सरकारी व निजी अस्पताल में नोडल अधिकारी नियुक्त, कोविड-19 संबंधी स्वास्थ्य सुविधाओं की करेंगे निगरानी

  • सरकारी व निजी अस्पताल में नोडल अधिकारी नियुक्त, कोविड-19 संबंधी स्वास्थ्य सुविधाओं की करेंगे निगरानी
  • उपायुक्त प्रदीप कुमार ने नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक, जिम्मेवारी के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सतीश बंसल सिरसा, 26 अप्रैल:

कोविड-19 मरीजों की सुविधा के मद्देनजर निजी व सरकारी अस्पतालों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ये अधिकारी अस्पताल में कोरोना मरीज के लिए उपलब्ध सुविधाओं की निगरानी रखने के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन के साथ तालमेल बनाते हुए मरीज के परिजनों के बातचीत भी करेंगे और कोविड-19 से संबंधी ऑक्सीजन, दवाई आदि आवश्यकताओं के बारे में प्रशासन को अवगत करवाएंगे। इसके साथ ही नोडल अधिकारी अस्पताल में कोविड-19 मरीज के लिए उपलब्ध ऑक्सीजन व इसकी आवश्यकता के बारे में जानकारी रखेंगे, जिसे एक रजिस्टर में हर रोज दर्ज करते हुए इसे मैनटेन रखेंगे।

यह जानकारी उपायुक्त प्रदीप कुमार ने सोमवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में अस्पतालों में नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए दी। सभी नोडल अधिकारियों को उनकी ड्यूटी के संबंध में जानकारी व दिशा-निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन का कार्य आमजन की सेवा का है। अधिकारियों को जो भी जिम्मेवारी दी गई है, उसका ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए सकारात्मक दृष्टिकोण से ड्यूटी करें। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, सीटीएम गौरव गुप्ता, सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन, सीएमओ डा. कृष्ण कुमार, डिप्टी सीएमओ वीरेश भूषण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने कहा कि नोडल अधिकारी को अस्पताल में आईसीयू, वैंटीलेटर तथा ऑक्सीजन पर कितने कोविड-19 मरीज हैं, की जानकारी रखनी है। इसके साथ ही कोविड-19  मरीज के लिए अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन, दवाई व अन्य आवश्यक सुविधाओं का ब्यौरा भी रखना है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सख्त आदेश हैं, कि अधिकारी स्वयं मोनिटरिंग करेंगे। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरतें और जो भी जिम्मेवारी दी गई है, उसे पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाएं। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी अस्पताल के प्रबंधन स्टाफ के साथ तालमेल रखेंगे व कोरोना संक्रमित मरीज के साथ आए लोगों के साथ समय-समय पर बातचीत करते रहेंगे ताकि मरीज को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने कहा कि कोरोना की इस संकट की घड़ी में हमारा उदेृश्य उपलब्ध संसाधनों से ही कोविड-19 मरीज के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाना है। इसलिए नोडल अधिकारी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के बीच बेहतर तालमेल करते हुए सटीक जानकारी का आदान-प्रदान करें। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी केवल कोविड-19 मरीज के लिए अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं व आवश्यकताओं की निगरानी करेंगे। उपायुक्त ने सभी नोडल अधिकारियों को कहा कि कोरोना से बचाव की आवश्यक उपाय अपनाएं। समय-समय पर हाथों को सेनेटाइज करें तथा मॉस्क लगाकर रखें।
विभिन्न अस्पतालों में किए नोडल अधिकारी नियुक्त :

शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी हॉस्पीटल सिरसा में उप निदेशक कृषि विभाग डा. बाबू लाल, संजीवनी अस्पताल सिरसा में कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भरत सिंह, सुरक्षा हॉस्पीटल, न्यू लाइफ केयर हॉस्पीटल व आस्था हॉस्पीटल में पिं्रसिपल हरजिंद्र सिंह, पुनियां हॉस्पीटल सिरसा में डीईईओ आत्म प्रकाश, तोमर नर्सिंग होम सिरसा, जीवन ज्योति हॉस्पीटल सिरसा, गुप्ता हॉस्पीटल सिरसा व स्वास्तिक हॉस्पीटल सिरसा में डीडब्ल्यूओ सिरसा सुशील शर्मा तथा खुराना हॉस्पीटल सिरसा, मेडिकेयर सिरसा, लालगढिया हॉस्पीटल सिरसा, जगदीश नर्सिंग होम सिरसा व वरदान हॉस्पीटल सिरसा में जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार सिविल अस्पताल सिरसा में डीएसडब्ल्यूओ नरेश बतरा, सब डिविजन सिविल अस्पताल डबवाली में प्रिंसिपल राकेश भाटी, सब डिविजन सिविल अस्पताल ऐलनाबाद में प्रिंसिपल रणजीत सिंह, सीएचसी नाथूसरी चौपटा में प्रिंसिपल एस.के शर्मा, फैसिलिटी सैंटर भगत सिंह स्टेडियम सिरसा में सहायक निदेशक एमएसएमई गुरप्रताप सिंह, सीएचसी चौटाला में उप निदेशक बागवानी आत्म प्रकाश, सीएचसी कालांवाली में प्रिंसिपल राम लाल, सीएचसी ओढां में डा. गुरविंद्र तथा सीएचसी माधोसिंघाना में बीईओ जसपाल सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

आम आदमी पार्टी के चंद्र मुखी शर्मा ने चंडीगढ़ प्रशासक का मंगलवार 11 बजे आल पार्टी मीटिंग बुलाने पर किया धन्यवाद

  • आम आदमी पार्टी के चंद्र मुखी शर्मा ने  चंडीगढ़ प्रशासक का मंगलवार 11 बजे आल पार्टी मीटिंग बुलाने पर किया धन्यवाद 
  • आआपा हर वक्त व् हरसम्भ व साहयता को ततपर- चंद्रमुखी 

चंडीगढ़ 26 अप्रैल:

गौरतलब है की सरकारी अस्पतालों में कोविड रोगियों को अपने घर जाने के लिए कहा जाता है, जो कोविड का कैरियर  होता है। एक बार जब यह सकारात्मक हो जाता है, तो उसे अपने आप  जाने के लिए नहीं कहा जाना चाहिए।  उसे सिर्फ  एम्बुलेंस द्वारा भेजा जाना चाहिए, ताकि संक्रमण न फैले गायनी  & चिल्ड्रन वार्ड को छोड़कर सभी सरकारी अस्पतालों और औषधालयों को कोविड19 के लिए परिवर्तित किया जाना चाहिए। केवल आपातकालीन मामलों के लिए ही  सर्जरी होनी चाहिए।कोविड पॉजिटिव मरीज़ों को अपने घर में निकटतम डिस्पेंसरी में जाने के लिए कहा जा रहा है। इसे रोकना होगा।

क्या क्या कदम उठाये जाने चाहियें 

  1. विभिन्न प्राधिकरणों में समन्वय की कमी है, जिसे मजबूत करना है।
  2. परीक्षण और ट्रैकिंग के लिए उचित ड्राइव होना चाहिए।
  3. उचित रोकथाम दिशा-निर्देश / मानदंड, कानून लागू करने वाली एजेंसियों द्वारा उचित शिक्षा और निगरानी द्वारा लागू किए जाने चाहिए, जिसमें खरीदारी के स्थानों, धार्मिक स्थानों सहित हर सार्वजनिक स्थानों पर चालान नहीं हो।
  4. सभी राजनीतिक दलों / गैर सरकारी संगठनों / आरडब्ल्यूए / बाजार संगठनों / सामाजिक संगठनों / धार्मिक संगठनों को कोविड दिशानिर्देशों की जागरूकता और कार्यान्वयन के लिए शामिल होना चाहिए।
  5. नियंत्रण क्षेत्रों को वर्गीकृत किया जाना चाहिए और तदनुसार मानदंडों को लागू करना चाहिए।
  6. बुजुर्गों और युवाओं के लिए टीकाकरण केंद्रों को विशेष रूप से बड़ों को किसी भी भीड़ और असुविधा से बचने के लिए अलग किया जाना चाहिए।\

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 26 अप्रैल

पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 26 अप्रैल 2021 :

पचंकूला पुलिस नें 30 मिनट के अन्दर गुमशुदा बच्चो को तलाशा ।

                            पचंकूला पुलिस नें अपना कर्तव्य निभाते हुए कल दिनाक 25 अप्रैल 2021 को गाँव अभपुर पचंकूला से दो गुमशुदा बच्चो को 30 मिनट में तलाश करके वारसान के हवालें किया जो वारसान पुलिस का किया धन्यवाद करते हुए कहा कि पुलिस नें हमारी हिम्मत व विश्वाश बढाया । जो पुलिस नें अच्छा काम किया है जो हमें आधे घण्टे के समय में हमें हमारे बच्चे मिल गयें ।

कल दिनाक 25 अप्रेल 2021 को पुलिस चौकी इन्चार्ज उप0नि0 गुलाब सिह व उसकी टीम कोरोना महामारी के सक्रमण की रोकथाम हेतु कोविड-19 के नियमों की पालना करवानें बारे गस्त पडताल की जा रही थी । तभी इन्चार्ज उप0नि0 गुलाब सिह को 8.30 पी.एम फोन के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई कि दो बच्चे जो कि बोल नही पाते वह खेलते हुए घर से गुम हो गयें है । जो इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नें सुचना प्राप्त करके आसपास के इलाके में अपनी राईडर टीम के साथ बच्चो को तलाशना शुरु कर दिया । जो दोनों बच्चो फैक्टरी के पास से दोनो बच्चो को 9.00 पी.एम के करीब तलाश कर लिया गया  ।  बच्चो को तलाश उनके वारसान के हवालें किया गया । जो वारसान को बच्चो मिलनें के बाद खुशी प्राप्त हुई व पुलिस का धन्यावाद किया कहा पुलिस नें बहुत अच्छा कार्य किया है वारसान नें कहा कि आधे घण्टे के समय में जब बच्चो हमारे पास लापता हो गये थें । वो हालात बहुत गम्भीर थे हमारे बच्चे मिलनें के बाद हमें तो फिर से जिन्दगी प्राप्त हो गई है ।

पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 26 अप्रैल 2021 :

पचंकूला पुलिस नें राजीव कालौनी में लडाई-झगडा करनें वाले तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार   

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला के इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें अपराधियो की धरपकड करते हुए वर्ष 2020 में राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला में लडाई झगडा के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सोनू पुत्र रघुबीर , रोहित पुत्र राजु तथआ सुरज पुत्र अनुम वासियान राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई  ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 31.10.2020 को शिकायतकर्ता सतीश कुमार वासी राजीव कालौनी सैक्टर 14 नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 31-10-2020 को समय करीब शाम 6 बजे मेरा नौकर काकु गली से जा रहा था । काकु ने अपने बचाव करने के लिये लात मारी इस बात को लेकर राजु ने काकु के साथ गाली गलोच की और उसके साथ शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की और उसके बाद सोनू पुत्र राजू, सैम्पल उर्फ (सजंय), रोहीत पुत्र राजू, तोतला पुत्र बागी, सुरज पुत्र अनुप वा 2 अन्य लडके भी मौके पर आगे ने मिलकर इन सभी ने काकु और मंजू मेरे और साथियों और परिवार के सदस्यों के साथ मार पीट की और पत्थर, बीयर की बोतले मारी । तथा मेरे औऱ मेरे परिवार के जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है । जिस बारे उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 148,149,323,506 भा.द.स. के तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में मामला दर्ज कर किया गया । जो मामलें की तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपियो को आज दिनाक 26 अप्रैल 2021 को गिरफ्तार करके पेश अदालत करके कार्यवाही की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 26 अप्रैल 2021 :

कोरोना संकट में लोगो को स्वंय अनुशासन में रहना आवश्यक है :- पुलिस उपायुक्त पचंकूला  ।

                            पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) नें जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के जो नियमं बनांए है । उनकी पुर्णता से पालना करें । कोरोना महामारी की दुसरी लहर और देश भर में हालात से सभी वाकिफ है सरकार नें जन अनुशासन पखवाडा लोगो की सुरक्षा और कोरोना महामारी पर नियत्रंण पानें के लिए लागु किया है पुलिस अथवा प्रशासन आम लोगो के सहयोग सें ही कोरोना सक्रमण को नियत्रंण कर सकते है । लोगो को स्वय अनुंशासन में रहना आवश्यक है मास्क ऐसा पहनें तो नाक और मुँह को पुरी तरह कवर करें । भीड में ना जाए और सोशल डिस्टैंसिग की पालना करें । बार-बार साबुन अथवा सैनेटाईजर से हाथ साफ करें । यह कोरोना के बजाव के लिए सबसे जरुरी है ।

-पचंकूला क्षेत्र में चार से अधिक लोगो को इकत्रित होनं पर लागू धारा 144 :-  दिनाक 25.04.2021 को पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें कोरोना महामारी के बढते सक्रमण पर नियत्रँण हेतु पंचकूला क्षेत्र में चार से अधिक लोगो को इक्टठे होनें पर पांबदी करते हुए जिला में तुरंत प्रभाव से धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए गए है । कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा नें धारा 144 लागू कर दी गई है । जिसके तहत एक जगह पर चार से ज्यादा व्यक्ति एकत्रित नही होगें । चार से ज्यादा लोगो को इकत्रित होनें पर धारा 144 की उल्लघना करनें पर सख्त कार्यवाई अमल में लाई जायेगी ।

नाईट कर्फुय के दौरान कोविड-19 की उल्लघना करनें वाले कैफे, रैस्टोरेंट के मालिको की जायेगी सख्त कार्यवाई :- पचंकूला पुलिस के द्वारा निगरानी करते की जा रही जिसके मध्यनजर रखते हुए पुलिस नें 10 नाके लगाकर निगरानी की जा रही है । जो नाईट कर्फयु के दौरान उल्लघना करनें वालों पर सख्त कार्यवाई अमल में लाई जायेगी ।

-नाईट कर्फुय के दौरान बेवजह घुमनें वालें व्यक्तियो पर नजर रखी जा रही है :- पचंकूला पुलिस नें बेवजह घुमनें वालों व चार से अधिक लोगो को एक जगह पर एकत्रित होनें पर धारा 144 की उल्लघना करनें वालें खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी ।

-मास्क ना पहननें वालों पर की जा रही है सख्त कार्यवाही :-  इस कोरोना महामारी को रोकथाम का सबसे प्रथम बचाव मास्क को प्रयोग करना जो पचंकूला पुलिस मास्क पहननें के लिए जागरुक भी कर रही है तथा इसके साथ इसमें लापरवाही करनें वालें जो मास्क का प्रयोग नही करते या ठीक ढंग से मास्क ना प्रयोग नही करनें वालों पर सख्त कार्यवाई की जा रही है ।

-भीडभाड मार्किट में शाम 6.00 बजे के दुकानों को बन्द बारे आदेश :-आदेशों के तहत बाजारों में सभी भीडभाड वाली मार्किट में दुकानों/ वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को केवल शाम 6:00 बजे तक संचालित करने की अनुमति होगी ।  सभी रेस्त्रां / हलवाई की दुकानें / खाने पीने की दुकानें/ बेकरीज़ / कन्फेक्शनरीज़ / और इस तरह के अन्य सेवा प्रदाता जैसे रेहड़ी और फूड वैन केवल शाम 06:00 बजे तक खुले रहेंगे । शाम 06:00 बजे के बाद ऑनसाइट डाइनिंग पर भोजन की सुविधा नहीं होगी ।  हालांकि, पैकिंग और होम डिलीवरी सेवा को लेने की अनुमति शाम 09:30 बजे तक रहेगी ।  इसी प्रकार, विशेष रूप से डेयरी और संबंधित उत्पादों की दुकानें यानी पनीर, दही, घी आदि की दुकानें शाम 09:30 बजे तक खुली रहेंगी ।  विक्रेताओं / फेरीवालों, किराने की दुकानों, अंडा / मांस की दुकानों सहित सभी फलों और सब्जियों की दुकान शाम 08:00 बजे तक काम कर सकती है । केमिस्ट की दुकानें, पंजीकृत मेडिकल प्रतिष्ठानों के आपातकालीन ओपीडी और पेट्रोल पंप चौबीसों घंटे खुले रह सकते हैं।  ऐसे ही, 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, सह-रुग्णता अर्थात को-मोरबिटी वाले व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आवश्यक कार्य और स्वास्थ्य उद्देश्यों को पूरा करने के अलावा घर पर ही रहने की सलाह दी गयी है ।  कोविड-19 प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय निर्देश और सामान्य निवारक उपाय जैसे कि फेस मास्क का उपयोग, बार-बार हाथ धोना और सभी सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टनसिंग का पालन किया जाएगा ।

-शादी समारोह व अतिंम सस्कार के लिए अनुमति :- शादी समारोह आदि को कोविड नियमों के पालन के साथ अनुमति क्षमता के 50 फीसदी लोगों या अधिकतम 30 लोगों को ही अनुमति रहेगी । अंतिम संस्कार व अंत्येष्टि संस्कार के लिए 20 लोगों की अनुमित रहेगी। इन सब के लिए जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति लेनी होगी ।

पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 26 अप्रैल 2021 :

पचंकूला पुलिस नें 2 किलो 481 ग्राम गांजा छिपानें वालें सलिंप्त आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                                             पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला के इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के नेतृत्व नशीला नशीले पदार्थो की तशकरी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई करते हुए कल दिनाक 25 अप्रैल 2021 को 2 किलो 481 ग्राम के मामलें नशीला पदार्थ छिपानें के वालें सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अरुम कुमार पुत्र तरुण कुमार वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।

                       जानकारी के मुताबिक दिनाक 01 अप्रैल 2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम अपराधो की रोकथाम करते हुए गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 17 पचंकूला के ऊपर बनी पुलिया के पास से एक व्यक्ति नशीला पदार्थ 2 किलो 481 ग्राम गान्जा सहिता आरोपी को गिरफ्तार किया गया था । जो आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत थाना सैक्टर 14 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया है जिस मामलें में जाँच तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी सिह आरोपियो नें नशीला पदार्थ छिपाकर रखनें की साचिश रची थी । जो उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 25 अप्रैल 2021 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पंचकूला – 26 अप्रैल 2021 :

कोरोना महामारी के नियमों की पालना के साथ साथ यातायात के नियमों की भी पालना करें :- यातायात पुलिस पंचकूला

                                   यातायात पुलिस पचंकूला ने वाहन चालकों की चैंकिग अभियान चलाते हुए आज सैक्टर 15 पचंकूला में यातायात नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग की गई । चैकिंग के दौरान यातायात के नियमों की उल्लघंना करनें वालों के चालान किए गये व चैकिंग के दौरान 2 लोगो के ड्राईविंग लाईसैन्स को ससपैण्ड किया गया । इसके साथ महिलाओ के बिना हैल्मेट का चालान किया गये तथा मास्क ना पहननें वालों के खिलाफ भी कार्यवाई की गई ।

·        नाका चैकिंग के दौरान रेड लाईट जम्प करनें वालों शरारती व्यकितयो को काबू करके चालान करते हुए जागरुक किया गया कि रेड लाईट करनें से आप जल्दबाजी में चलते हुए दुर्घटना का शिकार हो सकते हों । यातायात के निमयों की पालना करके अपनें को व दुसरो को सुरक्षित रखें ।

·        यातायात निरिक्षक सुखदेव सिह ने बताया कि पुलिस का प्रयास है कि यातायात पंचकूला में किसी भी प्रकार की कोई सडक दुर्घटना ना हों व कहा कि सडक दुर्घटना अक्सर यातायात के नियमों की उल्लघना करनें पर ही होती है । इसलिए आप लोगो से अपील करते हुए कहा कि यातायात के नियमों की पालना करके पुलिस का सहयोग करें व खुद को सुरक्षित करें ।

·        निरिक्षक सुखदेव सिह नें कहा कि महिलाओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि दो पहिया वाहन पर हैल्मेट या पीछे सीट पर बैठते समय हैल्मेट का प्रयोग करें । इसके अलावा सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बिना सीट बैल्ट, बिना हैल्मेट, गल्त रास्ते का उपयोग करनें वाले किसी भी वाहन चालक को बख्शा नही जायेगा । 

हिन्दू आस्थाओं पर भारी ‘कोरोना’

दनिश सद्दीकी हो या रॉयटर्स, यह सब वही दिखा रहेहैं जो राष्ट्रीय अथवा प्रादेशिक मीडिया दिखा रहा है। हम एक ऐसे युग में हैं जहां समाचार अथवा जानकारी बिना छाने(filter) हुए आप तक पहुँचती है, आज यदि हम मीडिया खबरों को देखें सुनें या पढ़ें तो राजनेता तक भ्रांतियाँ फैलाते नज़र आते हैं। ‘शमशान में लकड़ियों की कमी’, ‘अंतिम दाह संस्कार के पहले प्रशासनिक अनुमति लेनी होगी’ ‘शमशान घाटों पर waiting शुरू’‘अंतिम संस्कार करवाने वाले पंडितों ने भी बनाई सुरक्षित दूरी’। यह सब पढ़ कर ऐसा लग रहा है मानो कोरोना केवल हिन्दू/सनातन धर्म के अनुयायियों अर्थात केवल हिंदुओं पर ही आक्रमण कर रहा है और देश में मात्र हिन्दू ही इस संक्रामण से मर रहे हैं। और तो और हिन्दू त्योहारों पर ही सरकारों की गाज गिरी है। पंजाबा में कैप्टन सरकार ने रामनवमी पर कर्फ़्यू लगा दिया था।

अब तक किसी भी दूसरे धर्म में इस संक्रामण से हो रही मौतों आ उल्लेख नहीं मिलता। कहीं भी कब्रिस्तानों में कम हो रही जगह का ज़िक्र हो रहा है, रमजान की भीड़ पर कहीं पाबंदी नहीं है। पंजाब ही में ही नहीं कई जगहों पर तो मस्जिदों में कोरोना गाइड लाइने का पालन करवाने गए पुलिस कर्मियों को पीट पीट कर अधमरा कर दिया गया। ईद मिलन समारोह की तो बात दूर की है यहाँ तो जुम्मे की नमाज़ अदा करते लोग भी कोरोना से बचे हुए जान पड़ते हैं। क्या कैप्टन अपने राज्य में ईद पर भी कर्फ़्यू लगवाने की ज़ुर्रत दिखा पाएंगे।

मज़ेदार बात यह है की धर्मभीरु हिन्दू जब सदियों/पीढ़ियों से चले आरहे परंपरागत अर्ध कुम्भ का पुनीत स्नान कोरोना संक्रामण के दिनों में सरकारी आदेशों अथवा जारी गाइड लाइनस का पालन कराते हुए करते हैं तो कोरोना संक्रामण फैलता है लेकिन वहीं दूसरी ओर सरकार के विरोध में एकट्ठे हुए सहस्त्रों किसान कोरोना संक्रमण से पूर्णतया सुरक्षित हैं।

सारीका तिवारी, चंडीगढ़:

दुःख और विपत्ति की इस घड़ी में जलती चिताओं की फोटो शेयर करने के पीछे क्या उद्देश्य रहा होगा, आप समझ सकते हैं। वैसे दानिश सिद्दीकी का हिन्दू-विरोधी इतिहास ही रहा है। उन्होंने हरिद्वार में लगे उस कुम्भ मेले को लेकर भी प्रोपेगंडा फैलाया था, जहाँ नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट व दिशानिर्देशों का पालन करने वाले ही लोग थे।

किसी भी त्रासदी के वक्त लोगों का पहला कर्तव्य क्या होना चाहिए? त्रासदी में जानमाल की क्षति की तस्वीरें वायरल करके पब्लिसिटी बटोरना या फिर लोगों में आत्मविश्वास जगाना कि वो इससे बाहर निकलेंगे? आज हम आपको अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी Reuters के भारत में चीफ फोटोग्राफर दानिश सिद्दीकी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें उसकी तस्वीरों के लिए ‘पुलित्जर प्राइस’ से भी नवाजा जा चुका है।

हिन्दू लाशों के जलने की तस्वीरें शेयर कर के दानिश सिद्दीकी ने पूरी दुनिया में भारत की ऐसी छवि बनाने का प्रयास किया है, जैसे कोरोना वायरस संक्रमण के लिए हिन्दू ही जिम्मेदार हों और वही मर रहे हों। उसने नई दिल्ली के एक श्मशान में जलती चिताओं की तस्वीरें शेयर की, जो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। Reuters ने भी अपनी वेबसाइट पर इसे जगह दी। कइयों ने इसे सनसनी फैलाने की कोशिश करार दिया है।

दुःख और विपत्ति की इस घड़ी में जलती चिताओं की फोटो शेयर करने के पीछे क्या उद्देश्य रहा होगा, आप समझ सकते हैं। वैसे दानिश सिद्दीकी का हिन्दू-विरोधी इतिहास ही रहा है। उन्होंने हरिद्वार में लगे उस कुम्भ मेले को लेकर भी प्रोपेगंडा फैलाया था, जिसका भारत सरकार के आग्रह के बाद समय पूर्व ही समापन कर दिया गया और जहाँ नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट व दिशानिर्देशों का पालन करने वाले ही लोग थे।

Reuters पर दानिश सिद्दीकी की ली हुई कुम्भ की जो तस्वीरें प्रकाशित की गईं उसके हैडिंग में लिखा गया कि ‘कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के बीच’ कुम्भ का आयोजन हो रहा है। साथ ही साधुओं की तस्वीरों के जरिए नकारात्मकता फैलाने की कोशिश की गई। दिल्ली में हुए हिन्दू-विरोधी दंगों के दौरान भी उन्होंने जो तस्वीर शेयर की थी, उसमें ये दिखाने की कोशिश की गई थी कि बहुत सारे हिन्दू मिल कर एक मुस्लिम को पीट रहे हैं।

अब दानिश सिद्दीकी का दोहरा रवैया देखिए। उन्होंने अप्रैल 12 को कुम्भ की तस्वीरें शेयर की और उसके 9 दिन बाद अप्रैल 21 को ‘किसान आंदोलन’ की। ‘किसान आंदोलन’ की उस तस्वीर में प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ दिख रही थी। पंजाब के बरनाला में हुई इस रैली की तस्वीरों को शेयर करते वक़्त कहीं भी कोरोना वायरस का नाम नहीं लिया गया, जबकि कुम्भ में इससे छोटी और नियमों का पालन करने वाली भीड़ की तस्वीरों के जरिए हिन्दू विरोधी प्रोपेगंडा फैलाया गया।

स्पष्ट है, जहाँ भी मौतें होंगी वहाँ मृतकों का अंतिम संस्कार होगा। इसी दौरान एक पत्रकार की, या सभ्य समाज में जिम्मेदारी निभा रहे किसी भी व्यक्ति की परीक्षा होती है। अब पत्रकार ही गिद्ध बन जाएँ तो क्या कहना। कोरोना के कारण दुनिया भर में दुर्भाग्यपूर्ण मौतें हुई हैं और हो रही हैं, लेकिन इन पत्रकारों को भारत में हिन्दुओं की जलती चिताओं से ही मतलब है। इस दौरान कइयों ने दानिश को ‘नायक’ बता कर उनकी प्रशंसा भी की।

दानिश सिद्दीकी ने लगभग एक हफ्ते में ऐसी 6-7 तस्वीरें क्लिक की हैं, जिन्हें Reuters ने कई मीडिया संस्थानों को ख़बरों में प्रयोग करने के लिए दिया है। कुछ ही दिनों पहले हमने बरखा दत्त को कैमरे और लैपटॉप सहित सभी साजोसामान के साथ ऐसे ही एक श्मशान में देखा था। सभी हिन्दुओं के ही अंतिम संस्कार के स्थल में घूम रहे हैं। एक-एक मौत दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन इसका इस्तेमाल भी ब्रांडिंग और प्रोपेगंडा के लिए हो रहा।

भारत में किसी नेता/सेलेब्रिटी से आक्रोशित होने पर उनके पुतला दहन करने की बात आम रही है। आपको याद होगा जब ग्रेटा थनबर्ग और मीना हैरिस जैसों ने खालिस्तानी टूलकिट के हिसाब से भारत के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप किया तब तब भारत में विरोध प्रदर्शन के रूप में कहीं उनकी तस्वीरें जलाई गईं। उसकी तस्वीर भी दानिश सिद्दीकी ने ही वायरल की थी। खास तौर पर बताया गया था कि ये काम एक हिन्दू संगठन का है।

लेकिन, अगर आप दानिश सिद्दीकी की पूरी टाइमलाइन पर कहीं भी तबलीगी जमात से जुड़ी कोई तस्वीर खोजेंगे तो वो नहीं मिलेगा। पिछले साल जमातियों की वजह से कोरोना पूरे देश में फैला था और उनके द्वारा पथराव से लेकर कोरोना के दिशानिर्देशों के उल्लंघन की एक भी तस्वीर दानिश सिद्दीकी ने नहीं ली, क्योंकि इससे उनका प्रोपेगंडा कमजोर होता। कोरोना त्रासदी का इस्तेमाल भी ऐसे ही किया जा रहा है।

इसका दुष्परिणाम ये हो रहा है कि सोशल मीडिया पर कई पूर्वाग्रही लोग पुरानी त्रासदियों की तस्वीरें या फेक तस्वीरें भी पोस्ट कर के मोदी सरकार को अनाप-शनाप बक रहे हैं। भारत सरकार ने ट्विटर से ऐसी फेक न्यूज से भरी पोस्ट को अपने प्लेटफॉर्म से डिलीट करने का आदेश दिया। इसमें अविनाश दास, आशुतोष मिश्रा, विनोद कापरी और डॉक्टर कफील खान जैसे लोग शामिल थे। जलती हिन्दू चिताओं की तस्वीरों पर ये सारा खेल किया जा रहा है।

प्रशासन द्वारा अवैध कालोनियों को वैधता देने की कवायद शुरू

पंचकूला, 26 अप्रैल:

उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन / स्थानीय बिल्डर या काॅलोनाईजर द्वारा शहर में बसी अवैध काॅलोनियों में बुनियादी सुविधाओं की कमी की जानकारी उपलब्ध करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10.05.2021  कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि यह जानकारी वैब पोर्टल  http://tcpharyana.gov.in/uac    पर अपलोड की जा सकती है।

मुकुल कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अवैध काॅलोनियों में मूलभूत सुविधाओं की कमी की जानकारी जुटाने के लिये एक नया वेब पोर्टल शुरू किया गया है। इस वेब पोर्टल की शुरूआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा चंडीगढ से की गई थी ताकि रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन और स्थानीय बिल्डर या काॅलोनाईजर अपनी काॅलोनिज में मूलभूत सुविधायें जैसे बिजली, पानी, सड़क, सीवरलाईन आदि कमी की जानकारी सांझा कर सके।

  उन्होंने बताया कि यह जानकारी सरकार को न केवल पाॅलिसी निर्णय लेने के लिये सहायता करेंगी बल्कि अवैध काॅलोनियों में मूलभूत सुविधायें प्रदान करने में भी उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन और स्थानीय बिल्डर या काॅलोनाईजर अवैध काॅलोनियों में मूलभूत सुविधाओं की कमी से संबंधित डाटा अगामी मई 10, 2021 तक मुहैया करवा सकते है।

मुकुल कुमार ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे शीघ्र अतिशीघ्र उपरोक्त वेबसाईट पर अपना डाटा अपलोड करें ताकि सरकार द्वारा इस पर उचित निर्णय लिया जा सके। इस बारे में अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला नगर योजनाकार, पंचकूला कमरा नंबर 330 दूसरी मंजिल लघु सचिवालय सेक्टर-1 पंचकूला, दूरभाष नंबर 0172-2561112 से संपर्क किया जा सकता है।

Police Files, Chandigarh – 26 April

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 26. 04. 2021

Quarrel

A case FIR No. 74, U/S 341, 323, 506 IPC has been registered in PS-Ind-Area, Chandigarh on the complaint of Rajesh Kumar R/o # 709, Sector 20-A, Chandigarh against Kallu resident sector 30, Chandigarh and others who were beaten / threaten to the complainant at Sector 29/30 Dividing Road, Chandigarh on 28-03-2021. Complainant got Injured and admitted In GMCH-32. Investigation of the case is in progress.

rashifal 1

राशिफल, 26 अप्रैल

Aries

26 अप्रैल, 2021:  बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

26 अप्रैल, 2021:   उन भावनाओं को पहचानें, जो आपको प्रेरित करती हैं। डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें, क्योंकि ये विचार उन चीज़ों को आकर्षित करते हैं, जो आप नहीं चाहते हैं। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। अपने दिन की योजना सावधानी से तय करें। ऐसे लोगों से बात करें, जो आपकी मदद कर सकते हैं। नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

26 अप्रैल, 2021:    योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आपकी आँखें चमकने लगेंगी और धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, आज जब आप अपनी सपनों की राजकुमारी से मिलेंगे। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

26 अप्रैल, 2021:    खाते-पीते वक़्त सावधान रहें। लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

26 अप्रैल, 2021:  अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। आज के दिन कार्यालय का माहौल बढ़िया बना रहेगा। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

26 अप्रैल, 2021:     आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। अपनी महत्वाकांक्षाओं को माता-पिता को बतलाने का सही समय है। वे आपको सहयोग देंगे। आपको भी ध्यान केंद्रित कर कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत है। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

26 अप्रैल, 2021:   चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियाँ आपके पक्ष में लगती हैं। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

26 अप्रैल, 2021:     अपने स्वास्थ्य को नज़रअन्दाज़ न करें, शराब से बचें। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा। लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए विश्लेषण की ज़रूरत है। आपकी वजह से जिसे नुक़सान हुआ हो, उससे माफ़ी मांगने की ज़रूरत है। याद रखिए कि हर कोई ग़लती करता है, लेकिन केवल बेवकूफ़ ही उन्हें दोहराते हैं। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

26 अप्रैल, 2021:   बचपन की यादें आपके मन पर छायी रहेंगी। लेकिन इस काम में आप ख़ुद को मानसिक तनाव दे सकते हैं। आपके तनाव और परेशानी की एक बड़ी वजह बचपन की मासूमियत को जीने की चाह है, इसलिए खुलकर जिएँ। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें दिमाग़ शांत रखने की ज़रूरत है। परीक्षा की घबराहट को हावी न होने दें। आपका प्रयास सकारात्मक परिणाम ज़रूर देगा। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

26 अप्रैल, 2021:   दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। पारंपरिक रस्में या कोई पावन आयोजन घर पर किया जाना चाहिए। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। नाते-रिश्तेदार तरक़्क़ी और समृद्धि के लिए नयी योजनाएँ लाएंगे। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

26 अप्रैल, 2021:    आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। आपको ऐसी परियोजनाओं पर काम करना चाहिए, जो आगे चलकर मुनाफ़ा दें। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ खाना और पेय – यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

26 अप्रैल, 2021:   स्वास्थ्य का ध्यान रखें और चीज़ों को व्यवस्थित करें। दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई आर्थिक हानि हो सकती है जिससे सारा दिन खराब हो सकता है। बच्चे ज़्यादा वक़्त साथ बिताने की मांग करेंगे- लेकिन उनका बर्ताव सहयोगी और समझदारी भरा होगा। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। काम में आपकी दक्षता की आज परीक्षा होगी। इच्छित परिणाम देने के लिए आपको अपनी कोशिशों पर एकाग्रता बनाए रखने की ज़रूरत है। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

शिव दमनोत्सव पर मदनोत्सव की इति होती है

हिंदू धर्म में भगवान शिव को त्रिदेवों में गिना जाता है। भगवान शिव को कोई रुद्र, कोई भोलेनाथ के नाम से पुकारता है। माना जाता है कि भगवान शिव अपने भक्तों की भक्ति मात्र से ही प्रसन्न हो जाते हैं,और अपने भक्तों को मनचाहा वरदान देते है। शिव को उनके शिवलिंग और सरल स्वभाव के कारण ही भोलेनाथ कहा जाता है। वहीं अपने सरल स्वभाव से परे भगवान शिव अपने ‘रौद्र रूप’ और ‘क्रोध’ के लिए भी जाने जाते हैं।

धर्म/संस्कृति डेस्क, चंडीगढ़:

होलिका दहन के अगले दिन यानी 29 मार्च, सोमवार को होली (धुरेड़ी) खेली जाएगी। इसी दिन वसंत उत्सव भी मनाय जाता है। वसंत उत्सव से जुड़ी कई कथाएं धर्म ग्रंथों में मिलती है। सनातन धर्म के अनुसार होली के बाद बसंत ऋतु का असर दिखने लगता है। बसंत ऋतु के संबंध में मान्यता है कि कामदेव ने इस ऋतु को उत्पन्न किया था। जानिए ये कथा:

पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान शिव को जब भी क्रोध आता है तो उनका तीसरा नेत्र खुल जाता है जिससे संपूर्ण पृथ्वी अस्त-व्यस्त हो जाती है। ऐसा ही एक प्रसंग है भगवान शिव और कामदेव से जुड़ा हुआ, जब कामदेव को महादेव ने भस्म कर दिया था।

कथा के अनुसार जब दक्ष प्रजापति ने ‘भगवान शिव और अपने पुत्री ‘सती’ को छोड़कर सारे देवी देवताओं को अपने यज्ञ में आमंत्रित किया तो देवी सती अपने पति महादेव का यह तिरस्कार सहन नहीं कर पाती है। और यज्ञवेदी में कूदकर आत्मदाह(भस्म) कर लेती हैं। जब यह बात भगवान शिव को पता चलती है तो वह अपने तांडव से पूरी सृष्टि में हाहाकार मचा देते हैं। इससे व्याकुल सारे देवता भगवान शिव को समझाने कैलाश पहुंचते हैं। भगवान शिव देवताओं के समझाने पर शांत तो हो जाते हैं, लेकिन भगवान् शिव परम शांति के लिए गंगा-तमसा के पवित्र संगम पर आकर समाधि में लीन हो जाते हैं।

मां सती के मृत्यु के बाद भगवान शिव समस्त संसार को त्याग देते हैं। उनके बैरागी होने से संसार सही से नहीं चल पाता है। दूसरी तरफ पार्वती के रूप में सती का पुनर्जन्म होता है। इस बार भी पार्वती भगवान शिव से विवाह करने की इच्छा जताती हैं, लेकिन शिव के मन में प्रेम और काम भाव नहीं था, वह पूर्ण रुप से बैरागी हो चुके थे। इस वजह से भगवान विष्णु और उनके साथ सभी देवता संसार के कल्याण के लिए कामदेव से सहायता लेते हैं।

इसके बाद अपने पत्नी रति के साथ कामदेव भगवान शिव के भीतर छुपा हुआ ‘काम भाव’ जगाने के लिए जुट जाते हैं। कामदेव अपने अनेक प्रयत्नों के द्वारा महादेव को ध्यान से जगाने का प्रयास करते हैं। जिसमें अप्सराओं आदि के नित्य शामिल होते हैं। पर महादेव भोलेनाथ के आगे यह सब प्रयास विफल हो जाते हैं। अंत में कामदेव स्वयं भोलेनाथ को जगाने के लिए खुद को आम के पेड़ के पीछे छिपा कर शिव जी पर उस पुष्प-वान चलाते हैं। पुष्पबान सीधे जाकर महादेव के हृदय में लगता है और उनकी समाधि टूट जाती है। अपनी समाधि टूट जाने से भगवान शिव बहुत ही ज्यादा क्रोधित होते हैं, और आम के पेड़ के पीछे छुपे कामदेव को अपनी त्रिनेत्र से जलाकर भस्म कर देते हैं। अपने पति की राख को रति अपने शरीर पर मलकर विलाप करने लगती है। और भगवान शिव से न्याय की मांग भी करती है।

जब भगवान शिव को यह ज्ञात हुआ कि संसार के कल्याण के लिए देवताओं के द्वारा बनाई गई यह योजना थी तो, शिवजी ने रति को वचन देते है की कि उनका पति यदुकुल में भगवान श्री कृष्ण के पुत्र के रूप में जन्म लेगा। बाद में कामदेव ने कृष्ण के पुत्र के प्रद्युम्न के रूप में पैदा होते हैं, और देवी रति से पुनः उनका मिलन भी हो जाता है।

पंचांग 26 अप्रैल 2021

आज 26 अप्रैल को हिंदू पंचांग के अनुसार सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. सोमवार यानी भगवान शिव का दिन और सोम यानी चंद्रमा का दिन. तो इस दिन सुबह उठकर आप भगवान शिव के दर्शन कर शिव चालीसा या शिवाष्टक का पाठ कर सकते हैं. इससे भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपकी समस्याएं अपने आप हल होती जाती हैं. 

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी दोपहर 12.45 तक है, 

वारः सोमवार, 

यह भी पढ़ें: श्री शिव दमनोत्सव पर मदनोत्सव की इति होती है

नक्षत्रः चित्रा रात्रिः 11.06 तक हैं, 

योगः वज्र रात्रिः 12.16 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.51, 

सूर्यास्तः 06.48 बजे।

नोटः  श्रीसत्यनारायण व्रत, श्री शिवदमनोत्सव

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

राजस्थान में सरकार ने शादी कार्यक्रम का समय 3 घंटे कैसे क्यों किसकी राय लेकर निर्धारित किया?

करणीदानसिंह राजपूत, सूरत गढ़ :

राजस्थान सरकार की 23 अप्रैल 2021 को जारी कोरोना गाइड लाईन में विवाह कार्यक्रम के लिए 3 घंटे निर्धारित किया है अर्थात 3 घंटे में समारोह पूरा करना है। यह समारोह भी एक ही स्थान पर करने का भी निर्देश है।

राजस्थान सरकार शादी ब्याह के समारोह का समय 3 घंटे आखिर कैसे तय किया?
सरकार को बताना चाहिए कि इस 3 घंटे के कार्यक्रम में क्या-क्या किया जा सकता है और प्रत्येक विधि में कितना कितना समय लगाना चाहिए ताकि 3 घंटे में समारोह पूरा हो जाए। इसमें वरमाला फेरे विदाई आदि सभी हो।

क्या राजस्थान सरकार ने यह तय करने से पहले राय ली थी। उस राय देने वालों में कौन थे? मंत्री और सचिव आदि।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर 3 घंटे समय कैसे निर्धारित किया गया? यह कैसे तय किया गया कि 3 घंटे में सारे कार्यक्रम ब्याह के संपन्न हो जाएंगे।
किसी ने तो यह राय दी ही होगी। फिर इस पर चर्चा हुई होगी। चर्चा के बाद यह तय किया गया होगा कि 3 घंटे उचित है।
सरकार ने ब्याह कार्यक्रम तीन घंटे निर्धारित कर दिया। इन तीन घंटों पर किसी की प्रतिक्रिया अभी आज नहीं आई।
कितना समय होना चाहिए। यह समय कम है या ज्यादा है। फिलहाल कोई नहीं बोला। इस अवधि 3 घंटे पर कोई नहीं बोला। यदि सरकार समय 2 घंटा कर देती या एक घंटा कर देती फिर भी कोई नहीं बोलता। मतलब 2 घंटे और 1 घंटे में भी शादी ब्याह कार्यक्रम के लिए लोग तैयार हैं।
जो पंडित लोग ब्याह करवाते हैं।वे बताएं तो सही की 3 घंटे में केवल फेरे भी हो सकते हैं या नहीं हो सकते?
पंडित जी कौन कौन से मंत्र और कौन-कौन सी विधियां तरीके छोड़ेंगे ताकि कार्यक्रम इस अवधि 3 घंटे में पूरा हो जाए।
लड़की वाले और लड़के वाले दोनों ही क्या 3 घंटे में सब कुछ शादी विवाह के शगुन से लेकर विदाई तक पूरा कर लेंगे?
यदि इतने समय में पूरा करना संभव नहीं है तो कम से कम सरकार को एक पत्र तो स्थानीय अधिकारी के माध्यम से भेज ही सकते हैं।
इस प्रकार की शादी जिसमें बहुत कुछ छोड़ कर के फेरे करवाने हैं क्या यह पूर्ण शादी कहलाएगी या विधि विधान के हिसाब से आधी अधूरी शादी कहलाएगी। सरकारी रिकॉर्ड में तो रजिस्ट्रेशन करवाना होता है उसके हिसाब से तो कागजात में पूरी हो जाएगी।
आश्चर्य यह है कि किसी ने राजस्थान सरकार से पूछा नहीं कि सवाल नहीं किया कि आखिर आपने 3 घंटे समय तक कैसे किया ?
यह अवधि समय 3 घंटे किस तरह से सोच कर तय किया गया? यह सवाल महत्वपूर्ण है
और इसके लिए एक ही स्थान पर आयोजन होगा। चट मंगनी पट ब्याह का मुहावरा याद आएगा।
सोशल साइट्स पर बात बात में लिखने वाले चुप हैं। संस्कार और संस्कृति की बातें करने वाले भी चुप हैं।
सरकार को ब्याह कार्यक्रम के निर्धारित समय में छूट देनी चाहिए और एक दिवस तो अवश्य ही करना चाहिए।0०0