चंडीगढ़:
जहां देश के विभिन्न हिस्से कोरोना की मार झेल रहे हैं वहीँ चंडीगढ़ भी इससे अछूता नहीं हैं और यही कारण है कि यहां भी स्थिति को काबू में रखने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं| मंगलवार को शहर में कोरोना वायरस को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन की बड़ी बैठक हुई| हाँ वही वॉर रूम बैठक| इस बैठक में पंजाब के गवर्नर और यूटी के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर के साथ सलाहकार आईएएस मनोज परिदा सहित कई अधिकारियों की मौजूदगी रही| इस दौरान प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने आदेश दिया है कि नवरात्र सीजन के चलते धार्मिक स्थलों पर आने वाले लोगों की मौके पर ही स्क्रीनिंग कर उनका टेस्ट किया जाए। बदनौर ने मंदिरों व गुरुद्वारों के बाहर टेस्टिंग वैन को खड़ा कर श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग और टेस्टिंग करने को कहा ताकि जिस श्रद्धालु में कोरोना के लक्षण मिलें उनका तत्काल इलाज किया जा सके। राजनीतिक, धार्मिक व सोशल गैदरिंग में खुले में 200 जबकि बंद में 100 लोगों को शामिल किया जा सकता है। पूरे शहर में नाइट कर्फ्यू पूर्व आदेश के तहत रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा।
सुखना लेक और रॉक गार्डन भी वीकैंड पर बंद रखने के हुए आदेश….
सुखना लेक और रॉक गार्डन को भी वीकैंड पर बंद रखने का आदेश दिया गया है। यह आदेश कोरोना की परिस्थितियां सुधरने तक लागू रहेगा। मंगलवार को हुई इस वॉर रूम मीटिंग के दौरान सभी मार्केटों को आल्टरनेट डेज पर बंद करने पर भी चर्चा हुई लेकिन फिलहाल इस निर्णय को रोकलिया गया है कयोंकि ट्रेड एवं इंडस्ट्री पर इस फैसले से मार पड़ेगी।
वैक्सीन की बर्बादी पर चिंता…..
प्रशासक ने वैकसीन की बर्बादी को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों को वैकसीन वेस्ट न करने की सलाह दी। बर्बादी कम से कम हो ऐसे इंतजाम करने का उन्होंने आदेश दिया। हेल्थ डिपार्टमेंट को बदनौर ने ऑकसीजन सिलेंडर, वैकसीन और पीपीई किट, वैंटीलेटर इत्यादि का सभी सरकारी अस्पतालों व डिस्पेंसरियों में प्रबंध रखने की हिदायत दी। उन्होंने डीजीपी पुलिस को आदेश दिया कि जो लोग कोरोना प्रोटोकाल के तहत सखितयों का पालन नहीं कर रहे हैं उनके चालान पुलिस करे।
अपील भी ……
उन्होंने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों और मार्केट एसोसिएशनों और एनजीओ व राजनीतिक दल के नेताओं से अपील की कि प्रशासन की कोरोना से लड़ाई में मदद करें। हेल्थ डिपार्टमेंट को उन्होंने ज्यादा से ज्यादा स्क्रीनिंग और टेस्ट करने का आदेश दिया। उन्होंने भीड़भाड़ वाली जगहों पर मोबाइल टेस्टिंग वैन खड़ी करने का आदेश दिया। खासतौर से नवरात्रों के चलते मंदिरों और गुरुद्वारों के बाहर आने वाले श्रद्धालुओं की मौके पर स्क्रीनिंग कर उनका टेस्ट किया जाए। प्रशासक ने कोविड के लगातार बढ़ रहे मामलों पर भी चिंता जताते हुए टीका उत्सव का लोगों को फायदा उठाने की अपील की। हेल्थ वर्करों और फ्रंटलाइन वर्करों को उन्होंने टीका लगवाने को कहा कयोंकि यह सुविधा ज्यादा देर रहने वाली नहीं है।
इधर, बैठक में डीसी मंदीप बराड़ ने कहा कि चंडीगढ़ में 65 कंटेनमेंट जोन बनाये जा चुके हैं। 30 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन स्थापित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर सात मोबाइल टीम स्क्रीनिंग व टेस्टिंग के लिए भेजी जा रही है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड़ इत्यादि इसमें प्रमुख हैं। पंजाब राजभवन में हुई मीटिंग के दौरान वीपी सिंह बदनौर के अलावा एडवाइजर मनोज परिदा, डीजीपी संजय बेनीवाल मौजूद रहे। प्रिंसिपल होम सेक्रेटरी अरूण कुमार गुप्ता, डीसी मनदीप सिंह बराड़, निगम कमीशनर केके यादव, डीसी पंचकूला और मोहाली के साथ पीजीआई, जीएमसीएच 32 और जीएमएचएस 16 के डायरेकटर वीडियो कानफ्रेंस की मार्फत मीटिंग में मौजूद रहे।