Tuesday, December 24

मनोज त्यागी, करनाल 18 मार्च:

केनरा बैंक अंचल कार्यालय करनाल द्वारा आज करनाल क्लब में खुदरा ऋण महोत्सव का  आयोजन किया गया। जिस की अध्यक्षता सी एस विजयलक्ष्मी महाप्रबंधक आंचल कार्यालय करनाल ने की। अवसर पर केनरा बैंक के उप महाप्रबंधक श्री संजय कुमार डबराल भी उपस्थित रहे । इस खुदरा ऋण मेले में शहर के सभी प्रमुख वाहन डीलर बिल्डर्स ने अपने वाहनों की पर अपने वाहनों व परियोजनाओं की प्रदर्शनी लगाई । इस अवसर पर बैंक द्वारा उपस्थित ग्राहकों को ऋण स्वीकृत पत्र भी प्रदान किए गए । श्री धनंजय एम मोहने, प्रमुख क्षेत्रीय कार्यालय , करनाल में ग्राहकों को केनरा बैंक की विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि केनरा बैंक की ब्याज दरें बहुत ही प्रतिस्पर्धात्मक है । 

 केनरा बैंक द्वारा ऋण की शर्तें भी बहुत ही उदार हैं तथा पूर्व भुगतान पर भी कोई शुल्क नहीं है । श्रीमती सी एस विजयलक्ष्मी महाप्रबंधक ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केनरा बैंक ने विशेष खुदरा ऋण केंद्र खोले गए हैं । इन केंद्रों पर केवल आवास ऋण ,वाहन ऋण , शिक्षा तथा अन्य बंधक ऋण का ही कार्य करते हैं ! इस तरह का केन्द्र केनरा बैंक द्वारा डी.ए.वी. कॉलेज करनाल के परिसर में खोला गया है जो करनाल जिले के सभी निवासियों के लिए है।