सैक्टर 19 पंचकुला से सरकार का सौतेला व्यवहार, आखिर कब तक : चंद्रमोहन
पंचकूला 17 अप्रैल:
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के पंचकूला के सर्वांगीण विकास के सभी दावे खोखले बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसी बातें केवल चुनाव के समय ही याद आती है।
चन्द्र मोहन सैक्टर 19 में जलभराव की विकट समस्या का मुख्यमंत्री विंडो में पिछले तीन साल से लगातार शिकायत करने के बावजूद समाधान न होने के कारण सैक्टर 19 के निवासियों ने अपनी समस्याओं को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन से उनके निवास पर मिलने पहुँचे
चन्द्र मोहन ने कहा कि सरकार का पंचकूला के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार इस बात की पुष्टि करने के लिए काफी है कि सैक्टर 19 के इन लोगों की जलभराव की विकट समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। लोगों ने चन्द्र मोहन को बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का रैवया भी इस मामले में उदासी पूर्ण ही रहा है। इतना ही नहीं यहां के विधायक और अब विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता के पास भी कई बार अनुरोध किया गया है और इसके साथ ही 1 अगस्त 2018 को उन्होंने मुख्यमंत्री विंडो पर भी शिकायत की थी , लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री के सामने अपनी वेदना का उल्लेख करते हुए उन्होंने रोते हुए बताया कि वह सरकार के उदसीपूर्ण व्यवहार के कारण ही नारकीय जीवन जीने के लिए विवश हैं। वर्षा का मौसम शुरू होते ही उनके मन में नाहक ही एक नकारात्मक सोच का उदय होने लगता है कि भगवान सीवरेज के ओवरफ्लो हो रहे पानी से होने वाली मुसीबतों से बचा कर रखे। घरों में बुदबु के अलावा कई परिवारों के सदस्यों को बिजली के करंन्ट के कारण अपनी जान भी गंवानी पड़ी है।
चन्द्र मोहन ने सैक्टर 19 के लोगों को विश्वास दिलाया कि पंजाब में नाले पर अतिक्रमण के मामले को लेकर वह पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात कर के इस समस्या का स्थाई समाधान करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। इस के अतिरिक्त वह अधिकारियों से भी बात करेंगे ताकि आप की वेदना और पीड़ा का दर्द कुछ सीमा तक कम हो सके।
मिडीया प्रवक्ता हेमन्त किगरं ने कहा नगर निगम के पास 130 करोड़ का फंड पड़ा है केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार का फंड ईनके ईलावा है फिर भी प्रशासन ने सेक्टर 19मैं अभी तक सिवर के पानी निकासी को नहीं कराया जो पाईप लगाये थे वो भी बिच मै ही बिखरे पड़े हैं ओर पाईप भी पतले साईज के लगाये है जब के मोटे साईज़ के पाईप लगाने चाहिए थे हर साल अगस्त माह में घरों मै पानी आना शुरु हो जाता है ईसी लिये हम ज़िला प्रशासन को पहले ही सुचीत कर रहै है
ईस मोके पर मिडीया प्रवक्ता हेमन्त किगंर, वारिस्ट कांग्रेस नेत्री सुषमा खन्ना , ब्लाक पचकुलां महीला कांग्रेस अध्यक्ष बबीता विनायक सेक्टर 19 वासी,