पंचकूला पुलिस नें शराब पीकर बेवजह घूमनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 27 मई 2021 :

               पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस चौकी सैक्टर 07 पंचकूला के इन्चार्ज उप0नि0 बच्चू सिह व उसकी टीम नें बेवजह घूमनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रवेश कुमार पुत्र जसमेर सिहं वासी बराडा  जिला अम्बाला के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक दिनाक 26 मई 2021 को कोविड-19 के सम्बन्ध में पुलिस चौकी सैक्टर 07 पंचकूला गस्त पडताल करते हुए शाक्ति भवन चौक पचंकूला के पास मौजूद थें । तभी सामने से एक व्यक्ति पैदल चलकर आ रहा था । जिसने मास्क नही लगा रखा था । जिसको काबू करके नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम प्रवेश कुमार पुत्र जसमेर सिहं वासी बराडा जिला अम्बाला बतलाया जिससे शराब पी कर घूमने व मास्क ना लगाने का कारण पूछा तो उसने कुछ भी बतलाने से इन्कार कर दिया। और ना ही कोई घूमने का पास पेश कर सका । जो प्रवेश कुमार उपरोक्त ने कारोना वायरस महामारी के चलते सरकार के आदेशो की उल्घंना करके मास्क ना लगाने वा शराब पीकर जगह सरेआम घुमकर अपराध धारा 188,269,270 भा0द0स0 72-C 1/20 Excise Amendment Act 2020 व 51 बी डिजास्टर मैन्जेमैन्ट एक्ट  2005 एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई । 

पंचकूला पुलिस नें लडाई -झगडा मारपिटाई व जातिसूचक शब्द कहनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 27 मई 2021 :

 
                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस नें लडाई-झगडा मारपिटाई करनें व जाति सूचक शब्द कहनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुरशरण उर्प जुण्डा पुत्र ब्रिज पाल वासी बडौना कला रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक दिनाक 14 मई 2021 को शिकायतकर्ता सुखबीर सिह वासी गांव समलेहडी ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता अपनें दिनाक 14 मई 2021 को  घर से सुबह किसी काम के लिए रायपुररानी  जा रहा था तो लेकिन रास्ते में गाँव बडौना के मोड पर गुरशरण नाम के रास्ते में रोककर शिकायतकर्ता के साथ जाति सुचक व गालियां दी तथा डण्डे सें शिकायतकर्ता के साथ मारा पिटा तथा जान से मारनें की धमकी दी । जो प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में धारा 323,506, 379-A भा0द0स0 तथा धारा 3 एस0सी0/एस0टी0 एक्ट 1989 के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 26 मई को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तारर किया गया । आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 27 मई – पंचकूला पुलिस नें 96000 रुपये चोरी करनें वालें आरोपियो को लिया रिमाण्ड पर

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 27 मई 2021 :


                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया प्रंबधक थाना कालका निरिक्षक महावीर से वह उनकी टीम नें घर से पानी पीनें के बहानें घर में आकर 96000 रुपये चोरी करनें वालें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ह गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान सतनाम सिह पुत्र सतवन्त सिह वासी राजेन्द्र नगर बटाला अमृतसर पजांब तथा लवप्रीत सिह पुत्र सतनाम वासी राजेन्द्र नगर बटाला अमृतसर के रुप मे हुई । जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रमेश चन्द्र शर्मा वासी एच.पी.सी. कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 05 अप्रैल 2021 को शाम को 4.35 पी.एम पर घर के आगें एक कार आकर रुकी उसमे से एक लडका जिसने अपने सिर पर पीले रगं का पटका बांधा था और दाडी पर कपडा बाधा था गाडी से शिकायतकर्ता के पास आया और  बोला कि आपके लडके मनोज को जानता हुँ जो अमेरीका मे रहता है मै उसे जानता हुँ और वह मेरा दोस्त है उसने शिकायतकर्ता को पानी के लिए बोला  और वह  घर मे पीछे पीछे अन्दर आ गया और शिकायतकर्ता को बोला कि अकंल जी मुझे 5000 हजार रुपये की आवश्यकता है मैने बोला कि मेरे पास इतने पेसे नही है फिर मे शिकायतकर्ता पानी लेने के लिये कीचन मे गया तो उसने आवाज लगाकर बोला की पानी थोडा गर्म लाना शिकायतकर्ता पानी गर्म करके किचन से कमरे मे आया तो वह लडका वहा नही था और कमरा मे रखा दराज खुला था उसमे रखे 96000 हजारु रुपये नही थे वह नामपता नामालुम व्यकित मेरे घर से दराज मे से 96000 हजार रुपये चोरी करके ले गया है जिस बारे पुलिस थाना कालका में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा  380 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए पुलिस थाना कालका की टीम नें पैसे चोरी करनें वालें दो आरोपियो को कल दिनाक 26 मई को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया प्रंबधक थाना कालका निरिक्षक महावीर से वह उनकी टीम नें घर से पानी पीनें के बहानें घर में आकर 96000 रुपये चोरी करनें वालें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ह गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान सतनाम सिह पुत्र सतवन्त सिह वासी राजेन्द्र नगर बटाला अमृतसर पजांब तथा लवप्रीत सिह पुत्र सतनाम वासी राजेन्द्र नगर बटाला अमृतसर के रुप मे हुई । जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रमेश चन्द्र शर्मा वासी एच.पी.सी. कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 05 अप्रैल 2021 को शाम को 4.35 पी.एम पर घर के आगें एक कार आकर रुकी उसमे से एक लडका जिसने अपने सिर पर पीले रगं का पटका बांधा था और दाडी पर कपडा बाधा था गाडी से शिकायतकर्ता के पास आया और  बोला कि आपके लडके मनोज को जानता हुँ जो अमेरीका मे रहता है मै उसे जानता हुँ और वह मेरा दोस्त है उसने शिकायतकर्ता को पानी के लिए बोला  और वह  घर मे पीछे पीछे अन्दर आ गया और शिकायतकर्ता को बोला कि अकंल जी मुझे 5000 हजार रुपये की आवश्यकता है मैने बोला कि मेरे पास इतने पेसे नही है फिर मे शिकायतकर्ता पानी लेने के लिये कीचन मे गया तो उसने आवाज लगाकर बोला की पानी थोडा गर्म लाना शिकायतकर्ता पानी गर्म करके किचन से कमरे मे आया तो वह लडका वहा नही था और कमरा मे रखा दराज खुला था उसमे रखे 96000 हजारु रुपये नही थे वह नामपता नामालुम व्यकित मेरे घर से दराज मे से 96000 हजार रुपये चोरी करके ले गया है जिस बारे पुलिस थाना कालका में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा  380 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए पुलिस थाना कालका की टीम नें पैसे चोरी करनें वालें दो आरोपियो को कल दिनाक 26 मई को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

कोरोना महामारी में भी आपदा में अवसर तलाश रही है भाजपा-जजपा सरकार : प्रमोद बागड़ी

चंडिगाढ़, 27 मई:

चंडीगड प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार कोरोना महामारी में भी  आपदा में अवसर तलाश रही है। कोरोना महामारी में सरकारी खजाने का दुरूपयोग किया जा रहा है। यह बात आज इनेलो के शहरी अध्यक्ष प्रमोद बागड़ी एडवोकेट व कानूनी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रदीप बाजिया एडवोकेट ने एक संयुक्त बयान जारी कर कही। बयान में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने हिसार के जिंदल स्कूल में 500 बेड का अस्थाई अस्पताल जिसमें वेंटिलेटर सुविधा भी नहीं है, पर लगभग 22 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है और इसके रख रखाव के नाम पर भी करोड़ों रुपए खर्च करेगी।

उन्होंने कहा कि हिसार के विधायक डा. कमल गुप्ता जो पेशे से डॉक्टर भी हैं ओर उनका खुद का अस्पताल भी है। उनको अपने अस्पताल में कोरोना संक्रमितों क इलाज की व्यवस्था करनी चाहिए , परंतु वो तो सारा दिन घर पर रहकर वर्चुअल/डिजिटल तकनीक से मार्गदर्शन करते रहते हैं। जनप्रतिनिधि के दरवाजे 24 घंटे जनता के लिए खुले होने चाहिएं, लेकिन हिसार के विधायक केवल हवा-हवाई बातें करते हैं। पिछले सात सालों से केवल हिसार मेंं हवाई अड्डा बनाने में लगे हैं। पता नहीं कब यह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा तैयार होगा।

इनेलो नेताओं ने कहा कि यदि डा. कमल गुप्ता हिसार की जनता के सच्चे हितैषी होते तो वो 500 बेड का अस्थाई अस्पताल जिंदल स्कूल में ना बना कर हिसार के बीचों-बीच पुराना राजकीय महाविद्यालय में बनवाते जिसमें वेंटिलेटर सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध होती। जिससे आम जनता को बिना किसी देरी के बेहतर इलाज उपलब्ध होता। उन्होंने कहा कि हिसार के विधायक डा. कमल गुप्ता को जनता की दुख-तकलीफों से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने वोट देने वाली हिसार की जनता के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण ऑटो चालकों, छोटे दुकानदारों व मजदूरों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इनके लिए जनप्रतिनिधि ने सरकार से कोई आर्थिक पैकेज जारी नहीं करवाया। उन्होंने कहा कि  ऑटो चालकों, छोटे दुकानदारों व मजदूरों को 10-10 हजार रुपए का आर्थिक पैकेज दिया जाना चाहिए। 

इनेलो शहरी अध्यक्ष प्रमोद बागड़ी एडवोकेट ने कहा कि जब मनोहरलाल खट्टर के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी है तभी से प्रदेश लगातार कर्जवान बनता जा रहा है। हरियाणा सरकार पर इस समय करीब 2 लाख करोड़ रुपए का कर्ज हो चुका है। उन्होंने कहा कि इतना अपार धन खर्च होने के बाद भी प्रदेश में कोई विकास कार्य नजर नहीं आ रहा है। भाजपा-जजपा सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री औमप्रकाश चौटाला के कार्यकाल में प्रदेश में जनहित के कार्य किए जाते थे। प्रदेश में हाऊस टैक्स माफ था तथा प्रत्येक गांव व शहर की सभी मेन रोड व गलियां सीसी कंकरीट की बनाई गई थी, जिनकी मियाद भी काफी साल थी। फिर भी हरियाणा सरकार पर वर्ष 2005 तक केवल 17347 करोड़ रुपए का कर्ज था। कांग्रेस सरकार के समय यह कर्ज 60293 करोड़ रुपए हो गया। वहीं भाजपा-जजपा सरकार में यह कर्ज दो लाख करोड़ रुपए से भी अधिक हो गया। भाजपा-जजपा सरकार ने ठीक सड़कों को उखड़वा कर दोबारा बनाने, टीवी चैनलों पर प्रचार करने और निजी आदमियों को ठेकेदार बना कर उनको लाभ पहुंचाने का काम सरकार कर रही है। 

इनेलो  नेताओं ने कहा कि कोरोना महामारी और ब्लैक फंगस आदि बीमारियों से जनता को बचाने के लिए सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। हिसार के कर्मचारी नेता प्रवीन प्रधान ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई थी, फिर भी उनकी कोरोना के कारण मृत्यु हो गई। लेकिन सरकार इसको लेकर जरा भी गंभीर दिखाई नहीं दी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि कोरोना प्रोटोकॉल की खुद धज्जियां उड़ा रहे हैं और आम आदमी पर कोरोना को लेकर कई नियम थोप रहे हैं। 

The Advanced Mass Spectrometer facility inaugurated at SAIF, PU

Chandigarh May 27, 2021

Sophisticated Analytical Instrumentation Facility, Panjab University has added another High end instrument in its basket. The advanced Mass spectrometer “MALDI Synapt XS HD Mass Spectrometer facility was inaugurated by Professor Raj Kumar, Vice-Chancellor PU. 

Professor G R Chaudhary, Director SAIF and Dr. Ramesh Sharma said that the instrument is equipped with  Electron Spray Ionization (ESI) as well as Matrix Assisted Laser Desorption Ionization(MALDI) source and has Ultrahigh liquid  Chromatography(UPLC) and Nanospray as the inlet options. Ion mobility and Electron-transfer dissociation features give an edge to instruments for advanced research. This configuration is the first of its kind in the country as this will record diversified types of samples from small to macro molecules such as biological protein, peptide bacteria and fungus

Professor Raj Kumar appreciated the efforts of the Director and staff of SAIF for working effortlessly even in the difficult time of this  Pandemic situation. He also apprised the scientists present there about the achievement of SAIF in the last year where this department has analyzed the highest number of samples among all the SAIF centers in the country.

 The scientists present on the occasion appreciated the installation of high-end mass spectrometers and of the view that this addition will enhance their research many fold. Those present included

Prof. V.R. Sinha, Dean University Instructions, Prof. S.K. Tomar, Dean Student Weflare, Prof. Sukhvir Kaur DSW(Women), Prof. Anupama Sharma, Dean Alumni, Prof. Navneet Agnihotri, Prof. Ranju Bansal, Dr. Avneet Saini, Dr. Deepak Rahi, Dr. Vishal Sharma .

Police Files, Chadigarh – 27 May

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 27.05.2021

Eight persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

Eight different cases U/S 188 IPC have been registered in different Police Stations i.e. PS-03, PS-17, PS-19, PS-26, PS-IA, PS-MM, PS-31, and PS-36 Chandigarh against Eight persons, who were arrested from the different parts of the city, while roaming without having pass/permit and thus, they were disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 21.05.2021. Later, they were bailed out.

A case FIR No. 91, U/S 188, 269, 270 IPC & 51(A) Disaster Management Act 2005 has been registered in PS-34, Chandigarh against unknown persons members of Youth Kisaan Ekta who assembled near Dushera Ground, Sector 34, Chandigarh on 26.05.2021 and they all disobey the orders of Distt. Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against gambling/satta

          Chandigarh Police arrested Ajay R/o # 325, Ravindra Enclave, Baltana (PB) and Rakesh R/o # 1520, Mauli Jagran, Chandigarh while they were playing satta at public place near Public Toilet, Sanjay Labour Colony, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 26.05.2021. Total cash Rs. 55,400/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 91, U/S 13A-3-67 Gambling Act & 420 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.          Chandigarh Police arrested Santosh R/o # 150, PH-2, BDC, Sector-26, Chandigarh and Sangram Singh R/o # 67/8, Village-Attawa, Chandigarh while they were playing satta at public place near Kerosene Pump, Sector-29, Chandigarh on 26.05.2021. Total cash Rs. 47,600/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 92, U/S 13A-3-67 Gambling Act & 420 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.                                                                              

Rashifal

राशिफल, 27 मई

Aries

27 मई, 2021:  अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। आज आप महसूस करेंगे कि प्यार दुनिया में हर मर्ज़ की दवा है। अपने लक्ष्यों का पीछा करने के लिए उम्दा दिन है। अपनी शारीरिक-ऊर्जा का स्तर ऊँचा बनाए रखें, ताकि आप जी-तोड़ मेहनत कर जल्द-से-जल्द उन्हें हासिल कर सकें। इस मामले में आप अपने दोस्तों की मदद भी ले सकते हैं। इससे आपका उत्साह बढ़ेगा और उद्देश्य को पाने में सहायता मिलेगी। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

27 मई, 2021:   व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। यह वक़्त इस बात को समझने का है कि ग़ुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको बारी नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

27 मई, 2021: ख़ुश हो जाएँ क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। कोई नया रिश्ता न सिर्फ़ लंबे वक़्त तक क़ायम रहेगा, बल्कि फ़ायदेमंद भी साबित होगा। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

27 मई, 2021:   रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएँ तनाव का कारण साबित हो सकती हैं। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन काफ़ी अच्छा रहने वाला है। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं। यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

27 मई, 2021:  आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। काम-काज में ज़रूरत से ज़्यादा तनाव के चलते परिवार की ज़रूरतों और इच्छाओं को दरकिनार न करें। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। जीवनसाथी की ख़राब सेहत का असर आपके काम-काज पर भी पड़ सकता है, लेकिन आप किसी तरह चीज़ें संभालने में क़ामयाब रहेंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

27 मई, 2021: आज आपको कई दिक़्क़तों और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से आप झुंझलाहट और बेचैनी महसूस करेंगे। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। पारिवारिक सदस्यों से मतभेद ख़त्म कर आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति आसानी से कर सकते हैं। अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें- नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

27 मई, 2021:   आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

27 मई, 2021:    आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। एक नज़दीकी रिश्तेदार ख़ुद के लिए आपका ज़्यादा ध्यान चाहेगा, हालाँकि वह काफ़ी मददगार और ख़याल रखने वाला होगा। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। आज आप एक ऐसी परियोजना पूरी कर राहत की सांस लेंगे, जिसे आपके बहुत पहले शुरू किया था। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। विवाह के बाद कई बातें ज़रूरत से आगे बढ़कर अनिवार्य हो जाती हैं। आज ऐसी ही कुछ बातें आपको व्यस्त रख सकती हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

27 मई, 2021:  कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है। अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

27 मई, 2021: आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है। नई परियोजनाओं को आरम्भ करने के लिए शुभ दिन है। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

27 मई, 2021:  आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। जीवनसाथी से पैसों से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर आज बहस होने की आशंका है। आज आपकी फिजुलखर्ची पर आपका साथी आपको लेक्चर दे सकता है। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। आज प्यार के नज़रिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं। रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

27 मई, 2021: सुकून हासिल करने लिए कुछ पल क़रीबी दोस्तों के साथ बिताएँ। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। तल्ख़ बर्ताव के बावजूद आपको जीवन-साथी का सहयोग मिलेगा। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग 27 मई 2021

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः ज्येष्ठ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा दोपहर 01.03 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः ज्येष्ठा रात्रि 10.29 तक हैं, 

योगः सिद्धि सांय 06.47 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.29, 

सूर्यास्तः 07.08 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।