Wednesday, December 25

‘पुरनूर’ कोरल, पंचकुला:

विकास मंच, पंचकुला के राकेश अग्रवाल ने पंचकुला स्वास्थ्य सेवाओं की पोल पट्टी खोलते हुए सरकारी हस्पतालों में बंद पड़े जीवन दायिनी ऑक्सिजन [प्लांट्स की बात कही है। यदि पंचकुला में सरकारी हस्पताल का यह हाल है तो पूरे हरियाणा में कितनी भयावह स्थिति होगी। अग्रवाल ने सरकारी असले की संवेदन्हींता पर भी प्रश्न उठाए हैं। उन्होने कहा कि देश ऑक्सिजन के लिए त्राहि त्राहि कर रहा है, अमूल्य जीवन पल प्रतिफल समाप्त हो रहे हैं और हरियाणा सरकार अपने बंद पड़े ऑक्सिजन सनयन्त्रों के प्रति उदासीन है।

पंचकूला के हस्पताल में आक्सीजन प्लान्ट बना पड़ा है। अगर चल ही नहीं रहा तो किस काम का। कब चलेगा। या कब चलवाएंगे।रात को नींद भी कैसे आ सकती है हस्पतालों में जिस तरह से मरीजों की भीड़ देख कर और सड़कों पर एम्बुलेंसों में लाशें जाती हुई देख कर।राज्य देश का मंजर देखते हुए क्यों नहीं अभी तक चलवाया गया?

लोग Oxygen खाली बैड मांग रहे।

टाइलों पर, वैलकम गेटों पर और सुन्दरता के नाम पर पैसा जाया करने की बजाय यह प्लान्ट चलवाने और ऐसा प्लान्ट जरूरत को देखते लगवा कर और स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने पर ध्यान दे कर लोगों को बचाने का समय है।