पुलिस फाइलें, पंचकुला – 13. मार्च

पचंकूला पुलिस नें सट्टेबाजी करते हुए युवक को किया गिरफ्तार ।

                             पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान जुआ खेलनें वाले के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना कालका की टीम नें सट्टेबाजी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रैहमान पुत्र रमजान वासी खटीक मौहल्ला कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना कालका की टीम नें अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए  कालका क्षेत्र में मौजुद थी । गस्त पडताल करते हुए पुलिस पार्टी को मुखबर खास नें सुचना दी कि उपरोक्त नाम का व्यकित जो कि मुसमी रहमान पुत्र रमजान वासी खटीक मोहल्ला कालका जो हिन्दु स्कूल के साथ लगती गली मे जानी वाली गली मे एक खम्बे के निचे बिजली की रोशनी मे खडा होकर उच्ची-उच्ची अवाज मे कह रहा है कि आओ सट्टा लगाओ किस्मत का खेल है नम्बर आने पर एक रुपये के बदले कमीशन काट कर 90 रुपये मिलेगे यदि नम्बर नही आया तो लगाई गई रकम हजम हो जायेगी । जो पुलिस पार्टी नें सुचना प्राप्त करके मौका पर पहुँचर उपरोक्त व्यकित को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें कें मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से जुआ में प्रयोग की जान वाली राशि 1700 रुपये बरामद करके आऱोपी के खिलाफ धारा 13A-3-67 जुआ अधिनियम के तहत  मामला दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें अवैध शराब की 10 पेटीयों सहित आरोपी को किया काबू ।

                           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें अवैध शराब की तशकरी करनें वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई करनें हेतु पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें  निर्देश दिय गयें है । शनिवार को डिटैक्टिव  स्टाफ पचंकूला इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें अवैध शराब की तशकरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आऱोपी की पहचान हरमनदीप सिहँ पुत्र श्री गुरनाम सिहँ वासी गाँव बसौला थाना पिंजौर जिला पंचकुला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक आज डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए गाँव जट्टा माजरी मौजुद थी जो  मुखबर खास सुचना दी की उपरोक्त आऱोपी हरमनदीप सिहँ पुत्र श्री गुरनाम सिहँ वासी गाँव बसौला थाना पिंजौर जिला पंचकुला है जो अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है । हरमनदीप सिहँ उपरोक्त ने अपने मकान के पिछे खाली जगह झाडियो मे काफी मात्रा मे अवैध शराब रख कर बेचता है। अगर फौरी रेड की जाये तो काफी मात्रा अवैध शराब बरामद हो सकती है । जो सुचना प्राप्त करके डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें आरोपी के मकान के की दीवार की आड मकान के पीछे झाडियो को चैक किया । जो झाडियो के अन्दर से 10 पेटियाँ गत्ता मिली जो बरामदा पेटियो को खोल कर चैक करने पर गत्ता पेटियो के अन्दर से कुल 120 बोतल देशी शराब मार्का रसीला संतरा FOR SALE IN HARYANA ONLY लिखा हुआ बरामद हुई। जो आरोपी के खिलाफ धारा 61(1)(a)-4-2020 हरियाणा आबकारी संशोधित अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

ड्राईवर  हमारे समय के सड़क सुरक्षा सारथी- ए.स.पी सतीश कुमार (HPS)

                         आज शनिवार को पचंकूला पुलिस नें परिवहन विभाग के साथ आर. टी. ए.  पंचकूला के संयोजन में सड़क सुरक्षा संस्कार यात्रा परिवहन विभाग पचंकूला में कार्यक्रम आयोजित करके ट्रैफिक के बारे किया जागरुक ।

                       पुलिस विभाग के सानिध्य में परिवहन विभाग पंचकूला सचिव आर टी ए पंचकूला के संयोजन में शुरूआत समिति के माध्यम सड़क सुरक्षा संस्कार यात्रा का पड़ाव बना ट्रान्सपोर्ट नगर माजरी चैक पंचकूला । मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए ए सी पी सतीश कुमार ने कहा कि व्यक्ति का जीवन उसके माता-पिता तथा परिवार के लिए अनमोल है। सड़क पर वाहन चलाते हुए थोड़ी सी जल्दवाजी के कारण यातो हम दूसरे की जान लेते है या अपनी ही । हमें अपने तथा अपनों के जीवन के महत्व को समझते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा सड़क सुरक्षा कोई नारा नहीं बल्कि जीवन जीने का तरीका है ।

                        मुख्य वक्ता संस्कृतिकर्मी राजीव रंजन ने कहा कि जब आज की युवा पीढ़ी सड़क पर बेहतर नागरिक होने का प्रमाण देगा तभी दुर्घटनाओं की आवृत्ति में कमी आयेगी । उन्होंने कहा कि हमें यह समझना होगा कि मनुष्य और यंत्र में फर्क होता है मोटर वाहन विज्ञान का आविष्कार है पर वो मनुष्य के लिए साधन है, मोटर वाहन यंत्र है जिसको मनुष्य का विवेक संचालित करता है। इसलिए हमें ऐसी अध्ययन प्रक्रिया अपनानी होगी जिससे मनुष्य यंत्र न होकर विवेक सम्पन्न मनुष्य का प्रमाण दे ।

                       अध्यक्षता करते हुए निरीक्षक यातायात श्री सुखदेव ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से यातायात शिक्षा को समाज के बड़े हिस्से तक पहुचाने का कार्य करना चाहिए तभी दुर्घटना मुक्त हरियाणा का सपना साकार होगा । जब समाज का हर वर्ग जागरूक होगा निश्चित ही सड़क दुर्घटना से निजात मिलेगी । सड़क सुरक्षा में नागरिक हिस्सेदारी ही सड़क दुर्घटना से निजात पाने का विकल्प है ।

                       विमर्श में हिस्सा लेते हुए श्री मुकेश सहरावत ने कहा कि जब हम सड़क के नियमों को पालन करेगें तो निश्चित ही इसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगें। शुरूआत समिति की सचिव श्रीमती रीता रंजन ने कहा कि हमारी संस्कृति पहले आप की संस्कृति का हमेशा से पालन करती रही है यदि हम सड़क पर इसे व्यवहार के रूप में जिये तो जाहिर है सड़क दुर्घटना से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज समकालीन समय में सड़क दुर्घटना सबसे ज्वलंत समस्या है इसलिए हमें सड़क के नियमों को नियम न समझकर बल्कि आदत समझना तभी इस समस्या से समाधान संभव होगा .

आज करोना को पूरी तरह से मात देकर आगे बढ़ने की दिशा में देश चल रहा है : रतन लाल कटारिया

पंचकूला मार्च 13:

केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने मनसा देवी कंपलेक्स सेक्टर – 4 में  स्थित डिस्पेंसरी में जाकर कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया व किसी भी प्रकार की समस्या के निदान के लिए उपस्थित अधिकारियों को उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए l केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा भारत में Covishield और  Covaxin दवाई सभी नागरिकों को लगाई जा रही है । इसके अतिरिक्त 4-5 अन्य वैक्सीन भी पाइपलाइन में हैं जो जल्द ही सब प्रकियाओं के उपरांत लोगों को लगाई जाएंगी।

कटारिया ने कहा कि आज करोना को पूरी तरह से मात देकर आगे बढ़ने की दिशा में देश चल रहा है। यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में देश के चिकित्सा क्षेत्र के वैज्ञानिकों की अथक मेहनत की बदौलत देश में दो-दो भारत में निर्मित वैक्सीन बनाने में कामयाबी हासिल की है l इस सफलता के लिए पार्टी अपने यशस्वी नेतृत्व तथा वैक्सीन निर्माण में जुटे सभी वैज्ञानिकों, कर्मियों तथा विशेषज्ञों का करतल ध्वनि के साथ अभिनंदन करती है l

कटारिया ने कहा प्रधानमंत्री जी द्वारा 16 जनवरी को शुरू किए गया दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान देश में चल रहा है l भारत की कोविड वैक्सीन की मांग दुनिया के अनेक देशों में हो रही है l आज का भारत दुनिया में वैक्सीन निर्यातक बन कर नयी मजबूती के साथ उभरा है l भारत में निर्मित वैक्सीन का विश्व भर में स्वागत किया जा रहा है, जिससे भारत की साख विश्व भर में बड़ी है l W.H.O. के साथ World Bank ने भी भारत की बनी हुई वैक्सीन की तारीफ की है l आने वाली 15 मार्च को प्रत्येक जिला केंद्र पर 5000 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिससे देशभर में वैक्सीन लगाने के काम में और अधिक गति आयेगी, वह दिन दूर नहीं जब भारत के सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाकर कोविड-19 जैसी महामारी से देश के सभी नागरिकों को निजात मिलेगी l

कटारिया ने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत की क्षमता का परिचायक है कि टीकाकरण के लिए बजट 2021-22  में सरकार द्वारा बाकायदा 35000 करोड रुपए का प्रावधान भी रखा गया है l इस सुव्यवस्थित टीकाकरण अभियान के लिए प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार के योजनाबद्ध प्रयास सराहनीय व बधाई के योग्य हैं l आज हमारी टेस्टिंग फैसिलिटी 15 लाख प्रतिदिन पहुंच गई है l प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की कार्यशैली की दुनिया ने सराहना की है l

इस अवसर पर वार्ड–2 के पार्षद सुरेश वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, CMO जसजीत कौर, पूर्व जस्टिस L.N.Mittal, रिटायर्ड चीफ सेक्रेटरी धर्मबीर सिंह आदि उपस्थित रहे l

Police Files, Chandigarh – 13 March

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGRH – 13. 03. 2021:

Accident

          A case FIR No. 24, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint Kasturi Lal R/o # 2946 Mauli Jagran Complex, Chandigarh who alleged that Dinesh R/O Vill- Musouli Distt- Gonda (UP)  driver of Auto No. PB-65AN-3950 hit to complainant’s Activa No CH-01AV-4159 at Sector-8/18 Dividing Road On 11-03-2021. Pillion Rider Complainant’s wife Tersamlata Got Injured and admitted In PG, later she expired during treatment. Investigation of the case is in progress.

One arrested with fake number plate

Chandigarh Police arrested Sumit Kumar @ Kagga R/o # 404/C Ews Colony Dhanas, Chandigarh while he was using fake Registration No. CH-01AQ-8975 on  Splendor Motor Cycle, whose Original Number is CH01AE-7783, from near new Community Center EWS Colony Dhanas, Chandigarh on 12.03.2021. In this regard, a case FIR No. 26, U/S 473, 411 IPC has been registered in PS- Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

Theft

          Chimnay Dandavate R/o Plot No. 84, Natraj society, land No. 2 Prijat Banglo karva, Pune reported that unknown person stolen away complainant apple company laptop and i-pad from bus seat at ISBT, Sector-43, Chandigarh on 24-02-2021. A case FIR No. 45, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

हरिना विधानसभा बजट 2021 – 22 मृग मरीचिका, दिशाहीन और प्रदेश के लोगों के साथ धोखा: चंद्रमोहन

पंचकूला 13‌  मार्च

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने,  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा हरियाणा विधानसभा में वर्ष 2021-2022  के लिए पेश किए गए बजट को एक  मृग मरीचिका, दिशाहीन और लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं पर खरा न उतरने वाला बजट बताते हुए  इसे ‌प्रदेश के लोगों के साथ धोखा बताया है।        

         ‌                                 चन्द्र मोहन ने कहा कि कोविड की महान  विभीषिका के बाद ‌गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के आंसू पोंछने के लिए राहत की उम्मीद थी, लेकिन खट्टर सरकार असंवेदनशील और जनविरोधी सरकार है। इस सरकार की अकर्मण्यता और हठधर्मिता का ही परिणाम है आज गरीब और गरीब हो गया और अमीर और अमीर हो गया। आज किसान और मजदूर की जो दूर्दशा ‌हुई है , उसका श्रेय केन्द्र और राज्य सरकार को जाता है।

                        ‌             उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के लोगों का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने  प्रदेश के लोगों को कर्ज में डूबो दिया है। विकास के खोखले दावों करने वाली ‌सरकार में आज एक बच्चा लगभग 6000 रूपए का कर्ज लेकर पैदा होता है। हरियाणा बनने से लेकर इस ‌सरकार से पहले कांग्रेस सरकार 709310 करोड़ रुपए का कर्ज छोड़ कर गई‌ थी, लेकिन खट्टर सरकार ने  केवल 6 वर्षों के दौरान  कर्ज में 321 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और वह भी बिना किसी बड़ी परियोजनाओंके बिना।

                      ‌           चन्द्र मोहन ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा 100 के लगभग परियोजनाएं पूरी की गई थी, जिनमें चार मैडीकल कालेज,चार रेलवे लाईन, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और आई आई एम और आईं ‌आई की ब्रांच शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नाम बदलने और नाटक बाजी करने में भाजपा का कोई सानी नहीं है। करनाल में कल्पना चावला मैडीकल विश्वविद्यालय का नाम तो बदल दिया गया, लेकिन 6 वर्षों के बाद भी आज तक भी इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। भाजपा के विकास के सभी दावे खोखले साबित हुए हैं।

                    चन्द्र मोहन ने कहा कि बजट में आंकड़ों की बाजीगरी की गई है और आंकड़ों से भूख नहीं मिटती है ,पेट की सुधा शान्त करने के लिए तो भोजन की जरूरत है और लोगों की थाली से भोजन तो इस निर्दयी सरकार ने छीन लिया है। कोविड महामारी  में करोड़ों लोगो का रोजगार चला गया और पट्रोल और डीजल तथा रसोई गैस सिलेंडर के दामों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि पट्रोल और डीजल पर वैट की दरों में कोई कमी नहीं की गई है। कुल मिलाकर बजट झूठ के पुलिंदे के सिवाय कुछ नहीं है । इसके माध्यम से प्रदेश के लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया गया है। इसका जवाब जनता समय आने पर देगी।              

भाजपा में हाशिये पर आए यशवंत ने थामा तृणमूल का दामन

अरसे से भाजपा में हाशिये पर रहे पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने तृणमूल आ दामन थाम लिया है। शुरू ही से धुर मोदी विरोधी रहे सिन्हा के लिए श्रीधरन को केरल में मुख्य मंत्री का चेहरा बनाना रास नहीं आया। सिन्हा ने तंज़ करते हुए मोदी से 75 साल वाले उनके फार्मूले के बारे में पूछा। अब व राजनीति में अपनी ज़मीन तलाशने टीएमसी में शामिल हो गए हैं

  • अटल सरकार में वित्त मंत्री और विदेश मंत्री रह चुके यशवंत सिन्हा तृणमूल कांग्रेस में शामिल
  • बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद यशवंत सिन्हा काफी समय से सक्रिय राजनीति से दूर थे
  • चर्चा है कि दिनेश त्रिवेदी की जगह अब यशवंत सिन्हा को राज्यसभा भेज सकती है टीएमसी

कोलकाता: बीजेपी के पूर्व नेता और केंद्रीय मंत्री रहे यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. वे आज कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के मुख्यालय में पहुंचे. माना जा रहा है कि वे बंगाल चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राजीनितिक सलाहकार बनेंगे. 

सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं- यशवंत सिन्हा

TMC में शामिल होने के बाद यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने कहा कि प्रजातंत्र का मतलब होता है कि सरकार के प्रतिनिधि 24 घंटे जनता के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करें. देश का अन्नदाता पिछले 3 महीने से दिल्ली की सरहद पर बैठा है और किसी को कोई चिंता नहीं है. देश में शिक्षा-स्वास्थ्य दुर्दिन से गुजर रहे हैं लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. उन्होंने दावा करते हुए कहा,’इसमें कोई शक नहीं है कि तृणमूल कांग्रेस बहुत बड़े बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी. बंगाल से पूरे देश में एक संदेश जाना चाहिए कि जो कुछ मोदी और शाह दिल्ली से चला रहे हैं, अब देश उसको बर्दाश्त नहीं करेगा.’

आज की सरकार कुचलने में भरोसा करती है’

उन्होंने आरोप लगाया कि देश में इस वक्त राज कर रही रूलिंग पार्टी का एक ही मकसद है कि किसी भी तरह चुनाव जीतो और अपनी विजय पताका फहराते जाओ. यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने कहा कि आज की सरकार लोगों की जरूरतें पूरा करने के बजाय उन्हें कुचलने में विश्वास करती है. उन्होंने दावा किया कि अटल जी और आज के समय की बीजेपी में जमीन-आसमान का अंतर है. उस जमाने में सभी दलों और आम लोगों की सुनी जाती थी लेकिन आज सुनाई जाती है. 

‘अटल जी और आज की बीजेपी में बहुत फर्क’

यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने कहा कि अटल जी के समय को देखें तो उस वक्त कर्नाटक में जनता दल एस, कश्मीर में पीडीपी, बंगाल में टीएमसी, पंजाब में अकाली दल, बिहार में जेडीयू, महाराष्ट्र में शिवसेना समेत देश की तमाम बड़ी पार्टियों के साथ बीजेपी ने तालमेल किया. उन्होंने कहा कि अटल जी की इच्छा कभी किसी को दबाने की नहीं रही. वे सबको साथ लेकर चलते थे लेकिन आज कोई भी इनके साथ नहीं है. यहां तक कि अब अकाली दल भी इनका साथ छोड़ गया है. 

rashifal 1

राशिफल, 13 मार्च

aries
aries

13मार्च, 2021:    जो समस्याएँ आपको परेशान कर रही हैं, उन्हें हल करने के लिए होशियारी, चतुरता और कूटनीति के दाव-पेंचों की ज़रूरत है। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। घर में कुछ बदलाव लाने के लिए पहले बाक़ी लोगों की राय भली-भांति जान लें। जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है। यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है। आपकी ऊर्जा आज बेवजह के कामों में जाया हो सकती है। जीवन को सही से जीना चाहते हैं तो टाइम टेबल के हिसाब से चलना सीखें।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

13 मार्च, 2021:   कुछ ऐसी घटनाएँ आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना मुमकिन न हो। लेकिन आप ख़ुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। शाम के वक़्त अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार की ख़ुशी और उत्साह की वजह साबित होगी। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं। लोगों से दूरी बनाना कई बार जरुरी होता है लेकिन उन लोगों से दूरी न बनाएं जो आपके शुभचिंतक हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

13 मार्च, 2021:    ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। आपको परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। रोज़मर्रा की शादीशुदा ज़िन्दगी में आज का दिन लज़ीज़ मिठाई जैसा है। आज का दिन किसी भी धार्मिक स्थल के लिए समर्पित करना अपनी मानसिक शांति बनाए रखने का सर्वश्रेष्ठ साधन हो सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

13 मार्च, 2021:   आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे। बिना किसी का साथ पाये भी आजके दिन का आप भरपूर आनंद उठा पाएंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

13मार्च, 2021:    आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। पारिवारिक समारोह में नए दोस्त बन सकते हैं। हालाँकि अपने चयन में सावधानी बरतें। अच्छे दोस्त उस ख़ज़ाने की तरह होते हैं, जिसे सारी ज़िंदगी दिल के क़रीब रखा जाता है। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। छात्रोंं के दिमाग में आज प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे। बहुत सारे मेहमानों की आवभगत आपका मूड ख़राब कर सकती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि आप कई पुराने दोस्तों से मिल सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

13 मार्च, 2021:     सेहत बढ़िया रहेगी। बिना किसी की मदद के भी आप धन कमा पाने में सक्षम हो सकते हैं बस आपको खुद पर विश्वास करने की जरुरत है। अपना अतिरिक्त समय निःस्वार्थ सेवा में लगाएँ। यह आपको और आपके परिवार को ख़ुशी और दिली सुकून देगा। आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है। आज आप सबसे दूर जाने के बारे में सोच सकते हैं। आपके मन में संन्यास लेने की भावना आज प्रबल रहेगी। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

13 मार्च, 2021:     ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। अगर आपके मन में तनाव है तो किसी नज़दीकी रिश्तेदार या दोस्त से बात करें, इससे आपके दिल का बोझ हल्का हो जाएगा। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा। बिना अपने करीबी लोगों को बताए किसी ऐसी जगह निवेश न करें जिसके बारे में आप खुद भी नहीं जानते।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

13 मार्च, 2021:     प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। पुरखों की जायदाद की ख़बर पूरे परिवार के लिए ख़ुशी ला सकती है। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं। अपने पिता के साथ आज दोस्त की तरह आप बात कर सकते हैं। आपकी बातों को सुनकर उनको खुशी होगी।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

13 मार्च, 2021:     जीवन-साथी ख़ुशी की वजह साबित होगा। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। कल्पनाओं के पीछे न दौड़ें और यथार्थवादी बनें- कुछ वक़्त अपने दोस्तों के साथ गुज़ारें- क्योंकि यह आपके लिए काफ़ी अच्छा साबित होगा। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। वैवाहिक जीवन में कठिन दौर से गुज़रने के बाद आपको अब कुछ राहत का एहसास होगा। अच्छी नींद अच्छी सेहत के लिए बेहद ज़रुरी है; आप थोड़ा अधिक सो सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

13 मार्च, 2021:    आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। घर के माहौल की वजह से आप उदास हो सकते हैं। आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है। किसी सहकर्मी की अचानक तबीयत खराब होने पर आज आप उनका भरपूर सहयोग दे सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

13मार्च, 2021:    अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है। बिना किसी को बताए आज आप घर में छोटी-मोटी पार्टी रख सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

13 मार्च, 2021:   आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है। आज मौसम के मिजाज की तरह ही दिन में कई बार आपका मिजाज भी बदल  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang-2-3

पंचांग 13 मार्च 2021

आज 13 मार्च है. आज दर्श अमावस्या है. इसे शनिश्चरी अमावस्या भी कहा जा रहा है क्योंकि ये शनिवार के दिन पड़ रही है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, शनिश्चरी अमावस्या के दिन शनि देव की पूजा करने और कुछ विशेष उपाय करने से कुण्डली में शनि दोष और शनि की साढ़े-साती या ढैय्या की चाल से मुक्ति मिलती है. दर्श अमावस्या के दिन सुख समृद्धि और परिवार के कल्याण की कामना के लिए पूजा की जाती है. इस दिने पूजा करने से घर में सुख समृद्धि आती है और लोगों का उद्धार होता है. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अमावस अपराहन् 03.51 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद रात्रि 12.22 तक है, 

योगः साध्य सांय 07.54 तक, 

करणः नाग, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.37, 

सूर्यास्तः 06.24 बजे।

नोटः आज फाल्गुनी शनिवासरी अमावस व्रत एवं स्नानदान तर्पणादि है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।