कुछ गिने चुने लोगो की ग़लतियों की वजह से पजाबी भवन की जगह क़र्ज़ा मैं डुब गई है
करोड़ों रुपये लगभग ऐच ऐस वि पी ( हुड्डा) के देने है कुछ ही दिनों मैं सरकार प्लाट रिज्यूम कर सकती है
पुरा पंजाबी समाज गुसे मैं है
1 करोड़ 20 लाख की हमने पंजाबी भवन के लिये जगह लिज़ पर लि थी, 2014 मैं 30 लाख रुपये हमने जमा कराये थे उसके बाद कोई पैसे जमा नहीं हुऐ अब ब्याज डाल कर लगभग 2 करोड़ के क़रीब पहुँच गये है कुछ लोगों ने अपने निजी स्वार्थ की ख़ातिर अपनी राजनीति चमकाने के लिये भवन को खडरं बना दिया है न अभी तक कोई मिटीगं बुलाई है न कोई हिसाब किताब दिखाया है हम कुछ ही दिनों मैं मिटीगं बुला रहै है पुरे पंजाबी समाज की न किसी को भी मिटीगं मैं बुलाया जा रहा है
हम पंजाबियों को अपनी कौम पर फक्र है ! लेकिन आज के दौर में हमारी बिरादरी का संगठन और मजबूत होना बेहद जरूरी हो चुका है ! इस बात पर कोई शक नहीं होना चाहिए कि यदि हम संगठित रहेंगे और एकता का दामन थाम के रखेंगे तो ही हम सर्व समाज में गौरव से सिर उठाकर जी पाएंगे ! यदि हम संगठित रहे तो अग्रणी रह पाएंगे वरना हम दूसरों से पिछड़ जाएंगे ! आज हम सब का यह कर्तव्य बनता है कि हम अपने बच्चों और आने वाली पीढ़ियों को एक मजबूत कौमी आधार दे कर जाएं ! आज यदि हम अन्य कौमों की तरफ देखें तो हमें यह नजर आएगा कि उनके मुकाबले हम पिछड़ रहे हैं ! यदि हम पिछड़ जाएंगे तो हमारी आने वाली पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं करेंगी !
बेशक पंचकूला में हम लोग अलग-अलग क्षेत्रों से आकर बसे हैं लेकिन अब तो कई दशक से हम सभी यहां रह रहे हैं ! लेकिन इतने लंबे समय से इस शहर में रहते हुए भी हम लोग संगठित भाईचारे से बहुत दूर है ! इतने लंबे समय में अभी हम अपने इस शहर में पंजाबी भवन का निर्माण नहीं कर पाए जबकि अन्य सभी बिरादरियां पंचकूला में अपने अपने भवन का निर्माण बहुत पहले से कर चुकी हैं ! फ़ाउंड्रर मैबरं पंजाबी ऐकता मचं हेमन्त किगंर
यह स्पष्ट दिख रहा है कि आपसी एकता के अभाव में हम लोग इस मामले में बहुत पिछड़े हुए हैं ! अत्यंत भागदौड़ और प्रयत्नो के बाद हमें हरियाणा सरकार से पंचकूला में पंजाबी भवन के लिए जगह अलाट करवाने में सफल हुए थे ! लेकिन यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बात रही कि पंजाबी भवन को निजी स्वार्थों और राजनीति में उलझा दिया गया ! आज के हालात यह हैं कि कई वर्ष से पंजाबी भवन अधर में लटका है और इसकी भूमि की पेमेंट भी हुडा विभाग को नहीं हो पाई है ! आज हुडा विभाग पंजाबी भवन से लगभग 2 करोड रुपए का लेनदार है और यह रकम लगातार बढ़ती चली जा रही है ! ऐसे में पंजाबी भवन के प्लाट के रिज्यूम होने का खतरा बहुत ज्यादा बना हुआ है ! अगर ऐसा हो गया तो निश्चित तौर पर यह हमारी बिरादरी के लिए बहुत बड़ी शर्मिंदगी की बात होगी !
आज इस बात की बेहद जरूरत है कि अब हम निजी स्वार्थ और राजनीति से ऊपर उठकर अपनी बिरादरी के गौरव के लिए उठ खड़े हों ! यदि पंचकूला के सभी पंजाबी परिवार सीधे-सीधे पंजाबी भवन के साथ जुड़ जाएं और अपना हर तरह से योगदान दें तो पंजाबी भवन का यह पवित्र यज्ञ बड़े गौरव के साथ संपन्न किया जा सकता है ! इसलिए आज जरूरत है कि शहर के एक एक पंजाबी परिवार को पंजाबी भवन के प्रोजेक्ट में भागीदार बनाया जाए !
यदि पंजाबी भवन रूपी इस पवित्र सामाजिक प्रोजेक्ट को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाया जाए तो निश्चित रूप से शहर के सभी पंजाबी परिवार खुलकर आगे आएंगे और तन मन धन से अपना सहयोग करेंगे ! पंजाबी भवन की भूमि की हुडा को पेमेंट करने के साथ-साथ इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा किया जाना अति आवश्यक है ताकि सभी पंजाबी परिवारों को इसका लाभ मिल सके फ़ाउंड्र मैबरं हेमन्त किगंर, फ़ाउंड्रर मेंबर बि के खुराना,फ़ाउंड्रर मेंबर स्वर्गीय वि के कपुर के बेटे पुनीत कपुर, फाउडर मेबरं अमीत जुनेजा,संत पाल अरोडा , विजय आनंद,दिनेश दुरेजा,पियुश मुजाल , विजय धिर, नंद लाल मदान,
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/03/Hemant-Kinger.png255389Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-19 18:22:172021-03-19 18:23:48कुछ गिने चुने लोगो की ग़लतियों की वजह से पजाबी भवन की जगह क़र्ज़ा मैं डुब गई है
ट्रैफिक पुलिस पचंकूला नें परिवहन विभाग की टीम के साथ बैल फैक्टरी में ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे नाटक के रुप में दिखाई झल्किया
ट्रैफिक पुलिस पचंकूला नें आज पहिवहन विभाग पंचकूला के सहयोग से बैल कम्पनी पचंकूला में सडक सुरक्षा सस्कार यात्रा के तहत कार्यक्रम की प्रस्तुति करते हुए नाटक प्रस्तुति यमराज जीवन दान योजना डाट काम एवं विमर्श का आयोजन किया गया । विमर्श में हिस्सेदारी करते हुए टै्फिक इंचार्ज पंचकूला श्री सुखदेव ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन करने के लिए उत्साहित किया । उन्होंने कहा कि सरकार ने जो नियम बनाये है वह हमारे भले के लिए है इसलिए यातायात नियमों का पालना न किसी से डर से न करके अपनी जान बचाने के लिए करें क्योकि व्यक्ति का जीवन बहुत ही अनमोल है ।
इस कार्यक्रम के दौरान राजीव रन्जन ने कहा कि ट्रैफिक के नियमों की पालना करके अपनें परिवार सहित खुद को सुरक्षित रखें । तथा उन्होनें कहा कि अपनी वाहन की सीमित स्पीड में ही वाहन का प्रयोग करें । जैसे हम अपना मोबाईल हर पल अपनें साथ रखते है वैसे ही दो पहिया वाहन चलाते समय हैल्मेट व चार पहिया वाहन में सीट बैल्ट का प्रयोग करना ना भुलें । इस कार्यक्रम के दौरान बैल कम्पनी के कर्मचारी काफी सख्या में मौजूद रहें । इस सस्कार यात्रा का उद्देश्य है कि ट्रैफिक के नियमों की पालना करके हम अपनी व दुसरो की जीवन को सुरक्षित करें ।
गान्जा के मामलें में तीन साल से फरार उदघोषित अपराधी को भेजा जेल
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें उदघोषित अपराधियो व मोस्ट वाण्टेड अपराधियो को पकडनें की मुहिम चलाई हुई है पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए प्रबंधक पुलिस थाना कालका निरिक्षक महाबीर सिह व उसकी टीम नें कडी कार्रवाई करते हुए नशीला पदार्थ गान्जा के मामलें में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शोबित अमरजीत सिह पुत्र शिवानन्द सिह जाति राजपुत गांव हसनपुर थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर (बिहार) के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 13 अक्तबूर 2017 को सीता राम मोड कालका नाकाबन्दी करते हुए 1 किलो 100 ग्राम गान्जा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया था । जो आरोपी के खिलाफ धारा 20-61-85 NDPS ACT के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की गई थी । आरोपी कोर्ट से बेल पर चला गया था । उसके बाद कोर्ट के आदेशो की उल्लघंना करनें पर अदालत के आदेशानुसार दिनाक 06.08.2019 को सैशन कोर्ट पचंकूला के आदेशानुसार फरार उदघोषित अपराधी घोषित होन पर आरोपी के खिलाफ धारा 174-ए भा.द.स. के तहत पुलिस थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी जाचँ करते हुए उपरोक्त आरोपी को पुलिस थाना कालका की टीम नें गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें नशीला पदार्थो की रोकथाम हेतु थाना प्रबंधको व क्राईम ब्राचो की ली बैठक ।
आज दिनाक 19 मार्च 2021 शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें पचंकूला पुलिस कमीशनरेट के सभी थाना प्रबंधको व सभी क्राईम युनिटस के प्रभारियो के साथ नशीले पदार्थो की बिक्री व आवाजाही पर कडी रोकथाम लगानें हेतु मीटिंग ली । मीटिंग के दौरान एनडीपीएस एक्ट सन 1985 के तहत दर्ज किए गये सभी मामलों में सभी थाना प्रबंधको से गहन पुछताछ उपरान्त आगामी कार्रवाई हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गयें । इसके मीटिंग में एन्टी नारोटिक सैल के नोडल अधिकारी श्री राजकुमार (HPS) सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला भी मौजूद रहें ।
एन.डी.पी.एस. एक्ट के मामलों बार बार सलिप्त होनें वालें व गिरफ्तार किये गये आरोपियो की सुची तैयार करके उनके इतिहास वृत तैयार करनें बारे भी निर्देश दिये गयें, इसके अतिरिक्त जिला में नशीला पदार्थो की आवाजाही तथा बिक्री की दृष्टी से सवेंदनशील स्थानों पर इस कारोबार से जुडे अपराधिक वृति के असामाजिक तत्वो पर की कडी निगरानी रखनें हेतु योजना तैयार की गई । पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें जन साधारण को भी नशीले पदार्थो से सम्बन्धित जानकारी पुलिस को देनें बारे आग्रह किया तथा उनके नामपते गुप्त रखे जानें बारे भी आश्वस्त किया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-19 17:57:512021-03-19 18:05:54पुलिस फाइलें, पंचकुला – 19 मार्च
सड़क सुरक्षा संस्कार यात्रा पर कार्यक्रम का आयोजन करके पचंकूला पुलिस के सन्धिय में नाटक की प्रस्तुति के तहत ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे किया जागरुक ।
पहिवहन विभाग पंचकूला के सहयोग से पचंकूला पुलिस के सानिध्य में सचिव आर टी ए के संयोजन में नाट्य प्रस्तुति यमराज जीवन दान योजना डाट काम एवं विमर्श का आयोजन बस अड़डा परिसर पंचकूला में किया गया। विमर्श में अपने वक्तव्य में सचिव आर टी ए अमरेन्दर सिंह पंचकूला ने कहा कि ड्इबर ही विकास की धूरी है और इनकी सुरक्षा ही राष्ट् की रक्षा है। प्रशिक्षु ड्इवरों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि वाहन चालक एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है। सड़क निर्माण, सड़क पर चलते हुए वाहन और सड़क के सिद्धान्त वैज्ञानिक युग का जीवन सिद्धान्त है । इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य है ट्रैफिक के नियमों की पालना करना व ट्रैफिक मे चलते समय सीट बैल्ट व हैल्मेट क्यो इतना जरुरी हो गया है ।
महिला थाना पचंकूला नें आगनवाडी कार्यकर्ताओ को किया जागरुक ।
महिला थाना पचंकूला नें आगनवाडी कार्यकर्ताओ के साथ किया कार्यक्रम का आयोजन पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में पचंकूला पुलिस बच्चो व महिलाओ के विरुद अपराधो बारे जागरुक कर रही है और महिलाओ को आज के इस एण्ड्रोयड के युग में महिला दुर्गा शाक्ति एप के माध्यम से कैसे सहायता ली जा सकती है जिस बारे जागरुक किया गया । इसके अतिरिक्त श्रीमति रेणु माथुर महीला थाना पचंकूला सैक्टर 05 पंचकुला में पुलिस पब्लिक कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 45 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । एएसआई शिवानी, काउंसलर रेणु माथुर और संरक्षण अधिकारी सोनिया सभरवाल ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की और उन्हें डब्ल्यूपीएस, दुर्गा शक्ति ऐप, शोक काउंसलिंग के कामकाज के बारे में अवगत कराया गया ।
–पचंकूला पुलिस की क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 व पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीमों द्वारा तत्पर्ता से कार्रवाई करते हुए ।
पार्षद पर चाकू से जानलेवा हमला करनें के मामलें में तीन अन्य आरोपीयों को किया गिरफ्तार ।
– वार्ड न. 6 पार्षद पकंज पर चापर से जानलेवा हमला करनें के मामलें में तीन अन्य आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान शिवा पुत्र कृष्ण पाल वासी राजीव कालोनी सैक्टर 16 पंचकुला, राहुल पुत्र गुलाब सिहं वासी राजीव कालोनी सैक्टर-16 पंचकुला तथा विक्रम उर्फ विक्की पुत्र राम स्वरुप वासी राजीव कालौनी सैक्टर-17 पंचकुला के रुप में हुई है । तीनों आरोपियो को जिला अदालत में पेश किया । अदालत नें सभी को न्यायिक हिरासत भेज दिया । इस मामलें में दो आरोपी मोना पुत्र नन्हु राम को तथा अजय कुमार पुत्र शिव कुमार वासी राजीव कालौनी पचंकूला को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है । इस प्रकार अब तक कुल 6 नामजद आरोपियो में से 5 को गिरफ्तार किया जा चुका है व अनुसधान तत्पर्ता से जारी है ।
पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा (IPS) नें बताया कि अपराधो को नियत्रण करनें के लिए पुलिस की टीम निरन्तर्ता का काम कर रही है । पुलिस की ओर से नशे का व अन्य अवैध काम करनें वालो पर उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी ।
क्राईम ब्राचं पचंकूला सैक्टर 26 की मोटर साईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को भेजा जेल
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहित धीमान पुत्र बिहारी लाल वासी सैक्टर 25 पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता लल्लन पुत्र सीताराम सैक्टर 52 डी नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 28 जुलाई 2020 को जब वह अपनी मोटरसाईकिल बजाज प्लेटिना शालीमार सैक्टर 8 पंचकुला वीटा बूथ के पास खडी कर दी और टावर मे काम करने चला गया करीव 1 घंटे बाद जब मै वापस आया तो देखा तो मोटर साईकिल नही थी आस पास काफी तलाश किया । परन्तु मेरी मोटर साईकिल नही मिली । जिस बारे पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी जाँच क्राईम ब्राँच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम के द्वारा अमल में लाते हुए कल दिनाक 17.03.2021 को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को जिला अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-18 23:22:142021-03-18 23:26:16Police Files, Panchkula – 18 March
केनरा बैंक अंचल कार्यालय करनाल द्वारा आज करनाल क्लब में खुदरा ऋण महोत्सव का आयोजन किया गया। जिस की अध्यक्षता सी एस विजयलक्ष्मी महाप्रबंधक आंचल कार्यालय करनाल ने की। अवसर पर केनरा बैंक के उप महाप्रबंधक श्री संजय कुमार डबराल भी उपस्थित रहे । इस खुदरा ऋण मेले में शहर के सभी प्रमुख वाहन डीलर बिल्डर्स ने अपने वाहनों की पर अपने वाहनों व परियोजनाओं की प्रदर्शनी लगाई । इस अवसर पर बैंक द्वारा उपस्थित ग्राहकों को ऋण स्वीकृत पत्र भी प्रदान किए गए । श्री धनंजय एम मोहने, प्रमुख क्षेत्रीय कार्यालय , करनाल में ग्राहकों को केनरा बैंक की विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि केनरा बैंक की ब्याज दरें बहुत ही प्रतिस्पर्धात्मक है ।
केनरा बैंक द्वारा ऋण की शर्तें भी बहुत ही उदार हैं तथा पूर्व भुगतान पर भी कोई शुल्क नहीं है । श्रीमती सी एस विजयलक्ष्मी महाप्रबंधक ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केनरा बैंक ने विशेष खुदरा ऋण केंद्र खोले गए हैं । इन केंद्रों पर केवल आवास ऋण ,वाहन ऋण , शिक्षा तथा अन्य बंधक ऋण का ही कार्य करते हैं ! इस तरह का केन्द्र केनरा बैंक द्वारा डी.ए.वी. कॉलेज करनाल के परिसर में खोला गया है जो करनाल जिले के सभी निवासियों के लिए है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/03/20210318_164447-scaled.jpg14422560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-18 23:20:052021-03-18 23:20:21केनरा बैंक ने ग्राहकों के किए सपने पूरे25 करोड़ का ऋण वितरणखुदरा ऋण महोत्सव का आयोजन
19 मार्च, 2021: अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए गम्भीर तौर पर प्रयास करें। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ महत्वपूर्ण घटित होगा, जो आपके और आपके परिवार के लिए प्रसन्नता लेकर आएगा। आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 मार्च, 2021: आपमें से जो दफ़्तर में ओवरटाइम कर रहे थे और ऊर्जा की कमी से जूझ रहे थे, आज उन्हें फिर वैसी ही समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। आप जो भी करेंगे, बिल्कुल बेहतर ढंग से करेंगे। आपका लाजवाब काम ख़ुद ही आपकी असली क़ीमत लोगों को बताएगा। रात को ऑफिस से घर आते वक्त आज आपको सावधानी से वाहन चलाना चाहिए, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है और कई दिनों के लिए आप बीमार पड़ सकते हैं। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 मार्च, 2021: आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। आपको ऐसी परियोजनाएँ शुरू करनी चाहिए, जो पूरे परिवार के लिए समृद्धिलाएँ। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 मार्च, 2021: अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है। कार्यक्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए अपनी क्षमताओं को मांजने की कोशिश करें। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 मार्च, 2021: सेहत पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। बच्चे और परिवार दिन का केंद्र-बिंदु रहेंगे। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 मार्च, 2021: सेहत की तरफ़ ज़रा ज़्यादा ग़ौर करने की ज़रूरत है। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 मार्च, 2021: अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुँचाएगी। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 मार्च, 2021: अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए गम्भीर तौर पर प्रयास करें। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :
19 मार्च, 2021: कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। आपके दोस्त आपको ऐसे वक़्त पर दग़ा दे सकते हैं, जब आपको उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत हो। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। भले ही छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़े, लेकिन कुल मिलाकर यह दिन कई उपलब्धियाँ दे सकता है। उन सहकर्मियों का ख़ास ध्यान रखें, जो उम्मीद के मुताबिक़ चीज़ न मिलने पर जल्दी ही बुरा मान जाते हैं। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 मार्च, 2021: भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा। आपकी क़ामयाबी में महिलाएँ अहम किरदार अदा करेंगी, चाहे आप किसी भी क्षेत्र में क्यों न हों। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19मार्च, 2021: आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 मार्च, 2021: मानसिक और नैतिक शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा भी लें, केवल तभी सर्वांगीण विकास संभव है। याद रखें कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग़ निवास करता है। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/New-Project-681.jpg10801920Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-18 23:05:492021-03-18 23:09:26राशिफल, 19 मार्च
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/10/Untitled.jpg260598Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-18 22:52:192021-03-18 22:53:24पंचांग 19 मार्च 2021
18 मार्च, 2021: आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। अपने मित्रों के माध्यम से आपका ख़ास लोगों से परिचय होगा, जो आगे चलकर फ़ायदेमंद रहेगा। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
18 मार्च, 2021: पुरानी परियोजनाओं की सफलता आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। आज का दिन मज़े करने के लिहाज़ से बढ़िया है, इसलिए अपनी पसंदीदा चीज़ों और काम का लुत्फ़ उठाएँ। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं। अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
18 मार्च, 2021: भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा बर्ताव करने की ज़रूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत अनिश्चित होगा। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
18 मार्च, 2021: अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। नौकरी बदलना मददागार साबित होगा। आप अपनी वर्तमान नौकरी को छोड़कर किसी नए क्षेत्र जैसे कि मार्केटिंग वग़ैरह में जा सकते हैं, जो आपके लिए बढ़िया रहेगा। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
18 मार्च, 2021: घर पर तनाव का माहौल आपको नाराज़ कर सकता है। इसे दबाना आपकी शारीरिक समस्याओं में इज़ाफ़ा कर सकता है। शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाकर इससे निजात पाएँ। ख़राब हालात से दूर रहना ही बेहतर है। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। जो काम आप कर चुके हैं, उसके चलते आज आपको पहचान मिलेगी। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा – जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
18 मार्च, 2021: दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। सम्हल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। आईटी से जुड़े लोगों को अपना जौहर दिखाने का मौक़ा मिल सकता है। आपको क़ामयाबी पाने के लिए केवल काम पर एकाग्र होकर जी-तोड़ मेहनत करने की ज़रूरत है। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
18 मार्च, 2021: सेहत की तरफ़ ज़रा ज़्यादा ग़ौर करने की ज़रूरत है। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा – जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
18 मार्च, 2021: क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। संबंधियों से आपको सहायता प्राप्त होगी। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें। इस राशि के छात्र आज मोबाइल पर सारा दिन बर्बाद कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :
18 मार्च, 2021: हृदय-रोगियों के लिए कॉफ़ी छोड़ने का सही समय है। अब इसका ज़रा भी इस्तेमाल दिल पर अतिरिक्त दबाव डालेगा। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. गृह-प्रवेश के लिए शुभ दिन है। आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है। आप पाएंगे कि आज लंबे वक़्त से अटके कई सारे छोटे-छोटे, लेकिन अहम काम आप निबटाने में क़ामयाब हो रहे हैं। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
18 मार्च, 2021: दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
18 मार्च, 2021: आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। अगर आप छात्र हैं और विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो घर की आर्थिक तंगी आज आपके माथे पर शिकन ला सकती है। आपको परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त होगी, लेकिन इस वजह से अपनी मानसिक शान्ति भंग न होने दें। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
18 मार्च, 2021: रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/03/images-1.jpg225225Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-17 22:57:272021-03-17 22:57:56राशिफल, 18 मार्च
विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/10/Panchang.jpg415700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-17 22:43:502021-03-17 22:44:37पंचांग 18 मार्च 2021
दारुल उलूम फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने कहा कि हमारा देश में तमाम मजहब के मानने वाले मिलजुल कर रहते आ रहे हैं। यहां पर होली का त्योहार का मौका हो या फिर कावंड़ यात्रा का मौका हो, बड़े बड़े लाउडस्पीकर लगाकर बजाये जाते हैं। इसके अलावा रामायण आदि का पाठ भी लाउडस्पीकर से किया जाता है।
भारत में लगभग 50 साल तक लाउड स्पीकर पर अज़ान देना हराम था. फिर ये हलाल हो गया। और इतना कि इसकी कोई सीमा न रही. लेकिन ये खत्म होना चाहिए। अज़ान ठीक है, लेकिन लाउड स्पीकर से दूसरे लोगों को परेशानी होती है। मुझे उम्मीद है कि इस बार वो खुद से ये कर लेंगे। – जावेद अख्तर
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कुलपति द्वारा अजान को लेकर उठाए गए सवालों पर अब राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है। कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने प्रयागराज के डीएम को चिट्ठी लिख कहा है कि मस्जिद की अजान से उनकी नींद में खलल पड़ता है, ऐसे में एक्शन लिया जाए। अब इस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएँआ रही हैं। समाजवादी पार्टी ने कहा है कि भाजपा सिर्फ धर्म-जाति के मसले पर राजनीति करना चाहती है।
राजनीतिक बयानबाजी हुई तेज़
समाजवादी पार्टी के अनुराग भदौरिया ने बयान दिया कि जब से भाजपा की सरकार बनी है, सिर्फ जाति-धर्म की बात हो रही है रोज़गार पर जोर नहीं दिया जा रहा है। किसी शिक्षा संस्थान को इस तरह के मसले पर जोर नहीं देना चाहिए।
वहीं, भाजपा के प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव का कहना है कि नमाज़ करना अधिकार है, लेकिन कोर्ट पहले ही कह चुका है कि लाउडस्पीकर लगाना निजता का हनन है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि लाउडस्पीकर का प्रयोग करना संवैधानिक रूप से उचित नहीं है।
मौलाना ने भी की शिकायत की निंदा
इसी मसले पर मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास का भी बयान आया है, उन्होंने कहा कि अज़ान तो सिर्फ 2-3 मिनट के लिए ही होती है। शिकायत करने वालों को ये भी कहना चाहिए था कि जो सुबह आरती होती है, इससे भी उनकी नींद खराब होती है। मुस्लिम धर्मगुरु ने कहा कि सिर्फ अजान के लिए ऐसी शिकायत करना बिल्कुल गलत है, ऐसे में मैं मानता हूँ कि उन्हें इस शिकायत को वापस लेनी चाहिए।
मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सूफियान निजामी ने इस विवाद पर कहा कि हमारे मुल्क में हर मजहब के लोग रहते हैं, कहीं मस्जिद की अजान होती है तो कहीं मंदिर में भजन-कीर्तन होते हैं। अगर कोई कहता है कि सिर्फ अजान के कारण ही नींद में खलल होता है, तो ये ठीक नहीं है।
मौलाना सूफियान निजामी बोले कि इलाहाबाद में कुंभ के दौरान, होली के दौरान या किसी अन्य त्योहार में भी लाउडस्पीकर का इस्तेमाल होता है लेकिन किसी ने कोई चिट्ठी नहीं लिखी। ऐसे में ये सिर्फ एक साजिश का हिस्सा है कि अजान को बंद करवाया जाए।
क्या है न्यायालय के दिशा निर्देश:
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मस्जिद से अजान मामले में अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि लाउडस्पीकर से अजान देना इस्लाम का धार्मिक भाग नहीं है। यह जरूर है कि अजान देना इस्लाम का धार्मिक भाग है। इसलिए मस्जिदों से मोइज्जिन बिना लाउडस्पीकर अजान दे सकते हैं। कोर्ट ने कहा कि ध्वनि प्रदूषण मुक्त नींद का अधिकार व्यक्ति के जीवन के मूल अधिकारों का हिस्सा है। किसी को भी अपने मूल अधिकारों के लिए दूसरे के मूल अधिकारों का उल्लंघन करने का अधिकार नहीं है। कोर्ट ने मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि जिलाधिकारियों से इसका अनुपालन कराएं।
आपको बता दें कि प्रयागराज की इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने 3 मार्च को डीएम को चिट्ठी लिखी थी। जिसमें उन्होंने कहा कि अजान के कारण उनकी नींद टूटती है और इसके बाद उनके काम में खलल पड़ता है। इसी को लेकर पूरा विवाद हो रहा है। कुलपति की चिट्ठी पर डीएम का कहना है कि उचित कार्रवाई की जाएगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/03/UP-Allahabad-university-vice-chancellor-prof-sangeeta-srivastava-writes-Letter-to-dm-over-morning-azan-from-mosque-news-in-hindi.jpg10341969Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-17 22:21:332021-03-17 22:24:45लाउड स्पीकर से अज़ान की शिकायत पर रार
सनातन धर्म की संस्थाओं को पहले तो सरकार द्वारा अधिग्रहण किया जाता है फिर उन्हे उसी क्षेत्र में कमजोर कर उनकी हजारों एकड़ भूमि का विक्रय कर दिया जाता है। यह सिलसिला ओड़ीशा में धड़ल्ले से चल रहा है और अब जगन मोहन रेड्डी की सरकार आने के पश्चात तो यह कार्य और भी द्रुत गति से चल पड़ा है, पहले तो पुरी के धाम में कई गिरिजे ओर मस्जिदोन के स्थापित होने की बातें सुनने में आयीं। सूत्रों की मानें तो सरकारी बोर्ड द्वारा संचालित यह काम बहुत ही शांति पूर्वक किए जा रहे हैं। सरकार पहले ही कटक शहर में भारती मठ भवन सहित जगन्नाथ की 315.337 एकड़ जमीन बेच चुकी है और जमीन की बिक्री से अर्जित 11.20 करोड़ रुपये मंदिर कॉर्पस फंड में जमा किए गए हैं।
भुवनेश्वर:
राज्य सरकार ने ओडिशा और छह अन्य राज्यों में भगवान जगन्नाथ से संबंधित 35,272 एकड़ जमीन बेचने की प्रक्रिया शुरू की है, कानून मंत्री प्रताप जेना ने मंगलवार को विधानसभा को बताया।
भाजपा विधायक मोहन चरण मांझी के एक प्रश्न के लिखित उत्तर देते हुए, जेना ने कहा कि तत्कालीन राज्यपाल बीडी शर्मा की अध्यक्षता में गठित एक समिति की सिफारिशों के अनुसार, सरकार मंदिर की 35,272.235 एकड़ भूमि की संपत्ति बेचने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।
जेना ने कहा कि भगवान जगन्नाथ ओडिशा के 30 में से 24 जिलों में फैले 60,426.943 एकड़ के मालिक हैं। जिसमें से, मंदिर प्रशासन 34,876.983 एकड़ में राइट्स ऑफ राइट्स (RoR) तैयार कर सकता है। मंत्री ने विधानसभा को बताया, “आयोग की सिफारिश के अनुसार, राज्य सरकार की अनुमोदित नीति (समन नीति) के अनुसार जमीन बेचने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।”
इस बीच, सरकार पहले ही कटक शहर में भारती मठ भवन सहित जगन्नाथ की 315.337 एकड़ जमीन बेच चुकी है और जमीन की बिक्री से अर्जित 11.20 करोड़ रुपये मंदिर कॉर्पस फंड में जमा किए गए हैं।
इसी तरह, ओडिशा के बाहर छह राज्यों में पहचान की गई 395.252 एकड़ जमीन को बेचने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस उद्देश्य से जिला कलेक्टरों को पत्र लिखा है।
सूत्रों ने कहा कि 12 वीं सदी के मंदिर में पश्चिम बंगाल में अधिकतम 322.930 एकड़ और महाराष्ट्र में 28.218 एकड़, मध्य प्रदेश में 25.110 एकड़, आंध्र प्रदेश में 17.020 एकड़, छत्तीसगढ़ में 1.700 एकड़ और बिहार में 0274 एकड़ जमीन है। मंत्री ने कहा कि बाघा क्षेत्र में लगभग 100 एकड़ की पहचान की गई है और सरकार प्रत्येक वर्ष शेयरधारियों से धान की मात्रा एकत्र कर रही है। इस उद्देश्य के लिए एक खामारी बाघा में लगी हुई है, जबकि एक अन्य खामारी डोहियन में लगी हुई है, जो क्षेत्र में स्थित जमीन जायदादों की देखभाल के लिए है, उन्होंने कहा, दोचियान क्षेत्र से एकत्र धान भी हर साल बेचा जाता है।
इसके अलावा, खुरदा में स्थित 582.255 एकड़ जमीन लीज के आधार पर ओडिशा काजू डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (OCDC) को दी गई है। बदले में, सरकार को हर साल निगम से 3 लाख रुपये मिल रहे हैं, मंत्री ने कहा।
सूत्रों के मुताबिक, जिन लोगों ने 30 साल से अधिक समय तक श्रीमंदिर की जमीन पर कब्जा किया है, उन्हें मंदिर की जमीन को कब्जे में लेने के लिए प्रति एकड़ 6 लाख रुपये देने होंगे। जिन लोगों ने श्रीमंदिर भूमि का अधिग्रहण 30 साल से कम समय के लिए किया है, लेकिन 20 से अधिक वर्षों के लिए भूखंड खरीदने के लिए प्रति एकड़ 9 लाख रुपये का भुगतान करना होगा।
इसके अलावा, जिन व्यक्तियों ने 20 साल से कम समय के लिए मंदिर के भूखंडों पर कब्जा कर लिया है, लेकिन 12 साल से अधिक के लिए प्रति एकड़ 15 लाख रुपये का भारी भुगतान करना होगा, स्रोत ने कहा।
कानून मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने सुधार लाने और जगन्नाथ मंदिर से जुड़ी विभिन्न घटनाओं की जांच के लिए चार आयोगों का गठन किया है। पैनल न्यायमूर्ति बीके पात्रा आयोग, बीडी शर्मा की अध्यक्षता वाली समिति, न्यायमूर्ति पीके मोहंती आयोग और न्यायमूर्ति बीपी दास आयोग हैं। उन्होंने कहा कि आयोगों द्वारा की गई विभिन्न सिफारिशों को लागू करने के लिए, श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंध समिति की मंजूरी के बाद मंदिर के मुख्य प्रशासक की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/03/Srimandir-696x522-1.jpg522696Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-17 21:42:562021-03-17 21:52:50भारती मठ सहित जगन्नाथ पुरी की 315॰337 एकड़ भूमि बेच चुकी राज्य सरकार अब जगन्नाथ भगवान की 35,272 एकड़ जमीन बेचने की तैयारी में
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.