-नागरिकों में जागरूकता ही लगाएगी कोरोना संक्रमण पर अंकुश : कर्नल दीप डागर
सतीश बंसल सिरसा, 28 मई:
कोरोना महामारी की लड़ाई में पूर्व सैनिक भी बढचढकर भाग ले रहे हैं। इसके लिए वे स्वयं कोरोना वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। पूर्व सैनिक लोगों को कोरोना महामारी की गंभीरता को समझाते हुए इससे बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेसिंग व हाथों को बार-बार धोने आदि उपायों को लेकर भी जागरूक कर रहे हैं।
जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल(रिटा.) दीप डागर ने बताया कि जिला के सभी भूतपूर्व सैनिक, सेना से सेवानिवृत चिकित्सक कोरोना महामारी की रोकथाम में अपनी भागीदारी निभाते हुए आमजन को टीकाकरण व बचाव उपायों को लेकर जागरूक कर रहे हैं। पूर्व सैनिक स्वयं वैक्सीन लगवाते हुए दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा सभी पूर्व सैनिकों से दूरभाष पर संपर्क करते हुए उनसे महामारी को लेकर आमजन में जागरूकता के लिए आग्रहा किया गया था। इस पर सभी पूर्व सैनिक अपने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आस-पास के लोगों को मास्क, दो गज की दूरी, टीकाकरण आदि के लिए जागरूक कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जहां पूर्व सैनिक आमजन में कोरोना को लेकर जागरूकता लाने का काम कर रहे हैं, वहीं सेना से सेवानिवृत चिकित्सक भी अपनी स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए आगे आएं हैं। ऐसे सभी सेवानिवृत चिकित्सकों की सूची प्रशासन को पहले ही सौंपी जा चुकी है, ताकि जरूरत पडऩे पर इनकी सेवाएं ली जा सकें। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया जिनमें फेसबुक व वहाटसअप ग्रुप शामिल हैं, के माध्यम से भी पूर्व सैनिकों द्वारा प्रशासन की ओर से कोरोना महामारी को लेकर जारी हिदायतों व दिशा-निर्देशों की पालना बारे प्रचारित किया जा रहा है।
कर्नल दीप डागर ने कहा कि कोरोना महामारी पर पूर्ण अंकुश के लिए सभी को जागरूक होने के साथ-साथ संक्रमण से बचाव के लिए सजग होना होगा। इसके लिए स्वयं भी मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बीमारी से स्वयं का बचाव करेंगे, तो इससे दूसरे लोग भी सुरक्षित रहेंगे।