फैलानें वालों पर कडी कार्यवाई की जायेगी । ऐसे असामाजिक व्यक्तियों के विरुद्ध पचंकूला पुलिस के द्वारा सख्त व प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । पुलिस साईबर टीमें लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखी हुई है ।

डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस पंचकूला नें लोगों से अपील की है कि अगर उनके वाट्सएप, फेसबुक व अन्य सोशल साइट पर इस प्रकार के कोई मैसेज आता है और वह उन्हें झूठा या अफवाह फैलाने वाला लगता है, तो वह इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर या नैशनल साईबर क्राईम रिपोर्टिग पोर्टल पर जाकर www.cybercrime.gov.in पर जाकर शिकायत दर्ज करवायें ।

सीनियर सिटीजन व ट्रांसजेंडर की वैक्सीनेशन उनकी देखभाल करने के लिए एडवाइजरी जारी : रतनलाल कटारिया

पंचकूला, 21 मई:

         मोदी सरकार द्वारा कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए किए गए जबरदस्त प्रयास अब रंग लाने लगे हैं जिसके कारण अब शहर में 62% और गांव में 40% तक करोना के नए मरीजों की संख्या घट गई हैं।

केंद्रीय राज्य जल शक्ति व सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए 100% लोगों का मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस का पालन करना और कोरोना महामारी से निपटने के लिए बनाए गए नियमों का पालन करना अति आवश्यक है।

रतनलाल कटारिया ने कहा कि मेरे विभाग ने सीनियर सिटीजन व ट्रांसजेंडर की वैक्सीनेशन उनकी देखभाल करने के लिए एडवाइजरी जारी की है।

रतन लाल कटारिया ने बताया कि जल शक्ति विभाग ने गंगा में मृत शरीरों को बहाए जाने को गंभीरता से लिया है और राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी की है कि राज्य सरकारें ऐसे मामलों से सख्ती से निपटें।

रतन लाल कटारिया ने बताया कि मृतक शवों को गंगा में फेंकने की वजह राज्य सरकार के साथ मिलकर  विभाग उनका दाह संस्कार कराने की प्रक्रिया में हर प्रकार की सहायता करने के लिए तैयार है!रतनलाल कटारिया ने बताया कि उन्होंने अपने लोकसभा के अंतर्गत तीनों जिलों के अधिकारियों से बातचीत करके गांव में करोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए उठाए गए कदम जैसे ऑक्सीजन सिलेंडरों, वेंटीलेटर, बेड उपलब्ध कराने की समीक्षा की है ।

रतन लाल कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने अपनी टीम के साथ मिलकर हरियाणा प्रदेश में फ्रंट  पर आकर जिस तरह से कोरोना महामारी से  लड़ाई लड़ी है और लड़ रहे हैं उससे हरियाणा को इस महामारी पर काबू पाने में सफलता हासिल हो रही है ।

रतनलाल कटारिया ने  कांग्रेस पार्टी व उसके अंतरंग मित्र दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे राष्ट्रीय आपदा को राजनीतिक अवसर बनाने से बाज आए और करोना महामारी के काल में संकट का समाधान बनने की वजह भय का माहौल ना बनाए ।

रतनलाल कटारिया ने कहा कि कल तक कांग्रेस के नेता जयराम रमेश व् शशि थरूर, कोरोना वैक्सीन को मोदी वैक्सीन बता रहे थे और आज जबकि भारत दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चला रहा है और अब तक 19 करोड से भी ज्यादा कोरोना वैक्सीन लोगों को लग चुकी है तब यह नेता वैक्सीन की कमी को लेकर हा हा कार मचा  रहे हैं और देश का माहौल बिगाड़ने में दिन-प्रतिदिन प्रयास कर रहे हैं

Police Files, Chandigarh – 21 May


‘Prnoor’ Korel, CHANDIGARH – 21.05.2021

Four persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 114, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Usman Seikh R/o # 1773, Main Market, Manimajra, Chandigarh who was arrested while roaming without having pass/permit at Grain market, Sector26, Chandigarh and thus disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 20.05.2021. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 87, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Naresh Kumar R/o Hallo Majra and Raghubir R/o Sector-25 Chandigarh who were arrested while roaming without having pass/permit near Plot No. 42, Phase-1, Ind. Area, Chandigarh and thus disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 20.05.2021. Later, they were bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 93, U/S 188 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh against Arbaj R/o # 72/36, Gali No. 8, Shanti Nagar, Manimajra, Chandigarh who was arrested while roaming without having pass/permit near Plot No. 2, Mari Wala town, Manimajra, Chandigarh and thus disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 20.05.2021. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/satta

    Chandigarh Police arrested Vishal Tiwari R/o # 4859, Sector 38W, Chandigarh, while he was playing satta near Mandir, Sector-38W, Chandigarh on 20.05.2021. Total cash Rs. 1740/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 62, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illicit liquor

Chandigarh Police arrested Tarlok R/o # 64, Village Kishangarh, Chandigarh, and recovered 36 bottles of whiskey from his possession near PWD Store, Kishangarh, Chandigarh on 20.05.2021. A case FIR No. 47, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-IT park, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Baldev Singh R/o # 503, Sector-12A, Panchkula (HR) reported that unknown person stole away Motor Cycle, TV, Refrigerator & household articles from complainant’s tenant residence i.e. H.No. 600, Adarsh Colony, Maulijagran, Chandigarh after breaking locks on 20-05-2021. A case FIR No. 56, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

A lady resident of Sector 46A, Chandigarh alleged that a person namely Vishal @ Sunny stole away mobile phone, laptop, one gold bangle and necklace from her residence on 15.05.2021. A case FIR No. 86, U/S 380 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 68, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Ranjit Singh R/o # 1093, Sector 7B, Chandigarh who alleged that driver of vehicle No. CH-01GA-9587 namely Rajinder Singh R/o # 1376, Sector-52, Chandigarh hit to complainant’s motorcycle No. CH03W2032 near Kalibari Mandir, Phase-2, Ind. Area, Chandigarh on 10.05.2021. Investigation of the case is in progress.

Panchang

पंचांग 21, मई 2021

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः वैशाख, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी प्रातः 11.11 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी अपराहन् 03.22 तक हैं, 

योगः हर्षण रात्रि 09.08 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.32, 

सूर्यास्तः 07.04 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

पूर्व म्ख्यमंत्री चंद्रमोहन ने किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर आपत्ति जताई

पंचकूला 20 मई:

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने हिसार में 16 मई को शांति पूर्वक तरीके से प्रदर्शन कर रहे  लगभग 350 किसानों के खिलाफ हत्या और अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के कार्य को देश के लोकतंत्र पर कायराना हमला बताया है । उन्होंने मांग की है कि  गलत तरीके से निहत्थे और निर्दोष  किसानों  पर जो मुकदमे दर्ज किए गए हैं उनको तत्काल वापिस लिया जाए। 

                           ‌    चन्द्र मोहन ने कहा कि हरियाणा सरकार कोविड के मामले में अपनी नाकामी छिपाने और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार के औच्छे हथकंडे अपना कर किसानों के मनोबल को तोड़ना चाहती है। लेकिन देश का अन्नदाता  सरकार की तानाशाही का डटकर मुकाबला करेगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात कहने का अधिकार हमारे संविधान ने दिया है। लेकिन हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार के लिए किसान की कोई अहमियत नहीं है, उसके लिए अहमियत है तो केवल  उन कारपोरेट घरानों की , जिसके लिए आनन-फानन में संसद से कोविड महामारी के दौरान जबरदस्ती तीन काले कृषि कानून पास करवाए गए ताकि किसान  अपनी कोई आवाज न उठा सकें। 

                           ‌                          चन्द्र मोहन ने कहा कि किसानों की विडंबना देखिए, कि पिछले 6 महीनों से उनकी कोई बात नहीं सुन रहा तो सोई हुई सरकार को जगाने के लिए और अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिए ही अपनी मांगों के समर्थन में, मुख्यमंत्री के सामने शांति पूर्वक और लोकतांत्रिक अधिकार के तहत ही प्रदर्शन कर रहे थे ताकि सरकार को नींद से जगाया जा सके। किसानों को इसकी सजा उन पर हत्या जैसे संगीन धाराओं में मामला दर्ज करके उनके साथ क्रूरता पूर्वक व्यवहार करके दी गई है। यह एक तरफा कार्यवाही इस सरकार के कफ़न में आखरी कील सिद्ध होगी। 

                           ‌                उन्होंने मांग की है कि मुकदमा दर्ज तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हिसार के भाजपा के सांसद बृजेन्द्र सिंह और वहां के स्थानीय विधायक कमल गुप्ता के खिलाफ दर्ज होना चाहिए, जिन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए उद्घाटन स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ को एकत्रित किया और इसके साथ ही धारा 144 का भी उल्लंघन किया। वह बेचारा किसान जिसकी कोई सुनने वाला  नहीं ,वह अपनी पीड़ा और वेदना व्यक्त करने किस के पास जाए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तो पिछले 6 महीनों से एक काल की दूरी पर बैठे हुए हैं और उम्मीद है कि सन् 2024 तक एक काल की दूरी पर ही बैठे रहेंगे। 

                                      चन्द्र मोहन ने किसानों को आश्वस्त किया कि इस अन्याय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी उनके समर्थन में खड़ी है और देश के अन्नदाता को सरकार की तानाशाही का शिकार कभी भी नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर ‌मुख्यमंत्री में जरा सी भी नैतिकता बची  होती तो, वह किसानों पर लाठियां बरसवाने की अपेक्षा उन से बातचीत करके उनकी  समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करते, लेकिन अफसोस की बात यह है कि सत्ता के अंहकार में भाजपा और जजपा अपना विवेक खो चुकी हैं।  सत्ता हमेशा किसी के पास नहीं रही है वह तो आती-जाती रहती है, लेकिन मानवता हमेशा जीवित रहती है। उन्होंने कहा कि  किसानों को जो जख्म दिए गए हैं उन पर मलहम लगाने का काम तो  चुनाव के दौरान जनता करेगी।                 ‌       ‌     

सिरसा शहर को सेनिटाइज करने के लिए जेजेपी ने चलाई मुहिम

सिरसा शहर को सेनिटाइज करने के लिए जेजेपी ने चलाई मुहिम
-जेजेपी के युवा शहरी अध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न इलाकों को किया सेनिटाइज
सतीश बंसल सिरसा
:

जननायक जनता पार्टी के युवा शहरी प्रधान दीपक शर्मा के नेतृत्व में सिरसा शहर को सेनिटाइज करने का अभियान चलाया गया, जिसकी शुरूआत जेजेपी के जिला कार्यालय सिरसा से की गई। जिला प्रभारी सुरेंद्र बैनीवाल व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुखमंद्र सिहाग ने पार्टी का झंडा दिखाकर टीम को रवाना किया। इस  दौरान शहर के विभिन्न इलाकों को सेनिटाइज किया गया। युवा  शहरी अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि मौजूदा दौर में कोविड महामारी से जूझ रहे है। ऐसे में जरूरी है कि हम स्वयं को सुरक्षित रखे व अन्य लोगों को भी सुरक्षित करने में अहम भूमिका अदा करें। दीपक ने कहा कि जेजेपी पार्टी जनता को समर्पित पार्टी है और कोविड के इस दौर में लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए लोगों में मास्क व सेनिटाइजर वितरित करने में जुटी है। अब शहर को सेनिटाइज करने की मुहिम चलाई गई है।

फ्रूट मंडी एसोसिएशन का गठन, सुरेंद्र बजाज बने प्रधान

सतीश बंसल सिरसा:

कोरोना काल में जिला प्रशासन द्वारा कपास मंडी में शिफ्ट की गई फ्रूट मंडी में बिगड़ रही व्यवस्थाओं के मद्देनजर नई एसोसिएशन ‘फ्रूट मंडी एसोसिएशन’ का गठन किया गया है, जिसके तहत सुरेंद्र बजाज को एसोसिएशन का प्रधान नियुक्त किया गया है। इस संबंध में फ्रूट मंडी आढ़ती धर्मदास बजाज ने बताया कि कोरोना काल में मार्केट कमेटी ने फ्रूट मंडी को आज सब्जी मंडी में शिफ्ट किया लेकिन वहां सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बिगड़ी व्यवस्थाओं के मद्देनजर रोषित आढ़तियों धर्मदास बजाज, गंगाराम बजाज, नत्थूराम, लवली, नीटा चुघ, अशोक लूथरा व राजू प्रेमी ने सख्त निर्णय लेते हुए फ्रूट मंडी एसोसिएशन का गठन किया। उक्त सदस्यों ने बताया कि मार्केट कमेटी ने एक दिन में 80 पास होल्डरों की मंडी में आने के लिए तय की थी लेकिन आज सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सैंकड़ों की संख्या में लोग फ्रूट व सब्जी खरीदने पहुंचे। इसके चलते अब सख्त निर्णय लेते हुए नई एसोसिएशन ‘फ्रूट मंडी एसोसिएशन’ का गठन किया गया है। एसोसिएशन सदस्यों ने एकजुटता के साथ कहा कि अब ये प्रयास होगा कि रानियां रोड स्थित सब्जी मंडी में ही फ्रूट मंडी लगाई जाए।