मिसेज इंडिया दिवा कंचन कटारिया ने एक रियलेटी शो शुरू किया

सतीश बंसल सिरसा:

 कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश में हरियाणा सरकार ने साप्ताहिक लॉकडाउन लगाया हुआ है, ऐसे में लोगों को घरों पर ही रखने के लिए मिसेज इंडिया दिवा कंचन कटारिया ने एक रियलेटी शो शुरू किया हुआ है। डिजीटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाले इस शो में प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में विजेताओं का चयन किया जाता है, जिन्हें शो के अगले दिन पुरस्कृत किया जाता है। शो के दूसरे दिन के प्रथम विजेता एडवोकेट शेखर, द्वितीय विजेता पंकज शर्मा व तृतीय विजेता हरीश बांसल को इनाम देकर सम्मानित किया गया। कंचन कटारिया ने बताया कि पिछले वर्ष जब लॉकडाउन लगा था, तब इस शो की शुरूआत की गई थी। उस समय लोगों का मनोरंजन किया गया था लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया। चूंकि प्रदेश में अब पुन: लॉकडाउन लगा है, तो पुन: इसकी शुरूआत की गई है। इस शो को चलाने का उद्देश्य लोगों को घरों में ही सीमित रखना है, ताकि वे कोविड-19 महामारी से बच पाये। इसी के साथ उनका मनोरंजन भी हो पाए। शो में प्रतिदिन प्रश्र पूछे जाते है, सही जवाब देने वालों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाता है। कंचन ने बताया कि इस शो में एक साथ 50 से 100 लोग जुड़ते है और पहले 15 मिनट सभी को कोरोना महामारी के चलते घर पर रहने की अपील की जाती है। अपील यह भी की जाती है कि अनावश्यक तौर पर घर से बाहर न निकलें, मास्क पहने, हाथों को बार-बार सेनिटाइज करें व सोशल डिस्टेंस बनाए रखे। कंचन कटारिया ने बताया कि शो को लेकर लोग उनका बेसब्री से इंतजार भी करते है।

विभिन्न क्षेत्रों में अग्रवाल वैश्य समाज ने वितरित किए मास्क

सतीश बंसल सिरसा:

 अग्रवाल वैश्य समाज की ओर से विधायक गोपाल कांडा व उनके अनुज गोबिंद कांडा के सहयोग से शहर के सिंगीकॉट मोहल्ला व अनाज मंडी सिरसा में मास्क वितरित किए गए। इस अवसर पर आकाश चाचाण व रणजीत सिंह टक्कर ने एक संयुक्त टीम बनाकर मास्क वितरित करने के साथ साथ लोगों को कोविड की हिदायतें भी बताई।
इस दौरान आकाश चाचाण व रणजीत सिंह टक्कर ने कहा कि कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे है, इसलिए हमें तमाम सावधानियां बरतनी होगी। मुंह पर मास्क लगाकर रखने होंगे व सोशल डिस्टेंस की पालना करनी होगी। इसके चलते मास्क वितरण अभियान चलाया हुआ है, ताकि संकट के  इस दौर में जीवन बचाया जा सके। आकाश ने बताया कि यह मुहिम निरंतर भविष्य में भी जारी रहेगी। इसके अतिरिक्त रक्तदान व प्लाज्मा डोनेट मुहिम का भी संचालन किया जा रहा है।

आंध्र की तर्ज पर कोविड मरीजों का नि:शुल्क इलाज करवाए हरियाणा सरकार: तंवर

  • महामारी का विकराल रूप लेकिन सरकार संवेदनहीन
  • कोरोना ने पहुंचाया देश के सामाजिक-आर्थिक ढांचे को नुकसान

सतीश बंसल, सिरसा – 7 मई:

अपना भारत मोर्चा के संयोजक एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के फैसले की तर्ज पर हरियाणा में भी कोविड मरीजों के नि:शुल्क उपचार की मांग की है। यहां जारी अपने बयान में डॉ. तंवर ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अस्पतालों में एक व्यक्ति से एक बेड के मुताबिक 8 हजार से 18 हजार रुपए का रेट तय किया है जोकि सरासर गलत है। सरकार ने 35 हजार रुपए गरीब कोरोना मरीजों को छूट देने की बात भी कही है लेकिन सरकार को चाहिए कि हालात को समझते हुए हर कोविड मरीज का नि:शुल्क उपचार करे। लॉकडाउन के हालात में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जो इतनी भारी भरकम राशि का भुगतान कर सकता हो। 

          उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में हालत बेहद खराब है। मरीजों को न बेड मिल रहे हैं, न ऑक्सीजन और न ही वेंटीलेटर की व्यवस्था है। मरीजों या सामान्य लोगों को वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं हो पा रही। 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु के आवेदक ऑनलाइन वैक्सीनेशन के लिए आवेदन भी नहीं कर पा रहे। साथ ही अधिक आयु के लोगों को भी खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। डॉ. तंवर ने कहा कि पूरे देश में कोरोना महामारी विकराल रूप दिखा रही है मगर सरकार संवेदनहीन होकर तमाशा देख रही है। मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में मेडीकल ऑक्सीजन, बेड, दवाई आदि की व्यवस्था करना सरकार की जिम्मेदारी है मगर सरकार इससे भाग रही है। बाजारों में लोगों पर डंडे बरसाए जा रहे हैं। सारा सिस्टम अस्त-व्यस्त हो गया है। 

      उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया है। साथ ही हमारे सामाजिक ताने-बाने को भी प्रभावित किया है। इस सामाजिक-आर्थिक सिस्टम को सही करने के लिए सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए लेकिन ऐसा हो नहीं रहा। हरियाणा प्रदेश में त्राहिमाम की स्थिति है। लोग सड़कों पर दम तोड़ रहे हैं। कहीं एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है तो कहीं ऑक्सीजन नहीं है। कहीं दवाई का अभाव है तो कहीं वेंटीलेटर की कमी है। मौत के झूठे आंकड़े पेश कर रही सरकार ने संभावित तीसरी कोरोना लहर की भी कोई तैयारी नहीं की है। इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की कि प्रदेश को कोरोना से मुक्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाए और मरीजों के नि:शुल्क इलाज का प्रबंध करे ताकि लोगों की कीमती जानों के साथ खिलवाड़ न हो सके। 

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 07 मई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला, 07 मई 2021 :

पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें जिला वासियो से अपील करते हुए कहा कि कोरोना सक्रमँण के नियमों बारे लापरवाही ना बरते चाहें वह आपके खुद के स्वास्थ्य के बारें में हो या कानूनी बारें हों । 

                          पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें पंचकूला वासियो से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बढते सक्रमण को देखते हुए सरकार के द्वारा जारी किये गये आदेशो की पालन करें व पुलिस प्रशासन का सहयोग करें । तथा कोरोना महामारी के सक्रमण के बारे लापरवाही ना बर्ते घर पर रहें सुरक्षित रहें । तथा कहा कि किसी भी प्रकार की उल्लंघना बरदास्त नही की जा सकेगी । जो कोई बिना मास्क के पाया गया या इस लाकडाऊन के दौरान बेवजह घुमता पाया गया या बिना अनुमति या बिना पास दुकान खोलकर ग्राहको की भीड लगाई तो उनके खिलाफ धारा 188 अन्य भा0द0स0 व डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया जायेगा । राज्य सरकार नें लाक़डाऊन मानवता की भलाई के लिए लगाया गया है ताकि इस कोरोना सक्रमण को फैलनें से रोका जा सकें । कोरोना सक्रमणं की चैन को तोड जा सकें । खुद को व अपनें परिवार को भी बचायें । एक बार फिर पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) आपके लोगो से अपील कर रहे है कि आप घर से बाहर ना निकलें । जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला, 07 मई 2021 :

पंचकूला पुलिस नें आज लॉकडाउन की उल्लंघना करनें वालें  कम्युटर हारट्रोन स्कील सैन्टर के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करके किया गिरफ्तार ।

                                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पंचकूला पुलिस नें कोरोना महामारी के बढते सक्रमण को देखते हुए पंचकूला पुलिस नें बेवहजह घूमनें वालों पर कडी निगरानी करके सख्त कार्यवाई की जा रही है तथा इसके अलावा बेवजह बिना प्रमिशन के अजरुरतमंद दुकान खोलनें पर पाबन्दी लगाई हुई है ताकि भीड इक्टठी ना हो व कोरोना का सक्रमण के चैन को तोड सकें । परन्तु इसके बावजुद भी लोग लापरवाही कर रहे है पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें कहा कि कोरोना काल के मामलें में बिल्कुल भी लापरवाही ना करें । इसे बचकर रहें व घर में सुरक्षित रहें । आज दिनाक 07 मई को पुलिस चौकी सैक्टर 10 इन्चार्ज स0उप0नि0 नरेन्द्र कुमार व इन्सीडैण्ड कमाण्डर विरेन्द्र पुनिया के साथ मिलकर चैकिग के दौरान हारट्रोन का शटर खुला मिला । तथा सैन्टर में उसकी मालिक सन्जय जिन्दल हाजिर मिला । जिसको कार्यालय खोलने की अनुमति व आने जाने बारे प्रशासन द्वारा जारी किये गये पास बारे पुछा गया जो कोई अनुमति या पास ना पेश कल सका जो कम्पयुटर हारट्रोन सैन्टर के मालिक को सैन्टर खोलनें पर जिला प्रशासन के आदेशो की उल्लघना करनें पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान संजय जिन्दल वासी रमेश चन्द वासी म 0 न 0 226 , ग्रीनसिटी ढकौली जिरकपुर जिला मौहाली पंजाब के रुप में हुई । 

आरोपी उपरोक्त के खिलाफ धारा 188/269/270 भा0द0स0 & डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाई अमल में लाई गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला, 07 मई 2021 :

पंचकूला पुलिस नें लॉकडाउन के समय ढाबा मालिक के द्वारा लॉकडाउन व जिला प्रशासन के आदेशो की उल्लघंना किया गिरफ्तार ।

                                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि कोरोना कोरोना महामारी के बढते सक्रमण को देखते हुए उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई हेतु उपायुक्त पुलिस पंचकूला नें निर्देश दिए गये है पुलिस चौकी सैक्टर 10 के इन्चार्ज नरेन्द्र कुमार व उसकी टीम नें सैक्टर 11 पंचकूला की मार्किट में ढाबा खोलकर बाहर ग्राहको को खाना खिलाया जा रहा था । जो ढाबे मालिक जिला प्रशासन के आदेशो व डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट के नियमों की उल्लंघना करनें वाले ढाबा मालिक को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतीश चन्द्र वासी सैक्टर 12 पंचकूला के रुप में हूई ।  

पंचकूला पुलिस नें बेवहजह घूमनें वालों पर कडी निगरानी करके सख्त कार्यवाई की जा रही है तथा इसके अलावा बेवजह बिना प्रमिशन के अजरुरतमंद दुकान खोलनें पर पाबन्दी लगाई हुई है ताकि भीड के कारण कोरोना का सक्रमण फैलनें से रोका जा सकें। परन्तु इसके बावजुद भी कुछ लोग लापरवाही कर रहे है जो । आज दिनाक 07 मई को पुलिस चौकी सैक्टर 10 इन्चार्ज स0उप0नि0 नरेन्द्र कुमार व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला के दिशा निर्देशो के तहत कार्यवाई करते हुए सैक्टर 12ए पंचकूला में फैमिली फुढ ढाबा के मालिक के द्वारा ढाबा खोलकर ग्राहको को खानें खिलाकर धारा 188/269/270 भा0द0स0 & डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला, 07 मई 2021 :

Arvincare Healthcare के मालिक श्री अतुल गर्ग समाजसेवा ने कोरोना वायरस सक्रमण से पुलिस कर्मियो के लिए हैण्ड सैनेटाईजर, फेश मास्क, तथा विटामिन दवाईया पुलिस उपायुक्त पंचकूला को प्रदान की ।

                     कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस कोरोना काल में मदद करनें के लिए भी सेवा सस्थांए भी आगें आ रही है  इस कोरोना काल में प्रशासन के साथ साथ सरकारी एवं गैर सरकरी सगठन के पदाधिकारी एक यौद्वा के रुप में कार्य कर रहें है ऐसे योद्वाओ का उस्साहवर्धन करना भी देश एव समाजसेवा से कम नही है इस भावना के साथ आज 07 मई 2021 को Arvincare Healthcare सैक्टर 12-ए, पंचकूला के डायरैक्टर श्री अतुल गर्ग द्वारा कोरोना यौद्वाओं पुलिस कर्मचारियो के लिए फेस मास्क, सैनेटाईजर, विटामिन टेबलेट प्रदान किए गयें ।

कोरोना  का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है । लेकिन इस संक्रमण के समय भी पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार अपनी सेवाएं दी जा रही है । इसी को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी संस्था Arvincare Healthcare सैक्टर 12 पंचकूला के मालिक श्री अतुल गर्ग द्वारा पुलिसकर्मियों के लिए 1000 हैण्डसैनेटाईजर, 1000 मास्क तथा विटामिल टेबलेट 1000 किट श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) को प्रदान की गई  । इस दौरान श्री मानव गुप्ता, विक्रम तथा इन्चार्ज क्रांईम ब्रांच सैक्टर 19  निरिक्षक कर्मबीर सिह मौजूद रहें ।

पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें अतुल गर्ग का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन विटामिन दवाईयो, हैण्ड सैनेटाईजर, फेस मास्क को पुलिस कर्मियो व अन्य जरुरत मदों को वितरित किया जायेगा जिससे पुलिस कर्मी व अन्य कोरोना के सक्रमण से सुरक्षित व स्वस्थ रहेंगें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला, 07 मई 2021 :

पंचकूला पुलिस नें बेवजह दुकानदार व बेवजह घूमनें वालें पाँच आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

                                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पंचकूला पुलिस नें कोरोना महामारी के बढते सक्रमण को देखते हुए पंचकूला पुलिस नें बेवहजह घूमनें वालों पर कडी कार्यवाई की जा रही है । जो पंचकूला पुलिस नें पाँच आरोपियो को लाक़डाऊन की उल्लघना करनें के जुर्म में डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 व धारा 144 की उल्लघना करनें के आरोप में गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान :-

आरोपी 1:- संजीत कादियान को बेवजह एक्टीवा पर सवार होकर घुमनें पर गिरफ्तार किया गया जिसनें कोई उचित कारण या प्रमिशन दी गई जो आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 188/269/170 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । (थाना चण्डीमन्दिर)

आरोपी 2:- मंगी लाल पुत्र राल्ला राम वासी फेस-2 रामदरबार चण्डीगढ, हाल किरायेदार सैक्टर  26 पंचकुला बेवजह सैक्टर 28 पंचकूला ठेका पास घुमता को गिरफ्तार किया गया । जिला पंचकूला में लगे लाक़डाऊन की उल्ळघना करनें पर बेवजह घुमते आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दीर में धारा 188/269/270 भा0द0स0 & डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाई की गई । (थाना चण्डीमन्दिर)

आरोपी 3:- भुषण शर्मा पुत्र राज शर्मा वासी सैक्टर 20 पंचकूला को पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम नें गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 21 के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसके पास बाहर घुमनें की कोई वजह नही थी ना ही कोई पास या प्रमिशन थई । जो आरोपी को बेवजह घूमनें पर लाकडाऊन की उल्लघना करनें पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 188/269/270 भा0द0स0 & डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । (थाना सैक्टर 05)

आरोपी 4:- भुवानेश कुमार पुत्र रामदास वासी हरिपुर सैक्टर 04 पंचकूला को पुलिस चौकी सैक्टर 02 की टीम नें लाक़डाऊन के दौरान बिना प्रमीशन व पास के बेवजह दुकान खोलकर धारा 269, 270, 188 IPC व डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 की उल्लघना करनें पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 269, 270, 188 IPC व डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । (थाना सैक्टर 05)

आरोपी 5:- पवन कुमार पुत्र सुंदर लाल वासी डेरा बस्सी पंजाब को पुलिस चौकी मौली की टीम नें आरोपी को लगे लाकडाऊन के बावजुद भी बिना प्रमिशन व पास के ढाबा खोलकर धारा 188/269/270 भा0द0स0 & डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 का जुर्म करनें पर आरोपी के खिलाफ धारा 188/269/270 भा0द0स0 & डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत पुलिस थाना रायपुररानी में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । (थाना रायपुररानी).

पंचकूला पुलिस मोहित हांडा (IPS) नें पंचकूला वासियो से अपील करते हुए कहा कि बेवजह बिना अनुमित के घर से बाहर ना निकलें । घर पर रहें सुरक्षित रहें । इसलिए आप लोग जिला पुलिस और जिला प्रशासन का सहयोग करके कोरोना महामारी की बढती सक्रमंण चैन तोडनें में मदद करें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला, 07 मई 2021 :

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें घर से सामान चोरी करनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पंचकूला पुलिस चोरी की वारदातों को अन्जाम देनें वालें अपराधियो की धरपकड करते हुए कल दिनाक 06 मई 2021 को डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें घर से सामान चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनदीप सिह पुत्र करनैल सिह वासी रामगढ जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 21.08.2020 को शिकायतकर्ता अनुपमा वासी सैक्टर 11 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पिता जी सैक्टर 28 पंचकूला में रहते है । जो उसके पिता जी 7 जुनको नालागढ हिमाचल प्रदेश चलें गयें थें । जब वह दिनाक 21.08.2020 को पडौसी नें सुचना दी कि कि आपके घर का दरवाजा को लोक टुटा हुआ है जो घर पर आकर चैक करनें पर देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था । व घर के तालें टुटे हुए थें । जो नामालूम व्यकित घर से एल.सी.डी, माईक्रोवेव ,हिटर इत्यादि घर से चोरी करके ले गये । जो प्राप्त शिकायत पर  पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 457/380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी जाँच डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाते हुए कल दिनाक 06 मई को उपरोक्त आरोपी के द्वारा चोरी की वारदात को अन्जाम देंनें वाले को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये व्यकित से चोरी किया गया सामान एल.सी.डी व अन्य बरामद करके कार्यवाई की गई ।

Police Files, Chandigarh, 07 May

‘Purnoor’, Korel, CHANDIGARH – 07. 05. 2021 :

4 persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

Four different cases U/S 188 IPC has been registered in different Police Stations i.e. PS-26=01, PS-31=01, PS-36=01 and PS-Maloya=01, Chandigarh against 04 persons, who were arrested from the different parts of the city, while roaming without having pass/permit and thus, they were disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 06.05.2021. Later, they were bailed out.

One arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Dilip Kumar resident of Distt. Jhunjhunu, (RS) age 34 years from near 66 KV grid Sub station, Sector 32, Chandigarh and recovered 65 gram heroine from his possession on 06.05.2021. A case FIR No. 79, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Narender Kumar R/o # 26, Bank Colony, Manimajra, Chandigarh reported that stole away complainant’s motorcycle No. CH-01AL-5382 from infront of his residence from 21.04.2021 to 23.04.2021. A case FIR No. 77, U/S 379 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Vikram Singh R/o # 2606/A, Sector 38, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa No. CH04J-1966 from infront of his residence from 03.05.2021 to 05.05.2021. A case FIR No. 117, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Caught red handed

Balinder Kumar, J.E. R/o # 2259-A, Sector 20/C, Chandigarh reported that Dinesh R/o # near Bus Stand Grain Market, Sector 26, Chandigarh, who was caught while stealing 40 feet cable of CCTV from Grain Market Chowk, Chandigarh on 05.05.2021. A case FIR No. 90, U/S 379, 411 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

Om Parkash R/o # 729/7, BDC, Sector 26,  Chandigarh, reported that a lady, Happy, Aniket and Aman all resident of Sector 26, Chandigarh, they all entered in complainant residence and beaten him on 06.05.2021. A case FIR No. 91, U/S 323, 452, 34 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

rashifal

राशिफल, 07 मई

Aries

07 मई, 2021: आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरा दिन नहीं है और आप छोटी-छोटी बातों पर झुंझलाएंगे। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने काम में प्रगति देखेंगे। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

07 मई, 2021:   आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। आप सभी पारिवारिक कर्ज़े ख़त्म करने में क़ामयाब रहेंगे। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बाध्य न करें, जो आप स्वयं न करना चाहें। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

07 मई, 2021:  सेहत बढ़िया रहेगी। आज के दिन धन हानि होने की संभावना है इसलिए लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना आप सतर्क रहेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअस्ल आपका शुभचिंतक है। वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

07 मई, 2021:   आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। आज आपका धन कई चीजों पर खर्च हो सकता है, आपको आज अच्छा बजट प्लान करने की आवश्यकता है इससे आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। आज जितना हो सके लोगों से दूर रहें। लोगों को वक्त देने से बेहतर है अपने आपको वक्त दें। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

07 मई, 2021:  आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। मुहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी, क्योंकि आपका महबूब आपकी रसिक कल्पनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार है। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। बारिश को रोमांस से जुड़ा माना जाता है और आज आप अपने जीवनसाथी के साथ प्यार की बारिश महसूस कर सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

07 मई, 2021:   बच्चों के साथ आप सुकून पाएंगे। बच्चों की यह क्षमता क़ुदरती है और न केवल आपके परिवार के बच्चों में, बल्कि हर बच्चे में यह गुण होता है। वे आपको सुकून और राहत दे सकते हैं। आज कोई लेनदार आपके दरवाजे पर आ सकता है और आपसे पैसे उधार मांग सकता है। उन्हें पैसे लौटाकर आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि उधार लेने से बचें। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। लगता है कि आपके विरष्ठ आज देवदूतों जैसा व्यवहार करने वाले हैं। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

07 मई, 2021:  अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वग़ैरह से दूर रहें। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

07 मई, 2021:    कोई आपका मूड ख़राब कर सकता है, लेकिन ऐसी चीज़ों को ख़ुद को क़ाबू न करने दें। व्यर्थ की चिंताएँ और परेशानियाँ आपके शरीर पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं और त्वचा से जु‌ड़ी समस्याएँ पैदा कर सकती हैं। आज मुमकिन है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं। घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपको उनसे बात करने की जरुरत है। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

07 मई, 2021:   पुरानी परियोजनाओं की सफलता आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। जीवनसाथी और बच्चों से अतिरिक्त स्नेह और सहयोग मिलेगा। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

07 मई, 2021:   आपका स्पष्ट और निडर नज़रिया आपके दोस्त के अहम्‍को ठेस पहुँचा सकता है। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

07 मई, 2021:   आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। ऐसी जानकारी ज़ाहिर न करें, जो व्यक्तिगत और गोपनीय हो। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

07 मई, 2021: सोचने से पहले दो बार सोचें। अनजाने ही आपका नज़रिया किसी की भावनाओं को आहत कर सकता है। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। आपका अड़ियल रवैया घर पर लोगों के दिलों को चोट पहुँचा सकता है, यहाँ तक कि नज़दीकी दोस्त भी आहत हो सकते हैं। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। आपके जीवन में पर्दे के पीछे उससे कहीं ज़्यादा चल रहा है, जितना आप सोच सकते हैं। आने वाले कुछ दिनों में बहुत-से अच्छे मौक़े आपके हाथ लगेंगे। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग 07 मई 2021

सनातन धर्म में एकादशी का विशेष महत्त्व होता है. यह सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना गया है. वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को वरूथिनी एकादशी कहते हैं. वरूथिनी एकादशी का व्रत 7 मई 2021 को पड़ रहा है. यह एकादशी श्री हरिविष्णु को समर्पित है. माना जाता है कि एकादशी का व्रत करने से कई वर्षों के तप और कन्या दान करने के समान पुण्यफल की प्राप्ति होती है. माना जाता है कि इस दिन वरूथिनी एकादशी का व्रत रखने से मनुष्य के सभी दुख दूर हो जाते हैं और सुखों की प्राप्ति होती है. दरिद्रता, दुख और दुर्भाग्य दूर करने के लिए एकादशी तिथि पर आप भी इस व्रत कथा का श्रवण कर सकते हैं.

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः वैशाख, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः एकादशी अपराहन् 03.33 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद दोपहर 12.26 तक हैं, 

योगः वैधृति सांय 07.29 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.40, 

सूर्यास्तः 06.56 बजे।

नोटः  वरूथिनी एकादशी व्रत है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।