गठन निर्माण के लिए जिला पंचकूला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक,कार्यकर्ताओ ने दी राय-संगठन को मजबूत करने पर हुई चर्चा
बिश्नोई भवन सेक्टर-15,पंचकूला में हुई पार्टी संगठन के पुनःनिर्माण व पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से बैठक — पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन व अन्य कांग्रेसी नेता रहे मौजूद
पर्यवेक्षक ज्योति खंडेलवाल व सह पर्यवेक्षक तेजिंदर मक्कड़ ने की कार्यकर्ताओ से भेंट
कार्यकर्ताओ की राय व मशवरा लेकर पार्टी नेतृत्व को करवाया जाएगा अवगत,कांग्रेस पार्टी को करेंगे मजबूत
पंचकूला न्यूज, 24 मार्च 2021:
कांग्रेस पार्टी को जिला पंचकूला समेत हरियाणा प्रदेश में मजबूत करने के लिए संगठन निर्माण हेतु जिला पंचकूला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन पंचकूला के बिश्नोई भवन सेक्टर 15 में हुआ जहां पर भारी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता व विभिन्न वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।प्रमुख रूप से पूर्व उपमुख्यमंत्री हरियाणा सरकार चंद्रमोहन,पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी,पूर्व चेयरमैन विजय बंसल,पूर्व विधायक लहरी सिंह,शशि शर्मा,रविन्द्र रावल,प्रताप चौधरी,सुधा भारद्वाज,उपेंद्र आहलुवालिया,संजीव भारद्वाज,मनवीर गिल,संतोष शर्मा,धनेंद्र वालिया,दिनेश सेन दीपांशु बंसल,प्रताप राणा,राजिंदेर कक्कड़,मुकेश मल्होत्रा,एसएस नन्दा,हेमंत किंगर, पुनीत कपुर,समेत सभी वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।दरअसल,कांग्रेस पार्टी की ओर से पर्यवेक्षक ज्योति खंडेलवाल व सह पर्यवेक्षक तेजिंदर मक्कड़ संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से पुनः निर्माण व अन्य मुद्दों को लेकर कार्यकर्ताओ से चर्चा करने पहुंचे थे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओ से भेंट की तो वही सभी ने अपने विचार व्यक्त किए।कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षको से मिलकर अपनी राय दी जिसको लेकर पर्यवेक्षको ने कहा कि सभी के राय, मशवरा व सुझाव पार्टी नेतृत्व को दे दिए जाएंगे और मौजूदा स्थिति से पार्टी नेतृत्व को अवगत करवाने का काम किया जाएगा।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा जी द्वारा पार्टी हित मे यह निर्णय बिल्कुल सही लिया गया है जिसमे कार्यकर्ताओ का मान सम्मान करते हुए सभी की भावनाओ की कदर की है जिससे न केवल पार्टी कैडर मजबूत होगा बल्कि धरातल पर भी संगठन को मजबूती मिलेगी।
पर्यवेक्षक ज्योति खंडेलवाल व सह पर्यवेक्षक तजिंदर मक्कड़ ने पत्रकारो को बताया कि सबकी राय जानकर एक संगठन खड़ा करने का काम पार्टी नेतृत्व द्वारा किया जा रहा है।कर्मठ कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी देने का काम पार्टी द्वारा किया जाना है।कांग्रेस पार्टी संघर्ष करने वाली पार्टी है और जनविरोधी मोदी सरकार व खट्टर-दुष्यंत सरकार की पोल खोलने का काम पार्टी द्वारा निरन्तर किया जा रहा है।आने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीत हासिल करने का काम करेगी।
इस दौरान डॉ रामप्रसाद,उषा रानी पार्षद,सलीम दबकौरी पार्षद,अक्षय चौधरी पार्षद,प्रियंका हुड्डा,पंकज पार्षद,अमन दत्त शर्मा,नवीन बंसल,योगेंद्र क्वात्रा, रविकांत स्वामी पूर्व पार्षद,गौतम प्रसाद पार्षद,दयाल सिंह,संदीप सोही पार्षद,ऋतु कसाना,निहाल लबाना,सुनीता,गुरमेल कौर,कुलजीत वड़ैच,प्रवेश पेतका सागर सोनकर समेत कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/03/congres-hemant-scaled.jpg19202560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-24 12:55:482021-03-24 12:56:05पर्यवेक्षक ज्योति खंडेलवाल व सह पर्यवेक्षक तेजिंदर मक्कड़ ने की कार्यकर्ताओ से भेंट
Deputy Commissioner, Mr Mukesh Kumar Ahuja, in view of the recent spike in number of Covid-19 cases being reported and with the emphasis on strict compliance of Standard Operating Procedures (SOPs) issued from time to time to control the spread of corona virus, has constituted team of officials to carry out intensive tracing of contacts of Covid-19 positive patients reported in the district.
The teams which would function from District Control Room set up at Deputy Commissioner Office, Panchkula include JBT, Government Primary School, Mandhna, Mr Uttam Singh, HT, Government Primary School, Nada Sahib, Mr. Rajinder Singh, JBT, Sanskriti School, Sector-20 Mr Devraj and Mr Kukesh, JBT, Government Primary School, Kharak Mangoli, Mr Baliram and Mr. Kehar Singh and JBT, Government Primary School, Balauti, Morni, Mr Kashmiri Lal.
The Civil Surgeon, Panchkula will facilitate the aforementioned teams by providing contact details of Covid-19 patients or contact details of his/her family members so that further work on contact tracing can be completed.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/10/DC-Ahuja.jpg206245Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-24 12:45:202021-03-24 12:45:22To ensure strict adherence to the SOP, a team of employees has been formed.
24 मार्च, 2021: असुरक्षा/ दुविधा के चलते आप असमंजस में फँस सकते हैं। आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 मार्च, 2021: मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की ख़याली पुलाव पकाना मदद नहीं करता। परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आपको कुछ कर दिखाने की ज़रूरत है। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। ऐसे लोगों से दूर रहें जिनकी बुरी आदतें आपके ऊपर असर डाल सकती हैं। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 मार्च, 2021: स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। ग़ैर-ज़रूरी चीज़ों पर रुपये ख़र्च कर आप अपने जीवन-साथी को नाराज़ कर सकते हैं। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। आज अपने प्रेमी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 मार्च, 2021: आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। अपने व्यक्तिगत जीवन से थोड़ा समय निकालकर दान-पुण्य के कामों में कुछ समय लगाएँ। इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी, लेकिन इसके लिए अपनी निजी ज़िंदगी को दरकिनार न करें। आपको दोनों पर ही बराबर ध्यान देने की ज़रूरत है। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 मार्च, 2021: आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 मार्च, 2021: उदास और अवसादग्रस्त न हों। घर के जरुरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। अपने मन पर काबू रखना सीखें क्योंकि कई बार आप मन की मानकर अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं। आज भी आप ऐसा कुछ कर सकते हैं। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24मार्च, 2021: तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24मार्च, 2021: मित्रों या परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती भरी यात्रा आपको सुकून देगी। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :
24मार्च, 2021: तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 मार्च, 2021: आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24मार्च, 2021: आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। यात्राओं से व्यवसाय के नए मौक़े मिलेंगे। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
24 मार्च, 2021: चूँकि यात्रा के लिहाज़ से आप अभी कुछ कमज़ोर हैं, इसलिए लंबी यात्राओं से बचने की कोशिश कीजिए। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। लम्बे समय से अटके फ़ैसलों को अमली जामा पहनाने में क़ामयाबी मिलेगी और नयी योजनाएँ आगे बढेंगी। खाली समय में आप कोई खेल आज के दिन खेल सकते हैं लेकिन इस दौरान किसी तरह की दूर्घटना होने की भी संभावना है इसलिए संभलकर रहें। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/DANIK-Rashifal-TODAY-HOROSCOPE.jpg369368Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-24 02:30:262021-03-24 02:30:58राशिफल, 24 मार्च
आज 24 मार्च है. आज बुधवार है. बुधवार को गणेश जी की पूजा की जाती है. गणेश जी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और कार्य सफल होते हैं.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1943,
मासः फाल्गुन,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः दशमी प्रातः 10.24 तक है,
वारः बुधवार,
नक्षत्रः पुष्य रात्रि 11.12 तक है,
योगः अतिगण्ड प्रातः 11.41 तक, करणः गर,
सूर्य राशिः मीन,
चंद्र राशिः कर्क,
राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,
सूर्योदयः 06.25,
सूर्यास्तः 06.30 बजे।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/panchang1.jpg536728Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-24 01:58:292021-03-24 01:59:19पंचांग 24 मार्च 2021
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.