पंचकूला 13 अप्रैल:
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने आरोप लगाया है कि हरियाणा सरकार पंचकूला के साथ विकास के मामले में भेदभाव कर रही है। यही कारण है कि पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल द्वारा पंचकूला को, विकास के मामले में प्रदेश में एक अग्रणीय जिला बनाने का सपना आज भी अधूरा है।
चन्द्र मोहन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो लोगों की समस्याओं को दूर करवाने के साथ साथ, लोगों से जुड़े ज्वलंत शील मुद्दों को भी प्राथमिकता के आधार पर हल करवाने के लिए सतत् प्रयत्नशील है। उन्होंने याद दिलाया कि पंचकूला में सैक्टर 19 में रेलवे क्रोसिग 122 पर जो रेलवे ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। उसकी परिकल्पना कांग्रेस शासन काल के दौरान ही बनी थी , ताकि इस पुल का लाभ उठाने के लिए लगभग 3 लाख लोगों को इसका लाभ मिल सके।
चन्द्र मोहन ने कहा कि इस पुल के निर्माण के उन्होंने तत्कालीन रेलमंत्री पवन बंसल को पत्र लिखा था। उन्होंने कहा कि इस मुहिम को आगे बढ़ाने का काम किया कांग्रेस के पंचकूला 13 वार्ड के पूर्व पार्षद रविकांत स्वामी ने जिन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को दो बार पत्र लिखने के साथ ही नगर निगम पंचकूला की बैठक में उन्होंने 14 दिसंबर 2017 में पंचकूला सैक्टर 19 में रेलवे ओवरब्रिज बनाने के लिए सर्वसम्मति से पास कराया,उस समय मेयर उपीनदरं कोर वालीया थी जिससे इस ओवर ब्रिज को बनाने का रास्ता प्रशस्त हुआ।
उन्होंने कहा कि यह रेलवे ओवरब्रिज 34 करोड़ रुपए 54 लाख रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। इसकी आधारशिला 1 जुलाई 2019 को रखी गई थी और 9 महीने में इसका निर्माण कार्य पूरा किया जाना था लेकिन अफसोस की बात यह है कि इसे लगभग दो वर्ष होने वाले हैं। सरकार को इस बात की कोई चिंता नहीं है कि सैक्टर 19 के लोगों को अपने ही शहर में आने के लिए 10 किलोमीटर लम्बा चक्कर लगा कर आना पड़ता है। ईस से समय ओर पैसा दोनों बरबाद हो रहा है मिडीया प्रवक्ता हेमन्त किगंर ने कहा के ईस पुल निर्माण का मुआयना करने ख़ुद पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्रमोहन जी गये साथ रवीकातं शर्मा, व ओम शुक्ला भी थे
उन्होंने मांग की है कि इस पुल का निर्माण शीघ्र से शीघ्र ही पूरा करवाया जाए ताकि लोगों की परेशानियों को कम करने के साथ-साथ पट्रोल और डीजल पर खर्च किया जाने वाला पैसा बचाया जा सके।