राशिफल, 02 मार्च

aries
aries

02मार्च, 2021:    अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

02 मार्च, 2021:    अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। नाते-रिश्तेदार तरक़्क़ी और समृद्धि के लिए नयी योजनाएँ लाएंगे। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

02 मार्च, 2021:    सेहत पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे। सही दिशा में ईमानदारी से उठाए गए क़दम निश्चित तौर पर लाभ देंगे। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

02 मार्च, 2021:    ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को क़ाबू में रखें। योग का सहारा लें, जो आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखकर दिल और दिमाग़ को बेहतर बनाता है। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। अपनी महत्वाकांक्षाओं को ऐसे बड़ों के साथ बांटें, जो आपकी सहायता कर सकते हैं। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

02 मार्च, 2021:    आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। इस राशि के जातक आज खाली वक्त में रचनात्मक काम करने का प्लान तो बनाएंगे लेकिन उनका यह प्लान पूरा नहीं हो पाएगा। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

02 मार्च, 2021:     जआपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। ऐसी जानकारी ज़ाहिर न करें, जो व्यक्तिगत और गोपनीय हो। आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

02 मार्च, 2021:    मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते वक़्त आपको हिम्मत और मज़बूती दिखाने की ज़रूरत है। सकारात्मक रवैये के माध्यम से आप आसानी से इन बाधाओं को पार कर सकते हैं। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं। ऐसे लोगों को भूल जाएँ जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

02 मार्च, 2021:      योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। सामाजिक समारोह में परिवार के साथ शामिल होना सबके लिए अच्छा अनुभव रहेगा। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। कारोबारी आज करोबार से ज्यादा अपने परिवार के लोगों के बीच समय बिताना पसंद करेंगे। इससे आपके परिवार में सामंजस्य बनेगा। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

02 मार्च, 2021:     अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। बिना विचार किये आपको किसी को भी अपना पैसा नहीं देना चाहिए नहीं तो आपको आने वाले वक्त में बड़ी परेशानी है सकती है। अपने परिवार को बताकर और अपने कामों से जताकर महसूस कराते रहें कि आप उनकी कितनी परवाह करते हैं। इससे उन्हें ख़ुशी मिलेगी और इस ख़ुशी को दोगुना करने के लिए उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

02 मार्च, 2021:    आज अतीत के ग़लत फ़ैसले मानसिक अशान्ति और क्लेश की वजह बनेंगे। आप ख़ुद को अकेला पाएंगे और सही-ग़लत का निर्णय करने में असमर्थ महसूस करेंगे। दूसरों की सलाह लें। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। पारंपरिक रस्में या कोई पावन आयोजन घर पर किया जाना चाहिए। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

02मार्च, 2021:   कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। अगर आप अपने साथी के नज़रिए को नज़रअंदाज़ करेंगे, तो वह अपना आपा खो सकता/सकती है। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। आप महसूस कर सकते हैं कि जीवनसाथी का प्यार सारे दुःख-दर्द भुला देता है।व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

02 मार्च, 2021:   व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग 02 मार्च 2021

आज 2 मार्च है. आज द्विज्प्रिया संकष्टी चतुर्थी है. संकष्टी चतुर्थी का अर्थ है संकट को हरने वाली चतुर्थी. इस दिन सभी दुखों को खत्म करने वाले भगवान गणेश का पूजन किया जाता है. साथ ही गौरी पुत्र गणेश जी के लिए व्रत रखा जाता है. आज मंगलवार है. मंगलवार को हनुमान जी की पूजा की जाती है. हनुमान जी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और इंसान निरोगी होता है. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी रात्रि 03.00 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः चित्रा रात्रि 03.29 तक है, 

योगः अतिगण्ड प्रातः 09.25 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.49, 

सूर्यास्तः 06.18 बजे।

नोटः आज श्री अंगार की श्री गणेश चतुर्थी व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

Monthly meeting of District Task Force constituted

Panchkula, March 1:

Deputy Commissioner, Mr Mukesh Kumar Ahuja today directed to ensure the strict compliance of provisions of “The Child and Adolescent Labour (Prohibition and Regulation) Act”, 1986 so as to prohibit the engagement of children and adolescents in hazardous occupations.

        Mr Ahuja was presiding over the monthly meeting of District Task Force constituted to curb child labour here today.

        He said that engagement of children and adolescents in hazardous occupations is a punishable offence and strict action should be taken as per the law against those found guilty. He directed the police department that FIR should be registered in offences of child labour and investigation be carried out as per the Standing Operating Procedures (SOPs) issued for this purpose. Similarly, he also directed the Child Welfare Committee (CWC) to ensure the rehabilitation of rescued children besides providing them financial assistance admissible to them under the Act.  

        It was informed in the meeting that the District Task Force has rescued 26 child labourers during the last two months. These child labourers were rescued from different places in Panchkula, Kalka and Pinjore. It was informed that the District Task Force has identified places in the district where regular raids are conducted to rescue the children who are illegally engaged in hazardous occupations. These places include industrial areas, road side dhabas, brick kilns, mela sites, traffic light points etc. Apart from these identified sites, raids are also conducted on the basis of complaint received about the child labour.

        Among those present in the meeting included Chairperson, Child Welfare Committee (CWS) Ms Vandana Gupta, ACP Ms Mamta Sauda, Additional Labour Commissioner, Sh Naveen Sharma, Deputy Labour Commissioner, Sh R.K. Nain, District Child Protection Officer (DCPO) Smt Saroj Rani, District Programme Officer, Women and Child Development Department Smt Aaru Vashisth, State Coordinator, Bachpan Bachao Andolan and member STF Sh. Gajendra Nautiyal.

केरल में मजबूत हो रही भाजपा: अब 2 पूर्व न्यायाधीशों ने बढ़ाया कुनबा

140 सीटों वाली केरल विधानसभा के लिए 6 अप्रैल को एक चरण में चुनाव होने वाले हैं। केरल में 15वीं विधानसभा के लिए कुल 2,67,88,268 मतदाता चुनाव करेंगे। विधानसभा चुनाव 2021 के लिए, केरल में मतदान केंद्रों की संख्या 21,498 से बढ़ाकर 40,771 कर दी गई है। यहां वोटों की गिनती 2 मई को होगी।चुनाव आयोग के अनुसार, 140 विधानसभा सीटों में से 14 सीटें एससी वर्ग के लिए और दो सीटें एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

चंडीगढ़/ नयी दिल्ली :

केरल समेत देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। केरल में भाजपा का अब तक उल्लेखनीय प्रदर्शन नहीं रहा है। लेकिन इस बार राज्य में पार्टी का कुनबा लगातार मजबूत होता जा रहा है। इसी क्रम में केरल हाईकोर्ट के दो पूर्व जज ने भाजपा ज्वाइन की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार (फरवरी 28, 2021) को केरल हाई कोर्ट के पूर्व जज पीएन रविंद्रन और वी चितंबरेश बीजेपी में शामिल हो गए।

हाई कोर्ट के पूर्व जजों के अलावा रविवार को 18 अन्य भी बीजेपी में शामिल हुए। इसमें कई महिला कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केरल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन की मौजूदगी में एक कार्यक्रम में सभी का पार्टी में स्वागत किया। इसके लिए बीजेपी की जारी ‘विजय यात्रा’ के दौरान त्रिपुनिथुरा में विशेष आयोजन किया गया था।

एबीवीपी कार्यकर्ता भी रह चुके हैं ये जज

केरल हाई कोर्ट के जज जस्टिस वी चिताम्बरेश समारोह में शामिल नहीं हो सके, क्योंकि वह दिल्ली में हैं। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक पत्र में लव जिहाद कानून का समर्थन करने के बाद दोनों पूर्व न्यायाधीशों के नाम हाल ही में चर्चा में था। चितंबरेश ने कहा कि वह अपने छात्र जीवन के दौरान विक्टोरिया कॉलेज, पलक्कड़ में सक्रिय एबीवीपी कार्यकर्ता रहे थे।

चितंबरेश ने कहा, “मैं बीजेपी का साथी रहा हूँ। अब, मैंने आधिकारिक रूप से पार्टी को गले लगा लिया है। मैं कोच्चि में दिल्ली में होने वाले समारोह में शामिल नहीं पाया।” अन्य जो बीजेपी में शामिल हुए हैं- वे पूर्व डीजीपी वेणुगोपाल नायर, एडमिरल बी आर मेनन और बीपीसीएल सोमचूडन के पूर्व महाप्रबंधक। पूर्व महिला कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता शिजी रॉय सहित 12 अन्य कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हो गए।

गौरतलब है कि इससे पहले ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन औपचारिक तौर पर 25 फरवरी को केरल के मलप्पुरम में आयोजित एक रैली में बीजेपी में शामिल हुए थे। तब मंच पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री आरके सिंह भी मौजूद थे। केरल की राजनीति में मेट्रो मैन की एंट्री को काफी अहम माना जा रहा है।

इस मौके पर उन्होंने कहा था, “भाजपा में शामिल होने का निर्णय मेरे जीवन का एक नया चरण है। मैं हमेशा केरल के लिए कुछ करना चाहता था… मुझे लगा कि भाजपा में शामिल होना सबसे अच्छा रहेगा और मैंने ऐसा किया है।” 

बता दें कि केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है। केरल में एक चरण में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने हैं, जबकि वोटों की गिनती 2 मई को होगी। केरल में इस समय लेफ्ट की सरकार है, हाल ही में संपन्न हए निकाय चुनाव में भाजपा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

कालका के सिंह सभा गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहब के पावन स्वरूप की बेअदबी की शिकायत

पंचकुला – 01 मार्च :

आज शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और शिरोमणि अकाली दल पंचकूला और सभी सिख जथेबंदियों की तरफ से कल हुई कालका के सिंह सभा गुरूद्वारा में एक औरत द्वारा गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी की घटना के रोष स्वरूप पंचकूला के डीसी साहब को एक मांग पत्र सौंपा गया. जिसमें इस घटना के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए अनुरोध किया गया साथ में डीसीपी पंचकूला को मिलकर भी इस घटना के बारे में जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए अनुरोध किया गया इसमें इलाका के सभी निवासियों में भारी रोष है और सभी जत्थेबंदियों ने इस घटना की ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई करके दोषियों को पकड़कर उनको सख्त से सख्त सजा देने के लिए प्रशासन व सरकार से गुहार लगाई।

इस मौके पर गुरुद्वारा नाडा साहब के हेड ग्रंथि जगजीत सिंह ,शिरोमणि अकाली दल जिला अध्यक्ष मलविंदर सिंह बेदी, डॉक्टर हरनेक सिंह ,ग्रामीण जिला अध्यक्ष भूपिंदर सिंह, दलजीत सिंह मरड, चरणजीत सिंह ग्रोवर दविंद्र पाल सिंह दुआ, जसविंदर सिंह भीम सिंह ,गुलशन ,हरबंस सिंह ,किसान यूनियन के प्रधान कर्म सिंह बाबा जसप्रीत सिंह शिव चरण सिंह और सभी लोकल गुरुद्वारों की कमेटीयों के प्रधान और प्रमुख उपस्थित रहे।

Is HARTRON biased with salary of female workers

Chandigarh : 01 March

The females professionals employed through hartron are going to tweet on women’s day.

The salary of the software developer deployed in and through hartron in different departments of Haryana state are less than the professionals deployed on  DC rate through any xyz private contractors. The biggest shame is on Hartron itself, the nodal agency to engage IT professionals. The software developers are aggressive in this regard and going to tweet on the same to show the actual  face of Govt.

Smt. Babita and Anuradha  felt sad to inform that their salary is not revised/ increased since last 5 yrs, they with other professionals requested multiple times  in written to the Director IT, Sh. Ravinder Singh., But none of the request have processed and no admistrative officer/ official are worried in this matter.

It is also pertinent to mention that on the one side the Govt is putting best efforts for beti bachao beti padhao, but after completing their education you shall be paid very less according to your skill. The full slogan should be

Beti bachao, bati padhao, aur sarkar k under dhyadi lgao.

The Govt is showing their face of favouring women’s but not worried at all for the women’s working under state Govt.

It should not be forgotten by the State Govt. That, state Govt won digit award twice but still the Govt is not doing anything for these women workers.

these women workers are serving from more than 7 years and the state is able to move toward e-governance by their actual efforts, but neither the Govt think to secure their job nor increase their salary. Govt should at least think that the job work fee is revised by the contractors also buy State Govt is not 

These women workers are forced by the State Govt to tweet on 8th March.

EMBRACE HUMAN VALUES TO BE TRUE HUMANS : SATGURU MATA SUDIKSHA JI MAHARAJ

            Chandigarh , March 01, 2021:

“Need of the hour is to lead our lives as true human beings which can be achieved by embracing human valuesonly” was the clarion call given by Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj at the concluding session of 54th Annual Nirankari Sant Samagam of Maharashtra.   This information given by Smt. Raj Kumari Ji Member Incharge Press & Publicity Sant Nirankari Mandal.

            To stay firm on this path ,we need to introspect frequently and avoid negativity to set in; Her Holiness further guided and urged to cultivate the spirit of love, humility and magnanimity, to ignore the demerits instead accept the merit and to empathize with one another.

            Satguru Mata Ji further generalized, while all humans consider themselves religious and reserve the teachings of the Prophets, Seers and Gurus, who have taught the world that humanity is the true religionthat can make life meaningful by connecting themselves to God. God Realization leads to Self Realization and this can be achieved at any age. God Knowledge can be attained in a fraction of a moment from the True Master.

            The three day Samagam was webcasted on Mission’s website and telecasted on Sanskar TV channel. Nirankari devotees across the globe and God loving people enjoyed this blissful event.

            On the first day of Samagam, Satguru Mata Ji said in Her Holy discourse that God is Formless, Omnipresent and can be addressed by any name. Every soul is a part of the Divine Super soul and for this realisation; God Realisation is a must. By connecting with the Eternal God, one can attain stability, peace and contentment. Once we realize that God is the doer of everything then acceptance leads to contentment in all upheavals of life. When we take support of the Formless God then acceptance makes life blissful.

            Mata Ji further explained that though we use our senses in daily lives for proper operation of our body and in evaluating the different situations it is imperative to be in control of our senses to derive beneficial and balanced exposition of our activities.

SEWADAL RALLY

            The second day commenced with the Sewadal Rally wherein Sewadal volunteers, both men and women hailing from various parts of Maharashtra showcased their talents and feats by performing fitness drills such as Mallakhamba and aerial acts.

            There were various skits which showcased the teachings and the ideologies of the Mission. The first step to selfless service is to surrender to the Almighty, as Service to Mankind is Service to God and to attain this one should abandon the ego of the mind and maintain modesty and discipline.

            Addressing the second day evening session, Her Holiness said that to establish stability in our lives; right choices, awareness and wisdom is essential. Negative emotions reside only when we give them place in our hearts. On the other hand, when we give place to God in our hearts, our mind becomes pure. Life is short; to err is human hence, we need to ensure that we do not repeat our mistakes. In this way we can contribute positively in everyone’s life and make our life happy here and hereafter.

            The modern generation does not give credence to the past and future births and are just concerned about the present Satguru Mata Ji exhorted to better our present by invoking God as He is the only source to provide stability.

            Mata Ji referred to the saints from the past, who have left a message for the world that seeing God through open eyes is possible and after receiving God Knowledge when we realize ourselves in the form of a soul and not a body. Saints from the past have all along maintained that life can be meaningful by connecting with God and treading the path of devotion so that our soul can be released from the bondages and attain salvation.

A Multi-Lingual Poetic Symposium (KaviDarbar)

            The main attraction of the third day of the Samagam was a Multilingual Poetic Symposium. The topic of this symposium was “Sthir se Naata Jodke Man ka Jeevan ko Hum Sehaj Banaye”.On this various poets presented their poems in Marathi, Hindi, Sindhi, Gujarati, Punjabi and Bhojpuri languages.

            Saints from all over Maharashtra, adjoining states and from across the globe participated and expressed their thoughts on all three days of the Samagam. Meaningful messages based on the philosophy of the Mission were given through recitation of the holy verses from Sampuran Avtar Bani, Sampuran Hardev Bani, sayings of saints and sages of bygone eras and devotional songs penned by the devotees of the Mission.

बंगाल चुनाव से पहले क्या पंजाब चले गए ममता के रणनीतिकार ?

प्रशांत किशोर एक कुशल रणनीतिकार माने जाते हैं। 2014 में चाय पे चर्चा के साथ मोदी को एक तरफा जीत दिलाने वाले किशोर ने कभी यह दावा नहीं किया कि मोदी की जीत के पीछे उनकी रन नीतियां थीं। ठीक उसी प्रकार 2014 के बाद भाजपा में अमित शाह की आमद के पश्चात उनकी दूरियाँ बढ़ गयी और उन्होने कॉंग्रेस को यूपी (उत्तर प्रदेश में जीतने का बीड़ा उठाया और हात पर चर्चा शुरू की, जहां योगी ने यूपी ए लड़कों(अखिलेश और राहुल) की पार्टी की खाट ही खड़ी कर दी। किशोर ने हार का ठीकरा अपने सर नहीं फूटने दिया और वह नितीश के साथ गलबहियाँ डालते दिखे। बिहार में गठबंधन चुनाव जीत गया किशोर एक बार फिर sसुर्खियों में आए लेकिन जीत के दावे से दूर ही रहे। नितीश के यूपीए से अलग होने पर प्रशांत दीदी के खेमे में चले गए, और दीदी को जीत हासिल कारवाई लेकिन सेहरा अपने सर नहीं बांधने दिया। तो आज फिर ऐसा क्या हो गया की किशोर को बंगाल चुनावों में मुखर हो कर आना पड़ा? राजनैतिक विश्लेषकों की मानें तो किशोर एक कोच की तरह काम करते हैं, जिसका काम खिलवाने का होता है न कि खेलने का। बंगाल में टीएमसी में पड़ी फूट का एक बड़ा कारण प्रशांत किशोर भी माने जाते हैं। विश्लेषकों का मानना है कि जब कोच मैदान में उतर पड़े तो हार निश्चित है कारण खिलाड़ी कमजोर, निराश और हताश है। क्या किशोर अब बंगाल छोड़ पंजाब आ रहे हैं,वह भी बंगाल चुनाव से पहले? तो क्या जो कयास हैं वह सही हैं? क्या भाजपा को बंगाल के लिए अग्रिम बधाई दे दी जाये?

चंडीगढ़:

पंजाब में 2017 के विधानसभा चुनाव में अपनी रणनीति के बूते कांग्रेस को जोरदार एकतरफा जीत दिलाने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर एक बार फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ जुड़ गए हैं।  यह जानकारी खुद पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर दी है। कैप्टन ने लिखा उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रशांत किशोर उनके प्रधान सलाहकार के रूप में उनसे जुड़ रहे हैं| पंजाब के लोगों की भलाई के लिए हम एक साथ काम करने के लिए तत्पर हैं|

बता दें कि प्रशांत किशोर बंगाल विधानसभा चुनावों में TMC के चुनावी रणनीतिकार हैं। बीते दिनों उन्होंने दावा किया था, “मीडिया का एक वर्ग बीजेपी के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है, हकीकत यह है कि बीजेपी दहाई के आँकड़े के लिए संघर्ष कर रही है। अगर बीजेपी बंगाल में बेहतर प्रदर्शन करती है तो मैं इस जगह को छोड़ दूँगा।”

प्रशांत किशोर के पिछले दावों और कैप्टन अमरिंदर सिंह की घोषणा के बाद ये चर्चा सोशल मीडिया पर तेज हो गई है कि क्या प्रशांत किशोर बंगाल चुनाव में पराजय की आहट से डर गए हैं? शैशव मित्तल लिखते हैं, “प्रशांत बंगाल से भागे क्योंकि उन्हें दिख रहा है कि अब उनकी दाल बंगाल में नहीं गलेगी। इसलिए नया काम ढूँढ लिया। वैसे उन्होंने कहा था कि अगर भाजपा 99 से ज्यादा सीट जीत गई तो वह जगह को छोड़ देंगे- क्या हुआ तेरा वादा।”

एक ट्वीट में कहा गया है कि प्रशांत किशोर सही खेल गए। उन्हें पता था कि बंगाल चुनाव के बाद उन्हें कहीं जॉब नहीं मिलेगी। ज्योतिष लिखते हैं कि इसे रणनीतिकार कहते हैं। अगर ये 2 मई तक का इंतजार करते तो शायद बिजनेस डील में नुकसान होता।

पिंटू यादव कहते हैं, “अब पंजाब की बारी है। ममता दीदी को डुबाने के बाद इन्होंने पंजाब का रुख किया है।” वहीं एक दूसरे अकाउंट से कहा गया है, “उन्होंने (प्रशांत ने) टीवी शो में कहा था कि बंगाल में अगर भाजपा 99 सीट लाई तो वह राजनीति छोड़ देंगे। उन्हें कम से कम कोई अन्य राजनीतिक जिम्मेदारी सँभालने से पहले 2 मई का इंतजार करना चाहिए। आखिर नैतिकता का सवाल है। “

गौरतलब है कि प्रशांत किशोर पहली बार कैप्टन अमरिंदर सिंह से नहीं जुड़े हैं। पंजाब के 2017 के विधानसभा चुनावों के समय भी उन्होंने कॉन्ग्रेसी की रणनीति तैयार करने में मदद की थी। उस समय अमरिंदर सिंह ने कहा भी था, “मैं बहुत बार कह चुका हूँ कि पीके और उनकी टीम के काम ने हमारी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।”

चंडीगढ़ पुलिस ने जूनियर बादल को गिरफ्तार किया और फिर रिहा कर दिया

चंडीगढ़ – 01 मार्च:

चंडीगढ़ में स्थित पंजाब विधानसभा का घेराव करने चले अकाली नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग का इस्तेमाल कर उनपर वाटर कैनन चलाया गया| इसके साथ ही जब वह नहीं माने और धक्का-मुक्की करने लगे तो पुलिस इन्हें हिरासत में लेकर सेक्टर-17 थाना ले गई| बतादें कि जहां अकाली दल के कई नेताओं-कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया वहीं इनके साथ इनका नेतृत्व कर रहे पार्टी प्रधान सुखबीर बादल को भी धरा| हालांकि अब सभी की रिहाई हो गई है| फिलहाल, हिरासत में लिए जाने पर अकाली नेताओं-कार्यकर्ताओं में गुस्सा देखा जा रहा है|

आपको बतादें कि , चंडीगढ़ स्थित पंजाब विधानसभा भवन में सोमवार से पंजाब का बजट सेशन शुरू हो गया है। जहां इस दौरान पंजाब में विपक्ष में बैठी पार्टियां कैप्टन सरकार को घेर रही हैं| इसी क्रम में अकाली दल ने कई मुद्दों को लेकर कैप्टन सरकार को घेरने की कोशिश की| सेक्टर-25 स्थित ग्राउंड में शिरोमणि अकाली दल ने एक बड़ी रैली की। वहीं इसके बाद अकाली नेताओं कार्यकर्ताओं ने पंजाब विधानसभा के घेराव के लिए कूच शुरू किया| जहां पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर इन्हे सेक्टर-25 के पास ही रोक दिया| जब अकाली नेताओं कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़ने का जबरदस्त प्रयास किया तो पुलिस को इनपर वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा| जब ये फिर भी नहीं माने तो इन्हें हिरासत में ले लिया गया| जिनमें सुखबीर बादल भी शामिल रहे|

अकाली दल का कहना है कि पंजाब में महंगाई बढ़ती जा रही है और इसकी जिम्मेवार कैप्टन सरकार है| यह सरकार सोई हुई है और पंजाब की जनता पर बोझ डाल रही है| चुनाव के समय कैप्टन सरकार ने जो वादे किये थे वो कहाँ गए| पंजाब में एक ओर जहां जनता बिजली के बढ़े दामों में पिस रही है वहीँ खाने पीने वाली चीजें जैसे फल सब्जियां भी महंगी हो रखी हैं, इसपर MSP देने की बात भी की गई थी वो कहाँ है| अकाली दल ने कहा कि दिनों पेट्रोल-डीजल महंगा हो रखा है| ऐसे में चाहिए कि कैप्टन सरकार राज्य में इस पर लगने वाले टैक्स को कम करे| फिलहाल पंजाब के मौजूदा सरकार यहाँ के किसी भी वर्ग को राहत देने में नाकामयाब रही है|

Cops

Police Files, Chandigarh – 01 March

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – ०१। 03॰ 2021

01.03.2021

Action against gambling/satta

Chandigarh Police arrested Nitin R/o # 761/C, Small Flats, Dhanas, Chandigarh while he was playing satta at back side of Shastri Market, Sector-22, Chandigarh on 28.02.2021. Total cash Rs. 3600/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 31, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-17, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested for Burglary

Deepak Kumar R/o # 2776, Sector-25/D, Chandigarh reported that unknown person stole away 22/23 ladies suits, some bills and some cash from his shop at # 2781, Sector-25, Chandigarh on the night intervening 26/27-02-2021. A case FIR No. 26, U/S 457, 380 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Later one person namely Vishal @ Raja R/o # 2582, DBC, Sector-25, Chandigarh has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Theft

          Sandeep Duhan R/o # 1334, Block-B, Adarsh Nagar, Naya Gaon (PB) Chandigarh reported that unknown person stole away 8 Mobile Phones from Activa Scooter parked near Kachi Parking, Chandigarh Club, Sector 01, Chandigarh on 28-02-2021. A case FIR No. 17, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          A lady resident of Sector 38W, Chandigarh reported that unknown person broken the window pane of her car No. CH-01J-2100 and stole away hand bag containing I-card, ATM cards, D/L, R/C, Pan Card and cash Rs. 1500/- from her car while parked at Leisure Valley parking, Sector-10, Chandigarh on 28-02-2021. A case FIR No. 18, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A case FIR No. 24, U/S 379B, 34 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Brijesh R/o # 209, Gali No. 2, Dasmesh Enclave, Jhampur, Mohali (PB) who reported that 3 unknown persons occupants of white color Scooty sped away after snatching mobile phone and cash Rs. 1200/- from complainant at Kacha Rasta near Snehalaya, Maloya, Chandigarh on 28.02.2021. Investigation of the case is in progress.