Wednesday, December 25

कुलपति की ओर से जिलाधिकारी को लिखा गया पत्र का विषय है, ‘नॉयस पॉल्यूशन इन द सिविल लाइंस, प्रयागराज’ यानी ‘सिविल लाइंस, प्रयागराज में ध्वनि प्रदूषण। कुलपति ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रतिदिन सुबह 5.30 बजे के असपास उनके घर के निकट स्थित मस्जिद से आने वाली अजान की तेज आवाज से उनकी नींद खराब हो जाती है। हालंकि उन्होंने अपने पत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि वह किसी भी धर्म, जाति या संप्रदाय के खिलाफ नहीं हैं।

प्रयागराज/ नयी दिल्ली:

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर ने अजान से नींद में खलल पड़ने का मुद्दा उठाया है वीसी डॉ. संगीता श्रीवास्तव ने इसकी शिकायत पुलिस और जिला प्रशासन से की है वीसी ने कमिश्नर, आईजी और एसएसपी समेत कई अधिकारियों के चिट्ठी लिखी है वीसी ने चिट्ठी में कहा कि रोजाना सुबह लाउडस्पीकर से अजान होने के कारण उनकी नींद में खलल पड़ती है

वीसी ने आगे कहा कि रमजान शुरू होने पर पूरे एक महीने तक रोजाना सुबह लाउडस्पीकर से अनाउसमेंट होगी उस वक्त उनकी नींद में खलल और ज्यादा बढ़ जाएगी संगीता श्रीवास्तव ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का हवाला भी दिया उन्होंने अपनी चिट्ठी में सांसद अफजाल अंसारी केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट से आए आदेश का हवाला दिया है

वर्तमान में लंबी छुट्टी पर कुलपति

बता दें कि वीसी संगीता प्रयागराज के पॉश इलाके सिविल लाइंस में रहती हैं उनके घर के पास में ही मस्जिद है वीसी संगीता श्रीवास्तव के पति जस्टिस विक्रम नाथ गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं

इविवि की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की ओर से तीन मार्च को लिखा गया। यह पत्र तब वायरल हुआ, जब कुलपति लंबी छुट्टी पर हैं। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव 15 मार्च से लंबी छुट्टी पर चली गई हैं। उनकी जगह विज्ञान संकाय के डीन प्रो. शेखर श्रीवास्तव कुलपति का चार्ज संभाल रहे हैं।

सोनू निगम ने भी उठाया था मुद्दा
गौरतलब है कि बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं जिस पर काफी बवाल भी हुआ था उन्होंने कहा था कि लाउडस्पीकर से होने वाली अजान से उनकी नींद खराब होती है