जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जरूरतमंद लोगों को बांटे जा रहे हैं वकोलाइजर स्टीमर

सतीश बंसल सिरसा, 27 मई :

                    जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश मल्होत्रा के आदेशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने कोरोना महामारी के मद्देनजर 25 जरूरतमंद लोगों को वकोलाइजर स्टीमर बांटे।
                जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बताया कि पैरा लीगल वालंटीयर द्वारा गांवों में भी जरूरतमंद लोगों को वकोलाइजर स्टीमर बांटे जाएंगे। श्रीमती अनुराधा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दवाइयों के साथ-साथ घरेलू नुस्खे भी बेहद उपयोगी है। सादा आहार, फल, दिन में दो-तीन बार गुनगुने पानी से गरारे करना और भाप लेने से भी हम अपना बचाव कर सकते हैं। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जरूरतमंदों को भाप लेने के लिए स्टीमर वितरित किए जा रहे हैं।
आमजन से आह्वïान किया कि संक्रमण से बचाव के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। अपने हाथों को दिन में कई बार अच्छी प्रकार से धोएं या सैनिटाइज करें। नागरिक वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं, यह बहुत ही सुरक्षित व प्रभावी है। सावधानी व संयम बरतकर हम कोविड संक्रमण से बचाव कर सकते हैं। वैक्सीनेशन करवाने के बाद भी नागरिक कोविड नियमों की पालना करें, मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी बनाए रखें, साबुन से अपने हाथों को अच्छी प्रकार से साफ करें या सैनिटाइज करें। नियमों की गंभीरता से पालना करके हम संक्रमण पर अंकुश लगा सकते हैं। इसके अलावा किसी भी तरह के बुखार, जुखाम, खांसी आदि को हल्के में न लें और तुरंत अपनी स्वास्थ्य जांच करवाएं। सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना करके हम स्वयं की, अपनो की व दूसरों की सुरक्षा कर सकते हैं।