स्टेट टी बी सेल ने वर्चुअल माध्यम से मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस

महानिदेशक कार्यालय, हरियाणा, पंचकूला में स्टेट टीबी सैल में विश्व स्वास्थ्य दिवस वर्चुअल माध्यम से मनाया गया। इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन से डाॅ श्रीनिवासन, राजीव अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग, प्रभजोत सिंह, प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने शिरक्त की।

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डाॅ वीणा सिंह ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन 1950 से प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मना रहा है। विश्व स्वास्थ्य दिवस 2021 का विषय ‘एक निष्पक्ष और स्वस्थ दुनिया का निर्माण’ है। सभी को सामान रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए।

इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में एक समान स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के प्रति जागरूकता फैलाना, स्वास्थ्य संबंधी मामलों से जुड़े सभी मिथकों को दूर करना और वैश्विक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर विचार करना और आगे बढ़कर उनपर काम करना है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में सभी को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए आयुषमान भारत का जो कदम उठाया है, उससे सभी को सामान सेवाएं मिल रही हैं। प्रदेश के 75 लाख लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। कम आय वालों को भी स्वास्थ्य की वही सुविधा मिल रही है जो एक अधिक आय अर्जित करने वाले व्यक्ति को मिल रही है। हरियाणा में हैल्थ एंड वैलनेस के 1 हजार केन्द्र खोलने का लक्ष्य है जिसमें 853 केन्द्र सुचारू रूप से चल रहे हैं। नागरिकों के स्वस्थ रखने के लिए योगा व काउसलिंग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। कोविड 19 ने भी सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया है कि प्रतिरोधक क्षमता अच्छी रखने के लिए स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। आज सभी स्वास्थ्यकर्मियों को यह ध्येय करना होगा कि कोविड को हराने के लिए सभी ने कोरोना टीकाकरण अवश्य कराना है। 

Polic Files, Chandigarh – 07 April

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGRH – 07. 04. 2021

One arrested for possessing illicit liquor

Chandigarh Police arrested lady R/o # DMC, Chandigarh (aged 25 years) and recovered 32 quarters of country liquor from her possession near Taxi Stand, Mandi Ground, DMC, Chandigarh on 06.04.2021. A case FIR No. 38, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Balbir R/o # 726/B, Sector-31A, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Hero Splendor Plus M/Cycle No. RJ-21-SS-2104 parked near his residence between 08.01.2021 to 07.02.2021. A case FIR No. 44, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          A lady resident of Ramdarbar, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH-01BC-7404 parked infront of Plot No. 27, MW Market, Ind. Area, Chandigarh on 04-04-2021. A case FIR No. 54, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

टीएमसी के नेता के घर चुनाव से पहले 4 ईवीएम और वीवी पैट बरामद

अधिकारियों ने बताया कि इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पर सवाल ये है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता के घर ये मशीनें पहुंचीं कैसे? आयोग की शुरुआती जांच में ये पता चला है कि सेक्टर ऑफिसर तपन सरकार रिजर्व ईवीएम और वीवीपैट के साथ अपने सेक्टर में मौजूद थे। वो रात में अपने रिश्तेदार के घर सोनेचले गए और मशीनें भी अपने साथ ही ले गए। उनके ये रिश्तेदार ही टीएमसी के नेता गौतम घोष थे। चुनाव आयोग के मुताबिक, ये गंभीर लापरवाही और नियमों के उल्लंघन कामामला है। हालांकि आयोग ने साफ किया है कि इन मशीनों का वोटिंग से सीधा कोई ताल्लुक नहीं था।

कोलकत्ता:

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) के एक नेता के घर से EVM बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। राज्य में मंगलवार (अप्रैल 6, 2021) को तीसरे चरण का चुनाव भी चल रहा है। ऐसे में इससे 1 रात पहले इस तरह की घटना से TMC घेरे में आ गई है। तुलसीबेरिया के तृणमूल नेता गौतम घोष को ग्रामीणों ने 1 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और 4 वोटर-वेरिफायेबल पेपर ऑडिड ट्रेल (VVPAT) के साथ पकड़ा।

ये घटना उलूबेरिया नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र की है, जहाँ तीसरे चरण में ही वोट डाले जा रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार चिरन बेरा ने आरोप लगाया कि ये चीजें TMC नेता के घर से मिली हैं, जिससे पता चलता है कि राज्य की सत्ताधारी पार्टी चुनाव में धाँधली कर रही है। उन्होंने बताया कि EVM और VVPAT को चुनावी ड्यूटी के लिए कार से लाया गया था। साथ ही तृणमूल नेता के घर के बाहर ‘सेक्टर 17’ की चुनावी ड्यूटी की कार भी पड़ी मिली।

वहाँ के सेक्टर अधिकारी को भी ग्रामीणों ने दबोच लिया। सेक्टर ऑफिसर ने अपने बचाव में कहा कि चुनावी ड्यूटी के लिए मशीनों को लाते समय काफी रात हो गई थी। केंद्रीय सशस्त्र बल सो गए थे और उन्होंने बूथ खोला ही नहीं। लिहाजा उन्होंने अपने एक रिश्तेदार के घर पर रात बिताना उचित समझा। सूचना मिलते ही पुलिस भी वहाँ पहुँची, लेकिन स्थिति बिगड़ने के कारण लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया।

उक्त सेक्टर अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है और उसके पास से मिली EVM को भी जब्त कर लिया गया है। इन EVM का प्रयोग मतदान में नहीं किया जाएगा। पश्चिम बंगाल में आज 31 सीटों पर मतदान हो रहा है, जो सुबह 7 बजे ही शुरू हुआ। साउथ 24 परगना जिले की 16, हावड़ा की 7 और हुगली की 8 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। भाजपा ने स्थानीय अधिकारियों की निष्ठा पर सवाल उठाए हैं।

वहीं चुनाव आयोग ने भी इस मामले में बयान जारी किया है। इलेक्शन कमीशन ने कहा कि सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही बताया कि मतदान की प्रक्रिया में उस EVM का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। ECI ने आश्वासन दिया कि इसमें शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

मुख्तार अंसारी रिटर्न्स

अंसारी को यूपी लाए जाने पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘मैने जितना भी अखबार में पढ़ा और टीवी पर देखा है, उसमें मुख्तार के परिजन कह रहे हैं कि हमें इंसाफ के लिए कोर्ट पर भरोसा है लेकिन बीजेपी की सरकार जिस तरह से काम करती है, उसमें यह उम्मीद कर पाना नामुमकिन है कि किसी को भी न्याय मिल पाएगा। अखिलेश के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। शर्मा ने कहा, ‘सीएम के पद पर शपथ लेने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ ने अपराध और अपराधी तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने का ऐलान किया था। किसी व्यक्ति विशेष को लेकर यह नीति नहीं है।’

चंडीगढ़/लखनऊ:

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से लेकर यूपी पुलिस बांदा के लिए रवाना हो गई है। मंगलवार (अप्रैल 6, 2021) सुबह यूपी पुलिस की टीम रोपड़ जेल पहुँची। यहाँ जेल अधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस की कस्टडी में सौंप दिया। तकरीबन दो बजे यूपी पुलिस की टीम मुख्तार को लेकर रोपड़ जेल के गेट नंबर 2 से बाहर निकली। जेल से बाहर निकलते हुए मुख्तार अंसारी एंबुलेंस में बैठा नजर आया। मीडिया की टीमें भी कवरेज के लिए काफिले के पीछे लगी हुईं हैं।

इस रूट से लाया जा रहा बांदा

तकरीबन 900 किलोमीटर के सफर में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से बागपत होते हुए उसे लाया जा रहा है। इसके बाद यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते इटावा और औरैया होते हुए उसे बांदा जेल लाया जाएगा। एक प्लाटून पीएसी, 10 गाड़ियों, वज्र वाहन और एंबुलेंस के काफिले के साथ यूपी पुलिस उसे बांदा ला रही है। इस बीच मुख्तार की पत्नी ने सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। उधर मुख्तार के बड़े भाई और गाजीपुर से बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी मीडिया से बातचीत में बिफर पड़े। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्तार की यूपी जेल में शिफ्टिंग हो रही है।

याचिका में विकास दुबे एनकाउंटर का जिक्र

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। पंजाब के रोपड़ से यूपी लाते समय उन्होंने मुख्तार की जान को खतरा जताया है। इस याचिका में विकास दुबे एनकाउंटर का जिक्र करते हुए कहा गया है कि शिफ्टिंग के दौरान मुख्तार की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए। मुख्तार की पत्नी ने याचिका में कहा है कि उन्हें इस बात का डर है कि कहीं फर्जी एनकाउंटर ना कर दिया जाए।

बता दें कि उज्जैन से कानपुर लाते वक्त कानपुर से थोड़ा पहले विकास दुबे जिस गाड़ी में था, वह पलट गई थी। पुलिस का कहना था कि उसने हथियार छीनकर फायरिंग की कोशिश की और जवाबी कार्रवाई में गोली चलानी पड़ी थी। मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी ने अंदेशा जताया है कि उनके पति की फर्जी एनकाउंटर में हत्या की जा सकती है। उन्होंने कोर्ट से मुख्तार अंसारी की सुरक्षा और निष्पक्ष ट्रायल सुनिश्चित करने की माँग की है।

फेक एनकाउंटर की आशंका जताते हुए मुख्तार अंसारी की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाई है। अफ्शा अंसारी को अंदेशा है कि पंजाब की जेल से बांदा लाते वक्त रास्ते में फर्जी मुठभेड़ की आड़ में उनके शौहर की हत्या की जा सकती है। मुख्तार की पत्नी ने अपनी याचिका में रोपड़ से बांदा लाते वक्त के पूरे सफर की वीडियोग्राफी की भी माँग की है।

मीडिया से अफजाल अंसारी की बहस

मुख्तार अंसारी को लेकर मीडिया ने जब अफजाल से सवाल पूछा तो वह झल्ला गए। अफजाल ने कहा, “मुख्तार अंसारी, मुख्तार अंसारी, मुख्तार अंसारी… बस यही मुद्दा है देश में। जो पेट में है उसे भी मुँह में ऊँगली डालकर बाहर निकाल लो।” इससे पहले अफजाल ने यूपी लाते वक्त मुख्तार के एनकाउंटर का अंदेशा जताते हुए योगी सरकार को घेरा था।

मुख्तार के लिए 10 गाड़ियों का काफिला

माफिया मुख्तार अंसारी को यूपी लाने के लिए करीब 100 लोगों की पुलिस टीम पंजाब के रोपड़ गई थी। 10 गाड़ियों के काफिले में पुलिस और पीएसी के जवानों के अलावा डॉक्टर भी शामिल हैं। उधर, यूपी पुलिस ने मुख्तार की वापसी के साथ उस पर शिकंजा और कसने की तैयारी तेज कर दी है। मुख्तार के खिलाफ चल रहे मुकदमों का ट्रायल और तेजी से करवाया जाएगा।

मुख्तार के खिलाफ अभी 15 मामले अंडरट्रायल

एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्तार के खिलाफ प्रदेश भर में 52 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 15 मामले विचाराधीन हैं। इन मुकदमों में तेज और प्रभावी पैरवी के जरिए मुख्तार को कड़ी सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्तार को रूल्स फॉर गार्ड्स ऐंड स्कॉर्ट्स (1970) के प्रावधानों के तहत स्थापित प्रोटोकॉल और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के क्रम में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ यूपी लाया जाएगा।

‘कॉन्ग्रेस बचा रही मुख्तार को’

यूपी के कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पंजाब सरकार पर मुख्तार को बचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस सरकार के संरक्षण में मुख्तार को जेल में सभी सुविधाएँ दी जा रही थी। मुख्तार को निजी एम्बुलेंस भी पंजाब की कॉन्ग्रेस सरकार ने ही उपलब्ध करवाई थी। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को अपराधी में भी सांप्रदायिकता दिखती है।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था शिफ्ट करने का आदेश

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल से यूपी की बांदा जेल भेजने का आदेश दिया था। न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने निर्देश दिया था कि अंसारी को दो सप्ताह के भीतर यूपी को सौंप दिया जाए और फिर बांदा जेल में रखा जाए। शीर्ष अदालत ने यूपी सरकार की याचिका पर यह निर्णय दिया। याचिका में अंसारी को पंजाब से यूपी जेल में स्थानांतरित करने की माँग की गई थी।

Police Files, Chandigarh – 06 April

“Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 06. 04. 2021

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 31, U/S 188, 270 IPC & 58 Disaster Management Act 2005 has been registered in PS-03, Chandigarh against owner Sumesh Gagneja R/o # 1466, Progressive Society, Sector-50, Chandigarh for serving hukka to customers at Pipe and Barrel Bar, SCO No. 156-157, Sector-9/C, Chandigarh on 04.04.2021 and violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 54, U/S 188, 269, 270, 34 IPC & 58 Disaster Management Act 2005 has been registered in PS-26, Chandigarh against owner of Illusion Club, SCO No. 03, Sector-7, Chandigarh namely Rajat Saini and workers namely Rajiv and Naresh Bhandhari for serving hukka to customers at said club on 05.04.2021 and violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 48, U/S 188 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against Arvinder @ Preet Singh owner of H.No. 788, Sector-22/A, Chandigarh who rented out his house without getting tenant verification from local police and violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for attempt to Burglary

          Bajender Singh R/o Gurudwara Singh Sabha, Ph-2, Ind. Area, Chandigarh reported that unknown person broken locks of donation box of Gurudwara, Ph-2, Ind. Area, Chandigarh on 05.04.2021. Later person namely Prince Deep Singh R/o Gurudwara Amb Sahib, Ph-8, Mohali (PB) has been arrested in this case. A case FIR No. 42, U/S 380, 457, 511 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Gurwinder Singh R/o # 4, Khuda-Ali-Sher, Chandigarh reported that unknown person stole away two gold rings, one pair shoes and cash Rs. 4000/5000 from his residence between 27.03.2021 to 30.03.2021. A case FIR No. 46, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Brij Bhushan Lal R/o # 138/2, Bank Colony, Pipli Wala Town, Mani Majra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. CH-01BR-6221 parked near Govt. School, Grain Market, Sector-26, Chandigarh on 27.03.2021. A case FIR No. 55, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Kailash R/o # 60, Sector-4, Chandigarh reported that unknown person occupant of Auto sped away after snatching mobile phone from complainant at dividing road, Sector 8/9, Chandigarh on 04.04.2021. A case FIR No. 32, U/S 379A, IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Mohit Sharma R/o # 1526, Sector-47/B, Chandigarh reported that two unknown persons in Auto snatched away mobile phone and purse containing two Credit Cards, R/C, CSD Canteen Card, D/L and cash Rs. 6000/- from complainant near Petrol Pump, Japani Garden, Sector-31, Chandigarh on 05.04.2021. A case FIR No. 43, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector 85, Mohali (PB) reported that unknown person occupant of motor cycle sped away after snatching her purse containing mobile phone & cash Rs. 7000/- near H.No. 1411, Sector 34C, Chandigarh on 05.04.2021. A case FIR No. 59, U/S 379A, 356 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rajinder Bansal R/o # 278, Silver Bath, Omaxe New Chandigarh, Mullanpur, SAS Nagar, Mohali (PB) reported that 4 unknown persons snatched away cash Rs. 1 lakh, one gold ring & mobile phone from complainant and snatched away bag, mobile phone and cash Rs. 2 lakh from his brother Rajesh Bansal at back side of complainant’s Shop Sarvnoor Furniture & Cabinet, Shop No. 79, Furniture Market, Sector-54, Chandigarh on 05.04.2021. A case FIR No. 94, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Navneet Singh R/o # 1393, Sector-33/C, Chandigarh reported that he is having saving account at Indusind Bank, SCO No. 36, Sector 26, Chandigarh. During perusal of account statement complainant noticed that a sum of Rs. 32,00,000/- was transferred from his account through NEFT transaction between 10.10.2020 to 13.10.2020 and same was credited in favor of account Hardeep Singh Rai. During enquiry it is revealed that Kartekeya Singh (complainant’s son) transferred this amount to other account by swapping the sim card of complainant. A case FIR No. 58, U/S 420, 120-B IPC and 66, 66/C IT Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 95, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint Vishnu Dev R/o # 6267, Sector-56, Chandigarh who alleged that driver of Ambulance No. CH-01GA-1351 namely Darshan Lal R/o Village Maujpur Distt. Mohali (PB) hit to Aviator Scooter No. CH01AH6344 driven by complainant’s neighbor namely Narian Singh R/o # 6279, Sector 56, Chandigarh at Chowk, Sector-39/40/55/56, Chandigarh on 05.04.2021. Narian Singh got injured and declared brought dead at GMCH-32, Chandigarh. Alleged ambulance driver Darshan Lal arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

किन्नरों से अपनी ही पार्टी को निकलवा दी गालियां और खुद मुस्कुराते रहे

नरेश शर्मा भारद्वाज, जालंधर:

पूरे पंजाब में आज अकाली दल द्वारा कैप्टन सरकार और आम आदमी पार्टी के सरपरस्त अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया । जालंधर में भी यह प्रदर्शन हुआ जिसमें कई अकाली नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ गुरु नानक मिशन चौक पहुंचे और कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी हाय हाय शुरू कर दिया । इस दौरान अकाली दल ने सुर्खियां बटोरने के लिए माइक किन्नरों के हवाले कर दिया । फिर क्या था किन्नरों ने पहले तो कैप्टन सरकार और आम आदमी पार्टी के खिलाफ खूब अपशब्द बोले, पर हद तो तब हो गई जब वह अकाली दल के प्रदर्शन में अकाली दल के नेताओं को ही अपशब्द बोलते हुए सुनाई दिए । अकाली दल के इस प्रदर्शनों में जहां किन्नरों ने इस बात की सुर्खियां बटोरीं कि उन्होंने एक प्रदर्शन में भाग लिया है । वहीं अकाली दल के नेता और कार्यकर्ता इसलिए सुर्खियों में आ गए क्योंकि किन्नरों द्वारा उनके नेताओं और पार्टी को अपशब्द बोलने के बाद वह सभी बजाय उन्हें मना करने के खुद मुस्कुराते हुए नजर आए ।

अकाली दल के इस प्रदर्शन में खास तौर से अकाली दल नेता और पूर्व डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया सहित जालंधर छावनी से अकाली नेता एच एस वालिया भी मौजूद थे ।

राशिफल, 06 अप्रैल

Aries

06 अप्रैल, 2021:   दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। दिन चढ़ने पर किसी पुराने दोस्त से सुखद मुलाक़ात होगी। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

06 अप्रैल, 2021:  कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। बिना किसी की मदद के भी आप धन कमा पाने में सक्षम हो सकते हैं बस आपको खुद पर विश्वास करने की जरुरत है। आप अपनी परेशानियों को भूलकर परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

06 अप्रैल, 2021:   अपने नकारात्मक रवैये के चलते आप प्रगति नहीं कर पा रहे हैं। यह इस बात को समझने का सही वक़्त है कि चिंता की आदत ने आपके सोचने की क्षमता को ख़त्म कर दिया है। हालात के उजले पहलू की ओर देखें और आप पाएंगे कि चीज़ें सुधर रही हैं। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आपकी आँखें चमकने लगेंगी और धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, आज जब आप अपनी सपनों की राजकुमारी से मिलेंगे। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

06 अप्रैल, 2021:   अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

06 अप्रैल, 2021: आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आपका रुमानी संबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। जीवनसंगी के साथ वक्त बिताने के लिए आज आप ऑफिस से जल्दी निकल सकते हैं लेकिन रास्ते में अत्यधिक जाम की वजह से आप ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

06 अप्रैल, 2021:     आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

06 अप्रैल, 2021:     गर्दन/कमर में लगातार दर्द परेशान कर सकता है। इसे नज़रअंदाज़ न करें, ख़ास तौर पर जब इसके साथ कमज़ोरी भी महसूस हो रही हो। आज के दिन आराम करना बहुत अहम है। जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें। बच्चे खेल-कूद और दूसरी बाहरी गतिविधियों पर ज़्यादा वक़्त ख़र्च करेंगे। कोई पौधा लगाएँ। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

06 अप्रैल, 2021:     आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

06 अप्रैल, 2021:    आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। आपके अंदर नेतृत्व का गुण और लोगों की ज़रूरतों को समझने की संवेदनशीलता है। अगर आप ख़ुद को अभिव्यक्त करने पर ज़ोर देंगे, तो सफलता आपके क़दम चूमेगी। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

06 अप्रैल, 2021:    बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

06 अप्रैल, 2021:    आपकी ऊँची बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

06 अप्रैल, 2021:   आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। अपने फ़ैसले बच्चों पर थोपना उन्हें नाराज़ कर सकता है। बेहतर होगा कि आप उन्हें अपना पक्ष समझाएँ, ताकि वे उसके पीछे की वजह को समझकर आपकी बात को आसानी से स्वीकार कर सकें। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग 06 अप्रैल 2021

मंगलवार को दशमी तिथि समाप्ति 26:10:09 तक तदोपरान्त एकादशी तिथि है। दशमी तिथि की स्वामी यमराज जी हैं तथा एकादशी तिथि के स्वामी विश्वदेव जी हैं। मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व है। आज के दिन उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से गुड़ खाकर जायें। इस तिथि में परवल / कलम्बी नही खाना चाहिए व अन्नप्रासन, विवाह आदि कार्यों के लिए शुभ मानी गयी है। दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल एवम् गुलिक काल की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी आगे दी गई है।

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः चैत्र, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः दशमी रात्रि 02.10 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः श्रवण रात्रि 02.35 तक है, 

योगः सिद्धिः अपराहन् 03.29 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.10, 

सूर्यास्तः 06.38 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें|

नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी मिल्खराज चुघ को आज कार्यभार मुक्त कर जयपुर के लिए रिलीव

करणीदानसिंह राजपूत – सूरतगढ़ 5 अप्रैल 2021.

नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी मिल्खराज चुघ को आज कार्यभार मुक्त कर जयपुर के लिए रिलीव कर दिया गया। 

उनका कार्यभार कार्यवाहक सहायक अभियंता सुशील कुमार सिहाग को सौंपा गया है।

विदित रहे कि स्वायत्त शासन विभाग ने 1 अप्रैल को अधिशासी अधिकारी  को पद स्थापन प्रतीक्षा में स्थानांतरित कर जयपुर मुख्यालय पर हाजिरी देने का आदेश जारी किया था।

नगरपालिका के कार्यालय सहायक केवलकृष्ण आहुजा का स्थानांतरण पीलीबंगा कर दिया गया। आहुजा को भी आज कार्यमुक्त कर पीलीबंगा के लिए रिलीव कर दिया गया।

सेट पर 45 लोगों के कोरोना संक्रमित होने से टला अक्ष्य की फिल्म राम सेतु का छायांकन

मुंबई के मड आइलैंड में सोमवार यानी 5 अप्रैल को 100 लोगों की एक टीम फिल्म ‘राम सेतु’ के सेट पर पहुंचने वाली थी। लेकिन अक्षय कुमार और फिल्म के प्रड्यूसर विक्रम मल्होत्रा ने सभी के कोविड टेस्ट कराने का निर्णय लिया। बताया जा रहा है कि 100 लोगों में से 45 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह से अक्षय कुमार और विक्रम मल्होत्रा की सावधानी ने कई लोगों को कोरोना वायरस से बचाया है।

  • राम सेतु के लिए काम कर रहे 45 जूनियर आर्टिस्ट के कोरोना की चपेट में 
  • सभी कोरोना संक्रमितों को तुरंत क्वारंटीन कर दिया गया
  • 5 अप्रैल को 100 लोग राम सेतु के सेट पर अपना काम शुरू करने वाले थे

फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग के लिए कुछ ही दिनों पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और फिर अयोध्या पहुँचे अभिनेता अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मुंबई के मढ द्वीप पर इस फिल्म की शूटिंग होनी थी। अभिनेत्री नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नांडिस भी इस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। अब इस फिल्म से जुड़े 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित हो गए हैं।

सोमवार (अप्रैल 5, 2021) को 100 जूनियर कलाकारों की एक टीम शूटिंग में शामिल होने वाली थी। फिल्म के मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार और निर्माता विक्रम मल्होत्रा ने फिल्म की शूटिंग में शामिल होने वाली सभी कलाकारों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर रखा है। एक दैनिक की खबर के अनुसार, 100 की टीम में से 45 का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला। ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉईज (FWICE)’ ने इस खबर की पुष्टि की है।

संगठन के महासचिव अशोक दुबे ने कहा कि ‘राम सेतु’ की शूटिंग के दौरान पूरी सावधानी बरती जा रही है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सभी 45 कोरोना पॉजिटिव कलाकारों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। अब शूटिंग को भी रोक दिया गया है। अगले 15 दिनों में इस फिल्म की शूटिंग फिर से शायद ही शुरू हो पाए। हर दो दिन पर सावधानी के लिए सेट पर सबका कोरोना टेस्ट किया जाता है।

बताया गया है कि पॉजिटिव आने वालों को आइसोलेट करने के साथ ही उनका खर्च भी ‘राम सेतु’ की टीम ही वहन करती है। अगर किसी को कुछ तकलीफ महसूस होती है तो उसे तुरंत आइसोलेट किया जाता है। अक्षय कुमार ने खुद कई बार टेस्ट कराया है। महाराष्ट्र में पहले से ही कोरोना के रोज 50,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 1 दिन में देश में 1 लाख मामले सामने आए, जो अब तक का सर्वाधिक है।

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आप सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए आभार। ऐसा लग रहा है जैसे उनका असर हो रहा है। मैं ठीक हूँ, लेकिन सावधानी के तौर पर मेडिकल सलाहों को मान कर मैं अस्पताल में हूँ। मैं जल्द ही घर वापस लौटूँगा।” इससे पहले अक्षय कुमार होम क्वारंटाइन में थे। उन्होंने पिछले कुछ दिनों में अपने संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी थी।

हाल ही में नुसरत ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह ‘राम सेतु’ की स्क्रिाप्ट पढ़ते हुए नजर आ रही थीं। उन्होंने लिखा था, “Let’s do this!!”। इसी के साथ उन्होंने अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज और फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा को भी टैग किया था। उन्होंने इस फिल्म में मौका मिलने के लिए खुद को ‘सौभाग्यशाली’ करार दिया था। अक्षय, नुसरत और जैकलीन यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिले थे।