पार्षद बलजीत कौर को किसानों ने किया सम्मानित

सिरसा। ( सतीश बंसल):

 कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करने वाली पार्षद बलजीत कौर को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में पक्का मोर्चा पर किसानों ने सम्मानित किया। पार्षद बलजीत कौर ने कहा कि उनका पूरा परिवार किसानों के साथ खड़ा है। कृषि कानूनों की आड़ में भाजपा सरकार कृषि क्षेत्र को पूंजीपति घरानों के हवाले करना चाहती है जोकि गलत है। देश का किसान सड़कों पर है और प्रधानमंत्री चैन से बैठकर कह रहे है एक कॉल की दूरी पर हूं। पार्षद ने कहा कि सरकार को यह कानून हर हाल में वापिस लेने होंगे। काबिलेगौर है कि नगर परिषद सिरसा के चेयरपर्सन चुनाव के दौरान किसानों द्वारा किए गए प्रदर्शन में पार्षद बलजीत कौर कांग्रेस की एकमात्र ऐसी पार्षद थी जिसने वोटिंग न करते हुए किसानों का साथ दिया व प्रदर्शन में किसानों के साथ खड़ी

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 15 अप्रैल

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 अप्रैल 2021 :

पचंकूला पुलिस नें य़ुवती का पीछा करके मारपिटाई-लडाई झगडे करनें वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें छेडछाड मार-पिटाई, लडाई झगडा करनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान  राहुल पुत्र जनारधन वासी  कालका पचंकूला के रुप में हुई ।जानकारी के मुताबिक दिनाक 13.04.2021 को युवती जब वह अपनी कम्पनी से काम करके अपने दोस्क के घर सें जन्मदिन मनाकर अपने साथी के साथ घर पर वापिस जा रही थी । तभी पीछे से एख लडका पीछा कर रहा था वह लडका लडकी को देखकर कुछ गल्त हरकत करनें लगा लडके नें सीटी बजाई  तभी उस लडके नें लडकी के साथी को रोककर उसके साथ मारपिटाई लडाई-झगडा कपडे फाड दिये । तभी वह लडका वहा मौका से फराऱ हो गया । जिस बार  पुलिस थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना में धारा 323/323/ 354- D/355 भा0द0स0 व  आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा  51 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए पुलिस थाना कालका की टीम नें उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 अप्रैल 2021 :

पचंकूला पुलिस नें सन्देश दिया कि घर से निकलते ही मास्क अवश्य पहनें ।

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी को लेकर पचंकूला पुलिस कोरोना महामारी के नियमों की उल्लघना करनें वालो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है । पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें कोरोना महामारी सक्रमण को नियत्रण पानें हेतु राज्य सरकार के द्वारा जारी किए निर्देशो की उल्लघना करनें पर कडी सख्ताई बारे निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो की पालना करते हुए पचंकूला पुलिस कोरोना महामारी से बचनें के लिए आपको जागरुक रही है अथवा इस कोरोना महामारी के नियमों की उल्लघना करनें वालो के चालान भी किए जा रहे है । पचंकूला पुलिस सभी थाना प्रबंधको व सभी पुलिस चौकीयो  की टीम को तैयार करके कोरोना महामारी के नियमों की उल्लघना करनें वाले के खिलाफ कार्यवाही कर रही है जो पचंकूला पुलिस नें बीते दिन 98 लोगो के 500 रुपये प्रति व्यकित के चालान किए गए है । जो पचंकूला पुलिस अब तक 22633 लोगो के चालान किए जा चुके है पंचकूला पुलिस की ट्रैफिक टीम  अब तक 7388 बिना मास्क के चालान किए जा चुके है ट्रैफिक पुलिस पचंकूला इन्चार्ज नें कहा कि ट्रैफिक के दौरान किसी भी प्रकार की उल्लंघना करनें वाले को बक्शा नही जाता है । ताकि वह नियमों की पालना करके अपनें आपको व दुसरो को सुरक्षित करें ।

पचंकूला पुलिस की आप लोगो से अपील है कि इस महामारी के दौर के समय कोरोना महामारी के नियमों की पालना करके पुलिस का सहयोग करें व अपनें आप को व दुसरो को सुरक्षित रखे । मास्क अवश्य पहनकर घर से बाहर निकलें तथा इसके साथ साथ सोशल डिस्टैंसिग की पालना भी करें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 अप्रैल 2021 :

पचंकूला पुलिस नें हमला करनें व खडे वाहनों को नुक्शान करनें के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला की टीम नें लडाई-झगडा मार-पिटाई करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनोज उर्फ कालिया पुत्र मान सिह वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 07.10.2020 को शिकायतकर्ता दिनेश कुमार पुत्र राजबीर वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 07.10.2020 को जब वह रात को 11 बजे मजदुरी का कार्य करके घर पर जा रहा था तभी रास्ते में हिमाचली ढाबा के पास रास्ते उपरोक्त आरोपी सहित अन्य लोटा, मुकेश उर्फ साम्भा, ललित, मनोज कालिया, चान्दी अन्य नें सिर मे लोहे की राड मारी, अन्य आरोपियो नें सिर मे गन्डासी गद्दे मुक्के मार-पिटाई की जो तभी वहा से फरार हो गये । जब वह घर पर आया तो घरो के दरवाजो व खडे वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया । जिस बारे पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 147, 149, 323, 324, 427, 506 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 14.04.2021 को गिरफ्तार करके पेश अदालत आगामी कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 अप्रैल 2021 :

पचंकूला पुलिस नें अवैध 118 बोतल सहित दो आरोपियो को किया गिरफ्तार  

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला में अवैध शराब को लेकर कडी सख्ताई की जा रही है व अवैध शराब की तशकरी करनें वाले के खिलाफ कार्यवाई  कि जा रही है जो पचंकूला पुलिस की टीम नें कल दिनाक 14 अप्रैल को अवैध शराब सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मुकेश कुमार पुत्र प्यारे लाल वासी राजीव कालौनी पचंकूला के रुप में हुई तथा आरोपी से अवैध 109 बोतल शराब की बरामद कि गई । जिसके खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया दुसरा आरोपी सुखविन्द्र सिह पुत्र श्रवण सिह वासी मान्कया पंचकूला के रुप में हुई । जो आरोपी से अवैध शराब की 9 बोतल बरामद करके आरोपी के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके कार्रवाई की गई ।

इन्दिरा नहर में पंजाब की ओर से बढ़ रहे प्रदूषण से राष्ट्रपति को कराया अवगत

पंजाब सरकारें पानी को लेकर शुरू ही से मनमानी करने वाली रहीं हैं। चाहे इन्दिरा नहर हो या फिर सतलुज यमुना लिंक नहर पंजाब का दूसरे राज्यों के प्रति रवैया भेदभाव पूर्ण रहा है। दो राष्ट्रों के बीच ही जल संधियों की आड़ में पंजाब किसी भी दूसरे राज्यों से अपने जल संसाधनों को नहीं बाटता। लाखों करोड़ों रोपयों की लागत से बन रही सतलुज यामना नहर को न केवल पात दिया गया अपितु भूमि के आबंटन को भी रद्द कर दिया गया। पाकिस्तान को हरियाणा और राजस्थान के हिस्से का पानी देने में कभी भी पंजाब ने कोताही नहीं बरती।

‘पुरनूर’ कोरल, चंडीगढ़/सूरतगढ़:

‘इंदिरा गाँधी नहर’ भारत की महत्त्वपूर्ण सिंचाई परियोजना ( Irrigation project) है। यह भारत ही नहीं अपितु विश्व की सबसे लम्बी नहर है, जिसने राजस्थान में ‘हरित क्रांति’ ( Green revolution) ला दी है। राजस्थान ए कई जिलों के लिए जीवनदायिनी बनी यह नहर येन केन प्रकारेण पूरी तो हुई लेकिन पंजाब की ओर से समय असमय लागू जलबंदियाँ इसे प्रभावित करती ही रहतीं हैं। पंजाब की द्वेष भरी नीतियाँ इस नहर में पंजाब के सीवरेज का मैला पानी और औद्योगिक अपशिष्ट विसर्जित करते रहता है। जिससे विश्व की सबसे बड़ी सिंचाई योजना निरर्थक हो जाती है, यही नहीं इसी पानी से मरुभूमि में रहने वाले लाखों लोगों की प्यास भी बुझती है।

पंजाब के इसी विद्वेषपूर्ण रवैये और कुकृत्यों को संगयान में लेते हुए राजस्थान के ‘सूरतगढ़ निवासी वरिष्ठ पत्रकार करणी दान सिंह राजपूत’ ने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र के माध्यम से के जल स्रोतों की चिंताजनक स्थिति से अवगत करवाया ।

इंदिरा गांधी नहर में पंजाब की फैक्ट्रियों के दूषित पानी से होने वाले प्रदूषण को लेकर जल शक्ति मंत्रालय में गुरुवार को अहम बैठक हुई है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही नहरों में डाले जाने वाले सीवरेज और फैक्ट्रियों के वेस्ट को बंद करने की योजना पर काम शुरू करेंगे। जिसके लिए राजस्थान और पंजाब की राज्य सरकारों के साथ केंद्र सरकार टास्क फोर्स बनाएगी। आज इस बात को भी 2 वर्ष बीत चुके हैं, लें वही ढाक के तीन पात।

करणी दान सिंह राजपूत ने अपने पत्र मैं लिखा है कि पंजाब द्वारा राजस्थान की नहरों में सीवरेज और कारखानों का पानी छोड़ा जाता है जिसकी वजह से एक ओर जहां मनुष्यों और पशुओं का जीवन रोगग्रस्त हो रहा है वहीं राज्य की कृषि भूमि का भी नुकसान हो रहा है ।


राजपूत में मांग की इस संदर्भ में पंजाब और राजस्थान के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों और श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ और बीकानेर के जिला आयुक्तों से रिपोर्ट मांगी जाए और जल्द से जल्द उचित कार्यवाही कर पर्यावरण को नष्ट होने से बचाया जाए।

मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के संबंध में वीसी के माध्यम से ली गई समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के संबंध में  वीसी के माध्यम से ली गई समीक्षा बैठक के उपरांत नगर निगम आयुक्त आर.के.सिंह  ने निगम अधिकारियों की ली बैठक और दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

पंचकूला,15 अप्रैल:

नगर निगम के आयुक्त आर.के.सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई समीक्षा बैठक के उपरांत पंचकूला सेक्टर 14 स्थित अपने नगर निगम कार्यालय में इस संबंध में संबंधित अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश और कहा कि सभी अधिकारी कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सावधानी बरतें।

उन्होंने कोरोना महामारी को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सेक्टर 20 स्थित श्मशान घाट सहित अन्य श्मशान घाटों का दौरा कर प्राथमिकता के आधार पर उन्हें सेनीटाइज करना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस कार्य के लिये अधिकारियों की टीम का गठन भी किया।

आयुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी  कार्यालय में मास्क अवश्य पहन कर आए और इसके साथ.साथ वह यह भी सुनिश्चित करें की सभी कर्मचारी भी मास्क पहनकर आएं और हाथों को बार.बार सैनिटाइज करते रहे। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी भी बनाए रखी जाए यही कोरोना महामारी के बचाव के उत्तम हथियार हैं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश देते हुए कहा कि वह शौचालय की साफ.सफाई व शहर में साफ सफाई की ओर विशेष तवज्जो दें।

नगर निगम के आयुक्त श्री आर.के.सिंह ने पंचकूला शहर को निरंतर खुले में शौच मुक्त आने पर संबंधित अधिकारियों को बधाई दी । उन्होंने  ए.पी.ओ सचिन धीमान व सीटीएल प्रदीप को ओडीएफ की दिशा में किये गये सराहनीय कार्य की प्रशंसा भी की। आयुक्त ने कहा कि इनके प्रयासों से पंचकूला शहर ओडीएफ प्लस प्लस में निरंतर यह उपलब्धि हासिल कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के आवास एवं शहरी मंत्रालय ने नगर निगम को ओडीएफ प्लस प्लस होने पर प्रमाण पत्र सोैंपा है।

इस बैठक में डीएमसी दीपक सुरा,कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान,कार्यकारी अधिकारी कालका निशा शर्मा,एपीओ,जेई मकैनिकल,मुख्य सफाई निरीक्षक अजय सूद सहित निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Police Files, Chandigarh – 15 April

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 15. 04. 2021:

Dishonestly receiving stolen property

         Ravinder Kumar R/o # 132, Khudda Lohra, Chandigarh reported that Rahul @ Nikka R/o Vill- Pundri Distt- Kaithal (HR) stole away complainant’s bicycle from backside of Dryp club, Sector-8, Chandigarh on 12.04.2021. A case FIR No. 34, U/S 411 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Later accused arrested in this case near Wine Shop Sector-9, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Harjinder Singh R/o # 443 Vill- Maloya, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa No. CH-01BB-0266 parked near Krishna market Sector 41, Chandigarh on 14-04-2021. A case FIR No. 100, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Jeet Ram R/o # 468/1 EWS Colony, Maloya, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s E-Rickshaw No. CH01-TE- 8077 parked near his house on 09-04-2021. A case FIR No. 41, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing

A person resident of Chandigarh reported that his daughter missing from his residence on 14.04.2021. A case FIR No. 48, U/S 363 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady R/o Sector-22, Chandigarh reported that  unknown person on M/Cycle sped away after snatching complainant’s bag containing 6 credit and debit card of different banks, Aadhar Card, pan card and Cash Rs 3500/-, near # 1682, Sector-22, Chandigarh on 14.04.2021. A case FIR No. 53, U/S 379A, IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Surinder Singh R/o #291, Village Dariya, Chandigarh reported that Mukesh @ Mogli R/o # 613, Charan Singh colony, Maulijagran, Chandigarh and Bablu R/o # 2225, Mauli Complex, Chandigarh, were snatched complainant mobile phone near Shop no. 74, Grain market, Sector 26, Chandigarh on 13.04.2021. A case FIR No. 60, U/S 379A, 506, 34 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Accused person arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 60, U/S 419, 420, 467, 468, 471, 120B IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Parveen Sharma R/o Rajori (J&K) against Amrish, Mohandeep, Harshmeet, Ravinder Pal and Sangram, they all cheated by sanctioned loan from ICICI Bank, Dera Bassi  of Rs. 35.44 lakh in the name of complainant.  Investigation of the case is in progress.

राशिफल, 15 अप्रैल

Aries

15 अप्रैल, 2021:   स्वयं को शांत बनाए रखें क्योंकि आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह और कुछ नहीं बल्कि थोड़ी देर पागलपन है। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

15 अप्रैल, 2021:   सेहत अच्छी रहेगी। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। आपका कोई क़रीबी आज काफ़ी अजीब मूड में होगा और उसे समझना लगभग असंभव साबित होगा। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। आज आप अतिरिक्त ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ले सकते हैं, जो आपके लिए ज़्यादा आय और प्रतिष्ठा का सबब साबित होगी। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

15 अप्रैल, 2021:    अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। कोई पुराना परिचित आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

15 अप्रैल, 2021:    गर्भवती महिलाओं को चलते-फिरते समय ख़ास ख़याल रखने की ज़रूरत है। अगर संभव हो तो ऐसे लोगों से दूर रहें जो धूम्रपान करते हैं, क्योंकि इससे पैदा होने वाले शिशु को नुक़सान हो सकता है। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। आपकी निजी ज़िंदगी के बारे में दोस्तों से आपको अच्छी सलाह मिलेगी। नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है। आज के दिन कार्यक्षेत्र में चीज़ें वाक़ई बेहतरी की ओर बढ़ सकेंगी, अगर आप आगे बढ़कर उन लोगों से भी दुआ-सलाम करें जो आपको ज़्यादा पसंद नहीं करते। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

15 अप्रैल, 2021:  प्यार, उम्मीद, सहानुभूति, आशावादिता और निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए ख़ुद को प्रोत्साहित करें। एक बार ये गुण आपके अंदर रच-बस जाएँ, तो हर हालात में वे ख़ुद ही सकारात्मक तरीक़े से उभर आएंगे। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

15 अप्रैल, 2021:     दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

15 अप्रैल, 2021: :    ख़ुश हो जाएँ क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। सुबह जीवनसाथी से आपको कुछ ऐसा मिल सकता है, जिससे आपका सारा दिन ख़ुशगवार गुज़रेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

15 अप्रैल, 2021:     व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। घर में तालमेल बनाए रखने के लिए साथ में मिलकर काम करें। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

15 अप्रैल, 2021:     आपकी सकारात्मक सोच पुरस्कृत होगी, क्योंकि आप अपनी कोशिशों में क़ामयाबी पा सकते हैं। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

15 अप्रैल, 2021:    शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

15 अप्रैल, 2021:    चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें। बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है। उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

15 अप्रैल, 2021:    रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा-दारू करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। अगर आप अपने साथी के नज़रिए को नज़रअंदाज़ करेंगे, तो वह अपना आपा खो सकता/सकती है। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। किसी के साथ नयी परियोजना या भागीदारी वाले व्यवसाय को शुरू करने से बचें। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग 15 अप्रैल 2021

आज 15 अप्रैल को हिंदू पंचांग के अनुसार गुरुवार है. गुरुवार का दिन सुख समृद्धि और सौभाग्य का दिन होता है. यह दिन भगवान विष्णु और मां सरस्वती दोनों की पूजा का दिन होता है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्णु जल्दी प्रसन्न नहीं होते, मगर शास्त्रों में उनको प्रसन्न करने के बेहद आसान उपाय भी बताए गए हैं. जिनके माध्यम से आप प्रभु की कृपा के पात्र बन सकते हैं.

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः तृतीया अपराहन् 03.28 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः कृतिका रात्रि 08.33 तक हैं, 

योगः आयुष्मान सांय 05.19 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.00, 

सूर्यास्तः 06.43 बजे।

नोटः  श्री गौरी तृतीया और भगवान श्रीमत्स्य जयन्ती है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

सुन्दरकांड से किया भाविप के नये विक्रमी सम्वत् का स्वागत

सिरसा 14 अप्रैल(सतीश बंसल):

  भारत विकास परिषद् की हिसार रोड स्थित सिरसा शाखा में नये विक्रमी सम्वत् 2078 के उपलक्ष्य में सुन्दर कांड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रोहित गनेरीवाला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष सुरेन्द्र बांसल ने की। परिषद् के पूर्व प्रांतीय महासचिव हरिओम भारद्वाज ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री रामशरणम् परिवार की ओर से नीलम ग्रोवर व ज्योति मोंगा ने सुन्दरकांड का मनमोहक गुणगान किया। मुख्य अतिथि रोहित गनेरीवाला ने सुन्दर कांड के आयोजन को लेकर परिषद् के पदाधिकारियों की प्रशंसा की तथा इसे एक अनुकरणीय पहल बताया। तदुपरान्त परिषद् के जिलाध्यक्ष प्रमोद मोहन गौतम ने परिषद् द्वारा किए गए समाजसेवी कार्यों का विस्तृत वर्णन किया।

यह जानकारी देते हुए  परिषद् के जिला प्रधान सुरेन्द्र बांसल ने बताया कि परिषद् द्वारा आगामी 19 अप्रैल सोमवार को कंगनपुर रोड स्थित श्री बाला जी ट्रस्ट धर्मशाला में कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन सहसचिव विश्व बन्धु गुप्ता, गंगाधर वर्मा, मित्रसेन गर्ग, मक्खन लाल गोयल, सूर्य शर्मा, भगवान दास बांसल, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र पाहूजा, सचिव छगन सेठी, एस.पी. ग्रोवर व कुलवन्त राय ने किया। इस अवसर पर सिरसा शाखा के संस्थापक रमेश गोयल, इन्द्र गोयल, मनोज कुमार, अशोक गुप्ता, वी.के. जग्गा, के.एल. सुथार, राजकुमार मेहता, हरबंस नारंग, सविता बांसल, सुमन गौतम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जताई आय सत्यापन ड्यूटी में असमर्थता

सिरसा 14 अप्रैल (सतीश बंसल):

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सिरसा व जिले की तमाम खंड कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक राजकीय प्राथमिक पाठशाला नं० 5 में संघ के जिलाध्यक्ष बंसी लाल झोरड़  के नेतृत्व में आयोजित हुई, जिसमें सरकार द्वारा अध्यापकों की परिवार पहचान-पत्र में अंकित आय के सत्यापन हेतु लगाई गई ड्यूटी के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई  जिसके तहत सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि अध्यापक समुदाय किसी भी दृष्टि से आय सत्यापन हेतु आधिकारिक रूप से सक्षम नहीं है । इसलिए हम उक्त ड्यूटी का बहिष्कार करते हैं।
जिलाध्यक्ष बंसी लाल झोरड़ ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर प्रदेश कार्यकरिणी का एक प्रतिनिधिमण्डल माननीय मुख्यमंत्री से भी मिला था, जिस पर मुख्यमंत्री महोदय ने आश्वासन दिया कि यदि स्वेच्छा से कोई शिक्षक यह कार्य करना चाहे तो करे, किसी पर कोई दबाव नहीं है। हालांकि मुख्यमंत्री ने विडियो कांफ्रैंस में भी स्वेच्छा से परिवार पहचान-पत्र की आय सत्यापन करने की बात कही थी, परन्तु धरातल पर स्थिति उलट है। अधिकारी वर्ग की तरफ से बार-बार अध्यापकों पर फोन के माध्यम से दबाव बनाया जा रहा है, और-तो-और आधिकारिक पत्रों की भाषा भी धमकी भरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समुदाय सदैव राष्ट्रहित में अपनी अग्रणी भूमिका को सुनिश्चित करता रहा है व आगे भी करता रहेगा, लेकिन परिवार पहचान-पत्र में अंकित आय को सत्यापन करने के लिए धरातल पर कोई मानदंड निश्चित नहीं है व शिक्षक वर्ग उक्त ड्यूटी को निभाने हेतु सक्षम नहीं है। शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 में स्पष्ट प्रावधान है कि शिक्षकों से गैर-शैक्षणिक कार्य नहीं करवाया जा सकता। अत: हम उक्त ड्यूटी का बहिष्कार करते हैं व जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि परिवार पहचान-पत्र आय सत्यापन के कार्य हेतु अध्यापकों की लगाई गई ड्यूटी को तुरन्त रद्द करते हुए किसी-भी अध्यापक की ड्यूटी न लगाई जाए। वही उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षक वर्ग किसी-भी प्रकार की ड्यूटी देने को सदैव तत्पर रहा है व रहेगा लेकिन आय सत्यापन के कार्य को नहीं करेगा। इस अवसर पर राज्य उपप्रधान राजकुमार कासनियां, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण रिछपाल मानव, लखविंदर सिंह रतन, प्रेम बोस, सुनील कड़वासरा, चानन हिंदुस्तानी, हरवंश लाल, ओमप्रकाश मैहता, डी.एन. व्यास, संदीप सहारण , दलवीर गोदारा एवं खंड कार्यकारिणियों से खंड प्रधान सुरेन्द्र ढिल्लों,भगत सिंह न्योल, महावीर न्योल, अजमेर जांगड़ा, विनोद देम्बीवाल, उपप्रधान भूपसिंह, रायसिंह, विजय मानधनियां, सीताराम, राजेंद्र सिंह, सुधीर कुमार, सहदेव बरोड़, हरमिंदर सिंह, संदीप, कृष्ण सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 14 अप्रैल

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 अप्रैल 2021:

पचंकूला पुलिस नें गोली चलानें के मामलें में आरोपियो को किया गिरफ्तार

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें वर्ष 2017 में गाँव टगँरा हसुँआ कालका में गोली चलानें मार-पिटाई के मामलें में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गुरदेव उर्फ भोला पुत्र आत्मा राम वासी टँगरा कालका तथा अमरीक सिह उर्फ विक्की पुत्र बलवन्त वासी टगँरा कालका के रुप में हुई ।

  जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता श्याम लाल पुत्र रतीराम वासी गाँव टँगरा हसुंआ कालका पचंकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 08.12.2017 को शाम 5 बजे अपनी दुकान से अपने मकान से कुछ निजी समान लेने के लिये गेट के पास पहुँचा तो उसी समय गेट पर 3-4 गाड़ीया आई जिनमें 14-15 लडके हाथो मे तलवारे, लोहे की राड़, डण्ड़े लेकर उतरे  व जिनमें से एक व्यकित नें जान से मारनें की नीयत से गोली चलाई । तथा शामिल उपरोक्त व्यक्तियो सहित अन्य लडको नें ललकारा मारा कहा कि आज हम श्याम लाल को जान से मार देगें । जो हाथो में तलवारे लिये शिकायतकर्ता व उसके पिता रति तथा सन्दीप कुमार के पास लडाई-झगडा मारपिटाई करके चोटे मारी । जो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया । जिस बारे थाना कालका में उपरोक्त व्यक्तियो सहित अन्य के खिलाफ धारा 148,149,323,452,307,506 IPC वा 25/54/59 असला अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 13 अप्रैल 2021 को उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार आगामी कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 अप्रैल 2021:

कोरोना सक्रमण पर नियत्रण पानें हेतु पचंकुला पुलिस की लोगो से अपील रात्रि नाइट कर्फ्यू के समय अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें ।

              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया श्री मोहित हाण्डा (IPS) पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी प्रबन्धक थाना वा सभी चौकी इन्चार्ज को आदेश कोरोना महामारी से बचनें हेतु जागरुक करें व कोविड-19 के नियमों की उल्लघना करना वाले पर कार्रवाई करनें बारे निर्देश दिये हुए है । जो पचंकूला पुलिस समय समय पर आप सभी को इस बचनें हेतु सचेत कर रही है । पचंकूला पुलिस मास्क ना पहननें वाले पर अब तक 22535 लोगो के चालान किये जा चुके है ।

1.     नाइट कर्फ्यू समय रात्री 10:00 पी0 एम से सुबह 05:00 तक बिना उचित कारण के घर से बाहर ना निकले  ।

2.     किसी भी कार्य हेतु बैकं, आफिस ,इत्यादि मे सोशल डिस्टैसिंग का पालन करे । कम से कम दो गज की दुरी बनाये रखे । तथा मास्क जरुर पहनें ।

3.     खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को रुमाल  या मुड़ी हुई कोहनी से ढकें । जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हों उनके साथ संपर्क बनाने से बचें । तथा उपचार के लिए नजदीकी हस्पताल से अवश्य सम्पर्क करे ।

4.    भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे । अनावश्यक यात्रा करने से बचें । यदि यात्रा करनी   ही पड़े तो मास्क पहनें और खाने पीने  से सबंधी सावधांनिया जरुर बरते ।          

5.       अगर किसी व्यकित को साँस लेने मे तकलीफ हो या सुखी खाँसी हो या तेज बुखार हो तो आप तुरन्त आप डाक्टर से सम्पर्क करे

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 अप्रैल 2021:

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें चोरी की तीन वारदातो को अन्जाम देनें वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कुमार उर्फ गोरखा पुत्र घण्श्याम वासी राजीव कालौनी पचंकूला के रुप में हुई । जो आरोपी को दिनाक 11 अप्रैल को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था ।

पहली वारदात :- आरोपी उपरोक्त नें दिनाक 01.04.2021 को सैक्टर 26 पचंकूला में घर से 5 हजार रुपये, एल.सी,डी तथा अन्य घर को सामान भी चोरी करनें की वारदात को अन्जाम दिया था ।  शिकायतकर्ता सत्यनारायण पाण्डेय पुत्र श्री गोरी शंकर पाण्डेय वासी सैक्टर 26 पचंकूला की शिकायत पर 380,457 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया  (मुकदमा न. 131 दिनांक 01.04.2021 धारा 380,457 भा0द0सा, थाना चण्डीमन्दिर)

दुसरी वारदात :- उपरोक्त आरोपी नें दिनाक 06.04.2021 को हुडडा कालौनी सैक्टर 15 पचंकूला से Magma City साईकिल चोरी करके वारदात को अन्जाम दिया था । शिकायतकर्ता गुरुनथन पुत्र चेल्लमुतु वासी हुडा कलौनी सैक्टर 15 पचंकूला की शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । (मुकदमा न. 112 दिनांक 10.04.2021 धारा 379 भा0द0स0 थाना सैक्टर 14 पंचकुला)

तीसरी वारदात :- उपरोक्त आरोपी दिनाक 29.03.2021 को सैक्टर 17 पचंकूला से Tata Stryder Fox 100  साईकिल को चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था । शिकायतकर्ता रजनीश पुत्र नरेन्द्र की शिकायत पर पुलिस थानना सैक्टर 14 में धारा 380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । मुकदमा न0 110 दिनांक 09.04.2021 धारा 380 भा0द0स0 थाना सैक्टर  14 पंचकुला दर्ज करके कार्यवाई की गई ।

·      डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम ने उपरोक्त आरोपी से चोरी की गई दो साईकिल व अन्य घर का चोरी हुआ सामान एल.सी.डी, बरामद कर लिया गया ।