जीसस कोरोना को खत्म कर रहे हैं: आईएमए अध्यक्ष


यही होता है जब देश सेक्युलर हो और संस्थाओं के प्रधान अल्पसंख्यक समुदाय से अपना धार्मिक अजेंडा चलाने वाला हो हिन्द धर्म के प्रति द्वेष पालने वाले ए डॉक्टर की जो संस्थाओं के ही नहीं आपित भारत को सिर्फ ईसाई य मुस्लिम देखना चाहते हैं। स्वास्थ्य प्रोफेशनल्स के सबसे बड़े परिषद ‘इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (IMA)’ के अध्यक्ष के रूप में दिसंबर 2020 में डॉक्टर जॉनरोज ऑस्टिन जयलाल को नामित किया गया था। संगठन के 95वें वार्षिक अधिवेशन में इसकी घोषणा हुई थी। डॉक्टर JA जयलाल के बारे में बता दें कि वे मोदी सरकार और हिन्दू राष्ट्रवाद के प्रति खासी खुन्नस रखते हैं। साथ ही ‘सेक्युलर संस्थाओं’ के ईसाई धर्मांतरण की इच्छा भी रखते हैं। वे चाहते हैं कि अस्पतालों का इस्तेमाल भी ईसाई धर्मांतरण के लिए हो।आयुर्वेद की आलोचना में भी डॉक्टर JA जयलाल पीछे नहीं रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार इसलिए आयुर्वेद में विश्वास करती है, क्योंकि उसके सांस्कृतिक मूल्य और पारंपरिक आस्था हिंदुत्व में है। उन्होंने दावा किया कि पिछले 3-4 वर्षों से आधुनिक मेडिसिन की जगह आयुर्वेद को लाने की कोशिश हो रही है।

नयी दिल्ली:

इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (IMA)’ के अध्यक्ष हैं डॉक्टर जॉनरोज ऑस्टिन जयलाल। हाल ही में ‘Haggai इंटरनेशनल’ पर उनका एक इंटरव्यू आया। इसमें उन्होंने दावा किया कि ‘राष्ट्रवादी’ सरकार आधुनिक दवाओं को पश्चिमी बता कर उन्हें नष्ट करना चाहती है। उन्होंने लोगों से ‘अंतरराष्ट्रीय प्रार्थना’ की अपील करते हुए दावा किया कि अगर भारत सरकार सफल होती है तो 2030 तक भारत में कोई आधुनिक मेडिकल कोर्स ही नहीं रह जाएगा। डॉक्टर जयलाल अपने पद का इस्तेमाल ईसाई मिशनरी गतिविधियों के लिए भी करना चाहते हैं।

एक तरह से देखा जाए तो कोरोना वायरस संक्रमण महामारी भी उनके लिए मेडिकल छात्रों, डॉक्टरों और रोगियों को ईसाई में धर्मांतरित करने का एक अवसर बन कर आया है। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि IMA ‘जीसस क्राइस्ट के प्यार’ को साझा करे और सभी को भरोसा दिलाए कि जीसस ही व्यक्तिगत रूप से रक्षा करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि चर्चों और ईसाई दयाभाव के कारण ही विश्व में पिछली कई महामारियों और रोगों का इलाज आया।

उन्होंने ईसाई संस्थाओं में भी गॉस्पेल (ईसाई सन्देश) को साझा करने की ज़रूरत पर बल दिया। उन्होंने IMA में अपने अध्यक्षीय भाषण में भी कहा था कि आज जो भी हैं वह ‘सर्वशक्तिमान ईश्वर जीसस क्राइस्ट’ का गिफ्ट है और कल जो होंगे, वे भी उनका ही गिफ्ट होगा। उन्होंने इस दौरान मदर टेरेसा के उद्धरण का जिक्र किया, जिन पर पहले से ही ईसाई धर्मांतरण के आरोप लगते रहे हैं। ‘क्रिस्चियन टुडे’ के इंटरव्यू में भी उन्होंने बताया कि कैसे महामारी के बावजूद ईसाई मजहब आगे बढ़ रहा है।

वे कोरोना के प्रकोप के कम होने के लिए भी जीसस को ही क्रेडिट देते हैं। उन्होंने कहा था कि जीसस की कृपा से ही लोग सुरक्षित हैं और इस महामारी में उन्होंने ही सभी की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि फैमिली प्रेयर्स और नाइट प्रेयर्स की मदद से ईसाई अब स्वर्ग की अनुभूति कर रहे हैं, न कि भौतिकतावादी दुनिया की। इस तरह से भारत के सबसे बड़े मेडिकल संगठन के मुखिया के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन या टीकाकरण का कोरोना से लड़ने में कोई रोल नहीं है।

आयुर्वेद की आलोचना में भी डॉक्टर JA जयलाल पीछे नहीं रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार इसलिए आयुर्वेद में विश्वास करती है, क्योंकि उसके सांस्कृतिक मूल्य और पारंपरिक आस्था हिंदुत्व में है। उन्होंने दावा किया कि पिछले 3-4 वर्षों से आधुनिक मेडिसिन की जगह आयुर्वेद को लाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद, यूनानी, होमियोपैथी और योग इत्यादि की जड़ें संस्कृत में हैं, जो हिंदुत्व की भाषा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इन सबके जरिए सरकार लोगों के दिलो-दिमाग में संस्कृत भाषा को घुसाना चाहती है। डॉक्टर जयलाल ने बताया कि उन्होंने डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों के जरिए देश भर में सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करवाए थे। उन्होंने हिन्दुओं में काफी देवताओं के होने की बात करते हुए एक बार कहा था कि उन्हें अब जीसस और मुहम्मद को ईश्वर मान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये हर ईसाई का कर्तव्य है कि वे बाइबिल का संदेश सभी तक पहुँचाए।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 30 मार्च

कमिश्नरेट पचंकूला:

पचंकूला पुलिस नें जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशो की उल्लघंना करनें के मामलें में तीन आरोपियो को किय़ा गिरफ्तार ।

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस होली पर्व पर बढते सक्रमण पर नियत्रण हेतु सार्वजनिक स्थान पर भीड इकट्ठी व हुडंदग बाजी करनें वालें को खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु कार्य कर रही थी । जिसके तहत कल दिनाक 29.03.2021 को पचंकूला पुलिस की टीमों नें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राकेश कुमार पुत्र राजा राम वासी डेरा साहिब मनीमाजरा चण्डीगढ तथा मैनेजर मोहित धीमान पुत्र महिन्द्र पाल वासी बुढनपुर सैक्टर 16 पचंकूला , अभिनव बन्सल पुत्र महिन्द्र पाल वासी सैक्टर 21 पचंकूला  के रुप में हुई ।

थाना सैक्टर 05 ) कल दिनांक 29.03.2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 10 इन्चार्ज स0उप0नि0 नरेन्द्र सिह व उसकी टीम नें अपराधो की रोकथाम हेतु सैक्टर 09 की मार्किट पचंकूला गस्त करते हुए मौजूद थी । तभी पुलिस की टीम को सुचना प्राप्त हुई कि पर्पल फरोग सैक्टर 09 पचंकूला उपरोक्त व्यकित नें प्रशासन की अनुमति के बिना 11.30 पी.एम के बाद भी रेस्टोरेन्ट खोला हुआ है । जिस सुचना पर पुलिस चौकी सैक्टर 10 की टीम नें मौका पर जाकर देखा कि रेस्टोरैन्ट खुला हुआ था । जो महामारी कोविड-19 के तहत जिला मैजिस्ट्रैट के आदेशो की उल्लघना करनें पर आरोपी मैनेजर मोहित धीमान पुत्र महिन्द्र पाल वासी बुढनपुर सैक्टर 16 पचंकूला , अभिनव बन्सल पुत्र महिन्द्र पाल वासी सैक्टर 21 पचंकूला  को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपीयो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में धारा 188,269,270,34 IPC व 58 Disaster Management Act 2005 व धारा 3,4 Epidemic Diseases 1897 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई अमल में लाई गई ।

थाना पिन्जौर ) कल दिनांक 29.03.2021 को पुलिस चौकी अमरावती की टीम नें अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए बुर्ज कोटिया मौजूद थी । तभी पुलिस की टीम को सुचना प्राप्त हुई कि हाईवे फ्लेवर कैफे का मालिक राकेश कुमार वासी डेरा साहिब मनीमाजरा चंडीगढ अपने कैफे मे ग्राहकों को शराब पीला रहा है। व प्रशासन द्वारा जारी किये गये आदेशों की अवहेलना कर रहा है जो सुचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें कैफे के अन्दर जाकर देखा तो रात को जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशो की अवेहलना करके 11.30 पी.एम के बाद भी कैफे खोल रखा है ।  जो आरोपी राकेश कुमार पुत्र राजा राम वासी डेरा साहिब मनीमाजरा चण्डीगढ को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 188,269,270, IPC व 72-C (A) पंजाब एक्ट 1914 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई अमल में लाई गई ।

पचंकूला पुलिस नें बैट्ररी चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए नाकाबन्दी गस्त पडताल की जा रही है जिसके तहत कडी कार्रवाई करते पुलिस चौकी रामग़ढ की टीम नें बैट्र्रीया चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान साबर अली उर्फ काला पुत्र नवाज वासी आसरेवाली पचंकूला तथा रुलदा राम उर्फ लाली पुत्र चिरणजी लाल वासी बिल्ला पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 29.03.2021 को शिकायतकर्ता रोहित पुत्र आन्नद स्वरुप गाव द्वारका, जिला दादरी हाल सैक्टर 25 पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह मशीनरी इन्द्राज P.S. INFRA BUILD मे तैनात हुँ जो हमारी कम्पनी ने पंचकुला में काम लिया हुआ है और हमारी कम्पनी की पोपलैन मिट्टी उठाने के लिए रकबा गांव भानु मे रखी हुई है जो दिनांक 28.03.2021 को शिकायतकर्ता नें देखा की साईट पर खडी हमारी कम्पनी की 2 बैटरीयां दो लडके चोरी करके अपनी बाईक पर लोड कर रहे थे जिस बारे पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत प्राप्त होनें पर आरोपियो के खिलाफ धारा  379 IPC के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें आगामी तफतीश कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपीयो को कल दिनाक 29.03.2021 को गिरफ्तार करके कार्रवाई की गई ।

पचंकूला पुलिस नें जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशो की उल्लघंना करनें के मामलें में दो आरोपियो को किय़ा गिरफ्तार ।

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस होली पर्व पर बढते सक्रमण पर नियत्रण हेतु सार्वजनिक स्थान पर भीड इकट्ठी व हुडंदग बाजी करनें वालें को खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु कार्य कर रही थी । जिसके तहत कल दिनाक 29.03.2021 को पचंकूला पुलिस की टीमों नें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राकेश कुमार पुत्र राजा राम वासी डेरा साहिब मनीमाजरा चण्डीगढ तथा मैनेजर मोहित धीमान पुत्र महिन्द्र पाल वासी बुढनपुर सैक्टर 16 पचंकूला के रुप में हुई ।

थाना सैक्टर 05 ) कल दिनांक 29.03.2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 10 इन्चार्ज स0उप0नि0 नरेन्द्र सिह व उसकी टीम नें अपराधो की रोकथाम हेतु सैक्टर 09 की मार्किट पचंकूला गस्त करते हुए मौजूद थी । तभी पुलिस की टीम को सुचना प्राप्त हुई कि पर्पल फरोग सैक्टर 09 पचंकूला उपरोक्त व्यकित नें प्रशासन की अनुमति के बिना 11.30 पी.एम के बाद भी रेस्टोरेन्ट खोला हुआ है । जिस सुचना पर पुलिस चौकी सैक्टर 10 की टीम नें मौका पर जाकर देखा कि रेस्टोरैन्ट खुला हुआ था । जो महामारी कोविड-19 के तहत जिला मैजिस्ट्रैट के आदेशो की उल्लघना करनें पर आरोपी मोहित धीमान पुत्र महिन्द्र पाल वासी बुढनपुर सैक्टर 16 पचंकूला  को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में धारा 188,269,270,34 IPC व 58 Disaster Management Act 2005 व धारा 3,4 Epidemic Diseases 1897 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई अमल में लाई गई ।

थाना पिन्जौर ) कल दिनांक 29.03.2021 को पुलिस चौकी अमरावती की टीम नें अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए बुर्ज कोटिया मौजूद थी । तभी पुलिस की टीम को सुचना प्राप्त हुई कि हाईवे फ्लेवर कैफे का मालिक राकेश कुमार वासी डेरा साहिब मनीमाजरा चंडीगढ अपने कैफे मे ग्राहकों को शराब पीला रहा है। व प्रशासन द्वारा जारी किये गये आदेशों की अवहेलना कर रहा है जो सुचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें कैफे के अन्दर जाकर देखा तो रात को जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशो की अवेहलना करके 11.30 पी.एम के बाद भी कैफे खोल रखा है ।  जो आरोपी राकेश कुमार पुत्र राजा राम वासी डेरा साहिब मनीमाजरा चण्डीगढ को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 188,269,270, IPC व 72-C (A) पंजाब एक्ट 1914 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई अमल में लाई गई ।

इसके अलावा पचंकूला पुलिस नें मास्क ना पहननें पर 109 लोगो के चालान किये गये जो अब तक पचंकूला पुलिस मास्क ना पहननें पर 20828 लोगो पर चालान कर चुकी है

पचंकूला पुलिस नें अवैध 132 बोतलों सहित दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हए बताया कि पचंकूला पुलिस नें अवैध शराब की तशकरी व सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है । जिसके तहत कार्रवाई करते हुए दिनाक 28.03.2021 को दो आरोपियो को अवैध देस्सी शराब सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राजकुमार पुत्र स्व. राम प्रकाश वासी जिला अमृतसर हाल चुंगी कालका तथा आरोपी नितिन सेठी पुत्र रिषी सेठी वासी सैक्टर 10 पचंकूला के रुप में हुई ।

आरोपी राजकुमार पुत्र स्व. राम प्रकाश वासी जिला अमृतसर हाल चुंगी कालका को डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला पुलिस की टीम नें गिरफ्तार किये गया । जो आरोपी से 108 अवैध देस्सी शराब की बोतलें बरामद की गई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ 61-4-2020 पजांब एक्साईज एक्ट के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में मामला दर्ज करके कार्रवाई की गई ।

आरोपी नितिन सेठी पुत्र रिषी सेठी वासी सैक्टर 10 पचंकूला को  पुलिस चौकी सैक्टर 16  की टीम नें  अवैध शराब के मामलं में गिरफ्तार किये गया । जो आरोपी से 24 अवैध देस्सी शराब की बोतलें बरामद की गई  । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ 61-4-2020 पजांब एक्साईज एक्ट के तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में मामला दर्ज करके कार्रवाई की गई ।

पचंकूला पुलिस नें आमजन की शान्ति भंग करनें के मामलें में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए नाकाबन्दी गस्त पडताल की जा रही है जिसके तहत कडी कार्रवाई करते दिनाक 28.03.2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम नें दो आरोपियो को सार्वजनिक स्थान पर हगामा करनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अविनाश पुत्र शत्रु धन पासवान वासी गाँव माजरी तथा दिवाकर पुत्र अजुन सिह वासी नाडा साहिब पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 28.03.2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकूला की टीम मार्किट रोड सैक्टर 21 पचकुला में गस्त पडताल करते हुए मौजूद थी जहां पर सडक सरेआम दोनो तरफ व्हीकलो की लम्बी लाईन लगी हुई थी जो पुलिस की टीम नें आगे जाकर देखा कि दो लडके सरेआम पर आपस मे गुथमगुथा व हुल्लडबाजी व गोलगपाड कर रहे थे । जो पुलिस की टीम नें आमजन की शान्ति भंग करनें के मामलें में गिरफ्तार करके आरोपियो के खिलाफ धारा 160 भा.द.स के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में मामला दर्ज करके कार्रवाई करते हुए दोनो आरोपियो को गिरफ्तरा किया गया ।

Police Files, Chandigarh – 30 March

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 30. 03. 2021

Seven persons arrested for consuming liquor at public places

        Seven different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in different police stations i.e. PS-11, PS-17, PS-Sarangpur, PS-34, & PS-36, Chandigarh against 07 persons who were arrested while consuming liquor at public places on 28 & 29.03.2021. Later they were released on bail.

One arrested for possessing illegal liquor

          Chandigarh Police arrested Tippu R/o # 252, Block-H, Colony No. 4, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh while he was illegally possessing 20 quarters of country liquor at Colony No. 4, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 29.03.2021. A case FIR No. 52, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Later, he was bailed out. Investigation of case is in progress.

Action against gambling/satta

Chandigarh Police arrested Amarjit Singh @ Kala R/o # 450, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh while he was playing satta near his house on 28.03.2021. Total cash Rs. 3890/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 40, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 52, U/S 188, 269, 270, 34 IPC & 58 Disaster Management has been registered in PS-26, Chandigarh against Neeraj Kharab (owner), Kush Lobe (manager), Abhishek (manager) R/o Mobe Club, SCO No. 41, Sector-26, Chandigarh who organized a party at said Club, Sector 26, Chandigarh and did not followed social distancing guidelines on 29.03.2021 and violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Manager of club namely Kush Lobe has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Theft

Rohit Bhutani R/o # 2016, Sector-15C, Chandigarh reported that unknown person stole away two mobile phones, laptop, two I-Pad and one watch from his house on 26.03.2021. A case FIR No. 42, U/S 380 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector-37C, Chandigarh reported that two unknown ladies and one person given her lift in their car to her residence from near SD Mandir, Sector 37C, Chandigarh on 28.03.2021. Later complainant noticed that the said ladies stole away her two gold bangles wearing in hands. A case FIR No. 87, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A case FIR No. 14, U/S 379A IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the complaint of Bijay Kumar R/o # 2662, Sector 19C, Chandigarh who reported that two unknown persons on M/Cycle sped after snatching complainant’s gold chain near chowk Sector-19/27/20/30 Chandigarh on 27.03.2021. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 17, U/S 379A IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Bapan Dass R/o # 3227/3, Sector-44D, Chandigarh who reported that unknown person on motor cycle snatched away mobile phone of complainant near Nagli Ashram, Sector-50, Chandigarh on 27.03.2021. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 86, U/S 279, 304A IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the statement of Pritam R/o # 1449/24, Sector-29, Chandigarh who reported that driver of Auto No. PB65-AW-9357 namely Naseem Ali R/o # 9, Village Kandala, Distt-Mohali (PB) hit their M/Cycle No. CH03-Z-2924 driven by his cousin Rakesh Kumar near Govt. School. Sector-56, Chandigarh on 27.03.2021. Motor Cycle driver namely Rakesh Kumar R/o # 278/2, Village–Badheri, Sector-41, Chandigarh and complainant (pillion rider) both got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh, where Rakesh Kumar expired during treatment. Auto driver arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

          A case FIR No. 59, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of ASI Ashok Kumar, PP-61 who reported that driver of motor cycle sped away after hitting to complainant near H.No. 2278, Pakki Colony, Sector 52, Chandigarh on 29.03.2021. Later alleged driver namely Bobby R/o # 736 Village-Mattour, Sector-70, Mohali (PB) age 19 years, arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Rioting

A case FIR No. 53, U/S 323, 341, 147, 148, 149, 160 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Rajesh Kumar R/o # 706/29, BDC, Sector-26, Chandigarh who reported that Subham R/o # 701/12, BDC, Sector-26, Chandigarh and Harun R/o # 701/38, BDC, Sector-26, Chandigarh, Sahil, Joshan, Ajay, Baljinder, Gorav, Sahrukh, Nasrin, Vishal, Vijay and 6/7 other persons committed affray and pelted stones on each other near his house on 29.03.2021. Resultantly, complainant’s wife got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 51, U/S 324 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Rohit Sharma R/o # 2621/1 Sector-44/C, Chandigarh who alleged that Saranjit Singh @ Labba R/o # 2709, 1st floor, Sector-44/C, Chandigarh quarreled and assaulted complainant with sharp weapon near his residence on 27.03.2021. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

         Munish Kumar Mathur R/o # 3083, Sector-44/D, Chandigarh reported that unknown person who stole away complainant’s Honda City car No. CH-03X-2734 parked near his house on the night intervening 18/19-03-2021. A case FIR No. 52, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

राशिफल, 30 मार्च

aries
aries

30  मार्च, 2021:   आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। जो नए संपर्क आप आज बनाएंगे, वे आपके करिअर को एक नयी तेज़ी देंगे। आज आपको रिश्तों की अहमियत का अंदाज हो सकता है क्योंकि आज के दिन का ज्यादातर समय आप अपने परिवार के लोगों के साथ बिताएंगे। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

30  मार्च, 2021:   आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। परिवार में किसी बुज़ुर्ग की ख़राब तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। कार्यक्षेत्र में दिल लगाने से बचें नहीं तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें। यह दिन बेहतरीन दिनों में से एक हो सकता है। आज दिन में आप कई अच्छे प्लान भविष्य के लिए बना सकते हैं लेकिन शाम के वक्त किसी दूर के रिश्तेदार के घर में आ जाने के कारण आपके सारे प्लान धरे के धरे रह सकते हैं। रिश्तेदारों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानी पैदा कर सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

30  मार्च, 2021:   बहुत ज़्यादा मानसिक दबाव और थकान परेशानी की वजह बन सकता है। सेहत को ठीक बनाए रखने के लिए पर्याप्त आराम करें। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

30  मार्च, 2021:   अपने विचार और ऊर्जा को उन कामों में लगाएँ, जिनसे आपके सपने हक़ीक़त का रूप ले सकते हैं। सिर्फ़ ख़याली पुलाव पकाने से कुछ नहीं होता है। अभी तक आपके साथ समस्या यह है कि आप कोशिश करने की बजाय केवल इच्छा करते हैं। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। सहकर्मियों के सहयोग से आप मुश्किल दौर से जल्द ही निकल जाएंगे। यह आपको कार्यक्षेत्र में बढ़त बनाने में मददगार साबित होगा। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

30  मार्च, 2021:  आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे- लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

30  मार्च, 2021:     आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। पारिवारिक सदस्यों की मदद आपकी ज़रूरतों का ख़याल रखेगी। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

30 मार्च, 2021:     सबकी मदद करने की आपकी इच्छा आपको आज बुरी तरह थकाएगी। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। आपका अड़ियल स्वभाव आपके माता-पिता का चैन छीन सकता है। आपको उनकी सलाह पर ध्यान देने की ज़रूरत है। सकारात्मक बातों पर विचार करने में कोई बुराई नहीं है। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। आज के दिन कार्यालय का माहौल बढ़िया बना रहेगा। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

30  मार्च, 2021:     पीने की आदत को अलविदा कहने के लिए बहुत ही अच्छा दिन है। आपको समझना चाहिए कि शराब सेहत की सबसे बड़ी दुश्मन है और यह आपकी क्षमताओं पर भी कुठाराघात करती है। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। बच्चे खेल-कूद और दूसरी बाहरी गतिविधियों पर ज़्यादा वक़्त ख़र्च करेंगे। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

30 मार्च, 2021:    आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

30 मार्च, 2021:    नियमित व्यायाम के माध्यम से वज़न को नियन्त्रित रखें। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

30 मार्च, 2021:    कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। आज के दिन में आप बहुत व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम के वक्त अपने मनपसंद कामों को करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

30 मार्च, 2021:   आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कोवीड ग्रस्त महाराष्ट्र में होला मोहल्ला की अनुमति न मिलने पर सिख युवाओं ने मचाया दंगा

एसपी नांदेड़ के मुताबिक, “लेकिन शाम चार बजे के करीब निशान साहिब को गुरुद्वारे के गेट पर लाया गया और उन्होंने बहस करनी शुरू कर दी। 300-400 युवकों ने गेट तोड़ दिया और बाहर निकल कर मार्च करने लगे। ” पुलिस अधिकारी ने बताया कि 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।

महाराष्ट्र के नांदेड़ में भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. भीड़ के हमले में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नांदेड़ में कुछ सिख युवको ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। जिसमें चार पुलिस वाले घायल हो गए। इतना ही नहीं हिंसक सिख युवकों ने गुरुद्वारे के गेट को भी तोड़ दिया। इसके साथ ही गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की।  जानकारी के मुताबिक, कोरोना की वजह से की इमोहल्ला कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी गई थी, जिससे हिंसक भीड़ भड़की हुई थी।

एसपी नांदेड़ ने बताया, ‘कोविड-19 के चलते होला मोहल्ला के लिए अनुमति नहीं दी गई थी। गुरुद्वारा कमेटी को इस बारे में बता दिया गया था और उनका कहना था कि वो इसे गुरुद्वारे के अंदर करेंगे।’

एसपी नांदेड़ के मुताबिक, ‘ शाम चार बजे के करीब निशान साहिब को गुरुद्वारे के गेट पर लाया गया और उन्होंने बहस करनी शुरू कर दी. 300-400 युवकों ने गेट तोड़ दिया और बाहर निकल कर मार्च करने लगे।’  पुलिस अधिकारी ने बताया कि 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।