राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अमृतसर में हथगोले बरामद होने के सिलसिले में सात कथित खालिस्तानी गुर्गों के खिलाफ सोमवार को एक आरोप पत्र दाखिल किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मोहाली में एनआईए की एक विशेष अदालत के समक्ष दाखिल आरोप पत्र में जजबीर सिंह सामरा, वरिन्दर सिंह चहल, कुलबीर सिंह, मनजीत कौर, तरणबीर सिंह, बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक गुर्गे कुलविंदरजीत सिंह और पाकिस्तान में खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के स्वयंभू प्रमुख हरमीत सिंह के नाम शामिल हैं।
अधिकारी ने बताया कि इनके खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और यूए (पी) अधिनियम की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।
जून, 2019 में दर्ज किया गया यह मामला पंजाब पुलिस द्वारा एक बैग से दो हथगोले और एक मोबाइल फोन को जब्त किये जाने से जुड़ा है। पुलिस द्वारा नियमित जांच के दौरान बाइक सवार दो हमलावरों को रोके जाने के बाद उन्होंने अमृतसर के ग्रामीण क्षेत्र में एक बस अड्डे पर यह बैग फेंक दिया था।
अधिकारी ने बताया कि एनआईए ने मामले को अपने हाथों में लिया और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि जजबीर और वरिन्दर पाकिस्तान से तस्करी की गई हेरोइन की आपूर्ति में शामिल एक मादक पदार्थ-आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/03/12_03_280285364terrorism-in-punjab.jpg400600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-22 17:48:372021-03-22 17:51:10खालिस्तानी समर्थक 7 गुर्गे गिरफ्तार
क्राईम ब्रांच पचंकूला नें गैम्बलिंग के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें कल दिनाक 21.03.2021 को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान श्याम पुत्र गोपाली वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा 13ए, जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में जुआ राशि 4500 रुपये सहित आरोपी को गिरफ्तार किये गयें ।
पचंकूला पुलिस नें लापरवाही से ट्रक चलानें वाले चालक को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना रायपुररानी पचंकूला की टीम नें लापरवाही से ट्रक चलाकर एक्सीडैन्ट मृत्यु हो जानें के मामलें में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान शुभम शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा वासी पौन्टा साहिब के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अनवर खान पुत्र करनैल खान वासी गावं रायपुररानी नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 21.03.2021 को जब वह अपने भाई तफैल के साथ एक्टिवा से अपने घर से रायपुररानी बाजार में सामान लेने के लिये निकला था । जब वह एक्टिवा चला रहा था तो तफैल उर्फ रिन्कु एक्टिवा पर पीछे बैठा था । जो समय करीब 8.00 PM जब वह HDFC बैक रायपुररानी के पास पहुँचा तो पिछे से एक ट्रक का चालक अपने ट्रक को बहुत तेज रफतारी, गफलत लापरवाही वा बिना हार्न दिये चलाता हुआ आया और अपने ट्रक की साईड हमारी एक्टिवा मे मारी व ट्रक की साईड लगने से मै एक्टिवा सहित सडक किनारे कच्चे में वा तफैल सडक किनारे सडक पर गिर गया । ट्रक चालक ने अपने ट्रक का पिछला टायर मेरे भाई तफैल के उपर से निकालकर ट्रक लेकर भाग रहा था । मुझे मामुली खरोंचे आई । मेरे भाई तफैल के शरीर के मौका पर ही चितढे-2 हो गये थे वा तफैल की मौका पर ही मौत हो गई ।जिस बारे थाना रायपुररानी में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 279,336,337,304ए भा0द0स0के तहत ट्रक चालक के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में आगामी छानबीन करते हुए कल दिनाक 21.03.2021 को ट्रक चालक को गिरफ्तार करके कार्रवाई गई ।
पचंकूला पुलिस नें 24 घण्टे में मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनाक 20 मार्च को इण्डस्ट्रीयल एरिया पचंकूला में हुए मर्डर की सुलझाते हुए पुलिस थाना सैक्टर 20 प्रभारी निरिक्षक दलीप सिह व उसकी टीम इन्चार्ज सैक्टर 19 के इन्चार्ज उप0नि0 गुलाब सिह नें 24 घण्टे में वारदात को अन्जाम देनें वाले आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपियों की पहचान संजीप पुत्र मदन लाल वासी आशियाना कम्पलेक्स सैक्टर 28 पंचकुला, दिलबर उर्फ सलमान पुत्र गुड्डु खान वासी आशियाना सैक्टर 28 पंचकुला तथा आकाश पुत्र चन्द्र शेखर वासी अम्बेडकर कालौनी ढकौली पजांब के रुप में हुई ।
इस प्रकार हुई थी घटना :- दिनाक 20 मार्च को शिकायतकर्ता आसिक अली पुत्र ईस्लामुद्दीन वासी गांव चकरपुर मेमरी थाना बहजोई जिला मुरादाबाद हाल किरायेदार अम्बेडकर कालोनी थाना ढकौली जिला SAS नगर मोहाली ने शिकायत दर्ज करवाई कि मेरा लडके सलीम मेरे साथ मेहनत मजदुरी का काम करता था कई बार वह मजदुरी पर नही जाता था जब मै उसके बारे मे पता करता था कि वह कहा गया है तो मुझे पता चलता था कि उसकी संगत गलत हो चुकी है और वह गलत लडको के साथ उठने बैठने लग गया था जो मुझे पता चला कि मेरा लडका सलीम कल दिनाक 19.03.2021 को अपने दोस्तो के साथ मीट मार्किट सै0 19 पंचकुला मे गया था जब मेरा लडका सलीम आज सुबह तक घर पर नही आया तो मैने मीट मार्किट सै0 19 पंचकुला के कुछ लोगो से जाकर अपने लडके सलीम के बारे मे पता किया जो वहा पर कुछ लोगो ने बतलाया कि सलीम के साथ संजीप,दिलबर उर्फ सलमान वा आकाश यादव मीट मार्किट मे आये थे और उन्होने बकरे का पका हुआ मीट लिया था उसके बाद मैने अपने तौर पर पता किया और मुझे पता चला कि मेरे लडके सलीम को सै0 19 पंचकुला के पार्क जो पट्रोल पम्प इन्डस्ट्रीयल एरिया फेस-1 के पास है मे ले जाकर कल दिनाक 19.03.2021 को शराब पीला कर किसी बात को लेकर कहा सुनी होने के कारण मारपीट की । और उसके बाद उन्होने मेरे लडके को कही ले जाकर मौत के घाट उतार दिया । जिस प्राप्त शिकायत पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 302,34 IPC के तहत पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की जाँच इन्चार्ज उप निरिक्षक गुलाब सिह व उसकी टीम मैम्बर हवलदार जोगिन्द्र सिह अन्य पुलिस कर्मियो नें गहनता से छानबीन करते हुए 24 घण्टे में मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए मामलें में आरोपियो गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-22 17:24:032021-03-22 17:35:46पुलिस फाइलें, पंचकुला – 22 मार्च
पश्चिम बंगाल में इसी हफ्ते पहले दौर की वोटिंग होनी है. तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी ने वोटरों को लुभाने के लिए चुनावी वादों की झड़ी लगा दी है. सबसे पहले ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी का मैनिफेस्टो जारी किया. इसके बाद बीजेपी ने भी संकल्प पत्र के जरिये चुनावी वादों का पिटारा खोल दिया. बीजेपी ने सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण का वादा किया है. इसके अलावा पार्टी ने भी कहा है कि अगर उनकी सरकार वहां बनती है तो फिर CAA लागू किया जाएगा.
कोलकत्ता/नयी दिल्ली:
बंगाल में इस बार बीजेपी और टीएमसी ने जीत के लिए पूरी ताक़त झौंक दी है. पिछले हफ्ते ममता बनर्जी ने 146 पन्नों के अपने मेनिफेस्टो में पिछले 10 साल की उपलब्धियां गिनाईं. इसके अलावा कई वादे भी किए. आइए एक नज़र डालते हैं दोनों पार्टियों के चुनावी वादों पर…
किसानों को रिझाने का प्रयास
बीजेपी ने कहा है कि भारत सरकार के छह हजार रुपये और राज्य सरकार का चार हजार रुपये जोड़ कर 10 हजार रुपये किसानों को दिए जाएंगे. टीएमसी ने छोटे किसानों को प्रति एकड़ 10 हज़ार रुपये सालाना रकम देने का ऐलान किया है.
बीजेपी ने कहा है कि सत्ता में आने पर मछुआरों को हर साल 6000 रुपये दिए जाएंगे. ममता ने ओबीसी, दलित और आदिवासी परिवार को साल के 12 हज़ार रुपये ट्रांसफर करने का वादा किया है.
दीदी ने छोटे किसानों को सालाना 10 हजार रुपये प्रति एकड़ देने का एलान किया है। दरअसल, दीदी कृषि कानूनों के खिलाफ चल किसान आंदोलन को अपने पक्ष में करने की कोशिश में हैं। इसके अलावा वह केंद्र की किसानों को छह हजार रुपये सालाना वाली योजना की काट भी निकालने का प्रयास कर रही हैं। वहीं, भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा कि कृषक सुरक्षा योजना के तहत हम हर भूमिहीन किसान को हर वर्ष 4000 रुपये की सहायता देंगे।
जातिगत समीकरण पर फोकस
ममता बनर्जी ने ओबीसी, दलित और आदिवासी परिवारों को सालाना 12 हजार रुपये देने का वादा किया है। दरअसल, दीदी ने इस एलान से पूरी तरह जातिगत समीकरण साधने की कोशिश की है, क्योंकि भाजपा की नजर भी इसी वोट बैंक पर सबसे ज्यादा है। ममता बनर्जी ने महिष्य, तामुल, तेली और साहा जातियों को ओबीसी दर्जा देने के लिए टास्क फोर्स का गठन करने की बात कही है। इन जातियों का पूर्वी मिदनापुर, हावड़ा, हुगली, दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिलों में खासा असर है। माना जा रहा है कि इस जाति कार्ड से 50 सीटों के नतीजों में उलटफेर हो सकता है। दरअसल, दीदी की नजर जंगलमहल इलाके पर भी है, जहां भाजपा काफी मजबूत मानी जा रही है। उधर गृह मंत्री अमित शाह ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में कहा है कि ओबीसी आरक्षण की सूची में महिस्य, तेली और अन्य हिन्दू समुदाय जो रह गए हैं, उनको समाविष्ट करने का काम भी भाजपा की सरकार करेगी।
महिला वोटों को पाले में लाने की कोशिश
टीएमसी के घोषणा पत्र में विधवा महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने का वादा किया गया है। इस तरह ममता बनर्जी ने महिला वोटों को अपने पाले में लाने की कोशिश की है। वहीं, भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देंगे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा साथ ही 75 लाख किसानों को जो 18 हजार रुपये तीन साल से जो ममता दीदी ने नहीं पहुंचाया है वो सीधे किसानों को बैंक अकाउंट में देंगे। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सभी महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था होगी।
जन-जन को साधने की कोशिश
ममता बनर्जी ने वादा किया है कि अगर उनकी सरकार सत्ता में लौटती है तो सामान्य वर्ग के परिवारों को सालाना 6000 रुपये दिए जाएंगे। इस स्कीम में एक करोड़ 60 लाख लोगों को फायदा पहुंचेगा। अगर ये सभी टीएमसी के वोटर्स में तब्दील होते हैं तो दीदी की हैट्रिक लगनी लाजिमी है। वहीं, भाजपा ने कहा कि हमने तय किया है कि बंगाल में सातवां वेतन आयोग सभी कर्मचारियों को दिया जाएगा। बंगाल को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए हम सीएमओ के अंतर्गत एंटी करेप्सन हेल्प लाइन की शुरुआत करेंगे, जिससे कोई भी नागरिक कम्पलेन सीधे मुख्यमंत्री जी को पहुंचा पाएगा। अमित शाह ने कहा कि हमने तय किया है कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को पहली ही कैबिनेट में लागू करेंगे। मुख्यमंत्री शरणार्थी योजना के तहत प्रत्येक शरणार्थी परिवार को पांच साल तक डीबीटी से 10 हजार रुपया प्रतिवर्ष दिया जाएगा।
आम आदमी पर नजर
ममता बनर्जी ने टीएमसी के घोषणा पत्र में सबसे बड़ा वादा घर-घर राशन पहुंचाने का किया है। चुनाव की घोषणा होने से पहले ममता कोलकाता समेत कई जगह मां रसोई शुरू कर चुकी हैं, जहां गरीबों को पांच रुपये में भरपेट खाना दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि मां रसोई का दांव दीदी को चुनावी फायदा दे सकता है। इसके अलावा घर-घर राशन योजना से आम आदमी भी टीएमसी के साथ जुड़ सकता है। वहीं, भाजपा ने ऐसा कोई एलान नहीं किया। ऐसे में यह वादा टीएमसी को फायदा पहुंचा सकता है।
सिर पर छत का दांव
अपने घर का सपना हर शख्स का होता है। बंगाल चुनाव में भाजपा और टीएमसी इस मुद्दे को भी भुनाने में जुटी हुई हैं। टीएमसी ने घर बनाने में 25 लाख रुपये की मदद करने का वादा किया। वहीं, भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 11 हजार करोड़ के सोनार बांग्ला फंड का एलान किया।
छात्रों-युवाओं पर भी फोकस
ममता बनर्जी ने छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड लाने का एलान किया है। साथ ही, हर साल पांच लाख नौकरियां देने की बात भी कही है। इन वादों से दीदी ने छात्रों और युवाओं को रिझाने की कोशिश की गई है। वहीं, भाजपा ने केजी से लेकर पीजी तक छात्राओं की शिक्षा मुफ्त करने का एलान किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/03/Ghoshna-Pattara.jpg3821186Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-22 14:57:052021-03-22 15:22:23टीएमसी का घोषणा पत्र V/s भजपा शपथ पत्र
A case FIR No. 48, U/S 341, 354, 323, 506, 34 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Raj Narayan Chauhan R/o # 387/12, Sanjay Labour Colony, Phase-1. Ind. Area, Chandigarh against Sudama and his wife and son resident of Chandigarh, were quarreled/beaten to complainant and his wife near Toilet Labour colony, Ind. Area, Chandigarh on 17.03.2021. Investigation of the case is in progress.
A case FIR No. 51, U/S 147, 148, 149, 323, 506 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Balwinder Singh @ Birju R/o # 961/B, Small flats, Dhanas, Chandigarh against Raja, Sukha @ Deepak, Kala, Ashu, Boby, Tangi, Chahat and others were ran away ater beaten to complainant with stones near Swarg Hotel, Village Kajehri, Chandigarh on 18.03.2021. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-22 12:25:172021-03-22 12:27:39Police Files, Chandigarh – 22 March
22 मार्च, 2021: अध्यात्म की सहायता लेने का सही समय है, क्योंकि मानसिक तनाव को मार भगाने के लिए यह सबसे बेहतरीन विकल्प है। ध्यान और योग आपकी मानसिक मज़बूती को बढ़ाने में कारगर रहेंगे। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। आपको आश्चर्य में डालते हुए आपके बचाव में आपका भाई आगे आएगा। आपको एक-दूसरे की ख़ुशी के लिए आपसी सहयोग और साथ में मिलकर काम करने की ज़रूरत है। याद रखें कि सहयोग जीवन का केंद्र-बिंदु है। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22मार्च, 2021: आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। आपके घर वाले आपकी कोशिशों और समर्पण को सराहेंगे। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। दफ़्तर में आपका सहयोगी रवैया इच्छित परिणाम लाएगा। आपको कई और ज़िम्मेदारियाँ मिलेंगी और कम्पनी में ऊँचा ओहदा हासिल होगा। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। आपके जीवनसाथी की ओर से मिला कोई ख़ास तोहफ़ा आपके खिन्न मन को ख़ुश करने में काफ़ी मददगार साबित होगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 मार्च, 2021: आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 मार्च, 2021: शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 मार्च, 2021: बेहतर ज़िन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। आपका जीवनसाथी आज काफ़ी रोमानी मिज़ाज में है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 मार्च, 2021: किसी ऊँचे और ख़ास इंसान से मिलते समय घबराएँ नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें। यह सेहत के लिए उतना ही ज़रूरी है, जितना काम-धंधे के लिए पैसा। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22मार्च, 2021: दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव आपका मानसिक सुकून ख़त्म कर सकता है। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22मार्च, 2021: आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। काम का तनाव आपके दिमाग़ पर छा सकता है जिसकी वजह से परिवार और मित्रों के लिए वक़्त नहीं निकाल सकेंगे। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :
22मार्च, 2021: आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। जीवनसाथी के ख़राब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 मार्च, 2021: व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है जिससे आप परेशान होंगे। अगर आप हर किसी की मांग पूरी करने की कोशिश करेंगे, तो सिर्फ़ नाकामी आपके हाथ लगेगी। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। आज आपको रिश्तों की अहमियत का अंदाज हो सकता है क्योंकि आज के दिन का ज्यादातर समय आप अपने परिवार के लोगों के साथ बिताएंगे। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22मार्च, 2021: मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। कोई ऐसा इंसान जिसके मन में आपके लिए ग़लत भावना थी आज मामला निबटाने और आपसे सुलह करने के लिए पहल करेगा। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। अगर आप सेमिनार और व्याख्यान आदि में शिरकत करेंगे, तो कुछ नया सीखने को मिलेगा। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 मार्च, 2021: परिवार के कुछ सदस्य अपने ईर्ष्यालु स्वभाव से आपके लिए झुंझलाहट की वजह बन सकते हैं। लेकिन अपना आपा खोने की ज़रूरत नहीं है, नहीं तो हालात बेक़ाबू हो सकते हैं। याद रखें, जिसे सुधारा नहीं जा सकता, उसे स्वीकार करने में ही भलाई है। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। कल्पनाओं के पीछे न दौड़ें और यथार्थवादी बनें- कुछ वक़्त अपने दोस्तों के साथ गुज़ारें- क्योंकि यह आपके लिए काफ़ी अच्छा साबित होगा। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/unnamed.jpg256512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-22 03:52:292021-03-22 03:53:04राशिफल, 22 मार्च
आज 22 मार्च है. आज सोमवार है. सोमवार को भगवान शिव की पूजा की जाती है. शिव जी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और पापों का नाश होता है.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1943,
मासः फाल्गुन,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः अष्टमी प्रातः 09.01 तक है,
वारः सोमवार,
नक्षत्रः आद्र्रा सांय 09.28 तक है,
योगः सौभाग्य दोपहर 12.55 तक,
करणः बव,
सूर्य राशिः मीन,
चंद्र राशिः मिथुन,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 06.27,
सूर्यास्तः 06.29 बजे।
नोटः आज से शक चैत्र एवं संवत् 1943 प्रारम्भ हो रहा है।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-331_201907101529.jpg514686Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-03-22 03:22:162021-03-22 03:23:05पंचांग 22 मार्च 2021
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.