Tuesday, December 24

ट्रैफिक पुलिस पचंकूला नें परिवहन विभाग के साथ ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे की नाटक से प्रस्तुति

                       परिवहन विभाग के सहयोग से पुलिस विभाग के सानिध्य में आर टी ए अमरेन्द्र सिंह की मार्गदर्शन में आज वाहन पासिंग ऐरिया पंचकूला में नाटक यमराज जीवन दान योजना डाट काम का मंचन एवं विमर्श का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए यातायात प्रबन्धक सुखबीर ने कहा कि सड़क पर हमारा अभद्र व्यवहार ही बडे़ से बडे़ हादसे को बुलावा देता है। यदि हम सड़क के नियमों का सजगता से पालन करें तो आने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्कृतकर्मी राजीव रंजन ने कहा कि अब समय आ गया है जब लोगों को यातायात के नियमों का पालन कोई कानून समझकर नहीं करना चाहिए जब समाज इन कानूनों को व्यवहार में लागू करेगा तभी आने वाला समय दुर्घटनामुक्त समय होगा। उन्होंने कहा कि नाटक एक ऐसी विधा है जिसमें हर वर्ग के लोगों तक आसानी से अपनी बात पहुंचाने का एक बेहतरीन माध्यम है। 

इस कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए परिवहन विभाग के सहायक सचिव मुकेश सहरावत ने कहा कि सड़क संस्कार यात्रा नहीं बल्कि जीवन बचाने की यात्रा है। जिसमें नाटक के माध्यम से नवजागरण का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि नाटक नवजागरण का सशक्त माध्यम है। नाटक यमराज के माध्यम से लोगों को यह जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है कि यदि कोई एक व्यक्ति हादसे का शिकार होता है इससे सिर्फ उसकी व्यक्तिगत क्षति ही नहीं होती बल्कि इससे हमारे सामाजिक तथा आर्थिक क्षति भी होती है। नाटक यमराज लोगों से यह अपील करता है कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बातें न करें। बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, क्योंकि आपका जीवन बहुत ही अनमोल है ।