हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद रामस्वरूप शर्मा का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया है। शर्मा दिल्ली के एक आवास में रह रहे थे, जिनका शव संदिग्ध हालत में मिला है। इस शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की है। वहीं शर्मा की मौत के बाद आज होने वाली बीजेपी संसदीय दल की बैठक को टाल दिया गया है।
चंडीगढ़:
बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत हो गयी है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक संदिग्ध हालात में उनकी मौत हुई है, खबरों के मुताबिक उनका शव दिल्ली आवास पर फंदे से लटका मिला है । हिमाचल के मंडी से रामस्वरूप शर्मा बीजेपी सांसद थें । उनकी मौत के बाद भाजपा ने अपने संसदीय दल की बैठक रद्द कर दी है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद 62 वर्षीय रामस्वरूप शर्मा का दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया। वह कुछ समय से अस्वस्थ थे। लेकिन अब उनके स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा था, अचानक उनके निधन की खबर आई है। बताया यह भी जा रहा है उन्होंने आत्महत्या की है। लेकिन यह जानकारी अभी पुष्ट नहीं है। उन्होंने दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में अंतिम सांस ली।
बताया जा रहा है रामस्वरूप शर्मा अपनी बीमारी की वजह से डिप्रेशन में थे। मंडी के शिवरात्रि महोत्सव के शुभारंभ पर 12 मार्च को जब लोगों ने उनकी हालत देख हर कोई स्तब्ध था। उसी दिन शाम को सांस्कृतिक संध्या में भी उनके स्वास्थ्य को लेकर नेताओं में चर्चा बनी हुई थी। रामस्वरूप शर्मा खुद को मोदी का सुदामा बताते थे, उन्होंने मंडी का नाम छोटी काशी के रूप में उभारा। रामस्वरूप शर्मा ने 1985 तक एनएचपीसी में नौकरी की थी व कबड्डी के खिलाड़ी भी रहे। चंबा में इसी दौरान आरएसएस से जुड़ गए व प्रचारक बन गए। उसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें भाजपा का टिकट मिला।
रामस्वरूप शर्मा इस बार मंडी संसदीय क्षेत्र से दूसरी बार सांसद बने थे। 2014 में नरेंद्र मोदी की लहर के बीच उन्होंने कांग्रेस कद्दावर नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को हराया था। सामान्य परिवार से संबंध रखने वाले रामस्वरूप शर्मा मूलत मंडी जिला के जोगेंद्रनगर के रहने वाले थे। संगठन के कार्यों में भी वह सक्रिय रहते थे। जिला मंडी के भाजपा अध्यक्ष रणवीर सिंह ने बताया कि सांसद के निधन की सूचना मिली है। पार्टी पदाधिकारी व कुछ उनके करीबी लोग दिल्ली के लिए रवाना हुए।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन पर शोक जताया है। सांसद के मुख्यमंत्री के साथ अच्छे संबंध थे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता दिलीप गांधी का निधन
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता दिलीप गांधी का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका एक नीजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/03/navbharat-times-1.jpg405540Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-17 04:59:082021-03-17 05:00:15बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन
कुलपति की ओर से जिलाधिकारी को लिखा गया पत्र का विषय है, ‘नॉयस पॉल्यूशन इन द सिविल लाइंस, प्रयागराज’ यानी ‘सिविल लाइंस, प्रयागराज में ध्वनि प्रदूषण। कुलपति ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रतिदिन सुबह 5.30 बजे के असपास उनके घर के निकट स्थित मस्जिद से आने वाली अजान की तेज आवाज से उनकी नींद खराब हो जाती है। हालंकि उन्होंने अपने पत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि वह किसी भी धर्म, जाति या संप्रदाय के खिलाफ नहीं हैं।
प्रयागराज/ नयी दिल्ली:
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर ने अजान से नींद में खलल पड़ने का मुद्दा उठाया है। वीसी डॉ. संगीता श्रीवास्तव ने इसकी शिकायत पुलिस और जिला प्रशासन से की है। वीसी ने कमिश्नर, आईजी और एसएसपी समेत कई अधिकारियों के चिट्ठी लिखी है। वीसी ने चिट्ठी में कहा कि रोजाना सुबह लाउडस्पीकर से अजान होने के कारण उनकी नींद में खलल पड़ती है।
वीसी ने आगे कहा कि रमजान शुरू होने पर पूरे एक महीने तक रोजाना सुबह लाउडस्पीकर से अनाउसमेंट होगी। उस वक्त उनकी नींद में खलल और ज्यादा बढ़ जाएगी। संगीता श्रीवास्तव ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का हवाला भी दिया। उन्होंने अपनी चिट्ठी में सांसद अफजाल अंसारी केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट से आए आदेश का हवाला दिया है।
वर्तमान में लंबी छुट्टी पर कुलपति
बता दें कि वीसी संगीता प्रयागराज के पॉश इलाके सिविल लाइंस में रहती हैं। उनके घर के पास में ही मस्जिद है। वीसी संगीता श्रीवास्तव के पति जस्टिस विक्रम नाथ गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं।
इविवि की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की ओर से तीन मार्च को लिखा गया। यह पत्र तब वायरल हुआ, जब कुलपति लंबी छुट्टी पर हैं। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव 15 मार्च से लंबी छुट्टी पर चली गई हैं। उनकी जगह विज्ञान संकाय के डीन प्रो. शेखर श्रीवास्तव कुलपति का चार्ज संभाल रहे हैं।
सोनू निगम ने भी उठाया था मुद्दा गौरतलब है कि बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं जिस पर काफी बवाल भी हुआ था। उन्होंने कहा था कि लाउडस्पीकर से होने वाली अजान से उनकी नींद खराब होती है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/03/allahabad-university_1523163415.jpeg8101200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-17 04:39:122021-03-17 04:40:29लाउड स्पीकर से अज़ान पर वीसी की शिकायत
17 मार्च, 2021: आज ख़ास दिन है, क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य आपको कुछ असाधारण काम करने की क्षमता देगा। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको दूसरों से आगे रखने में मदद करेगा। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 मार्च, 2021: बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 मार्च, 2021: अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं। आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा। अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। आज आपके करीबी लोग आपके करीब आने की कोशिश करेंगे लेकिन अपने मन को शांत बनाए रखने के लिए आप एकांत में समय बिताना पसंद करेंगे। विवाह के बाद कई बातें ज़रूरत से आगे बढ़कर अनिवार्य हो जाती हैं। आज ऐसी ही कुछ बातें आपको व्यस्त रख सकती हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 मार्च, 2021: भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। विद्यालय का काम पूरा करने के लिए बच्चे आपसे मदद ले सकते हैं। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन काफ़ी अच्छा रहने वाला है। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 मार्च, 2021: सेहत से जुड़ी परेशानियाँ असहजता का कारण बन सकती हैं। आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। कारोबारी आज करोबार से ज्यादा अपने परिवार के लोगों के बीच समय बिताना पसंद करेंगे। इससे आपके परिवार में सामंजस्य बनेगा। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 मार्च, 2021: आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। किसी के साथ नयी परियोजना या भागीदारी वाले व्यवसाय को शुरू करने से बचें। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 मार्च, 2021: किसी ऊँचे और ख़ास इंसान से मिलते समय घबराएँ नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें। यह सेहत के लिए उतना ही ज़रूरी है, जितना काम-धंधे के लिए पैसा। जो लोग अब तक पैसेे को बेवजह खर्च कर रहे थे आज उन्हें समझ आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है क्योंकि आज अचानक आपको पैसे की जरुरत पड़ेगी और आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 मार्च, 2021: जीवन-साथी ख़ुशी की वजह साबित होगा। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। जो लोग आपके क़रीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा उठा सकते हैं। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :
17 मार्च, 2021: आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। आज के दिन किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 मार्च, 2021: आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 मार्च, 2021: दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 मार्च, 2021: आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। अगर आपके मन में तनाव है तो किसी नज़दीकी रिश्तेदार या दोस्त से बात करें, इससे आपके दिल का बोझ हल्का हो जाएगा। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/DANIK-Rashifal-TODAY-HOROSCOPE.jpg369368Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-17 03:43:522021-03-17 03:44:30राशिफल, 17 मार्च
आज 17 मार्च है. आज विनायक चतुर्थी है. फाल्गुन मास की शुक्ल चतुर्थी क विनायक चतुर्थी मनाई जा रही है. विनायक चतुर्थी को वरद विनायक चतुर्थी भी कहते हैं. इस दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना करके उनसे मनचाहा वरदान प्राप्त किया जा सकता है और जीवन के बड़े से बड़ा संकट टाला जा सकती है. आज बुधवार है. बुधवार को भगवान गणेश की पूजा की जाती है. गणेश जी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और कार्य सफल होता है.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः फाल्गुन,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः चतुर्थी रात्रि 11.29 तक है,
वारः बुधवार,
नक्षत्रः अश्विनी प्रातः 07.31 तक है,
योगः ऐन्द्र प्रातः 08.58 तक,
करणः वणिज,
सूर्य राशिः मीन,
चंद्र राशिः मेष,
राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,
सूर्योदयः 06.33,
सूर्यास्तः 06.26 बजे।
नोटः आज श्री सूर्य उत्तराभाद्रपद में एवं अविघ्नकर व्रत है।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-2-5.jpg7761200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-17 03:25:452021-03-17 03:26:13पंचांग 17 मार्च 2021
ट्रैफिक पुलिस पचंकूला नें परिवहन विभाग के साथ ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे की नाटक से प्रस्तुति
परिवहन विभाग के सहयोग से पुलिस विभाग के सानिध्य में आर टी ए अमरेन्द्र सिंह की मार्गदर्शन में आज वाहन पासिंग ऐरिया पंचकूला में नाटक यमराज जीवन दान योजना डाट काम का मंचन एवं विमर्श का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए यातायात प्रबन्धक सुखबीर ने कहा कि सड़क पर हमारा अभद्र व्यवहार ही बडे़ से बडे़ हादसे को बुलावा देता है। यदि हम सड़क के नियमों का सजगता से पालन करें तो आने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्कृतकर्मी राजीव रंजन ने कहा कि अब समय आ गया है जब लोगों को यातायात के नियमों का पालन कोई कानून समझकर नहीं करना चाहिए जब समाज इन कानूनों को व्यवहार में लागू करेगा तभी आने वाला समय दुर्घटनामुक्त समय होगा। उन्होंने कहा कि नाटक एक ऐसी विधा है जिसमें हर वर्ग के लोगों तक आसानी से अपनी बात पहुंचाने का एक बेहतरीन माध्यम है।
इस कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए परिवहन विभाग के सहायक सचिव मुकेश सहरावत ने कहा कि सड़क संस्कार यात्रा नहीं बल्कि जीवन बचाने की यात्रा है। जिसमें नाटक के माध्यम से नवजागरण का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि नाटक नवजागरण का सशक्त माध्यम है। नाटक यमराज के माध्यम से लोगों को यह जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है कि यदि कोई एक व्यक्ति हादसे का शिकार होता है इससे सिर्फ उसकी व्यक्तिगत क्षति ही नहीं होती बल्कि इससे हमारे सामाजिक तथा आर्थिक क्षति भी होती है। नाटक यमराज लोगों से यह अपील करता है कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बातें न करें। बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, क्योंकि आपका जीवन बहुत ही अनमोल है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.png00Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-16 17:03:312021-03-16 17:09:46पुलिस फाइलें, पंचकुला: 16 मार्च
शहर के नोहर रोड स्थित जनता कन्या स्नातकोतर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा गांव किशनपुरा में लगाये जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें साहित्यकार विनोद विक्टर व टीम मिशन ग्रीन के संस्थापक सुभाष प्रेमी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। इस मौके पर एन.एस.एस. शिविर की कार्यक्रम अधिकारी माया सिहाग ने अतिथियों को स्वागत किया। संगोष्ठी में टीम मिशन ग्रीन के संस्थापक सुभाष प्रेमी ने बताया कि हमें पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए क्योंकि आज पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है क्योंकि पेड़ों की कटाई हो रही है ओर पेड़ लगाए नही जा रहे हैं। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे न केवल पेड़ लगाए बल्कि उनकी सार संभाल भी करें ताकि आने वाले समय में आप के द्वारा लगाया गया छोटा सा पौधा एक बड़ा पेड बन सके। इस मौके पर साहित्कार विनोद विक्टर ने भी कुछ प्रेरक कहानियों के साथ मोटीवेशनल व्यख्यान दिया। जिसमें उन्होंने आसानी से लड़ाई झगड़े समाप्त करने के उपाय, खुद को योग्य बनने के लिए टिप्स, किसी भी चीज को ग्रहण करने का तरीका,व्यवसाय को शौक बनाने के लाभ, आगे बढने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने का तरीका, सही दिशा में प्रयास व सपने देखने के फायदे बताए। उन्होंने स्वयं सेविकाओं छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढने के लिए प्रेरित भी किया। इस मौके पर एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी माया सिहाग ने छात्राओं से कहा कि सही दिशा में किया गया प्रयास कभी बेकार नहीं जाता है इसलिए हमें अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए ओर उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। इस कार्यक्रम के बाद स्वयं सेविकाओं द्वारा कालेज प्रांगण में श्रमदान किया गया ओर कालेज प्रांगण की साफ सफाई की ओर पौधों को पानी भी दिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जनता वैलफेयर ट्रस्ट के प्रधान से हनुमान प्रसाद अग्रवाल, लेखापाल महावीर प्रसाद, संस्था प्रंबंधक सुरेन्द्र शर्मा, प्रवक्ता रणजीत डूडी, हवा सिंह, नरेश पारीक, डॉ. परमजीत कौर,गगनदीप कौर, सुमित्रा देवी आदि उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/03/sirsa-16-mar-photo-09.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-16 16:55:402021-03-16 16:55:48सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन
कंबोज धर्मशाला में लगाया टीकाकरण शिविर, 100 लोगोंं ने लगवाई वैक्सीन
सतीश बंसल, सिरसा:
कोविड-19 के चलते भाजपा द्वारा चलाए गए कोरोना टीकाकरण जग जागरण अभियान के तहत आज मंडल प्रमुख भोजराज गुर्जर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य विभाग सिरसा की टीम द्वारा कंबोज धर्मशाला में वार्डवासियों व आसपास के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री अमन चौपड़ा मुख्य रूप से पहुंचे। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि सुनील बामनिया ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र इलाज कोरोना टीकाकरण है, जिसे समाज के प्रत्येक व्यक्ति को लगवाना चाहिए। अमन चौपड़ा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर समाज में तरह तरह की भ्रांतिया फैलाई जा रही है, जोकि गलत है। ऐसी भ्रांंतियों से दूर होकर सभी को कोरोना की वैक्सीन लगवानी चाहिए। इस दौरान रतनलाल बामनिया, सागर बजाज, श्याम भारती, कृष्ण लाड़वाल, गोल्डी बजाज, कृष्ण मेहता, पार्षद नारायणपाल, साहिल खन्ना, मोनू, राजेश, दयाल गुर्जर भी मौजूद थे। नागरिक अस्पताल से एमओ डॉ. अनिता अरोड़ा, एएनएम रूकमा देवी, राजन, सुखबीर, एमपीएचडब्लयू ममता व रूकमा, आशा वर्कर रेखा की टीम ने करीब 100 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई, जबकि दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/03/sirsa-16-mar-photo-02.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-16 16:23:182021-03-16 16:24:05कोरोना वैक्सीन लगवाने से ही समाज बनेगा कोरोना मुक्त: सुनील बामनिया
नशे के खिलाफ शहर मेंं निकाली गई साईकिल व जोगिंग रैली में फॉरेवर लाइफ फाउंडेशन की कार्यकारिणी को सम्मानित किया गया है। जींद से सिरसा पहुंचे फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने नशे के खिलाफ अनूठा संदेश दिया व समाजहित में संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख प्रस्तुत किया। संस्था पदाधिकारियों के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। एएसपी नितिश अग्रवाल ने संस्था पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया। काबिलेगौर है कि संस्था सामाजिक सरोकारों से जुड़ी हुई है और गरीब, बेसहारा,जरूरतमंद लोगों के लिए समय-समय पर मदद भी करती रहती है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/03/sirsa-16-mar-photo-01.jpg8091080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-16 16:10:102021-03-16 16:17:45नशे के खिलाफ कार्यक्रम में सम्मानित हुए संस्था के पदाधिकारी
Second lecture series ‘Learn the ropes with alumni’ was held today at University Institute of Fashion Technology & Vocational Development(UIFT &VD), Panjab University Chandigarh withMohini popularly known as Styled by Mohini, an Instagram Influencer and a YouTuber. She pursued her graduation and post-graduation in Fashion and Lifestyle Technology from UIFT, PU and creates content on Fashion, Beauty, Travel and Lifestyle. After completing her Masters, she is a full-time content creator with 22,000 followers on Instagram.
She shared her journey with the students, the main focus was to motivate them so that they can also start their own business even in a non-conventional field like content creation. She started with fashion styling videos and then slowly expanded her horizon to different genres and then added beauty, travel and lifestyle as well. She spoke about her series called “#TalkWithM” in which she gives motivational talks about different topics, her interviews with various doctors for spreading awareness about women health on her YouTube channel, her latest series about creating outfits from scratch and her styling projects that she undertook with wow womania and many other projects. She also elaborated that how she works in collaboration with many leading brands like Nykaa, Maybelline, L’Oreal, Revlon, Urbanic, Derma co., Mcaffine, Kalki fashion, Plum goodness etc.
According to Mohini “Consistency and hard work are the key to success”. Her journey inspired and motivated many participants to think about startups in line of their interest. Appreciating hard work and dedication of Mohini, Dr Anu H. Gupta, Chairperson UIFT & VD remarked that Passion of an individual if pursued consistently can create wonders and lead to successful startups.
Around 70 students joined her webinar. She spoke about “Startup as a Fashion Influencer” to the current students of the department.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/03/Press-note-2-photos-2.jpg8001280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-16 11:49:182021-03-16 11:49:20UIFT’S Second Alumni Lecture : “Startup As A Fashion Influencer”
Minister of State for Social Justice and Empowerment, Sh. Rattan LalKatariahas submitted a statement in the Parliament with reference to the RashtriyaVayoshri Yojana (RVY) in the country.The statement was submitted in reply to theunstarred questions raised in Lok Sabha. RVY scheme was launched in 2017 for providing Physical Aids and Assisted-living Devices for Senior citizens belonging to BPL category.
Sh. Rattan Lal Kattariahighlighted that the total number of distribution camps organised under the scheme during the last four years (including current year)are 175. He further stated that the scheme in these 4 years has benefitted 1,64,888 senior citizens spread across 28 states and 8 Union Territories. The cumulative expense incurred duringthis period for providing these aids and assisted living devices amounts to Rs. 106.98 crores.
Mr. Kataria added that the estimated expenditure for the scheme during the financial year 2021-22 is Rs. 50 crore, which is almost 3 times compared to the estimated expenditure in FY20-21. He further added that though RVY camps were postponed during the coronavirus pandemic for ensuring safety of beneficiaries, however camps have resumed w.e.f. 19.11.2020 and are being held by following COVID-19 related safety measures.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/03/1-2nhy-scaled.jpg11432560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-16 11:44:152021-03-16 11:44:17RashtriyaVayoshri Yojana (RVY): Outlay for 2021-22
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.