Tuesday, July 1
  • निताशा ने तलवाड़ा में चलाया जागरूकता अभियान
  • कोरोना के खिलाफ जंग में जन-जन से सहयोग की अपील

सतीश बंसल ऐलनाबाद:

कोरोना की इस महामारी में अपने घर में रहकर आजीविका चलाने के लिए स्वयं सहायता समूह कारगर हैं। इसी संदर्भ में ऐलनाबाद के गांव तलवाड़ा में जाकर भारतीय नारी शक्ति मंच की संस्थापक निताशा राकेश सिहाग ने महिला चौपाल कार्यक्रम के तहत माताओं-बहनों को जागरूक किया। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया।

निताशा ने यहां बताया कि कोरोना काल में जब मेट्रो सिटी में बड़े-बड़े उद्योग धंधे ठप हो गए हैं तब भी स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जहां रोजगार के अवसर खुले हैं, वहीं हमारी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरी करने का भी माध्यम ये समूह बने हैं। आह्वान किया कि अधिक से अधिक महिलाओं को इन समूहों के लिए आगे आना चाहिए। सिहाग ने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि वह हर कदम पर उनके साथ खड़ी हैं और जहां भी दिक्कत आएगी तो वह सरकारी स्तर पर उनकी हर संभव मदद करेंगी। उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में भी सभी से एकजुट होकर समाज के हर जरूरतमंद की सहयोग करने का आह्वान किया। कहा कि जागरूकता में ही बचाव है इसलिए कोरोना को फैलने से रोकने में स्वयं जागरूक होकर और दूसरों को भी प्रेरित करके सभी अपना योगदान दें। इस मौके पर बलविंदर कौर, मनप्रीत कौर, जसविंदर कौर कुलविंदर कौर, जसकौर आदि मौजूद थे।