सतीश बंसल सिरसा। जिला सिरसा के गांव खैरेकां में बीते दिवस नेहरु युवा केंद्र सिरसा के तत्वावधान में ऑल युवा क्लब एसोसिएशन सिरसा, निफा टीम सिरसा, युवा क्लब लक्ष्य 2020 खैरेकां व महर्षि वाल्मीकि शक्ति ट्रस्ट खैरेकां द्वारा आयोजित कार्यक्रम में माधोसिंघाना निवासी कुलदीप जांदू को साढ़े 5 फुट की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया है।
इस सिलसिले में खैरेकां क्लब प्रधान लवप्रीत खैरेकां ने बताया कि कुलदीप जांदू समाजसेवा क्षेत्र में पिछले लंबे समय से जुड़े हुए है और समय समय पर समाजहित कार्यों में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। जांदू की इसी समाजसेवा निष्ठा को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया है। कुलदीप जांदू ने इस अवसर पर कहा कि वे इस सम्मान के लिए उक्त सभी क्लबों के ताउम्री आभारी रहेंगे। इस सम्मान के बाद वे और भी बेहतर ढंग से समाजसेवा क्षेत्र में भूमिका अदा करेंगे।
इस मौके पर कालावाली विधायक शीशपाल केहरवाला, समाजसेविका सुमन शर्मा, डॉ. मुकेश मक्कड़, अनिल ढिढारिया, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला प्रमुख संदीप सैनी, लवप्रीत खैरेकां, वेदप्रकाश धेत्तरवाल, ध्रूव धेत्तरवाल, मोहित धेत्तरवाल, धर्मवीर, हर्षित, मनदीप, रोशनला, कमल, राकेश, संदीप गोदारा, संदीप बिश्रोई, सुशील बिश्नोई, कुलदीप राजा जांदू, संदीप कंबोज एप्पल स्टूडियो, रविंद्र रैरी, गगन कंबोज, प्रिंस कंबोज, लवप्रीत कंबोज, वीरेन नागल, लखविंदर सोडी, बिंदर सिंह, गुरमीत ढाणी 400, हरमीत, योगेश, सीताराम, हरि चिनिया, संदीप देसू, चंद्र कंबोज, दीपक घारू, फूलचंद घारू, रवि, संदीप संधू, विजय, रूप बसंत, राजेश बलजोत, अनमोल, अजय रंधावा, सुभाष भाटिया, नवजोत रंधावा, गोल्डी, रवि पनिहारी, हरीश भट्टी, लवदीप, अनिल सोनी, सूर्य, सुरेंद्र सिंह अहमदपुर, संदीप, कुलदीप सुथार, रणजीत टक्कर, राजेंद्र गोयल, मोनी खैरेका, महेंद्र शर्मा, रवि नढा, मनीष, आरुष संधू, जगदीश कंबोज, राजेन्द्र, गुरमेश, देवेन्द्र सिंह, विकास चक्का, केशव, भजनलाल, संदीप बादल, प्रेम सहारण, प्रदीप बेनीवाल, बलदेव कम्बोज, कुलदीप मान, विजय, जग्गा चबुर्जा, लखी झिडी, पवन, सुनील शास्त्री, राजेश स्वामी, विमला सिंवर, यश आहूजा , शुभम आहूजा, प्रमोद राणा, हरप्रीत साहुवाला, प्रवीन अत्री, दीपक सावरिया, सुनील मीरपुर सहित निफा की हिला विंग से पूनम कंवरपुरा, समीक्षा, मास्टर राजेश स्वामी भी मौजूद थे।