कोरोना महामारी में संकटमोचक बनकर उभरे होशियारीलाल शर्मा

कोरोना महामारी में संकटमोचक बनकर उभरे होशियारीलाल शर्मा
-स्व. श्रीमति रेखा शर्मा मैमोरियल ट्रस्ट सिरसा ने शुरू की एम्बुलेंस सेवा
सिरसा।
 कोरोना महामारी के दौर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारीलाल शर्मा व उनका पूरा परिवार संकट मोचक की भूमिका में सामने आया है। स्व. श्रीमति रेखा शर्मा मैमोरियल ट्रस्ट सिरसा की ओर से नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू की जा रही है, जिसके तहत 30 किलोमीटर के दायरे में कोविड मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचाया जाएगा। इस सिलसिले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं संस्था के प्रमुख होशियारीलाल शर्मा ने कहा कि उनका पूरा परिवार हमेशा से ही सिरसा वासियों की सेवा में समर्पित रहा है। इस वक्त राष्ट्र एक बहुत बड़ी महामारी से जूझ रहा है। इस महामारी में आमजन को राहत पहुंचाने के लिए ट्रस्ट द्वारा मास्क, दवाईयां व सेनिटाइजर पहले ही नि:शुल्क वितरित किए जा रहे है लेकिन जिस तरह मौजूदा दौर में कोरोना केस बढ़ रहे है, ऐसे में ट्रस्ट ने महत्त्वपूर्ण निर्णय लेते हुए एंबुलेंस सेवा शुरू की है, जिसके तहत रोगियों को अस्पतालों तक नि:शुल्क पहुंचाया जाएगा। एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है। इस मौके पर हीरालाल शर्मा, सुभाष जोधपुरिया, रतन गेदर, संगीत कुमार, मोहित शर्मा, कृष्णलाल घोडेला, कृष्ण कुमार जोशी, तरुण चौहान, सुखविंद्र, विशाल कुमार, हरीश सोनी भी मौजूद थे।
-होशियारीलाल शर्मा ने बताया कि यह एंबुलेंस सेवा 30 किलोमीटर के दायरे में रहेगी। आज से यह एम्बुलेंस शुरू हो गई है। इस सेवा को संचालित करने के लिए हैल्पलाइन नंबर 7404343108, 7404345108   शुरू किया गया है, जिस पर किसी भी वक्त कॉल कर हैल्प ली जा सकती है। इस पर पूरी टीम काम करेगी। जैसे ही मदद के लिए कॉल आएगी, तुरंत एम्बुलेंस वहां पहुंचेंगी और मरीज को 30 किलोमीटर के  दायरे में अस्पताल पहुंचाएगी।
बता दें कि वर्ष 2020 में जब देशभर में लॉकडाउन लगा था, तो ट्रस्ट ने सहायता हेतु द्वार खोल दिए थे। दवा से लेकर खाना, सब वितरित किया जा रहा था। गांव गांव जाकर लोगोंं में मास्क व सेनिटाइजर वितरित किए गए थे और राशन व भोजन का लंगर लगाया गया था। जिसके तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन हजारों लोगों में अन्न सेवा की गई थी। इसी कड़ी में अब ट्रस्ट ने एम्बुलेंस सेवा शुरू की है, जिससे जरूरतमंद परिवार लाभान्वित होंगे।
सामाजिक व धार्मिक कार्यों मेंं ट्रस्ट की अग्रणी भूमिका रही है। ट्रस्ट द्वारा रक्तदान कैंप, अंग वितरण कैंप, धार्मिक कार्यक्रम नानी बाई का मायरो इत्यादि संचालनों में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की जाती रही है। इसके अतिरिक्त ट्रस्ट द्वारा किसान आंदोलन में भी पूरा सहयोग दिया गया। किसानों के लिए खाद्य सामग्री व त्रिपाल और जरूरी सामानों को भेजकर ट्रस्ट ने किसानों की मदद की।

कोरोना संक्रमण बचाव के लिए नागरिक करें हिदायतों की गंभीरता से पालना : उपायुक्त प्रदीप कुमार

कोरोना संक्रमण बचाव के लिए नागरिक करें हिदायतों की गंभीरता से पालना : उपायुक्त प्रदीप कुमार
-सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के वाहन गांव-गांव पहुंच कर लोगों से कर रहे हिदायतों की पालना का आह्वïान

सतीश बंसल सिरसा, 13 मई:
              उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशानुसार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग प्रचार वाहन जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हिदायतों की पालना के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके साथ ही मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों से भी मुनियादी करवाकर लोगों को संक्रमण से बचाव उपायों को लेकर संदेश दिया जा रहा है।
              जागरूकता अभियान की इस कड़ी में वीरवार को जिला के गांव दड़बी, हांडीखेड़ा, वैदवाला, सिकंदरपुर, रसूलपुर, बरुवाली, संगर सरिस्ता, सुचान, कोटली, भावदीन, डिंग मोड, पतली डाबर, मोरीवाला सहित सिरसा शहरी क्षेत्र में कोरोना से बचाव उपायों व नियमों की पालना को लेकर जागरूक किया गया।
              प्रचार वाहन के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना को लेकर सरकार व प्रशासन की हिदायतों की पालना के साथ-साथ संक्रमण से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों बारे आमजन को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को मास्क, सेनेटाइजर तथा बार-बार हाथ धोने के लिए कहा जा रहा है। इसी प्रकार प्रशासन की ओर से कोविड इलाज व इससे संबंधित स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी वाले टोल फ्री नंबरों की सूचना दी जा रही है। संक्रमण से बचाव को लेकर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बारे में भी लोगों को जागरूक करते हुए, उन्हें वैक्सीन टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आमजन में जागरूकता व सजगता का होना बहुत जरूरी है। नागरिक कोरोना महामारी को लेकर जागरूक हों और बचाव उपायों के प्रति सजगता बरतें। उन्होंने कहा कि आमजन की जागरूकता ही कोरोना संक्रमण के फैलाव पर रोक लगाएगी। मास्क, सोशल डिस्टेसिंग व साफ-सफाई आदि प्रमुख उपायों को अपनाकर संक्रमण से बचा जा सकता है।

10.24 Kgs Of Cocaine Worh 100 Crores Recovered by Chandigarh Police

Chandigarh Police has succeeded in the major recovery of 10.24 Kgs Cocaine. The approximate market value of recovered  Cocaine is more than 100 Crores On the basis of secret information, Chandigarh Police under the direct supervision of ShKuldeepChahal, SSP Chandigarh constituted a raiding Party comprising MsShruti Arora, IPS, ASP SouthDivision, Insp NarinderPatial, SHO, PS-31 and others. The Police Party apprehendeda person namely S. Ashfaq Rahman S/o A.S. Sahab Peer, resident of 16 Dimmasamy, Darga Street, VTC, Jawahar Nagar, Chennai (Tamilnadu) and recovered 10.24 Kgs Cocaine from his possession. He had brought this consignment to Excel Worldwide Pvt Ltd, Plot No 360, Indl Area, Phase-II, Chandigarh Courier Company for further sending this consignment to Australia through courier.  This consignment of drug was hidden in a wooden tray duly sealed by plywood and mixed with crockery items in cardboard boxes. The consignment was send from Chennai to Chandigarh through train.

          The further investigation of the case is in progress. The previous involvement of the accused is being verified from his concerned Police Station. The accused will be produced in the Court by tomorrow and Police Custody will be obtained for tracing the origin of recovered cocaine and to ascertain the involvement of others accused in this racket.

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 13 मई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 13 मई 2021 :

डी.सी.पी. पंचकूला नें पुलिस कर्मचारियो के लिए बनवाया कोविड केयर सैन्टर व कहा कोविड-19 के सक्रमंण से बचनें हेतु डयुटी के साथ साथ अपना ख्याल  भी रखें ।

                        कोविड-19 के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें सभी पुलिस कर्मचारियों को कोरोना महामारी के सक्रमँण से बचनें के लिए अपने आप को सुरक्षित रखनें के लिए निर्देश देते हुए कहा कि डयुटी पर अपनें मास्क पहनकर , हैण्ड सैनेटाईज करके, फेश शील्ड इत्यादि का प्रयोग करके अपनें आप को इस सक्रमंण से सुरक्षित रखें । इसके साथ पुलिस नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियो को निर्देश दिए कि धुल मिटटी से बचकर साफ सफाई का ध्यान रखते हुए अपनें आपको सुरक्षित रखें ।

-वैलफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान के द्वारा डी.सी.पी.पंचकूला के निर्देशानुसार सभी पुलिस कर्मियो को इस सक्रमण से बचनें हेतु मास्क, हैण्ड सैनेटाईजर, विटामिन टेबलेट व आयुष कवच काढा तथा खानें पीनें की वस्तुए इत्यादि वितरित किए जा रहें है ताकि पुलिस कर्मी की रोग प्रतिरोधक शक्ति बनी रहें व इस सक्रमण से बचकर अपनी कर्तव्य निभा सकें ।

-डी.सी.पी. पंचकूला नें सस्थाओं का किया धन्यवाद :- इसके साथ डी.सी.पी. पंचकूला नें उन संस्थाओं का धन्यवाद किया जिन्होनें कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस कोरोना काल में मदद करनें के लिए भी सेवा पुलिस के साथ अपना योगदान दिया है डी.सी.पी. नें कहा कि ये सस्थांए भी सेवा के लिए एक यौद्वा के रुप में कार्य कर रहें है ऐसे योद्वाओ का उस्साहवर्धन करना भी देश एव समाजसेवा से कम नही है । जैसे कि महिला पुलिस महिलाओ के लिए एन.जी.ओ. सगंठन “ नन्हे कदम” के द्वारा सुप्राडिन मल्टीविटामिन, विटामिन सी, जिंक, टेबलेट तथा टेट्रा पैकेट ओ.आर.एस प्रदान किए गयें , बिग बाजार सैक्टर 16 पंचकूला तथा अरविन केयर सैक्टर 12 पंचकूला नें पुलिस कर्मचारियो के लिए मास्क, हैण्ड सैनेटाईजर, मास्क , फेश शील्ड तथा विटामिन की दवाईया पुलिस कर्मचारियो के स्वास्थय के लिए प्रदान की गई तथा इसके साथ श्री एम. एल बन्सल नें पंचकूला पुलिस को आक्सीजन मशीन भी प्रदान की गई ।

पुलिस कर्मचारियो को वैक्सीन बारें :- डी.सी.पी. पंचकूला के निर्देशानुसार सभी पुलिस कर्मचारियो को कोविड-19 टीकाकरण भी करवाया जा रहा है वैलफैयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान नें कहा कि अधिकतर पुलिस कर्मियो का टीकाकरण करवाया जा चुका है व बचें हुए जो पुलिस कर्मचारी है उनके डाक्टर के परामर्श पर समय पर वैक्सीन लगाई जा रही है इसके साथ ही डी.सी.पी. पंचकूला नें कहा कि अपना स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखनें के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत जरुरी है ।

इसके साथ ही वैलफैयर इन्सपैक्टर नेंहा चौहान नें कहा जिला पंचकूला में आज की तारीख में 50 से कम  पुलिस कर्मचारी कोरोना सक्रंमित है जिनको डाक्टर की सलाह पर होम आईसोलेट किया हुआ है । इसके साथ जानकारी

देते हुए बताया कि जो पुलिस कर्मचारी घर पर आईसोलेट नही होना चाहता उनके लिए डी.सी.पी. पंचकूला के निर्देशानुसार कोविड केयर सैन्टर पुलिस लाईन पंचकूला में बनवा दिया गया है । जहा पर 10 बैड उपलब्ध करवाये गयें है । तथा कोविड केयर सैन्टर के पास दो एमरजैन्सी सेवा के लिए दो ऐम्बुलैन्स भी उपलब्द करवाई गई है अगर किसी मरीज के ज्यादा सक्रमिंत हो जाता है उसके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जायेगा । ताकि उनका इलाज अच्छे से हो सकें । इसके साथ डी.सी.पी. पंचकूला नें कहा कि डयुटी के साथ साथ अपना ख्याल रखकर अपनें परिवार व अपनें साथियों को सुरक्षित रखें । इसलिए आप समय समय पर अपनें हाथो सैनेटाईज करते रहें व मास्क का सही ढंग से प्रयोग करें व सही खान पान, आराम समय पर करें । क्योकि आपके अपने बचाव से आपके साथी, आपका परिवार, समाज, देश सुरक्षित रह सकता है ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 13 मई 2021 :

पंचकूला पुलिस नें लॉकडाउन की उल्लंघना करनें वालें पाँच दुकानदारो को अलग अलग स्थान से किया गिरफ्तार ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में कोरोना महामारी को फैलनें से रोकनें लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश भर में लाकडाऊन लगाया गया है तथा इसके साथ ही धारा 144 भी लागू की हुई है । लॉकडाउन के दौरान अजरुरतमंद दुकानों के खोलनें पर पाबन्दी लगाई हुई है । जो पंचकूला पुलिस बेवजह घुमनें वालों व अजरुरतमंद दुकानों के खोलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । जो पंचकूला पुलिस नें कल दिनाक 12 मई 2021 को अलग अलग स्थानों से अजरुरतमंद की दुकानें खोलनें पर चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गय़े आरोपियो के खिलाफ लॉकडाउन की उल्लघंना करनें पर आरोपियो के खिलाफ धारा 188/269/270 भा0द0स0 व डिजास्ट मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत थाना अधिन क्षेत्र में मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया :-

1.     अहमद पुत्र दिलशाद वासी हरिपुर सैक्टर 04 पंचकूला (थाना सैक्टर 05 पंचकूला)

2.     प्रीतपाल पुत्र स्व. स्वर्ण सिह वासी भट कालौनी कालका पंचकूला व रोहित पुत्र हरिचन्द वासी हण्डिया मौहल्ला कालका पंचकूला को लाकडाउन के दौरान आटो रिपेयर खोलकर सरकार के आदेशो की उल्लघना करनें पर दुकान के मालिक व मकैनिक को गिरफ्तार किया गया । (थाना कालका)

3.     अमर सिह पुत्र रामचरण वासी रामबाग रोड कालका पंचकूला (लाकडाउन के दौरान आटो की रिपेयर की दुकान खोलकर सरकार के आदेशो की उल्लंघना करनें पर गिरफ्तार किया गया । (थाना कालका )

4.     राजिन्द्र पुक्ष प्रभु दयाल वासी रामनगर कालका पंचकूला  (लाकडाउन के दौरान टँगरा रोड पर अग्रवाल बाईक दुकान खोलकर सरकार के आदेशो की उल्लंघना करनें पर दुकान के मालिक राजिन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया । (थाना कालका)

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 13 मई 2021 :

कोरोना महामारी के मध्यनजर ईद-उल-फितर मनाने लिए डी.सी.पी. पंचकूला नें जारी किए दिशा निर्देश 

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनाक 14 मई को पुरे भारत वर्ष में ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जाता है कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलनें से रोकनें के लिए सरकार द्वारा लागू किया लाकडाऊन व जिला में धारा 144 लागू की हुई है । इस त्यौहार पर पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें पंचकूला वासियों को ईद-उल-फितर की बधाई देते हुए जिला पंचकूलावासियों से अपील की है कोरोना महमारी के बढते सक्रमण को मध्यनजर रखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशा की पालना करें । व मस्जिद में न जाकर इस त्यौहार को अपनें घरों में ईद त्यौहार मनायें । इस बार लॉकडाउन के चलते पंचकूला पुलिस नें लोगों से अपील की थी की वो घरों पर ही रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए इस त्यौहार को अपनें घरों में मनाए ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 13 मई 2021 :

BIG DAWA BAZAR के मालिक श्री यश गर्ग समाजसेवा ने कोरोना वायरस सक्रमण से पुलिस कर्मियो के लिए हैण्ड सैनेटाईजर, फेश मास्क, विटामिन दवाईया  पुलिस उपायुक्त पंचकूला को प्रदान की ।

कोरोना महामारी को देश में फैलने से रोकने के लिए जहां सरकार द्वारा लॉक डाउन किया हुआ । वहीं इस महामारी से चल रही जंग में प्रशासन के साथ-साथ सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारी एक योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं । ऐसे योद्धाओं का उत्साहवर्धन करना भी देश एवं समाजसेवा से कम नहीं है । इसी भावना के साथ BIG DAWA BAZAR के मालिक श्री यश गर्ग द्वारा कोरोना योद्धाओं पुलिस कर्मचारियो के लिए फेसमास्क और सेनेटाइजर प्रदान किए गयें ।

कोरोना  का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है । लेकिन इस संक्रमण के समय भी पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार अपनी सेवाएं दी जा रही है । इसी को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी संस्था BIG DAWA BAZAR सैक्टर 16 पंचकूला के मालिक श्री यश गर्ग द्वारा पुलिसकर्मियों के लिए 700 हैण्डसैनेटाईजर, 500 मास्क, 1000 ओ.आऱ.एस श्रीमति नेंहा चौहान वैलफेयर इन्सपैक्टर को प्रदान की गई  । श्रीमति नेंहा चौहान वैलफेयर इन्सपैक्टर नें य़श गर्ग का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन दवाईयो, हैण्ड सैनेटाईजर व मास्क के प्रयोग से पुलिस कर्मी कोरोना के सक्रमण से सुरक्षित व स्वस्थ रहेंगें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 13 मई 2021 :

 पंचकूला पुलिस नें लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब तस्करी के मामलें अलग अलग क्षेत्र से चार

आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में कोरोना महामारी को फैलनें से रोकनें लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश भर में लाकडाऊन लगाया गया है तथा इसके साथ ही धारा 144 भी लागू की हुई है । लाकडाऊन के दौरान शराब के ठेको पर पुर्ण रुप से पाबन्दी लगाई हुई है । पंचकूला पुलिस नें अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई कर रही है । कल दिनाक 12 मई को अलग अलग थाना क्षेत्र सें अवैध शराब की तस्करी के मामलें में चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से अवैध शराब बरामद करके आबकारी अधिनिय, डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 एंव धारा 188/269/270 भारतीय दण्ड सहिता के तहत चार मामलें दर्ज करके चारो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से कुल 162 बोतलें बरामद करके कार्यवाई की गई ।

1.     आरोपी अभिषेक पुत्र राजेश कुमार वासी खडक मन्गौली पंचकूला ( थाना सैक्टर 05 पंचकूला ).

2.     राजकुमार पुत्र रामेश्वर दयाल वासी महादेव कालौनी रामपुर सियुडी पिन्जौर (थाना पिंजोर).

3.     नरेन्द्र पुत्र जगबीर सिह वासी सैक्टर 19 पंचकूला (थाना चण्डीमन्दिर).

4.     अकिंत पुत्र सोंमनाथ वीस भरैली टाऊन पंचकूला (थाना चण्डीमन्दिर).

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 13 मई 2021 :

पुलिस नें लॉकडाउन के दौरान कबाडी की दुकान की आड में शराब का धन्धा करनें वालें आरोपी को 122 बोतलों (10 पेटी शराब) सहित किया काबू

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में कोरोना महामारी को फैलनें से रोकनें लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश भर में लाकडाऊन लगाया गया है तथा इसके साथ ही धारा 144 भी लागू की हुई है । लाकडाऊन के दौरान शराब के ठेको पर पुर्ण रुप से पाबन्दी लगाई हुई है । पंचकूला पुलिस नें अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई कर रही है । पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें कबाड की दुकान की आड में शराब बेचनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजकुमार पुत्र रामेश्वर दयाल वासी महादेव कालौनी रामपुर सियुडी पिन्जौर के रुप में हुई है ।  

दिनाक 12 मई 2021 को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए सुजरपुर पिंजोर में मौजूद थी । जो शाम 8.00 मुखबर नें सुचना दी कि मामू ढाबा के नीचे कबाडी की दुकान पर राजकुमार नाम का व्यक्ति जो सकरैप का काम करता है और सकरैप की आड में अवैध रुप से शराब बेचने का काम भी करता है । जो पुलिस नें सूचना प्राप्त करके सूचना आधार पर कबाड की दुकान पर पुलिस चौकी अमरावती व आबकारी निरीक्षक बालकृष्ण अपनी टीम सहित कबाडी की दुकान पर पहुँचे जहा पर एक व्यकित हाजिर मिला जिसनें अपना नाम राजकुमार उपरोक्त बताया । जो पुलिस नें शक बुनाह पर कबाडी की दुकान की तालाशी ली जहा से तलाशी लेने पर कमरे में रखी 33 बोतल अग्रेजी शराब, 89 बोतल देस्सी शराब की बरामद की गई । पुलिस थाना पिन्जौर में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम, डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 एंव धारा 188/269/270 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को शराब सहित गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 13 मई 2021 :

  डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें लॉकडाउन के दौरान शराब बेचते आरोपी को किया काबू करके बरामद की शराब की बोतलें ।

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में कोरोना महामारी को फैलनें से रोकनें लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश भर में लाकडाऊन लगाया गया है तथा इसके साथ ही धारा 144 भी लागू की हुई है । लाकडाऊन के दौरान शराब के ठेको पर पुर्ण रुप से पाबन्दी लगाई हुई है । पंचकूला पुलिस नें अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई कर रही है । जिसके तहत कल डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें शराब बेचनें वालें आरोपी को झाडियो अवैध शराब की बोतलें सहित किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अभिषेक पुत्र राजेश कुमार वासी खडक मन्गौली पंचकूला के रुप में हुई ।

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें कल दिनाक 12 मई 2021 लाकडाऊन के सम्बन्ध में अपराधो की रोकथाम हेतु माजरी चौक पंचकूला पर मौजूद थी । तभी मुखबर नें सूचना दी कि अभिषेक पुत्र राजेश कुमार जो कि अवैध शराब का धन्धा करता है जो कि घग्घर नदी के पास झाडियो शराब छुपाकर बेच रहा है जो पुलिस की पार्टी नें सूचना पाकर मौका पर जाकर देखा तो वह पर एक व्यकित मौजूद पाया जिसको काबू करके पुछताछ कि गई जिन्होनें अपना नाम पता अभिषेक पुत्र राजेश कुमार वासी खडक मन्गौली बतलाया । तभी वहा पर झाडियो को चैक किया तो एक प्लास्टिक कट्टा बरामद किया गया जिसको खोलकर चैक किया तो उसके अन्दर से 26 बोतल देसी शराब जोशिला सन्तरा बरामद की गई । पुलिस नें आरोपी के खिलाफ हरियाणा आबकार अधिनियम व डिजास्टर मैनेजमैन्ट अधिनियम एंव धारा 188/269/270 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

कोविड प्रबंधन: प्रशासन पर स्पीकर सख्त, स्वैच्छिक कोष से 50 लाख रुपये भी दिए

कोविड प्रबंधन:

  • प्रशासन पर स्पीकर सख्त, स्वैच्छिक कोष से 50 लाख रुपये भी दिए
  • लॉकडाउन में शराब बेचने वालों ठेकों पर कार्रवाई के निर्देश, पुलिस ने वेलिं्डग कर सील किए
  • दवाओं और जरूरी चीजों के मनमाने दाम वसूलने वालों पर शिकंजा
  • निजी अस्पताल नहीं बना सकेंगे ज्यादा बिल, कमेटी करेगी निगरानी

पंचकूला, 13 मई:

पंचकूला जिले में कोरोना महामारी को काबू करने के लिए विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने प्रशासन पर सख्ती बरतने के साथ-साथ स्वैच्छिक कोष से 50 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाई है। इस अनुदान से स्वास्थ्य विभाग को कोविड स्पेशिफिक ढांचा विकसित करने और आवश्यक उपकरण खरीदने में मदद मिलेगी। गुप्ता ने विधान सभा सचिवालय में पंचकूला जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया तथा कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए दिशा-निर्देश दिए। बैठक में दवाओं और आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता तथा उनके दामों पर विस्तार से चर्चा हुई। अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तरों, ऑक्सीजन सिलेंडरों और मेडिकल सुविधाओं का भी ब्योरा लिया गया। लॉकडाउन के बावजूद शराब की बिक्री करने वाले ठेकों को सील करने के निर्देश भी दिए गए।

ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि उन्हें शिकायतें मिल रही हैं कि लॉकडाउन के बावजूद कुछ ठेकों पर शराब की बिक्री हो रही है। उन्होंने पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को सख्ती बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि ठेकों के भीतर जितने भी सेल्समैन मौजूद हैं उन्हें बाहर निकाल कर ठेकों को तत्काल प्रभाव से सील किया जाए। बैठक के बाद पुलिस ने ठेकों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी। इस सिलसिले में पुलिस ने जिले के गांव मट्टेवाला में एक शराब के ठेके की खिड़कियों को वेल्ड कर सील कर दिया। इसके अलावा अवैध रूप से शराब बेचने वाले छह लोगों के खिलाफ पंजाब आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किए गए।

जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं

पंचकूला के डीसी मुकेश आहुजा ने बताया कि जिले में फिलहाल 368 नॉन ऑक्सीजन बैड्स, 351 ऑक्सीजन बैड्स, 110 आईसीयू बैड्स हैं। इसके साथ ही 10 आईसीयू बैड्स बढ़ाने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कि जिले में ऑक्सीजन बैड्स पर्याप्त संख्या में हैं। ऑक्सीजन की सप्लाई पर नजर रखने के लिए डीसी दिन में स्वयं 3-4 बार मॉनीटर करते हैं। सिविल सर्जन जसजीत कौर ने बताया कि विधान सभा अध्यक्ष ने स्वैच्छिक कोटे से जो 50 लाख रुपये की राशि स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाई है उससे पंचकूला में प्रशिक्षित स्टाफ आएगा और वेंटिलेटर का सामान खरीदा जाएगा। इस रकम से होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए भी उपकरण खरीदे जाएंगे।

विधान सभा अध्यक्ष ने आवश्यक वस्तुओं को निर्धारित दामों से अधिक पर बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने उदाहरण दिया कि नारियल की मांग बढ़ने के कारण अनाप-शनाप दाम वसूले जा रहे हैं। ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। अध्यक्ष ने कहा कि जो बीपीएल कार्डधारक होम आइसोलेशन में रह रहे हैं उन्हें सरकार की ओर से मुफ्त मेडिकल किट प्रदान की जा रही है। उन्होंने इस कार्य में तेजी लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस किट में बेहतर परिणाम के लिए मेडिकल उपकरण अच्छी गुणवत्ता वाले होने चाहिए।

ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला के डीसी मुकेश आहुजा से जिले में कोरोना बैड्स, ऑक्सीजन बैड्स, वेंटीलेटर बैड्स, निजी अस्पतालों में कोरोना के लिए आरक्षित बिस्तरों और ऑक्सीजन की उपलब्धता आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की। स्पीकर ने निजी अस्पतालों में भर्ती सरकारी कर्मचारियों के मनमाने बिल बनाने का मामला भी अधिकारियों के संज्ञान में लाया। ऐसी कारगुजारियों को रोकने के लिए गठित कमेटी को कार्रवाई तेज करनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निजी अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता और उनके द्वारा काटे जा रहे बिलों आदि की रैंडम चैकिंग की जाए।

इस दौरान अस्पतालों में भर्ती मरीजों से मिलने आ रहे परिचितों को रोकने के लिए भी हिदायत दी गई। ज्ञान चंद गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि आवागमन कम से कम हो ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए पर्याप्त प्रबंध करते हुए एक समय निर्धारित करना चाहिए जिससे कि तय खुले स्थान पर तीमारदार अपने मरीज से मिल सकें। इससे अभिभावकों की चिंता भी दूर होगी और एक व्यवस्था भी बनी रहेगी।

बैठक में जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसीपी विजय कुमार नेहरा, डीईटीसी प्रदीप यादव समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

Police Files, Chandigarh – 13 May

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 13. 05. 2021:

13.05.2021

5 persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

Five different cases U/S 188 IPC has been registered in different Police Stations i.e. PS-26=02, PS-31=01, PS-Maloya-01 and PS-Manimajra=01, Chandigarh against 05 persons, who were arrested from the different parts of the city, while roaming without having pass/permit and thus, they were disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 12.05.2021. Later, they were bailed out.

Action against disobeying of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 88, U/S 51-B Disaster Management Act 2005, 269, 270 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh against Jaswinder Singh R/o # VPO Meer Kotla, Distt. Sirmour, Himachal Pradesh who opened his book shop during the lockdown in Attawa Sector-42 Chandigarh On 12-05-2021 and disobeyed orders of the DM, UT, Chandigarh. He was arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 88, U/S 51-B Disaster Management Act 2005, 269, 270 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh against Manoj Kumar R/o # 65, Village Badheri Sector-41, Chandigarh who opened his book shop during the lockdown in Attawa Sector-42 Chandigarh On 12-05-2021 and disobeyed orders of the DM, UT, Chandigarh. He was arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 87, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint Manvir Singh R/o # 99/6, PH-9, Mohali (PB) who alleged that a lady driver of Honda City Car No. HR-05V-0079 hit to complainant’s M/Cycle No. CH-01T-5250 at sector 34/35 Light Point, Chandigarh on 17.04.2021. Complainant got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of sector 29, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Chandigarh harassed the complainant to bring more dowries. A case FIR No. 29, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against gambling/satta

          Chandigarh Police arrested Ram Kumar R/o # 6528, sector 56, Chandigarh while he was playing satta in park near # 6525, Sector-56, Chandigarh on 12.05.2021. Total cash Rs. 2430/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 123, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-39, Chandigarh. He was later on bailed out. Investigation of the case is in progress.

Assault/Quarrel

          A lady resident of Sector 40, Chandigarh alleged that her Sister-In-Law resident of Sector 40 slapped her and also pushed her from stairs on 08-05-2021. Victim got injuries and admitted in GMSH-16, Chandigarh. A case FIR No. 121, U/S 323, 325, IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Raju Kumar R/o # 1226, Rajiv colony, Sector 17, Panchkula reported that Sanjay, Rahul and others, were attacked on complainant at backside of Masjid, Mauli Complex, Chandigarh on 11.05.2021 and tried to kill complainant. Complianant got injured and was admitted to GMCH-32, Chandigarh. A case FIR No. 52, U/S 147, 148, 149, 341, 307 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. Later on 12.05.2021 accused namely Sanjay, Gopal, Rahul, Ashish and Sahil all resident of Sector-17, Panchkula has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Two arrested for Snatching

Brijesh Kumar R/o # 621/5, Vill. Kajheri, Chandigarh reported that 2 unknown persons beaten to him and snatched away his wallet containing cash Rs. 1500/- from him near jungle area, kali badi light point Chandigarh on 12-05-2021.  A case FIR No. 62, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Later on both accused namely Ravi resident of Distt. Merrut (UP) age 28 years & Chaman Lal resident of Distt. Jalandhar (PB) age 29 years have been arrested in this case. Investigation of case is in progress.

Cheating

A lady resident of Sector 38, Chandigarh alleged that a lady R/o # 1964, Sector- 7/B, Chandigarh alleged that a lady, whom complainant given her house No.1059/1, Sector 39-B, Chandigarh on rent in month of November, 2017. But alleged lady further rented out the same house to another lady, posing herself as owner. A case FIR No. 122, U/S 419, 420, 467, 468, 471 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Workshop on “Brush Strokes” at UIFT & VD, PU

Chandigarh May 13, 2021

University Institute of Fashion Technology & Vocational Development (UIFT & VD), Panjab University, Chandigarh organized a two days online workshop on fabric painting titled ‘Brush Strokes’. Around 60 students from M.Sc. and B.Sc. Fashion and Lifestyle Technology participated in this workshop. 

This workshop involved ornamentation of fabric surface with colours. At the onset of the workshop, Resource person Mrs. Santosh Verma,an artist and a freelancer, elaborated  about fabric painting on different surfaces and products. She gave an online live demonstration on numerous techniques. Beautiful outcomes with the effect of shibori;  tape masking creating different shapes on the surface was practiced by students on a variety of products. Not only fabric painting but bangle making utilising left over fabrics was another added feature of this workshop.  Ms Kirti, Faculty with UIFT, coordinated this workshop. 

Dr Anu H. Gupta, Chairperson UIFT & VD remarked that these skills can help participants in future to create their own products/label and market these on a digital platform. The participants actively participated in the workshop, experimented with techniques and prepared samples as well as products like T-shirts, head bands, bandana, bangles etc. Shivani Singh, one of the participants said, “It was a really fantastic and informative workshop. I have really loved the way it has been conducted. This workshop will help us a lot in our professional and personal life. We can also think of our own start-ups .Waiting for more workshops like this in future”.

सरार ओरोना के नाम पर लोगों को बरगलने में लगी है और इसने ग्रामी क्षेत्रों में पाँव पसारने शुरू कर दिये हैं: चंद्रमोहन

पंचकूला 13मई:

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा है कि जिस प्रकार से हरियाणा सरकार द्वारा  प्रदेश के भोले-भाले लोगों को कोरोना के नाम पर बरगलाया जा रहा है, आज उसी का परिणाम है कि इस महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है और सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि  इसने ग्रामीण क्षेत्रों अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं।

   ‌                                  उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश के लोगों का यह कितना बड़ा दुर्भाग्य है कि है कि हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज और मुख्यमंत्री के बीच कोई तारतम्य की कमी का खामियाजा प्रदेश के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। श्री विज तो लाकडाउन को लाकडाउन मानने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने इसे एक नया नाम दिया है + सुरक्षित हरियाणा+ मैं विज साहब से पूछना चाहता हूं कि क्या नाम बदलने से कोरोना भाग जायेगा। मुख्यमंत्री को मनोहर लाल कहो या  खट्टर साहब इससे क्या फर्क पड़ता है। कोरोना को भगाने के लिए तो ठोस नीति निर्धारण करना पड़ेगा और इसके लिए प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग की जरूरत है। सभी मिल कर ही इस कोरोना रूपी राक्षस को हरा सकते हैं।

      ‌                              चन्द्र मोहन ने कहा कि न्यूज़ चैनलों द्वारा हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहे कोरोना की भयावह  विभीषिका की जो तस्वीर दिखाई जा रही है, उससे लगता है कि सरकार सत्ता में बने रहने का अपना अधिकार खो चुकी है। इस सरकार ने लोगों के साथ धोखा किया है। जिला रोहतक के टिटोली गांव की वास्तविकता एक न्यूज चैनल में दिखलाई गईं थीं कि वहां पर कोविड सैन्टर के नाम  कोई सुविधा नहीं है। केवल मात्र  तखत पर गद्दे डालकर औपचारिकता पूरी की गई ना वहां पर न कोई डॉक्टर है और न कोई पैरामेडिकल स्टाफ,न ही  आक्सीजन है, ना ही दवाइयां और न ही कोई मैडिकल उपकरण हैं। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर का दावा है कि प्रदेश में आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। 

                 ‌                  चन्द्र मोहन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासन काल में स्वास्थ्य सेवाओं में हरियाणा, देश के अग्रणीय राज्यों में शुमार था  और आज प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की चरमराई हुई व्यवस्था इस बात की गवाही दे रही है कि पिछले 7 वर्षों के दौरान हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं को रसातल में पहुंचाने का काम हरियाणा सरकार बेहतर तरीके से पूरा किया है । प्रदेश के लोग इस सरकार को कभी भी माफ नहीं करेंगे। देश में चलाए जा रहे कोविड टीकाकरण अभियान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 12 अप्रैल को देश में टीका उत्सव मनाने की घोषणा की थी , देश की सरकारों और लोगों ने भी भरपूर सहयोग भी दिया

         ‌ ‌                        चन्द्र मोहन ने कहा कि ठीक एक महीने बाद आज 12 भी को हरियाणा, कोविड के बचाव के लिए टीके लगाने में देश में 15 वे स्थान पर है। यह है इस सरकार की सच्चाई ‌और वास्तविकता। उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल की  तुलना में आज देश में 82 प्रतिशत टीके कम लग रहें हैं।  देश के लोगों के साथ यह कितना बड़ा धोखा किया जा रहा है। मैं देशवासियों को हार्दिक बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने थाली भी बजाईं और दीप भी जलाए और टीका उत्सव में भी बढ़-चढ़कर  भाग भी लिया, लेकिन उनकी मुसीबतों में  आज तक कोई भी कमी नहीं आई है। केन्द्र सरकार की अकर्मण्यता और ठोस नीति के अभाव में देश के सर्वोच्च न्यायालय को आम लोगों के जीवन की रक्षा करने के लिए केन्द्र को कठोर निर्देश देने पर विवश होना पड़ा है और आक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए एक 12 सदस्यीय राष्ट्रीय टास्क फोर्स का गठन करने पर मजबूर होना पड़ा है। 

                        ‌          चन्द्र मोहन ने कहा कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी मुख्यमंत्री से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की थी, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। मैंने  पहले भी मांग की थी कि सभी पार्टियों के नेताओं को विश्वास में लेकर ही हम इस भयावह स्थिति का सामना कर सकते हैं। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री हड़बड़ा गए हैं और उनका अंहम अभी तक जनता की त्रासदी से नहीं पिंगला है । इस लिए वह बार- बार अनुरोध करने के बावजूद भी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक नहीं बुला रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि इस महामारी से निपटने के लिए ठोस कार्य और  तकनीकी नीति तैयार की जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में इस बीमारी के बढ़ रहे प्रकोप को जल्दी से जल्दी रोका जा सके और  जैसे कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि 15 मई  से ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे करने का अभियान शुरू किया जाएगा । मैं पूछना चाहता हूं कि 15 मई से  क्यों आज से ही एक नये अभियान की शुरुआत की जाए ताकि जितना जल्दी हो सके इस बीमारी से पीड़ित लोगों को निदान दिलाया जा सके।