हनुमानगढ़- कोविड और ब्लैक फंगस पर चर्चा व निर्देश.

करणीदानसिंह राजपूत – हनुमानगढ़ 22 मई 2021.2 :

स्वास्थ्य भवन में आज एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बीकानेर से आए संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी एवं डिप्टी डायरेक्टर डॉ. राहुल हर्ष की अध्यक्षता में जिले में कोविड व्यवस्थाओं की संबंध में चर्चा की एवं ब्लैक फंगस के बारे में दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, कोविड प्रभारी डॉ. रविशंकर शर्मा, एसीएमएचओ डॉ. पवन कुमार, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मुकेश कुमार डिग्रवाल, आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह भाटी, बीसीएमओ सहित चिकित्सा विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित थे। 

संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने कहा जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जा रहा है। हमें जिला एवं खण्ड स्तर से इसकी सम्पूर्ण मोनिटरिंग करनी होगी। उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष के नागरिकों के लिए वैक्सीन राज्य सरकार द्वारा भेजी जा रही है। ऐसे में ध्यान रखा जाए कि किसी अन्य राज्य के लोग हनुमानगढ़ में वैक्सीनेशन ना करें। इसकी निर्देश समस्त चिकित्सा अधिकारियों को दिए जाएं। इसके साथ-साथ ध्यान रखें कि समस्त वैक्सीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखा जाए। उन्होंने कहा कि खण्ड स्तर पर कोविड पॉजीटिव मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से किया जाए। ताकि एमजीएम जिला चिकित्सालय पर अधिक वर्क प्रेशर ना आने पाए। उन्होंने कहा कि जिले में डोर-टू-डोर सर्वे चल रहा है। सर्वे में स्वास्थ्यकर्मी अधिक से अधिक तक पहुंचे और जुकाम, बुखार व खासी के मरीजों को ढूंढकर उन्हें नि:शुल्क उपचार दें। हमें कोरोना की इस चैन को तोडऩा होगा ताकि जिले में अधिक लोग कोरोना संक्रमण में ना आ सकें। जिला स्तरीय अधिकारी नियमित रूप से सर्वे एवं चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण करें ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था ना रहे। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के बारे में समस्त मेडिकल ऑफिसर्स से चर्चा करते रहें। अगर इसका कोई पेशेण्ट है, तो उसका विशेष ध्यान रखें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगा०0०

सूरतगढ़ सुपर थर्मल एवं सुपर क्रिटीकल थर्मल में कोरोना संक्रमण का खतरा- वैक्सीनेशन की मांग

करणीदानसिंह राजपूत – सूरतगढ़. 22 मई 2021:

सूरतगढ़ विद्युत उत्पादन मजदूर यूनियन इंटक के अध्यक्ष लक्ष्मी लाल सुथार व महामंत्री नरेंद्र सिंह सिसोदिया ने उपखण्ड अधिकारी व ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर सूरतगढ़ सुपर थर्मल एवम सुपर क्रिटीकल थर्मल में काम करने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु वाले कर्मचारियों, श्रमिको, ठेकेदारों व उनके परिजनों की प्राथमिकता से वैक्सीनेशन करवाने की मांग की है।

उन्होंने अपने ज्ञापन में लिखा है कि  स्वास्थ्य सचिव ने प्राथमिकता से बिजली विभाग के कर्मचारियों को वैक्सीनेशन लगाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा लेकिन फिर भी सूरतगढ़ थर्मल पावर परियोजना में काम करने वाले कर्मचारी,श्रमिक के व्यक्ति वैक्सीनेशन नहीं हुआ है जिसके कारण करोना  संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है 

उन्होंने पत्र में लिखा है कि परियोजना क्षेत्र में अब तक तीन दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित आ चुके है। साथ ही चार कोरोना सन्दिग्ध मौतें हो चुकी है। अतः थर्मल कॉलोनी चिकित्सालय में लगातार विशेष वैक्सिनेशन शिविर लगा कर18 वर्ष से अधिक आयु के थर्मल कार्मिकों, मजदूरों व उनके परिजनों का टीकाकरण किया जाये

कोविड -19 सर्वे में लापरवाही के कारण गंगानगर जिले में एक ग्राम विकास अधिकारी निलम्बित

करणीदानसिंह राजपूत – श्रीगंगानगर, 22 मई 2021 :

 जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार मीणा ने गुरूवार को बिजयनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जैतसर, एक जीबी, 3 जेएसडी में कोर कमेटी की बैठक ली, जिसमें कोविड-19 को लेकर किये जा रहे डोर-टू-डोर सर्वें की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सर्वे में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं सामने आईं। कोविड-19 के डोर-टू-डोर सर्वें के महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित ग्राम विकास अधिकारी एवं पीईईओ को नोटिस जारी किया है, वहीं पर ग्राम विकास अधिकारी को निलम्बित कर दिया गया है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार मीणा ने ग्राम पंचायत जैतसर के ग्राम विकास अधिकारी रिपुदमन सिंह को निलम्बित कर दिया है। मीणा ने बताया कि कोविड-19 के दौरान डोर-टू-डोर सर्वें के कार्य में लापरवाही एवं अनियमितता बरतने के कारण राजस्थान असैनिक सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए रिपुदमन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। निलम्बन काल में इनका मुख्यालय पंचायत समिति सादुलशहर रहेगा। निलम्बन काल में इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता पंचायत समिति बिजयनगर से देय होगा।

कोरोना-उ.प.रेलवे की विशेष रिपोर्ट- चिकित्सा कर्मियों व सफाई कर्मियों के अनुभव

करणीदानसिंह राजपूत – श्रीगंगानगर, 20 मई 2021 :

भारतीय रेलवे द्वारा रेल चिकित्सा कर्मियों के साथ-साथ सफाई कर्मी भी वर्तमान में व्याप्त कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों में रेल कर्मचारियों एवं देश के लोगों की 24 घण्टे सेवायें देकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है। 

 उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि रेलवे सम्मानित रेल उपयोगकत्र्ताओं के साथ-साथ अपने रेल परिवार के स्वास्थ्य के प्रति सजग एवं जागरूक है। इस कड़ी में उत्तर पश्चिम रेलवे पर केन्द्रीय चिकित्सालय एवं सभी मण्डल चिकित्सालयों पर कोरोना मरीजों के लिए सम्पूर्ण सुविधाओं युुक्त कोरोना वार्ड बनाये गये है। इस रेलवे पर कोरोना मरीजों हेतु 265 बेड आरक्षित किये गये है साथ ही आवश्यकता पर तुरन्त ही और बेड भी तैयार किये जा सकेंगे। जोधपुर मण्डल पर हाल ही में आॅक्सीजन प्लांट की स्थापना कर दी गई है, जो स्थानीय रेलवे चिकित्सालय की सभी आॅक्सीजन संबंधी आवश्यकताओं को पूर्ण कर रहा है, शीघ्र ही सभी मण्डल मुख्यालयों पर आॅक्सीजन प्लांट चालू कर दिये जायेंगे, जो कि स्थापना के विभिन्न चरणों पर है।

लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि रेलवे पर सम्पूर्ण कोरोना संबंधी प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए अस्पतालों पर अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए अन्य मरीजों को टेली मेडिसिन की सुविधा प्रारम्भ की गई है, जिसमें मरीज घर बैठे ही टेलिफोन, वाट्सअप के माध्यम से डाक्टरों से परामर्श कर सकते है, इसी के साथ रेलवे ने 37 संविदा चिकित्सक एवं 88 पैरा मेडिकल स्टाॅफ भी संविदा पर लगाये गये है, जिससे सभी को समुचित इलाज मिल सकें। उत्तर पश्चिम रेलवे पर अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य लाभार्थियों के 48,460 प्रथम डोज एवं 10,035 द्वितीय डोज सहित कुल 58,495 वैक्सीनेशन किया जा चुका है। इसी के साथ यात्रियों की यात्रा संक्रमण मुक्त रखने के लिए रेलवे पर सफाई कर्मचारी पूरी तरह से मुस्तैद है एवं लगातार कार्य कर रहे है। संक्रमण मुक्त करने के लिए प्रत्येक गाड़ी के आगमन व प्रस्थान के बाद प्लेटफाॅर्म को धोया जाता है, सभी काॅमन ऐरिया जैसे वाटर हट, शौचालय, टिकट काउंटर, आगमन व प्रस्थान गे, प्रतीक्षालय कक्ष आदि को निरंतर सैनेटाईज किया जा रहा है, इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों को भी प्रत्येक एक घंटे के बाद सैनेटाईजिंग प्रोसेस द्वारा सुरक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्हें मास्कव सैनेटाईजर की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है एवं सफाई के उपकरणों को भी निरंतर संक्रमण मुक्त किया जाता है, जिससे रेल यात्रियों को संक्रमण रहित यात्रा उपलब्ध कराई जा सकें। 

अजमेर मण्डल के आबूरोड स्टेशन पर कार्यरत सफाई कर्मचारी महेष ने बताया कि सफाई का कार्य करके सभी जगह को सैनेटाईज कर यात्रियों की यात्रा को संक्रमण मुक्त बनाने के लिए हम 24 घण्टे कार्य कर रहे है। इससे मुझे व मेरे साथियों को गर्व की अनुभुति होती है। जोधपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत सफाई कर्मचारी रवीन्द्र सिंह ने कहा कि हम लगातार कुर्सियों टाॅयलेट आदि सहित प्लेटफाॅर्म पर सभी जगह तथा यात्रियों का सामान सैनेटाईज करने के साथ ही यात्रियों को कोरोना गाईडलाईन के पालन करने हेतु जागरूक भी करते है, जिससे सभी इस रोग को दूर भगाने में अपना योगदान दें सके। हमारा प्रयास है कि हमारे स्टेशन से आने जाने वाले सभी यात्री संक्रमण से मुक्त रहे। मण्डल चिकित्सालय जोधपुर में कार्यरत वरिण् नर्सिंग अधीक्षक सुनीता शर्मा ने बताया कि लगातार कोविड आईसीयू में ड्यूटी करते हुए जब मैं मरीज को स्वस्थ होकर अपने परिवार से मिलते हुए देखती हूॅ, तो हमें असीम आनन्द की अनुभुति होती है। रेलवे द्वारा समस्त सुविधाओं एवं उपकरणों की उपलब्धता से हम हमारा दायित्व पूरी तरह से निभा पा रहे है।

 केन्द्रीय चिकित्सालय जयपुर में कार्यरत वरिण् नर्सिग अधीक्षक सुनील गोयल ने बताया कि मैं पिछले लगातार 7 दिनों से वैक्सीनेशन कार्य से जुड़कर 2000 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगा चुका हूॅ। इस महामारी को मिटाने के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देकर अपने कत्र्तव्यों का पालन करते हुए जनसेवा ही राष्ट्रसेवा की अनुभुति हो रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय डिस्पेंसरी में कार्यरत वरिण् नर्सिग अधीक्षक शान्ति शर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम से जुड़कर जब लोगों को वैक्सीन लगाती हूॅ तो लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान देखकर अपने कार्य पर खुशी मिलती है। केन्द्रीय चिकित्सालय में कार्यरत नर्सिंग कर्मी सुनील एवं रणजीत ने कहा कि कोरोना आईसोलेशन वार्ड में लगातार ड्यूटी करते हुए मरीजों की देखभाल करने से जहाॅ एक ओर आत्मिक खुशी मिलती है, वहीं दूसरी ओर मरीजों के ठीक होकर जाने पर उनसे मिलने वाले प्यार एवं सम्मान भुलाये नहीं भूलता है।

प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डाॅ0 पी. के. सामन्तराय ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर केन्द्रीय चिकित्सालय जयपुर सहित सभी मण्डल चिकित्सालयों में कोरोना मरीजों की उचित देखभाल की जा रही है। राज्य सरकार से समन्वय कर सभी आवश्यक दवाईयों एवं उपकरणों की पूर्ति के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा घोषित 18 वर्ष एवं अधिक के आयु वर्ष के लोगों के वैक्सीन लगाने के क्रम में रेलवे पर फं्रट लाईन स्टाॅफ को वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। राज्य सरकार से चर्चा कर अन्य रेल कर्मचारियों एवं परिजनों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन करने पर विचार किया जा रहा है। 

बड़ी संख्या में लगवाई लोगों ने वेक्सीन

‘पुरनूर’ कोरल, पंचकुला – 22/05 :

सप्ताहांत लोकडाउन चलते आज शहर में छुट्टी होने के चलते जनता ने पूरी सावधानी बरतते हुए एवं अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए आज शहर की लगभग 50℅ जनता ने वैक्सीन लगवाई और पूर्ण रूप से सामाजिक दूरी का उलंघन न करते हुए सबने वैक्सीन लगवाई।

और न केवल वेक्सीन लगवाई गयी बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश देने वाला दृश्य भी देखने को मिला जिससे समाज में वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरणा एवं कुछ लोगो के मन में इस वेक्सीन को लेकर जो भी कुछ वहम है वह खत्म होगा क्योंकि एक बड़ी संख्या में लोगो ने आज वेक्सीन लगवाई और यह संख्या इतनी बड़ी थी कि वेक्सीन केंद्र में प्रतीक्षा करने के लिए जगह ही नही बची तो लोग अपनी अपनी गाड़ियों में बैठ कर ही अपनी बारी आने की प्रतीक्षा कर्म लगे और गाड़ियों में बैठे लोगों की संख्या भी कुछ ठीक ठाक न थी बल्कि इतनी लंबी लाइन तैयार हुई थी कि पूरा 5 सेक्टर ही घिर गया था। बेला विस्टा चौक से होते हुए शालीमार चौक से सेक्टर5 पुलिस थाना के सामने से जाते जाते यह लाइन वैक्सीन केंद्र तक लगी रही

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 22 मई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 22 मई 2021:

पंचकूला पुलिस नें कोरोना महामारी के दौरान कोरोना यौधाओं के साथ बतमीजी व कोरोना नियमों उल्लघंना करनें वालें आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पंचकूला पुलिस नें कोरोना महामारी के तहत लगायें गये लाकडाऊन के दौरान उल्लघंना करनें वालों पर कडी कार्यवाई करते हुए पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम नें दिनाक 20 मई को कोविड-19 डाक्टरो की टीम के साथ कोरोना महामारी के नियमों की उल्लघंना व डाक्टरो के साथ बतमीजी करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपियो की पहचान धर्मपाल पुत्र बलवन्त सिह वाँसी नाडा साहिब वासी सैक्टर 31 पंचकूला तथा लखविन्द्र सिह पुत्र हरभजन सिह वासी लख्मी नगर गोरे गाँव हाल सैक्टर 31 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में शिकायत प्राप्त हुई कि नोडल अधिकारी नागरिक अस्पलात सैक्टर 06 पंचकूला डा0 राजीव नरवाल नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 22.03.2021 को कोविड-19 की टीम होम आईसोलशन के दौरे पर कोविड-19 की टीम नें सैक्टर 31 पंचकूला में द्वौरा किया गया । जो डाक्टरो की टीम के साथ मरीजो नें कोविड-19 की गाईडलाईन्स को ना मानते हुए डाक्टर के साथ बतमीजी की गई । जिस बारें पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में शिकायत प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 269,270 IPC , 3,4 EPIDEMIC ACT 1897 के तहत मामला दर्ज किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 22 मई 2021:

कोविड -19 के सहयोग में ऑक्सिजन सिलेण्डर व बैड उपलब्ध करवानें वालों से भी रहें सावधान क्योकि साईबर अपराधी भी हो सकतें है ।

                                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज डी.सी.पी. पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें कोविड-19 के सम्बन्ध में होनें वालें आनलाईन फ्राड के बारें जानकारी देते हुए बताया कि देश में कोरोना सकंट जारी है परन्तु इसी के साथ कई ऑनलाइन फ्रॉड इस का फायदा उठा रहें है  । आपके द्वारा कोविड-19 के सम्बन्ध में आवश्यक चिकित्सा वस्तुएं जैसें की ऑक्सीजन सिलेंडर, हस्पताल में बैड इत्यादि के बारें में मदद लेनें के लिए लोग सोशल मीडिया पर सहायता के पोस्ट कर देते है । लेकिन, साइबर अपराधी इस स्थिति का फायदा उठाकर लोगों को आर्थिक रूप से ठग रहे हैं :-

 कैसें करते है फ्राड :-

·       सोशल मीडिया पर पीडितो के द्वारा जो कोविड-19 के सम्बन्ध में ऑक्सीजन की आपूर्ति, या बैड  सहायता के लिए पोस्ट की गई तथा पीड़ितों के हैश टैग पर साईबर अपराधी निगरानी करके आपके द्वारा दी गई जानकारी जैस की फोन नम्बर पर आपको काल करते है फिर पीडित को अलग अलग नम्बरो से फोन करके आपको आक्सीजन व बैड इत्यादि उपलब्ध करवानें का दावा करते है ।

·       पीड़ित को विश्वास हासिल करने के लिए, जालसाज फर्जी एजेंसी विवरण, कार्ड और बैक अकाउंट विवरण भेजते हैं और पीड़ित को पूरी राशि का भुगतान करने या पंजीकरण के लिए टोकन मनी जमा करने के लिए कहते हैं । फिर आपसे पैसे प्राप्त करने के बाद, या तो फोन उठाना बन्द कर देतें है या फोन बंद कर देते हैं । इस प्रकार के आनलाईन अपराधो से सावधान रहें ।

सावधानी :-

·       किसी भी चिकित्सा आपूर्ति के लिए किसी अज्ञात व्यक्ति को अग्रिम भुगतान करने से पहले सतर्क रहें । मदद मांगते समय अपना फोन नंबर या सोशल मीडिया सार्वजनिक रूप से पोस्ट करने से बचें । इसका दुरुपयोग हो सकता है ।

अगर आपके साथ इस प्रकार की कोई धोखाधडी हो जाती है तो नजदीकी पुलिस स्टेशन या साईबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवायें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 22 मई 2021:

पंचकूला पुलिस नें लाकडाऊन के दौरान चोरी करनें वालें तीन आरोपियों को किया काबू ।

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पंचकूला पुलिस नें लाकडाऊन के दौरान अपराधो की रोकथाम हेतु निगरानी की जा रही है कल दिनाक 21 मई को पुलिस चौकी सैक्टर 21 के इन्चार्ज स0उप0नि0 गुरमेज सिह व उसकी टीम नें लाकडाऊन के दौरान लोहा पाईप चोरी करनें के मामलें में तीन आरोपियो को किया काबू । काबू किये गये आरोपियो की पहचान अनिल पुत्र राजेन्द्र, शबीर पुत्र शानु तथा आरिफ पुत्र मौ0 ईनाम वासीयान खडक मन्गौली पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 21 मई 2021 को शिकायतकर्ता रमन कुमार पुत्र हजारी लाल वासियान जीरकपुर पजांब नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह गोल्फ क्लब सैक्टर 03 पंचकूला में मैनेजर के पद पर तैनात हुँ । जिसनें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 21 मई को गोल्फ क्लब से लोहे के पाईप चोरी करके ले गयें है जो सिक्युरिटि गार्ड नें देखा है  जो चोरी किए पाईप करनें वालें आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 188/269/270/379 भा.द.स. व डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । मामलें में तफतीश करते हुए तीनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । तथा गिरफ्तार किये गये आरोपियो से चोरी किये गये पाईप बरामद कर लियें गयें है ।

कांग्रेसी नेता विजय धीर जी ने 15000 मास्क डोनेट किए

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा के शहर के सभी बुजुर्ग सभी मेरे लिये आदरणीय है शहर के दो बुजुर्ग जो मेरे लिए विशेष आदरणीय है जिसमें से एक श्री विजय धीर जी जो मेरे पिता चोधरी भजन लाल जी उनके विश्वसनीय साथियों में से एक थे

मैंने इनके लिये जीवन में कुछ विशेष नहीं किया अगर मुझे जीवन में मोका मिला मै इनका अहसान तो नहीं उतार पाऊँगा पर ब्याज उतारने कि कोशिश जरुर करुगां यह ( फ़्रीडम फ़ाइटर) परिवार से ताल्लुक़ रखते हैं ओर पंजाबी समुदाय में हरीयाणा,पंजाब,चंडीगढ़,दिल्ली,हिमाचल,जितने भी यहाँ पंजाबी रहते हैं उनमें यह विशेष पैंठ रखते हैं परमपिता परमात्मा से इनकी दिव्यांग आयु की कामना करता हु उनका मार्ग दर्शन हमै मिलता रहे।

मीडिया प्रवक्ता ने कहा विजय धीर जी मेरे पिता के बहुत क़रीब थे यह हमारे मालेर कोटला साइड के है वहाँ आते रहते थे इनके पिता जी ( फ़्रीडम फाइटर)थे पचकुलां मै इनके अपने। पंजाबी 100 के लगभग परीवार रहता है विजय धीर जी कांग्रेस पार्टी के कई बड़े पदों पर रह चुके है पूर्व मुख्यमंत्री चोधरी भजन लाल जी ने विजय धीर जी को हुड्डा विभाग मै एडवाइज़री कमेटी का मैबर भी बनाया था चोधरी भजन लाल जी के बहुत करीबी नेताओं मैं विजय धिर जी की गिनती आती थी ज़िला पचकुलां कांग्रेस कमेटी मैं महासचिव व उप प्रधान व पंजाब मैं भी कई कांग्रेस के अहम पदों पर रह चुके हैं कई धार्मिक संस्थाओं से भी विजय धीर जी जुड़े हुए है सेक्टर 6 के मंदिर  के चेयरमैन व कई ट्रस्टों से भी जुड़े हुऐ हैं इनकी पत्नी भी मंदिर मैं महिला विंग  की अध्यक्ष हैं ओर वो शहर मैं बहुत समाजसेवा के काम करते हैं विजय धीर जी बेटी भी पंजाब यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफ़ेस्सेर है ुईनका जवाई भी डाक्टर व पंजाब यूनिवर्सिटी मै। सहायक प्रोफ़ेसर हैं विजय धीर जी का लड़का भी (आई॰टी॰एम ) मैं डायरेक्टर एडमिशन है।

Police Files, Chandigarh – 22 May

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 22.05.2021 :

Four persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

Four different cases U/S 188 IPC has been registered in different Police Stations i.e. PS-26=02, PS-Ind. Area=01 and PS-Manimajra-01 Chandigarh against 04 persons, who were arrested from the different parts of the city, while roaming without having pass/permit and thus, they were disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 21.05.2021. Later, they were bailed out.

Action against Gambling/satta and cheating

    Chandigarh Police arrested Tarsem @ Pappi and Pardeep Singh @ Kaka both resident of Sector 24C, Chandigarh, while they were playing satta and cheating public at park near H. No. 2388, Sector-24, Chandigarh on 21.05.2021. Total cash Rs. 3155/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 73, U/S 420 IPC and 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Receive stolen property

A case FIR No. 74, U/S 411 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Constable Shankar Kumar (PCR Staff) against Vinod Jaiswal @ Rinku R/o Village Dhanas, Chandigarh aged 40 years, who was apprehended  from forest area backside, PU, Sector 14, Chandigarh on 21.05.2021 and recovered two wooden cane chair from his possession. Investigation of the case is in progress.

Action against obstruction in public way

A case FIR No. 80, U/S 283 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against Jatinder Singh R/o # 1522, sector 22, Chandigarh, while he was obstructing public way by installing rehri/fari near booth No. 4290, Sector-22, Chandigarh on 21.05.2021. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 81, U/S 283 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against Balraj Krishan resident of Balana, Mohali, while he was obstructing public way by installing rehri/fari near booth No. 4293, Sector-22, Chandigarh on 21.05.2021. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Bikram Singh R/o # 383/A, Sector-43, Chandigarh reported that unknown person stole away cash Rs. 15000/-, one gold necklace, two gold bangles, one gold kitty set, one gold bracelet, two gold kara, four gold rings, three pair gold tops and one set gold kante from complainant’s residence on night intervening 20/21.05.2021. A case FIR No. 97, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 70, U/S 279, 304-A IPC has been registered in PS-31, Chandigarh against Shivam R/o # 1740, Vikas Nagar, Mauli Jagarn, Chandigarh, driver of motorcycle No. CH01BX-4779, who hit to unknown pedestrian person at Iron market Chowk on 21.05.2021. Pedestrian sustained injuries and admitted in GMCH-32, Chandigarh, where he was declared brought dead by duty doctor. Investigation of the case is in progress.