उपायुक्त ने किया ऐलनाबाद बीडीपीओ कार्यालय के हाल का उद्घाटन
- उपायुक्त ने किया ऐलनाबाद बीडीपीओ कार्यालय के हाल का उद्घाटन
- 27 लाख रुपये की लागत से बनें हाल के निर्माण में 11 ग्राम पंचायतों का भी रहा सहयोग
सतीश बंसल सिरसा, 24 मार्च:
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बुधवार को ऐलनाबाद के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय परिसर में बनें हाल का उद्घाटन किया। 27 लाख रुपये राशि की लागत से बनें इस हाल के निर्माण में खंड की 11 ग्राम पंचायतों का भी सहयोग रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल की अध्यक्षा में व एसडीएम दिलबाग सिंह की उपस्थिति में सफलापूर्वक सम्पन्न हुआ।
उपायुक्त ने उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि खंड कार्यालय परिसर में बनें इस हाल से जहां अधिकारियों व कर्मचारियों को सुविधा होगी, वहीं ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को भी समय-समय पर दिए जाने वाले प्रशिक्षण, बैठकें आदि का आयोजन बेहतर ढंग से हो सकेगा। इसके अलावा ग्राम पंचायतों की चुनाव प्रक्रिया के लिए भी इस हाल का प्रयोग किया जा सकेगा। उन्होंने हाल निर्माण में ग्राम पंचायतों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए प्रशासन की ओर से धन्यवाद किया और इस कार्य के लिए सभी ग्राम पंचायतों की सराहना की। जिन पंचायतों ने हाल के निर्माण में अपना सहयोग दिया, उनमें ममेरा कलां सरपंच श्रीमती संजू ढुकिया, मिठनपुरा सरपंच रामकुमार गोदारा, भुर्जवाला सरपंच अजिल खोड, मिठठी सुरेरां सरपंच चरण सिंह अवरोड़, धोलपालिया सरपंच गौरीशंकर सिद्ध, कुत्ताबढ सरपंच श्रीमती पूनम रानी, कर्मशाना सरपंच कुलदीप सहू, खारी सुरेरां सरपंच सोहनलाल सिहाग, मैहनाखेड़ा सरपंच जगजीत सिंह, पोहड़का सरपंच श्रीमती माया देवी ब्यावत व बेहरवाला खुर्द सरपंच विजय कुमार शामिल हैं। उद्घाटन अवसर पर प्रताप सोलंकी, गुरदीप सिंह, जयचंद सहित अन्य सरपंच व पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने इन सभी को स्मृति चिह्नï भेंट कर सम्मानित किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय सीधे तौर से ग्राम पंचायतों से जुड़ा हुआ है। इसलिए गांव के विकास कार्यों में इस विभाग का दायित्व ज्यादा होता है। अधिकारी व कर्मचारी सरकार की योजनाओं व विकास कार्यों बारे आमजन को अवगत करवाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसर में स्वच्छता और स्वच्छ पेयजल की विशेष तौर पर सुविधा रहे, ताकि पंचायत प्रतिनिधियों व आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उपायुक्त ने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे कोरोना नियंत्रण में प्रशासन का सहयोग करते हुए ग्रामीणों को संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करें और उन्हें प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना के लिए प्रेरित करें। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना करें और कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं।
श्री आदित्य देवीलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्ेश्य बेहतर इंफ्रास्ट्रेक्चर के साथ आमजन को सरकारी व्यवस्थाओं व सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपने गांव के विकास के लिए सरकार की योजनाओं व विकास कार्यों में सहयोग करें। उन्होंने कहा यह हाल ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा और प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठकों व प्रशिक्षण के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध रहेगी।
उद्घाटन उपरांत उपायुक्त ने बीडीपीओ कार्यालय, नगर पालिका, मार्केट कमेटी के अलावा एसडीएम कार्यालय, तहसील व उप खजाना कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से विकास कार्यों व सफाई व्यवस्था के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन आदि बारे विस्तार से जानकारी ली। उपायुक्त ने मार्केट कमेटी कार्यालय का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों से आगामी दिनों में होने वाली रबी फसल की खरीद के बारे की गई व्यवस्थाओं व प्रबंधों बारे पूर्ण जानकारी ली और कहा कि इस दिशा में बेहतर कार्य करें और समय रहते सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए जाएं, ताकि किसानों को अपने फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
उपायुक्त ने उक्त कार्यालयों के निरीक्षण दौरान अधिकारियों से जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी लेेते हुए सभी सेवाएं समयबद्ध अविध में आमजन को दिए जाने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से भी उन द्वारा दी जा रहे सेवाओं के संबंध में जानकारी ली और समय पर फाइलों का निपटान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को योजनाओं का लाभ समयबद्ध अवधि में मिले और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उपायुक्त ने कहा कार्यालय परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और नियमित रूप से सफाई की जाए और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी सुचारू रूप से उपलब्ध होनी चाहिए। उपायुक्त ने ऐलनाबाद ई-दिशा का भी निरीक्षण किया और सरकार द्वारा पोर्टल के माध्यम से आमजन को दी जा रही सेवाओं व योजनाओं के बारे में संबंधित ऑपरेटर व कर्मचारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिस भी कर्मचारी को जो कार्य दिया गया है, वह उसे समय पर पूरा करे, कोई भी कार्य लंबित न छोड़ें।
इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन रविंद्र लढा, पार्षद अनिल भादू, सूरजा राम, महेंद्र सिंह, सचिव ऋषिकेश चौधरी, बीडीपीओ अनिल कुमार, एसडीओ योगेंद्र कुमार, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान श्याम सिंह गिल, पंचायत अधिकारी नवीन कुमार, सेवानिवृत पंचायत अधिकारी श्रवण सिंह, मार्केट कमेटी सचिव दीपक कुमार आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!