निगम अधिकारी हाउस की बैठक में पास किये गये विकास कार्यो को निर्धारित अवधि में पूरा करे : मेयर,पंचकूला

 निगम अधिकारी हाउस की बैठक में पास किये गये विकास कार्यो को निर्धारित अवधि में पूरा करे और यदि किसी कार्य में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वे निगम आयुक्त व उन्हें बताये –  मेयर,पंचकूला  

पंचकूला,8 मार्च:

नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल ने निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि वे शहर के सड़कों के रख-रखाव व घास लगाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करे और आगामी 15 मई तक यह कार्य पूर्ण करे। उन्होंने कहा कि यह कार्य बरसात से पहले-पहले आवश्यक करना होगा।

मेयर आज सैक्टर-14 स्थित निगम कार्यालय में निगम के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये हाउस की बैठक में पास किये कार्यो की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इस मौंके पर नगर निगम के आयुक्त आर0के0सिंह भी मौजूद रहे।

मेयर नेे अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश देते हुये कहा कि वे सुनिश्चित करे कि कार्यो में प्रयोग की जानी वाली सामग्री उच्च गुणवता की हो।  उन्होंने विभिन्न सैक्टरों की मार्किट में छोटे डस्टबीन की व्यवस्था करने की दिशा में भी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने बेसहारा पशुओं,कुत्तों व बांदरों की समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाने को गम्भीरता से लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को इस दिशा में शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

मेयर ने विभिन्न सैक्टरों के गाईड मैप,विज्ञापन,सामुदायिक केन्द्रों के नवीनीकरण,लाईटों,पंजाब से लगती सीमा पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था,स्थानीय बस सेवा के रूटों की सूची परिवहन विभाग को देने,भ्रमण के लिये बस खरीदना,गांव चण्डीकोटला में शमसानघाट,धर्मशाला,तालाब के कार्यो,विभिन्न सैक्टरों के पार्को के निर्माण,बैंच,झूलों व जिम की व्यवस्था,पेड़ों के टहनियों की कटाई,फायर की एनओसी,सोल्ड वेस्ट प्रबन्धन,रेहडी-फेडी वालों के एक स्थान पर जगह उपलब्ध करवाना,अवैध कब्जें,मोबाइल शौचालयों की खरीद,सुलभ शौचालय,स्वच्छता अभियान आदि पर गहन रूचि लेकर प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने निगम की जमीन में आने-जाने के लिये रास्तों की व्यवस्था करने, ।डत्न्ज् स्कीम,सड़कों,गलियों,सुरक्षा गेटों, अतिक्रमण,निगम के जमीन की निशानदेही,प्लास्टिक मुक्त व पोलीथीन के प्रयोग पर पाबन्दी,बागवानी,शहर के सौन्दर्यकरण,बांदरों की समस्या तथा जिला में निगम द्वारा करवाये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की।

इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त श्री आर0के0सिंह ने निगम द्वारा करवाये जा रहे विभिन्न कार्यो की विस्तार से मेयर को जानकारी दी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हाउस की बैठक में पास किये गये कार्यो को निगम गम्भीरता से लेते हुये उन पर कार्य कर रहा है और निकट भविष्य में इस दिशा में सकारात्मक परिणाम सामने आयेगें। उन्होंने शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में भी सम्बन्धित अधिकारियों को निष्ठा,लग्न एवं ईमानदारी के साथ निर्धारित अवधि में विकास कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि सडकों की मरम्मत एवं गलियों के निर्माण का कार्य बरसात से पहले-पहले करना सुनिश्चित करे और इस सम्बन्ध में शीघ्र टैडर भी आमंत्रित करे।

इस अवसर पर बैठक में निगम के संयुक्त आयुक्त श्री संयम गर्ग,अधीक्षक अभियन्ता विजय गोयल, डीएमसी श्री दीपक सूरा,कार्यकारी अभियन्ता अंकित लोहान,संजीव गुप्ता,सलाहकार नगर योजना स्वाति आनन्द, पार्षद सुरेश वर्मा,पर्यावरण सलाहकार प्रियंका चैहान,वरिष्ठ लेखा अधिकारी श्री धर्मपाल,एस.डी.ओ अरविन्द,जैड टी0ओ राजन मित्तल तथा सी0टी0एल प्रदीप,  सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

लिंगानुपात में जिला सिरसा के राज्य स्तर पर प्रथम रहने पर मुख्यमंत्री ने उपायुक्त प्रदीप कुमार को किया सम्मानित

  • लिंगानुपात में जिला सिरसा के राज्य स्तर पर प्रथम रहने पर मुख्यमंत्री ने उपायुक्त प्रदीप कुमार को किया सम्मानित
  • -अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर चंडीगढ में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उपायुक्त को शॉल, प्रशस्ति पत्र व पांच लाख रुपये का चैक देकर किया पुरस्कृत

सिरसा, 8 मार्च।–( सतीश बंसल )


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सिरसा जिला को राज्य स्तर पर लिंगानुपात में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राज्य स्तरीय सम्मान मिला है। इसके लिए  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को चंडीगढ में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में उपायुक्त प्रदीप कुमार को शॉल, प्रशस्ति पत्र व पांच लाख रुपये की राशि का चैक भेंट कर पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त के माध्यम से सिरसा जिलावासियों को इस सम्मान प्राप्ति के लिए बधाई व शुभाकामनाएं देते हुए आगे भी इसी तरह कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला की यह उपलब्धि अन्य जिलों के लिए प्रेरणादायी साबित होगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह को भी लिंगानुपात में बेहतर कार्य लिए सम्मानित किया गया।

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लिंगानुपात में जिला को सम्मान मिलना सभी जिलावासिवासियों के लिए बड़े हर्ष व गौरव की बात है। यह सम्मान प्रशासन के संबंधित विभागों की आपसी तालमेल के साथ की गई कड़ी मेहनत व जिलावासियों के सहयोग का परिणाम है। यह सम्मान प्रशासन को लिंगानुपात की दिशा में और अधिक बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरणा स्रोत का काम करेगा, जिसके परिणामस्वरूप हम जिला की प्रथम पोजिशन को न केवल बरकरार रखेंगेे, बल्कि इसमें और बेहतर सुधार के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे।

जिला का लिंगानुपात 949, प्रदेश में चौथी बार हासिल किया प्रथम स्थान :

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला का लिंगानुपात 1000 लड़कों के मुकाबले 949 लड़कियां है, जोकि प्रदेश के अन्य जिला के मुकाबले बेहतर है। लिंगानुपात में सुधार के लिए जिला प्रशासन हमेशा दृढ संकल्प है और इसमें जिलावासियों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों,समाज सेवी संस्थाओं का हमेशा सहयोग रहता है। इन सभी के चलते जिला ने चौथी बार लिंगानुपात में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। इससे पहले वर्ष 2015, 2016 व 2018 में भी जिला यह मुकाम हासिल कर चुका है।

लिंगानुपात में और सुधार के लिए निरंतर जारी रहेंगे प्रयास :

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला के लिंगानुपात में और अधिक सुधार के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे और प्रशासन इस दिशा में संकल्पबद्ध होकर कार्य करेगा। जिन गांवों में लिंगानुपात में सुधार की जरूरत है, उन गांवों पर विशेष फोक्स रहेगा और योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जाएंगे, ताकि पूरे जिला के लिंगानुपात में और  अधिक सुधार हो सके। इस पुणित कार्य में ग्राम पंचायत, संस्थाएं व बुद्धिजीवी सहित प्रत्येक जिलावासी अपना अतुलनीय योगदान दें, ताकि इस दिशा में और बेहतर ढंग से कार्य करते हुए आगे बढें। अहम भूमिका निभाते हुए अपना अमूल्य योगदान दें। उन्होंने जिलावासियों से भी अपील करते हुए कहा कि वे लिंग जांच व कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य कार्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए प्रशासन का इसमें सहयोग करें।

महिलाएं व बेटियां आज शिक्षा, खेल, ज्ञान-विज्ञान, शासन-प्रशासन हर क्षेत्र में अग्रणीय : मुख्यमंत्री

  • बेटियों व महिलाओं का सम्मान करना हम सबका नैतिक दायित्व : मुख्यमंत्री मनोहर लाल
  • महिलाएं व बेटियां आज शिक्षा, खेल, ज्ञान-विज्ञान, शासन-प्रशासन हर क्षेत्र में अग्रणीय : मुख्यमंत्री
  • अंतर्राष्टï्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह के लाइव प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिया अपना संदेश, विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य करने वाली महिलाओं व बेटियों को किया सम्मानित

सिरसा, 08 मार्च।–( सतीश बंसल )


              अंतर्राष्टï्रीय महिला दिवस के अवसर पर चंडीगढ में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला सिरसा को लिंगानुपात में प्रथम आने पर उपायुक्त प्रदीप कुमार व पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह को प्रशस्ति पत्र व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग कमलेश ढाण्डा, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, मुख्य सचिव हरियाणा विजयवर्धन, सचिव महिला एवंं बाल विकास विभाग डा. राकेश गुप्ता सहित प्रदेश भर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टï कार्य करने वाली महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यंत्री मनोहर लाल ने बाल संरक्षण, खेल, शिक्षा आदि के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाली महिलाओं व बेटियों को भी सम्मानित किया। राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महिलाओं व बेटियों के लिए कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त हरियाणा, 30 मॉडल क्रच सैंटर, 24&7 महिला हैल्प लाइन नंबर (94789-13181) आदि की शुरुआत की।

              मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि महिलाओं का सम्मान व स्वागत करना हमारी परंपरा रही है, इसलिए हर नागरिक का नैतिक दायित्व और जिम्मेवारी बनती है कि वे बेटियों व महिलाओं के सम्मान करें तथा उन्हें जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित भी करे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की महिलाएं व बेटियां आज शिक्षा, खेल, ज्ञान-विज्ञान, शासन-प्रशासन सहित अन्य क्षेत्रों में अग्रणीय है। आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है बल्कि उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं व बेटियों के सम्मान व सुरक्षा के दृष्टिïगत अनेक अनूठी योजनाएं क्रियांवित की गई है। महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा के दृष्टिïगत सरकार द्वारा कानून व दंड का प्रावधान किया गया है, लेकिन इसके साथ-साथ समाज के सभी वर्गों को बेटियों के प्रति अपनी मानसिकता व विचारों में सकारात्मक बदलाव लाना होगा, जिससे नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले और सभ्य समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का आज अनुकूल प्रभाव दिख रहा है और प्रदेश के लिंगानुपात में बेहतर सुधार हुआ है, आज प्रदेश का लिंगानुपात अब 922 है, लेकिन इसे 950 तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है और इस दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। कल्पना चावला, संंतोष यादव, दीपा मलिक, ममता सौदा, रानी रामपाल, गीता, बबिता जैसी बेटियों ने फिल्में, सौंदर्य, शिक्षा, खेल आदि में अपनी प्रतिभा के दम पर न केवल प्रदेश बल्कि परिवार व गांव का नाम रोशन किया है।
– महिलाओं, बेटियों व बच्चों को कुपोषण व एनीमिया से बचाने की मुहिम में योगदान दें नागरिक : एडीसी
              वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष सिरसा में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि जिलावासियों के लिए यह गौरव का विषय है कि लिंगानुपात में सिरसा जिला प्रदेश में फिर से पहले स्थान पर आया है। इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य, पुलिस व महिला बाल विकास विभाग के साथ-साथ ग्राम पंचायतें, सामाजिक संस्थाएं विशेष रूप से बधाई की पात्र हैं। इस कामयाबी को बनाए रखने के लिए जिला के सभी नागरिकों को निरंतर प्रयास करने होंगे। लिंगानुपात में निरंतर सुधार में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाजसेवी संस्थाओं के साथ-साथ प्रदेश सरकार की प्रोत्साहन करने वाली योजनाएं भी कारगर सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि बेटियों व महिलाओं को कुपोषण व एनीमिया से बचाने के लिए जिला में पोषण अभियान के तहत कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ-साथ उन्हें पौष्टिïक आहार व समय-समय पर टीकाकरण के बारे में भी बारीकी से अवगत करवाया जा रहा है। महिलाओं, बेटियों व बच्चों को कुपोषण व एनीमिया से बचाने की मुहिम में अभिभावकों के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक भी अपना योगदान दें।
इस अवसर पर नगराधीश गौरव गुप्ता, मुख्यमंत्री सुशासन सहायिका सुकन्या जनार्दनन, सीडीपीओ सरोज कंबोज, कविता, शुचि बजाज, वीरपाल कौर, चरणजीत कौर, प्रवीण मौजूद रही।
राज्य स्तरीय ट्वॉय मेकिंग कंपीटिशन में गांव कागदाना की बेटी बुसरा रही दूसरे स्थान पर, एडीसी उत्तम सिंह ने किया सम्मानित:
             अंतर्राष्टï्रीय महिला दिवस के अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने गांव कागदाना की बेटी बुसरा को 2100 रुपये नकद ईनाम, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्नï देकर सम्मानित किया। बुरसा ने गत दिसंबर माह में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सिरसा में आयोजित राज्य स्तरीय ट्वॉय मेकिंग कंपीटिशन में प्रदेश भर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। बुसरा ऑरोही मॉडल सीनियर सैंकेंडरी स्कूल नाथूसरी चौपटा की 11वीं कक्षा की छात्रा है। इस अवसर पर बुसरा के पिता मुमताज खान भी मौजूद थे। बुसरा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने अभिभावकों व अध्यापकों को दिया।

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में सद्भावना भवन में कार्यक्रम का आयोजन

सिरसा 8 मार्च –( सतीश बंसल ):

स्थानीय सी-ब्लॉक स्थित ब्रह्माकुमारीज सद्भावना भवन में महाशिवरात्रि के पावन उलपक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश चोपड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी रमेश मेहता, जींद की क्षेत्रीय संचालिका बी.के. विजय दीदी,  ब्रह्माकुमारीज ग्राम विकास प्रभाग के पंजाब जोन के कॉर्डिनेटर   बी.के. विजय भाई, सद्भावना भवन की संचालिका बी.के. प्रीति बहन व सद्भावना भवन के ट्रस्टी बी.के. सुभाष भाई उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य जीवन में अपनी आंतरिक बुराईयों का त्याग करते हुए अच्छाईयों को धारण कर स्वयं को जागृत करना था। अपने सम्बोधन में पिछले 50 वर्षों से ब्रह्माकुमारीज से जुड़ी हुई बी.के. विजय दीदी ने कहा कि आज मानव को स्वयं के अन्दर सुख, शांति, प्रेम, आनन्द रूपी गुणों को धारण करने की आवश्यकता है। गुणों को धारण करने से हम जीवन में अवगुणों का सहज ही त्याग कर सकते हैं। हमारे जीवन में दुख, बीमारी, अशांति का कारण गुणों की कमी है, जब हम स्वयं को गुणी बनाएंगे तो ही अपने अन्दर सर्व बीमारियों का निदान कर सकेंगे। बी.के. विजय भाई ने कहा कि व्यक्ति को स्वयं को सोलर पैनल समझकर व परमात्मा को ज्ञान रूपी सूर्य मानकर दिन में कम-से-कम 10 से 12 बार अवश्य ध्यान लगाना चाहिए। मात्र एक मिनट काअभ्यास से भी हमें सशक्त, समर्थ और शक्तिशाली बनने की दिशा में बल देता है।

मुख्य अतिथि जगदीश चोपड़ा ने अपने उद्बोधन में संस्था के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आज जो बहनें नि:स्वार्थ भाव से सेवा कर रही हैं, उसमें सभी को सहयोग देना चाहिए। एक-एक व्यक्ति अपने घर से समाज तक, समाज से लेकर पूरे विश्व तक कार्यरत है, इसलिए स्वयं की भूमिका अहम है। विशेष रूप से मातृत्व शक्ति को इसमें अपना योगदान अवश्य देना चाहिए। बी.के. प्रीति बहन ने इस यादगार पर्व पर व्यर्थ की नकारात्मकता व अपने अहंकार को त्यागते हुए समर्थ जीवन जीने व स्वयं की चेतना को जागृत करने का पावन संदेश दिया। व्यर्थ से बचें, समर्थ बनें, खुशी दें-खुशी लें व दुआओं का खाता जमा करें। उन्होंने सभी को ईश्वरीय सौगात देकर एवं शिव पिता के ध्वजारोहण पर प्रतिज्ञाबद्ध करते हुए जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा दी। सद्भावना भवन ट्रस्टी बी.के. सुभाष भाई ने सभी को बधाईयां देते हुए आभार व्यक्त किया और सभी को एकमत होकर एक पिता के बच्चे बनकर सहयोग देने और सहयोग लेने की भावना को विकसित करने पर बल दिया। कार्यक्रम में बी.के. कविता बहन, बी.के. शमा बहन, बी.के. सरिता बहन, बी.के. पूजा बहन, डॉ० विनीता सुथार, डॉ० ओ.पी. वधवा, एल.पी. धमीजा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 08 मार्च

पचंकूला पुलिस नें 130 ग्राम चरस के आऱोपी को लिया रिमाण्ड पर

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला की टीम नें पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला की टीम नें गस्त पडताल करते हुए नशीला पदार्थ 130 ग्राम चरस सहित आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तरा किये गये आरोपी की पहचान राजिन्द्र् कुमार पुत्र अमर दास वासी टगलिंग जिला किनौर हिमाचल प्रदेश के रुप मे हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 07.03.2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें नाका विजिलैन्स नाका सैक्टर-17 पचंकूला के पास नाका लगाकर चैंकिग की जा रही थी । तभी एक नौजवान व्यक्ति मौली जाँगरा चौकी से पैदल विजिलैन्स नाका की तरफ आ रहा था तो वह पुलिस की पार्टी को देखकर पीछे मुडकर वापिस तेज कदमों से चलने लगा ।  जिस पर शक होने की वजह से पुलिस की टीम नें काबू करके पुछताछ की गई । जिसनें अपना नाम पता उपरोक्त बताया । जो दौरानें चैकिंग उपरोक्त व्यकित के पास सें एक मोमी लिफाफा हलका भूरा/सफेद में लिपटी चरस (नशीले पदार्थ) की बतीयाँ बरामद हुई जिसको सुघं कर व अनुभव के आधार पर चरस शिनाख्त हुई । जो आरोपी  से नशीला पदाऱ्थ का वजन करनें पर 130 ग्राम हुआ है । जो उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा 20.61.85 NDPS ACT के तहत अभियोग दर्ज किया गया । तथा आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

पचंकूला पुलिस नें डिपु धारक को राशन कार्ड में धोखाधडी करनें के मामलें गिरफ्तार किया गया ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना रायपुररानी की टीम नें डिपुधारक के द्वारा राशन कार्ड में धोखाधडी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान रमेश चन्द पुत्र बनारसीदास  वासी गाँव रामपुर रायपुररानी पचंकूला के रुप में हुई ।

           जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना रायपुररानी में उपरोक्त व्यकित के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई कि राशन कार्ड में छः सदस्यो का ओ0 पी0 एच0 कैटेगरी का बना हुआ है । राशन कार्ड में कमांक 6 पर व्यकित को रिश्ते में चाचा दिखाया गया है । मृत्यू प्रमाण पत्र के अनुसार व्यक्ति का देहांत दिनांक 19.08.2016 को हो चुका है । जो मृतक व्यकित के नाम सें उक्त डिपूधारक द्वारा दिनांक 19.08.2016 को देहांत होने के उपरान्त भी मई 2020 तक राशन प्राप्त किया है । जिसकी रिकवरी विभाग के द्वारा करते हुये 5108/-रूपये की राशि सरकारी खजाने में जमा करवाई जा चुकी है । जिसनें सरकार के द्वारा जारी किये गये राशन कार्ड को खुर्द –बुर्द किया है जिस मामलें में आगामी कार्यावाही पुलिस थाना रायपुररानी के द्वारा कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 418,420, भा0द0स0 मामला दर्ज करके कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

शहर के बाजार में लगें निजी सी0सी0टी0वी0 कैमरो से अब पुलिस लेगी मदद ।                 

           पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें पचंकूला क्षेत्र में लगे सी0सी0टी0वी कैमरो बारे मीटिंग लेकर दिशा निर्देश जारी किये गये है ताकि कि क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर निगाह रखी जा सके । अचानक कोई घटना घटती है तो सी0सी0टी0वी0 कैमरो के सहयोग से कार्य करेंगें । तथा असामाजिक गतिविधि फैलानें वालो नजर रखी जा सकेगी ।

पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें क्राईम ब्रांच पचंकूला युनिट के साथ मीटिंग लेकर कहा कि जो जल्द ही लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो को ठीक करवाया जायें । ताकि पुलिस इन कैमरो से मदद लें सकें । जो क्राईम ब्रांच पंचकूला की युनिटो नें अपनें क्षेत्र के घरो, दुकानो, रोड व बाजारो में लगे सी0सी0टी0वी0 कैंमरो का रिकार्ड तैयार कर लिया गया है ताकि अपराधियों पर सदैव कैमरो से निगाह बनी रहे व अचानक कोई घटना घटित होती है । उस समय वह कैमरे हमें सहयोग के रूप में कार्य कर सकें ताकि पुलिस को किसी भी घटना का खुलासा करने में कोई समस्या ना हो । पचंकूला क्षेत्र में 398 सी0सी0टी0वी0 कैमरो के द्वारा निगरानी की जा रही है । जिन कैमरो को कन्ट्रोल रुम थाना सैक्टर 14 पचंकूला से आप्रेट किया जाता है । इसके अलावा पचंकूला पुलिस इन कैमरो की मदद से ट्रैफिक के नियमों की उल्लघंना करनें वालो के खिलाफ चालान किये जा रहे है । पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें पचंकूला क्षेत्र के शहरवासियो, दुकानदारो से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी सुरक्षा के लिए व पुलिस के सहायता के लिए ज्यादा से ज्यादा कैमरे लगवायें । ताकि अपराधी को जल्दी से काबू किया जा सकें  । 

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हुए डी.सी.पी. पचंकूला द्वारा महिलाओं के सम्मान में निकाली गई साईकल रैली ।

                      अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज महिला पुलिस थाना पचंकूला सैक्टर 05 पचंकूला में साइकिल रैली का आयोजन किया गया । इस साइकिल रैली को डी.सी.पी. श्री मोहित हांडा (IPS)  ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया ।

                      डी.सी.पी. पचंकूला नें अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि नारी का सम्मान करे । वह आपके साथ बेटी के रुप में , बहन के रुप में ,पत्नी के रुप में , माँ के रुप में, है  आज महिला दिवस पर ही नही बल्कि हर दिन, हर पल ,उसका सम्मान करें । उस कार्यक्रम की शुरुआत ए.सी.पी. पचंकूला श्री ममता सौदा (HPS) नें कहा कि अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओ को बधाई देते हुए कहा कि महिला चाहे तो कुछ भी हासिल कर सकती है आप लोग उसका साथ देते रहें ।

                         आज इस अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर लोगो को सन्देश देनें के लिए एक 5 किलोमीटर साईकलिंग रैली का आयोजन किया गया । जिस में महिला पुलिस कर्मचारियो व अन्य विभाग अधिकारी तथा सरकारी वरिष्ठ माध्मिक स्कूल सैक्टर 19, सैक्टर 15, सैक्टर 06 स्कूल पचंकूला की लडकियों नें भाग लिया गया । इस रैली में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के द्वारा सम्मानित किया गया ।

                    इस कार्यक्रम के दौरान श्रीमति रीचा राठी (HCS) एस.डी.एम पचंकूला, श्रीमति ज्योति बैंदा (चेयरपर्सन हरियाणा बाल अधिकार सरक्षण आयोग), श्रीमति ममता सौदा (HPS) , श्री मुकेश कुमार जाखर, (HPS), श्री विजय कुमार नैहरा, (HPS), श्री सतीश कुमार, (HPS), निरिक्षक श्रीमति वाहिदा हामीद, श्रीमति रेणु माथुर ग्रीफ काऊंसलर महिला थाना पचंकूला तथा श्री अमित जैन, श्री अजय वर्मा , श्री मति रेणु गोयल, श्री सुखजैन, श्री अमित, श्री जतिन बिशनोई (Para Athlete),  मिस फ्युरी जैन, मिस आर.जे शताब्दी अन्य मौजूद रहे ।

Effective communication is key to success : Vivek Atray

Solan, March 8 :

Effective communication is the key to success and one can’t be successful in any field without good communication skills. Both verbal and written communication are equally important to be mastered.

This was stated by well-known motivational speaker, writer and former IAS officer Mr Vivek Atray while addressing the inaugural webinar organised by Shoolini University’s Young Communicators Club (YCC) affiliated to the Public Relations Council of India (PRCI) on Sunday. The topic of the event was ‘Communication in the era of Social Media’.Mr Atray, who is a much sought after speaker and is considered ‘guru’ in communication skills and public speaking, gave valuable tips to enthusiastic members of the Club. He said we need to make sure that despite the ever developing and changing mediums of communication “we all need to adapt and develop the necessary skills to be effective communicators”. 

Sharing personal stories and anecdotes, he spoke about how communication went from offline to online and what were the consequences of the same. He specifically spoke about the importance of situational communication, where he explained how our verbal language and body language need to change when we are in different circumstances. He elaborated on constructive communication tools which include choice of words, large vocabulary, modulation, body language, attitude and most importantly confidence. The concept of smart communication was also clarified during the talk.

With the advent of modernization and the development of technology, social media has taken over this world, Mr Atray said and added that it was important to take care of social media etiquette. “The world is fast paced, and everyone is connected with everyone and hence, it is imperative to be very careful what we post and put up”, he cautioned.

Replying to questions from members of the club, Mr Atray said that “the language you speak doesn’t matter, but sticking true to that language is what matters. Once you choose a language, learn it well, use it correctly and be totally confident while speaking it”, he added.

Earlier, YCC Student Chair Purvi Bhushan welcomed Mr Atray besides Mr Vipin Pubby, Director of PRCI YCC Shoolini, Ms. Ranjna Thakur, Faculty Coordinator PRCI YCC Shoolini and others. She briefed them about the formation of five teams to perform separate functions and duties – Social Media Management, Public Relations, Logistics, Design and Content.

She said the goal of the club is to enhance one’s leadership qualities, assist in developing communication skills and networking tactics and to become trained and upskilled professionals in the future. 

Bhavya Sharma, a student of MSc  Microbiology and Shreya Mahajan, a student of BBA won prizes for the best logo and tagline competitions.

Police Files, Chandigarh – 08 March

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 2021

Action against Gambling/satta

Chandigarh Police arrested Naveen R/o # 15 Village Kjaheri, Sector-52, Chandigarh, Naveen, Khem Chand, Ranjit Singh, Suraj, Satish Kumar and Monu all resident of Chandigarh, while they were gambling at public place near #426, Sector-25, Chandigarh on 06.03.2021. Total cash Rs. 66000/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 31, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Hardev Singh R/o # 2188, Maulijagran, Chandigarh R/o # T-72, Railway Colony, Maulijagran, Chandigarh reported that unknown person stolen away 1  gold mangal sutra, 1 gold chain, 2 gold bangles, 2 gold tops and cash Rs. 10,000/- on 02.03.2021 after brocken the main door locks. A case FIR No. 22, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 39, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Constable Siya Ram of PS-Ind. Area, Chandigarh against Mohd. Ismael R/o # 475, Sector-29A, Chandigarh, was driving motorcycle No. CH01BZ-5861, which hit to a cyclist near Lubana bhawan, Sector-30, Chandigarh on 07.03.2021. Cyclist got injured and admitted in GMSH-32, Chandigarh. Accused was arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 39, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh on the complaint of Rizwan Khan R/o # 2188, Maulijagran, Chandigarh, Chandigarh against unknown drive of unknown vehicle who hit to his Auto No.HR68B-5527 from backside near Kalagram light point, Chandigarh on 07.03.2021. Auto driver along with passengers namely Amarpal, Mohinder Singh, Tinku and a lady all resident of Chandigarh got injuries and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 40, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Ram Saroop R/o # 8, Village Jhampur, Mohali against Vinod Chauhan R/o # 162, Raipur Khurd, Chandigarh who was driving car No. CH03AA-7754, which hit to complainant’s motorcycle No. CH04A-3760 near Sector 43/52 dividing road on 07.03.2021. Complainant and his wife namely Manjit Kaur got injuries and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

rashifal-31

राशिफल, 08 मार्च

aries
aries

08मार्च, 2021:    आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं। आज के दिन में आप बहुत व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम के वक्त अपने मनपसंद कामों को करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय होगा। रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

08 मार्च, 2021:   आज अतीत के ग़लत फ़ैसले मानसिक अशान्ति और क्लेश की वजह बनेंगे। आप ख़ुद को अकेला पाएंगे और सही-ग़लत का निर्णय करने में असमर्थ महसूस करेंगे। दूसरों की सलाह लें। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। शाम को साथियों का साथ मज़ेदार रहेगा। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। अपने जीवनसाथी की ख़ूबियों के चलते आप एक बार फिर उनके प्यार में गिरफ़्तार हो सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

08 मार्च, 2021:    आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

08 मार्च, 2021:    काम का बोझ आज कुछ तनाव और खीज की वजह बन सकता है। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। कार्यक्षेत्र में लोगों का नेतृत्व करें, क्योंकि आपकी निष्ठा आगे बढ़ने में मददगार सिद्ध होगी। नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

08मार्च, 2021:    आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। आज कार्यक्षेत्र में आपकेी ऊर्जा घर के किसी मसले को लेकर कम रहेगी। इस राशि के कारोबारियों को आज के दिन अपने साझेदारों पर नजर बनाए रखने की जरुरत है, वो आपको नुक्सान पहुंचा सकते हैं। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

08 मार्च, 2021:     आपकी ऊँची बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। आपके माता-पिता की सेहत पर ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। आज के दिन क़िस्मत आपका साथ देगी और आपको लाभ होगा, क्योंकि आप सही समय पर सही जगह उपस्थित होंगे। इस राशि के जातक खाली वक्त में आज किसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर सकते हैं। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

08 मार्च, 2021:    आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। होशियारी से निवेश करें। ऐसा लगता है कि पारिवारिक-मोर्चे पर आप ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं और कुछ अड़चनों का सामना कर रहे हैं। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

08 मार्च, 2021:     ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। ख़ुद को घरेलू कामकाज में लगाए रखें। साथ ही कुछ वक़्त अपने शौक़ के लिए भी ज़रूर निकालें, ताकि आपकी रफ़्तार बरक़रार रहे और शरीर व मन चुस्त रहे। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। काम में आपकी दक्षता की आज परीक्षा होगी। इच्छित परिणाम देने के लिए आपको अपनी कोशिशों पर एकाग्रता बनाए रखने की ज़रूरत है। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

08 मार्च, 2021:     इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें। ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। दूसरों के मामलों में दख़ल देने से आज बचें। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं। यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

08 मार्च, 2021:   शरीर के किसी अंगे में दर्द होने की संभावना है। किसी भी ऐसे काम से बचें, जिसमें ज़्यादा शारीरिक मेहनत की ज़रूरत हो। पर्याप्त आराम भी करें। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

08मार्च, 2021:   दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

08 मार्च, 2021:   पुरानी परियोजनाओं की सफलता आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएँ, जो सकारात्मक और मददगार स्वभाव के हैं। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang-2-5

पंचांग 08 मार्च 2021

आज 8 मार्च है. आज सोमवार है. सोमवार को भगवान शिव की पूजा की जाती है. शिव जी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और पापों का नाश होता है.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः दशमी अपराहन् 03.45 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा रात्रि 08.40 तक है, 

योगः व्यातिपात दोपहर 01.50 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.43, 

सूर्यास्तः 06.21 बजे।

नोटः आज श्री शुक्र पूर्वाभाद्रपद में और स्वामी विवेकानन्द जयंती हैं ।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

पुलिस फाइलें पंचकुला – 06 मार्च

 पुलिस कमिश्नरेट पचंकूला, दिनांक 06 मार्च 2021:

पचंकूला पुलिस गैम्बलिंग करते हुए तीन हगांमा करनें वाले चार आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि अपराधो पर रोकथाम हेतु पचंकूला में सार्वजनिक स्थान की शान्ति भंग करनें वाले व जुआ खेलनें वालो पर कडी कार्यवाही की जा रही है । जो पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें सभी थाना प्रबंधक व सभी चौकी इन्चार्जो को निर्देश दिये गये है कि सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें व सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करनें वालो को बख्शा नही जायेगा । जिसके तहत कडी कार्यावाही करते हुए कल दिनाक 05.03.2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 16, क्राईम ब्राचं, पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें जुआ खेलनें के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपियो की पहचान  प्रदीप सिह पुत्र फुल चन्द वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ, राहुल पुत्र राजकुमार वासी बीड घग्गर पचंकूला तथा गुरनाम सिह पुत्र भाग सिह वासी नानकपुर पिन्जौर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ धारा 13-ए-3-1967 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही की गई । गिरफ्तार किये गये आऱपियो से 4580 रुपये की राशि बरामद करके कार्यवाही की गई ।

                       पुलिस चौकी रामगढ की टीम नें गस्त पडताल करते हुए बिल्ला आसरे वाली के पास सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करनें वाले चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राम लाल पुत्र बुधराम वासी बैंजवाला चण्डीमन्दिर , रामनाथ पुत्र रोणकी राम वासी जसवन्तगड चण्डीमन्दिर, गुरमीत पुत्र आला  राम वासी बिल्ला चण्डीमन्दिर तथा सतपाल पुत्र चेतराम वासी बिल्ला चण्डीमन्दिर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो के खिलाफ धारा 160 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

पचंकूला पुलिस नें  लडाई-झगडा मारपिटाई करनें वाले पाँच आरोपियो को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए वर्ष 2020 के मामलें में पैसें ना देनें पर लडाई – झगड, मार-पिटाई करनें वाले आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गुरमुख सिह पुत्र रामनाथ ,जगदीप पुत्र अच्छर सिह , कुलदीप पुत्र राम गौपाल ,जरनैल सिह पुत्र प्यारे लाल वासी सुरजपर पिन्जौर तथा जितेन्द्र वासी राम आसरा पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता 22.03.2020 शैंटी पुत्र पिन्दर सिंह गाँव लोहगढ नें दिनाक 22.03.2020 को शिकायतदर्ज करवाई कि जब दिनांक 21-3-2020 को वह अपनें दोस्त अजीतपाल वासी गाँव मानकपुर नानकचंद के घर गया था तो शिकायतकर्ता नें गुरमुख सिंह गुमी गाँव सुरजपुर से गाडी के कम्पनी मे लगवाने पर एक लाख रूपये लेने थे । जो शिकायतकर्ता नें अपने दोस्त अजीतपाल के साथ गुरमुख सिंह गुमी के घर गाँव सुरजपुर गए थे जहा गुरमुख सिंह ने पैसे नहीं दिए व हमारे साथ झगडा करना शुरू कर दिया कि मै पेसे नही दूँगा और उस के बाद हमें गन्दी गालियाँ देनी शुरू कर दी उसके बाद गुरमुख ने अपने बाईयों हेप्पी ,गुमी , हनू ,कीचा,पिल्लू, धरमपाल ,हेपू, चन्नी व प्यारा व अन्य को बुला लिया हमे पकड कर बठा लिया और हमारी रोड, डडी से पिटाई की । जिस बारे पुलिस पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 323, 325, 427,148,149 भा0द0स0 के तहत थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की जाँच करते हुए कल दिनाक 05.03.2021 को उपरोक्त आऱोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

सेवानिवृत पुलिस अधिकारियों को  लगवाई कोविड-19 वैक्सीन

                    हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) मनोज यादव के निर्देशन में अपने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों के लिए हरियाणा पुलिस की कल्याणकारी के रूप में । हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव के निर्देशोनुसार के सरकारी डिस्पेंसरी मनसा देवी कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार व शनिवार को उनको परिवार के सदस्यों के साथ कई सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों ने कोविड -19 वैक्सीन लगाई गई ।

                      कोराना वैक्सीन लगवानें वालो में से एक एम.एस. मान (सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी) ने टीकाकरण के पूर्वकरण की सराहना की । उन्होंने कहा, यह वैक्सीन कोराना वायरस से लड़ने के लिए एक प्रभावी उपकरण है । डरने की कोई बात नहीं है । यह सुरक्षित है और इसे लगवानें के लिए प्रत्येक योग्य व्यक्ति को आगे आना चाहिए ।

                  इसके अलावा यहा पर रिटायर्ड पुलिस आफिसर के.के शर्मा (सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी), श्री S.S देशवाल (सेवानिवृत्त IPS अधिकारी), और अन्य सेवानिवृत्त IPS अधिकारियों को भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वैक्सीन दी गई । सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों के टीकाकरण की सुविधा के लिए कल्याण निरीक्षक नेहा चौहान सहित पंचकूला पुलिस की एक टीम मौजूद रही ।

जान  से मारनें की नियत से गडासियो से वार करनें वाला एक और सलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें अपराधियो की धरपकड करते हुए कल दिनाक 04.03.2021 को वर्ष 2019 में गण्डासी से वार करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कृष्ण उर्फ चन्गा पुत्र धर्म सिह वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सुमित उर्फ विक्की पुत्र राजु सैक्टर 17 पचंकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 01.10.2019 को जब वह घर के बाहर खडा था तो राहुल, खट्टी अजय मेन्टल, पंचा ने शिकायतकर्ता को गाली गलौच की व धमकी दी थी कि हम तुझे मौका मिलते ही जान से मार देंगे उसके बाद दिनांक 08-10-19 को दशहरा वाले दिन रात्री के करीब 10.30 PM पर  शिकायतकर्ता वा पडौस की लडके साथ थे तभी अचानक उसी समय मोली जागरा की साईड से राहुल, बब्बू, अजय मैन्टल, गुरू प्रसाद, छांगा, अंग्रेज, छोटा, सुलतान, खट्टी व अन्य व्यक्ति अपने धंधो मे ग़डांसी, तलवार, डण्डे वगैरा लहराते हुए आये और ललकारा मारकर कहने लगे कि उस दिन वह बच गया था आज उसको जान से खत्म कर दो जो इतना कहते ही अजय @ मैन्टल ने अपने हाथ मे पक़डी घंडासी मेरे सिर के बाई साईड मारी और गुरू, पंचा वगैरा ने भी अपने-2 हाथो मे पकडे गंडासी व तलवार से मेरे गोढे व पैर पर चोटे मारी और जैसे ही अजय @ मैन्टल ने अपने हाथ मे पकडी गंडासी से दूसरा वार करने की कोशिश की तो मैने अपने हाथो से उस वार को रोकन की कोशिश जिससे मेरे दोनो हाथो की दो-दो अंगुली कट गई और बाकी सभी ने अपने हाथो मे पकडे हथियारो से मुझे मारना शुरू कर दिया जो इस लडाई-झगडा मे लगी चोटो के कारण बेशुद होकर निचे गिर गया । जब मेरा दोस्त साहिल ने मुझे बचाने की कोशिश की तो उन्होने उसे भी मारा जो हमारे लडाई-झगडे का शोर सुनकर मेरा पिता राजू व पडौसी भोलू पुत्र प्रदीप व अन्य मौहल्ला वासी मौका पर आ गये जिनको मौका पर आते देखकर यह सभी व्यक्ति मुझे यह कहते हुए मौका से भाग गए कि आज तो तू बच गया आईन्दा मौका मिलते ही तुझे मार देंगे जो मौका पर मेरे पिता व पडौसियो ने प्राईवेट व्हीकल का इंतजाम करके इलाज के लिए नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पचंकूला  भर्ती करवाया जहा से पीडीत शिकायतकर्ता को PGI CHD का रैफर कर दिया । जिस के द्वारा पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस शिकायत पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 148,149,323,324,506,307 भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया जाकर आगामी तफतीश कार्यवाही पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई  । जिस मामलें की छानबीन करते हुए कल दिनाक 05.03.2021 को मामलें में सलिप्त उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई  ।