Thursday, January 16

सतीश बंसल सिरसा:

कोरोना काल में जिला प्रशासन द्वारा कपास मंडी में शिफ्ट की गई फ्रूट मंडी में बिगड़ रही व्यवस्थाओं के मद्देनजर नई एसोसिएशन ‘फ्रूट मंडी एसोसिएशन’ का गठन किया गया है, जिसके तहत सुरेंद्र बजाज को एसोसिएशन का प्रधान नियुक्त किया गया है। इस संबंध में फ्रूट मंडी आढ़ती धर्मदास बजाज ने बताया कि कोरोना काल में मार्केट कमेटी ने फ्रूट मंडी को आज सब्जी मंडी में शिफ्ट किया लेकिन वहां सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बिगड़ी व्यवस्थाओं के मद्देनजर रोषित आढ़तियों धर्मदास बजाज, गंगाराम बजाज, नत्थूराम, लवली, नीटा चुघ, अशोक लूथरा व राजू प्रेमी ने सख्त निर्णय लेते हुए फ्रूट मंडी एसोसिएशन का गठन किया। उक्त सदस्यों ने बताया कि मार्केट कमेटी ने एक दिन में 80 पास होल्डरों की मंडी में आने के लिए तय की थी लेकिन आज सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सैंकड़ों की संख्या में लोग फ्रूट व सब्जी खरीदने पहुंचे। इसके चलते अब सख्त निर्णय लेते हुए नई एसोसिएशन ‘फ्रूट मंडी एसोसिएशन’ का गठन किया गया है। एसोसिएशन सदस्यों ने एकजुटता के साथ कहा कि अब ये प्रयास होगा कि रानियां रोड स्थित सब्जी मंडी में ही फ्रूट मंडी लगाई जाए।