retired police officers and their families fascilitated with Covid-19 vaccine at Government Dispensary in MDC

As a welfare initiation of Haryana Police for its retired police officers under the direction of Haryana Director General of Police (DGP) Manoj Yadava. A number of retired police officers along with family members on Friday took the Covid-19 vaccine at Government Dispensary in Mansa Devi Complex, Sector 4 here on the directions of Haryana Director General of Police (DGP) Manoj Yadava.

Sh. M.S Mann (retired IPS officer), one of the beneficiaries, hailed the vaccination pregramme. He said, ‘’Vaccine is an effective tool to fight the virus. There is nothing to fear. It is safe and every eligible person should come forward and get themselves jabbed.’’

Sh. K.K Sharma (retired IPS officer), Sh. S.S Deswal (retired IPS officer), and other retired IPS officers were also administered the vaccine by the health department. A team of Panchkula police, including Welfare Inspector Neha Chauhan were present to facilitate vaccination of retired police officers.

शहरवासियों ने कैंडल मार्च निकालकर की हत्यारों की गिरफ्तार करने की मांग

अंकुर प्रजापति के हत्यारों का डेढ माह बाद भी कोई सुुराग ने मिलने पर शहरवासियों में रोष
शहरवासियों ने कैंडल मार्च निकालकर की हत्यारों की गिरफ्तार करने की मांग

सतीश बंसल, सिरसा- कालांवाली:

  शहर के वार्ड नंबर 3 की गली प्रकाशों महंत वाली में घर में घुसकर डकैती करने के बाद हुए अंकुर प्रजापित हत्याकांड को डेढ़ माह बीत चुका है, लेकिन पुलिस अभी भी महावीर प्रजापति के घर डकैती करने वाले और अंकुर प्रजापति की हत्या करने वाले हत्यारों का कोई पता नहीं लगा पाई है, जिसके चलते शहरवासियों में पुलिस के प्रति गहरा रोष पनप रहा है।

अभी तक अंकुर प्रजापति के हत्यारों को पकडऩे के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से जिन ऐंगलों से जांच की गई है, उसके अभी तक कोई परिणाम नहीं मिले है,जिसके रोषस्वरूप शहरवासियों ने वीरवार देर शाम अंकुर प्रजापति व महावीर प्रजापित के परिवारजनों ने शहर की धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक संस्थाओं के साथ शहर में कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च से कैंडल मार्च शहर के खुह वाला बाजार से शुरू होकर शहर की सब्जी मंडी, वाटर वक्र्स रोड, पुराना पंजरत्न सिनेमा रोड, पंजाब बस स्टैंड, नया थाना रोड होकर कालांवाली पुलिस स्टेशन पहुंचा। इस दौरान शहरवासियों ने अंकुर प्रजापति की आत्मिक शांति को लेकर दो मिनट का मौन रखा और पुलिस स्टेशन की दीवारों पर मोमबत्तियां लगाकर अपनी नाराजगी व्यक्त की।

कैंडल मार्च के दौरान मृतक अंकुर प्रजापति के पिता भाग प्रजापति, चाचा श्रवण प्रजापति, चाचा जगदीश प्रजापति, पीडि़त महावीर प्रजापति, ओमप्रकाश लुहानी, पार्षद अमृतपाल बोबी, पार्षद प्रतिनिधि महेश झोरड, सुनील अहलावत, एडवोकेट राजीव बिट्टा, मंगत नागर, लखबीर सोढी, सुखा सिंह, रमेश प्रजापति, नरेश गर्ग, जगसीर सिंह गिल, भोला जगमालवाली, फतेह सिंह, सन्नी शर्मा व अन्य ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर 3 में महावीर प्रजापति के घर पर हुई डकैती के बाद पीडि़त परिवार की मदद के लिए जा रहे करीब 20 वर्षीय अंकुर प्रजापति की हथियारबंद लुटेरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी, लेकिन घटना के करीब डेढ माह बीतने के बाद भी महावीर प्रजापति के घर डकैती करने वाले और अंकुर प्रजापति की हत्या करने वाले हत्यारों का कोई पता नहीं लगा पाई है। जिसके चलते शहरवासियों में पुलिस के प्रति गहरा रोष है। अंकुर प्रजापति के परिवारजनों व शहरवासियों की ओर से थाने के समक्ष धरना लगाकर हवन यज्ञ करने पर पुलिस प्रशासन की ओर से अंकुर प्रजापति के हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए 5 फरवरी का समय मांगा था। लेकिन 5 फरवरी के बाद भी एक माह का समय बीत चुका है। लेकिन अंकुर प्रजापति के हत्यारे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। इतना ही नहीं कालांवाली क्षेत्र में अपराधियों के हौंसले इतने बढ़ गए है कि वे हर दिन कोई न कोई चोरी, लूट, छीना-झपटी, हत्या जैसी अपराधिक गतिविधियों को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे है। शहर में हर दिन बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों के चलते शहरवासियों में डर का माहौल है और शहरवासी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे है।

उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अंकुर प्रजापति के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो शहरवासियों की ओर से जिलावासियों के सहयोग से पुलिस स्टेशन को ताला लगाकर घेराव किया जाएगा।

भाजपा सरकार की नीतियों से ग्रामीण महिलाएं भी बन रही आत्मनिर्भर: जसविंद्रपाल पिंकी

सतीश बंसल, सिरसा

  • भाजपा सरकार की नीतियों से ग्रामीण महिलाएं भी बन रही आत्मनिर्भर: जसविंद्रपाल पिंकी
  • -गांव पन्नीवाला मोटा में महिलाओं को किया सम्मानित

भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष जसविंद्रपाल पिंकी ने कहा कि आत्म निर्भर नारी परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूती करती है। भाजपा सरकार की नीतियों के चलते ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आज  आत्म निर्भर बन रही और अपने परिवार के पालन पोषण में अहम भूमिका निभा रही है।

महिला जिलाध्यक्ष पिंकी गांव पन्नीवाला मोटा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक सम्मान समारोह में महिलाओं को संबोधित कर रही थी। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को सम्मानित भी किया। महिला  जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार की योजनाओं से वह अपना कारोबार शुरू कर  रही है। सरकार का लक्ष्य गांव की महिलाओं को आत्म निर्भर बनाना है। समाजसेविका विमला  शिवर ने महिलाओं को अपने समुह बनाकर  कारोबार करने की जानकारी दी और कहा कि महिलाएं अपना कारोबार करके अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार रही है। देश प्रदेश में सरकार के सहयोग से इस तरह के महिलाओ के समूह चल रहे है जिनसे महिलाए लाभ ले रही है। भाजपा नेत्री रेखा  ने महिलाओं से कहा कि सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ लेने में अगर कोई परेशानी आए तो बेझिझक बताए। अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी योजनाओ के लाभ दिलाने में अड़चन बनता है,तो महिला मोर्चा उस कर्मचारी व अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करवाएगा।

इस मौके पर लखविंद्र कौर, वीरपाल, धापा देवी, रेखा सोनी, निर्मल छाबड़ा, वर्षा रानी, भोला, सुमन रानी सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद

सिरसा में ये रेस्तरां बना है जेल थिम पर

सतीश बंसल, सिरसा

सिरसा शहर में एक ऐसी जेल  है, जहां आप कभी भी आ जा सकते है, मनपसंद फूड भी खा सकते है। बरनाला रोड स्थित बर्गर फैक्टरी रेस्टोरेंट जेल थिम पर बना है, जहां ग्राहक बैरकनुमा पार्टिशन के पीछे बैठकर भोजन करते समय ऐसे महसूस करते हैं मानों वे जेल में बैठे हो। जेल की तर्ज पर बैरक में हथकडिय़ां टांगी हुई है, जिनको हाथों में बांधकर युवा सेल्फी लेते हैं। जेल की दीवारों पर देश की आजादी के लिए शहीद हुए देशभक्तों के चित्र लगे है, जिन्हें देखकर देशभक्ति की भावना जागृत होती है। हिमांशु ठकराल व रीना सोनी ने पार्टनरशिप में करीब दो साल पहले रेस्टोरेंट शुरू किया। शुरूआत में रेस्टोरेंट को नाम के अनुरूप बर्गर फैक्टरी का ही रूप दिया। जहां आने वालों को ऐसा लगता मानो वे वास्तव में ही फैक्टरी में आ गए हों। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड लूक देकर रेस्टोरेंट की दीवारों पर युवाओं के पसंदीदा हीरों हीरोइन की तस्वीरें व कटआउट्स लगाए। यह थीम भी युवाओं को पसंद आई। इसके बाद रेस्टोरेंट में एक हादसे में आग लग गई। जिसमें इंटीरियर जल गया। जिसके बाद उन्होंने फिर से इसकी थीम को बदलने की निर्णय लिया और कुछ अलग से हटकर करने की सोची। जिसके बाद उन्होंने जेल थीम पर रेस्टोरेंट का अंदरूनी हिस्सा तैयार किया। रेस्टोरेंट संचालिका रीना सोनी का कहना है कि जेल लूक थीम ग्राहकों को पसंद आ रही है। जल्द ही वे इसमें और बदलाव करेंगे, जिसमें आने वालों को कैदियों वाली टोपी दी जाएगी। वहीं रेस्टोरेंट का स्टॉफ कैदी की ड्रेस पहनकर आर्डर सर्व करेगा। रीना सोनी ने बताया कि उन्होंने इसी थीम पर हिसार में भी रेस्टोरेंट खोलने का प्लान बनाया है जहां जेल के अलावा कोर्ट लूक भी तैयार की जाएगी, जिसमें जज साहब की कुर्सी व कटघरा भी बनाया जाएगा।

बेटियों को शिक्षित व उनका सम्मान करना समाज के हर वर्ग की जिम्मेवारी : उपायुक्त प्रदीप कुमार

  • -अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गांव खैरकां में कार्यक्रम आयोजित,

सतीश बंसल, सिरसा, 5 मार्च:

                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि आज कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां लड़कियों ने अपनी काबलियत का लोहा ना मनवाया हो। अवसर मिलने पर लड़कियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर विभिन्न क्षेत्रों में समाज व देश का नाम रोशन किया है। बेटियों को शिक्षित व उनका सम्मान करना समाज के हर वर्ग की जिम्मेवारी है। सिरसावासियों के लिए यह गौरव की बात है कि लिंगानुपात में जिला प्रदेश में नम्बर वन की पोजिशन पर है, जिसे बरकरार रखने में जिला का प्रत्येक व्यक्ति प्रशासन का सहयोग करेंं, ताकि बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान की सफलता सार्थक हो सके।

                    उपायुक्त शुक्रवार को जिला के गांव खैरकां के राजकीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं के लिए करवाई गई विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्यअतिथि ने सम्मानित किया और उपस्थित महिलाओं का आह्वान किया कि वे भी अपनी बेटियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल व अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम में गांव की एक महिला की दूसरी बेटी के जन्म के अवसर पर कुंआ पूजन भी किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह, पंचायत प्रतिनिधि निशांत सिंह, सीडीपीओ शूचि बजाज, वीरपाल कौर, सरोज कंबोज, कविता, चरणजीत, सुनीता सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी। 

                  उपायुक्त ने कहा कि हर क्षेत्र में सफलता का आधार शिक्षा ही है, इसलिए बेटियों को शिक्षित करें और उन्हें आगे बढने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि हम बेटियों को शिक्षित करके व उनके प्रति सम्मान की भावना समाज में पैदा करके ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ सकते हैं। प्रदेश सरकार लड़कियों व महिलाओं के उत्थान व उनके कल्याणार्थ अनेक कार्यक्रम व योजनाएं क्रियान्वित करती है। यह समाज के हर वर्ग का दायित्व है कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन में संबंधित विभाग व प्रशासन का सहयोग करें और लोगों को इनके बारे में जागरूक करें, ताकि हर पात्र लड़की व महिला को योजनाओं का लाभ मिल सके और उन्हें आगे बढने का अवसर उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि कई बार योजनाओं की जानकारी के अभाव में पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाता है। इसलिए ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की जिम्मेवारी बनती है कि वे ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में जानकारी दें। इसके साथ ही गांव की समस्याओं व आवश्यकताओं के बारे में भी प्रशासन को अवगत करवाएं। 

                  उन्होंने कहा कि महिलाओं को लेकर विभिन्न अवसरों पर होने वाले कार्यक्रम व आयोजन तभी सार्थक होंगे जब समाज का हर व्यक्ति लड़कियों व महिलाओं के उत्थान व कल्याण में सहयोग देगा तभी महिला सशक्तिकरण की परिकल्पना साकार होगी। उन्होंने लड़कियों का भी आह्वान किया कि वे अपने को कम न समझें,बल्कि अपनी काबिलियत को पहचानकर अपने लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे बढें। कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहां पर लड़कियों ने अपना परचम न लहराया हो। उन्होंने कहा कि लड़कियां व महिलाएं अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें और स्वस्थ व पौष्टिक भोजन को अपने खाने में शामिल करें।
                    उपायुक्त ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या व लिंग जांच के खिलाफ प्रशासन पूरी तरह से सख्त है। पीएनडीटी एक्ट के तहत लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। कन्या भ्रूण हत्या समाज को कलंकित करने वाला एक जघन्य व कानूनी अपराध है। ऐसे लोगों के खिलाफ पूरा समाज एकजुट होकर इन पर कानूनी कार्रवाई में प्रशासन का सहयोग करें। लिंग जांच करना व करवाना दोनों ही अपराध है।

                    जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने कहा कि विभाग उपायुक्त के मार्गदर्शन में महिलाओं व लड़कियों के कल्याणार्थ प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का सही प्रकार से क्रियान्वयन कर रहा है। प्रशासन व विभाग के अथक प्रयासों व आमजन की जागरूकता के चलते ही सिरसा आज लिंगनुपात में प्रदेशभर में नम्बर वन की पोजिशन पर है। उन्होंने आश्वस्त करते हुए भरोसा दिलाया कि विभाग की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जाएगा।

नागरिक घबराएं ना, नंबर आने पर कोरोना वैक्सीन का टीका जरूर लगवाएं : एसडीएम दिलबाग सिंह

  • नागरिक घबराएं ना, नंबर आने पर कोरोना वैक्सीन का टीका जरूर लगवाएं : एसडीएम दिलबाग सिंह
  • -कोरोना वैक्सीन लगवाकर व मॉस्क पहनकर कोरोना से मुक्त होने में करें सहयोग : एसडीएम

सतीश बंसल, ऐलनाबाद, 5 मार्च:

एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि उप मंडल के नागरिक कोरोना वैक्सीन को लेकर बिल्कुल भी घबराएं न और बेझिझक होकर अपने नंबर पर कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं। सामान्य अस्पताल में चरणबद्ध तरीके से नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है। कोरोना वैक्सीन लगवाकर व मॉस्क पहनकर स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। कोरोना से बचाव उपायों की पालना करके कोरोना से मुक्त होने में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका कोई भी साइड इफैक्ट नहीं है। सभी बिना किसी भय व झिझक के कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के साथ ही कोरोना से बचाव के प्रमुख सावधानियों विशेषकर मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग की पालना भी करना आवश्यक है। क्षेत्र को कोरोना मुक्त बनाने में सभी नागरिक अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी से बचाव व इसके खात्मे के लिए कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन बहुत जरूरी है। इसके लिए सभी उप मंडलवासियों का सहयोग जरूरी है।

सामान्य अस्पताल में नागरिकों को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीनेशन टीकाकरण शुरू :

एसएमओ डॉ. हरप्रीत कौर ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के इस चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु व 45 से 50 वर्ष आयु के गंभीर बीमारी के नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। ऐलनाबाद के सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त पात्र लाभार्थियों को सोमवार, मंगलवार, वीरवार व शुक्रवार को नि:शुल्क कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं। लाभार्थी अपने साथ कोई भी एक पहचान का प्रमाण पत्र साथ लेकर जरूर आएं, ताकि टीकाकरण में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए श्याम भारती व सज्जन सिंह खनगवाल हुए सम्मानित

सतीश बंसल, सिरसा :

सिरसा 5 मार्च – जिला प्रशासन द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 के तहत उपायुक्त कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय सेमिनार में जिला विजिलेंस मॉनिटरिंग कमेटी एस.सी./एस.टी. सेल के कार्यकारिणी सदस्य श्याम भारती व सज्जन सिंह खनगवाल को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित जिला उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि श्याम भारती व सज्जन सिंह खनगवाल ने अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों में समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाकर इन्हें जागरूक करने का काम किया है, साथ-ही समाज के लोगों को आपसी भाईचारे व एकजुटता का संदेश दिया है। आशा है कि आप भविष्य में भी इस समाज के लोगों को जागरूक करते हुए उनके उत्थान में हमेशा प्रयासरत रहेंगे। श्याम भारती व सज्जन सिंह खगनवाल की इस उपलब्धि संत कबीर चौक सेवा समिति, कबीर धर्मशाला, धानक धर्मशाला प्रबन्धक समिति सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 05 मार्च

जान से मारनें की नीयत से गडांसी से वार करनें वाले सलिप्त आरोपी को किया लिया रिमाण्ड पर

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें अपराधियो की धरपकड करते हुए कल दिनाक 04.03.2021 को वर्ष 2019 में गण्डासी से वार करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुलतान पुत्र जय सिह वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सुमित उर्फ विक्की पुत्र राजु सैक्टर 17 पचंकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 01.10.2019 को जब वह घर के बाहर खडा था तो राहुल, खट्टी अजय मेन्टल, पंचा ने शिकायतकर्ता को गाली गलौच की व धमकी दी थी कि हम तुझे मौका मिलते ही जान से मार देंगे उसके बाद दिनांक 08-10-19 को दशहरा वाले दिन रात्री के करीब 10.30 PM पर  शिकायतकर्ता वा पडौस की लडके साथ थे तभी अचानक उसी समय मोली जागरा की साईड से राहुल, बब्बू, अजय मैन्टल, गुरू प्रसाद, छांगा, अंग्रेज, छोटा, सुलतान, खट्टी व अन्य व्यक्ति अपने धंधो मे ग़डांसी, तलवार, डण्डे वगैरा लहराते हुए आये और ललकारा मारकर कहने लगे कि उस दिन वह बच गया था आज उसको जान से खत्म कर दो जो इतना कहते ही अजय @ मैन्टल ने अपने हाथ मे पक़डी घंडासी मेरे सिर के बाई साईड मारी और गुरू,पंचा वगैरा ने भी अपने-2 हाथो मे पकडे गंडासी व तलवार से मेरे गोढे व पैर पर चोटे मारी और जैसे ही अजय @ मैन्टल ने अपने हाथ मे पकडी गंडासी से दूसरा वार करने की कोशिश की तो मैने अपने हाथो से उस वार को रोकन की कोशिश जिससे मेरे दोनो हाथो की दो-दो अंगुली कट गई और बाकी सभी ने अपने हाथो मे पकडे हथियारो से मुझे मारना शुरू कर दिया जो इस लडाई-झगडा मे लगी चोटो के कारण बेशुद होकर निचे गिर गया । जब मेरा दोस्त साहिल ने मुझे बचाने की कोशिश की तो उन्होने उसे भी मारा जो हमारे लडाई-झगडे का शोर सुनकर मेरा पिता राजू व पडौसी भोलू पुत्र प्रदीप व अन्य मौहल्ला वासी मौका पर आ गये जिनको मौका पर आते देखकर यह सभी व्यक्ति मुझे यह कहते हुए मौका से भाग गए कि आज तो तू बच गया आईन्दा मौका मिलते ही तुझे मार देंगे जो मौका पर मेरे पिता व पडौसियो ने प्राईवेट व्हीकल का इंतजाम करके इलाज के लिए नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पचंकूला  भर्ती करवाया जहा से पीडीत शिकायतकर्ता को PGI CHD का रैफर कर दिया । जिस के द्वारा पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस शिकायत पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 148,149,323,324,506,307 भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया जाकर आगामी तफतीश कार्यवाही पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई  । जिस मामलें की छानबीन करते हुए कल दिनाक 04.03.2021 को मामलें में सलिप्त उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया  ।

पचंकूला पुलिस नें गैम्बलिग के मामलें में तीन आरोपियो को 54770 रुपये सहित आऱोपोयो को किया गिरफ्तार

                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालो के खिलाफ क़डी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपोयो की पहचान 1. विकास कुमार पुत्र राकेश वासी बुडनपुर, 2. गुरदेव उर्फ मोटा पुत्र राम स्वरुप वासी बापुधाम कालौनी सैक्टर 26 चण्डीगड 3. प्रविन्द्रपाल पुत्र सुरेश कुमार वासी कन्जाला सगरुर पजांब के रुप में हुई ।

·      आरोपी विकास कुमार पुत्र राकेश वासी बुडनपुर सें 1750 रुपये बरामद करके आऱोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 में जुआ अधिनियिम के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

·      आरोपी गुरदेव उर्फ मोटा पुत्र राम स्वरुप वासी बापुधाम कालौनी सैक्टर 26 चण्डीगढ 49200 रुपये बरामद करके आऱोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 में जुआ अधिनियिम के तहत मामला दर्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम नें कार्यवाही की गई ।

·      आरोपी प्रविन्द्रपाल पुत्र सुरेश कुमार वासी कन्जाला सगरुर पजांब सें 3820 रुपये बरामद करके आऱोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में जुआ अधिनियिम के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

गाडी में सवार होकर हमला करनें वाले पाँच आरोपियो किया गिरफ्तार

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला की टीम नें लडाई-झगडे मारपिटाई करनें वाले पाँच आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये आरोपियो की पहचान लोकेश गेहलोत उर्फ सन्जु पुत्र जोगिन्द्र सिह वासी बलटाना, विकास गेहलोत पुत्र विनोद गेहलोत वासी खानपुर खुर्द झज्जर, साहिल यादव पुत्र नवरत्न यादव वासी नारनौल महेन्द्रगढ, सुमित कुमार पुत्र विजय वासी गाँव खानपुर जिला झज्जर तथा मन्जीत पुत्र रेहदेव वासी नरवाना जीन्द हरियाणा के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 02.02.2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 15 पचंकूला में पीडीत/ शिकायतकर्ता जसप्रीत पुत्र सुखजीत सिह वासी हरमिलाप नगर फेस -1, बलटाना नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता प्रापर्टी का काम करता है । जिसको दिनाक 02.02.2021 को फोन करके कहा कि कोठी लेनें बारे बात करनी है जो मिलकर बात करना चाहते है । तो तभी शिकायतकर्ता जसप्रीत, इन्द्रप्रीत, संकित सहित अपनी गाडी मे सवार होकर लोकेश गहलोत उर्फ संजू को मिलने के लिये सैक्टर 15 पचंकूला की मार्किट की पार्किग मे गये । जो शाम को लोकेश गहलोत उर्फ सन्जु व उसका भाई विकास गहलोत व उनका दोस्त साहिल यादव व दस से बारह लडके तीन गाडियों मे सवार होकर आये । जो यह सभी लोग लाठी डंडे तलवारो से हमे मारने लगे । जिसमें तीनो को मारने लग गये । और कहने लगे कि हमे आज के बाद पचकुला व ढकौली मे दिख मत जाना और जान से मारने की धमकी दे रहे थे । शिकायतकर्ता नें जोर जोर से शोर मचाना शुरु कर दिया व वहा पर मौजुद लोगो ने पुलिस आ गयी बोला । सुनते ही वह सभी लोग जिन्होने हमला किया वह भाग गये और विकास गहलौत ने मेरे सिर मे तीन चार वार तलवार से सिर मे वार किया । वा लोकेश गहलौत उर्फ सन्जु ने भी मेरे उपर राड से हमला कर दिया । और मै मौका पर ही बेहोश होकर गिर गया । जो मेरे साथी इन्द्रप्रीत ल मार्किट मेरे को सिविल हस्पताल सैक्टर 06 पचंकूला में भर्ती करवा दिया गया । जिस बारे पुलिस चौकी सैक्टर 15 पचंकूला में शिकायत प्राप्त होने पर उपरोक्त आरोपियो के  खिलाफ धारा 148,149,323,506 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की जाँच पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला के द्वारा अमल में लाते हुए कल दिनाक 04.03.2021 को उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

ट्रैफिक पुलिस पचंकूला की नजर में है आप ट्रैफिक कें नियमो की उल्लघना करते ही आ जाओगे कैमरा की कैद में ।

                         ए.सी.पी. ट्रैफिक पचंकूला श्री रमेश कुमारा गुलिया (HPS) नें कहा कि वाहन चलाते समय अगर अपनीं व दुसरो की जिन्दगी बचानें के लिए ट्रैफिक के नियमों की पालना आपकी प्राथमिकता है । तभी  आप  अपनी व दुसरो की जिन्दगी को बचा सकते है । ट्रैफिक पुलिस पचंकूला के द्वारा आपको बार बार कैम्प लगाकर व अभियान चलाकर जागरुक कर रही है ।  ताकि आप लोग ट्रैफिक के नियमों की पालना कर सके व अपनी व दुसरो की जिन्दगी को बचा सकें ।

इसके अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस पचंकूला आप लोगो पर निगरानी भी रखी है । अगर ट्रैफिक के नियमो की उल्लंघना करनें वालो के बक्शा नही जायेगा । क्योकि पचंकूला में ट्रैफिक रेड लाईटो पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरो के द्वारा आप लोगो पर निगरानी की जा रही है । अगर आप ट्रैफिक के नियमों (ट्रीपल राईडिगं), (रेड लाईट जम्प), (वाहन चलाते मोबाईल फोन का प्रयोग), (गाडी ब्लैक फिल्म का प्रयोग करना), (बिना हैल्मेट पहली वा दुसरी सवारी), (सीट बैल्ट का प्रयोग ना करना) (गल्त रास्ते का प्रयोग करना) उल्लंघना करनें वालो के खिलाफ फोटो सहित चालान करके सीधा घर पर भेजा जायेगा ।

ट्रैफिक पुलिस पचंकूला नें 01 मार्च 2021 से आनलाईन कैमरो के द्वारा ट्रैफिक के नियमो की उल्ळघना करनें वालो के खिलाफ 287 आनलाईन चालान किये गयें । ट्रैफिक पुलिस पचंकूला के निरिक्षक सुखदेव सिह नें महिलाओ को भी अपील करते हुए कहा कि महिलाएं भी हैल्मेट का प्रयोग करें । (रक्तदान करें लेकिन सडको पर नही)

हरियाणा के कई शहरों में पीपीपी मॉडल के तहत 12,500 एंजियोप्लास्टी और 31,500 कार्डियक प्रोसीजर कर के नया मुकाम हासिल किया

  • पिछले तीन वर्षों में हरियाणा सरकार के साथ कई शहरों में पीपीपी मॉडल के तहत 12,500 एंजियोप्लास्टी और 31,500 कार्डियक प्रोसीजर कर के नया मुकाम हासिल किया।
  • – स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा लाई गई, हरियाणा कार्डिएक मॉडल के रूप में जानी जाती है, जिसे अन्य राज्यों में सस्ती कीमत के चलते अपनाया जा सकता है.
  •  

पंचकुला:

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सस्ती कार्डियक केयर से परिचित कराना हरियाणा कार्डिएक मॉडल है। आम तौर पर बीपीएल कार्डधारकों और आयुष्मान भारत योजना (पीएमजेएवाई) के तहत वर्गीकृत लोगों के लिए अत्यधिक सस्ती कार्डियक केयर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के दृष्टिकोण के तहत हरियाणा में बहुत कम लागत वाले इलाज के लिए मुफ्त उपलब्ध हैं।

  केरल के एक प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ.एन.प्रताप कुमार, मेडिट्रिना ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के अध्यक्ष और एमडी, ने हरियाणा के नागरिक अस्पतालों में कैथ लैब की स्थापना करके स्पेशलिटी इन हॉस्पिटल्स (एसआईएच) की अवधारणा की अगुआई की है। 

मेडिट्रिना अस्पताल हरियाणा में स्पेशियलिटी इन हॉस्पिटल (एसआईएच) के तहत एंजियोप्लास्टी और अन्य कार्डियक सर्जिकल प्रोसीजर में अपनी विशेषज्ञता लेकर आया है। इस मॉडल के तहत, मेडिट्रिना केथ लैब, आयुष्मान कार्ड धारकों के साथ-साथ हरियाणा के बीपीएल श्रेणी के रोगियों के लिए बिल्कुल मुफ्त में एंजियोप्लास्टी ऑफर हैं।

  मध्य-आय वर्ग के अन्य रोगियों को भी हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किए गए हरियाणा कार्डिएक मॉडल के साथ-साथ मेडिट्रिना ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स द्वारा लाभान्वित किया जाता है। कार्डियक प्रोसीजर के लिए निजी अस्पतालों में जो शुल्क लिया जाता है, उसका लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा मरीज खुद उठाते हैं।

मॉडल को इस तरीके से बनाया गया है कि यह चिकित्सा कौशल, आसान पहुंच, हृदय रोग विशेषज्ञ, बेस्ट-इन-क्लास उपकरण और हृदय रोगियों के लिए बेहतर परिणाम प्रदान करता है। इस मॉडल के तहत हरियाणा के सिविल अस्पतालों में अब तक 31,500 से अधिक कार्डियक प्रोसीजर किया जा चूका हैं, जिनमें से 12,500 एंजियोप्लास्टी हैं। पंचकुला, अंबाला कैंट, गुरुग्राम, और फरीदाबाद के सिविल अस्पतालों से संचालित होने वाले मेडिट्रिना केंद्रों को कार्डियक केयर के लिए क्लास सेंटरों में सबसे अच्छे रूप में देखा जाता है, जो कि हरियाणा, पंजाब, पंजाब के दूर-दराज के इलाकों,हिमाचल प्रदेश, और यूपी के कुछ हिस्से से इन केंद्रों में आने वाले लोगों के कार्डियक केयर के लिए हैं।

  डॉ.एन. प्रताप कुमार, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, मेडिट्रिना ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स ने कहा कि हरियाणा सरकार के साथ पीपीपी मॉडल के तहत इस मील के पत्थर तक पहुंचना बहुत ही सुखद अनुभव है। यह हमारे लिए प्रेरणादायक है कि पिछले तीन वर्षों में हजारों रोगियों का इलाज किया गया है, और कम लागत वाली कार्डियक केयर उस दिन की रोशनी देख रही है जो भारत जैसे देश में एक वरदान है। हमारी दृष्टि उन्नत चिकित्सा तकनीकों और बेहतर कौशल के साथ गुणवत्तापूर्ण उपचार के साथ बड़ी संख्या में रोगियों तक पहुंचने की है।

हरियाणा भारत का पहला राज्य है जिसने इस मॉडल की शुरुआत की है जहाँ एक निजी संस्था को सरकार के नागरिक अस्पतालों के भीतर कैथ लैब चलाने के लिए आमंत्रित किया गया है। हरियाणा सरकार इन हृदय स्वास्थ्य सुविधाओं को चलाने के लिए बुनियादी ढाँचा प्रदान करती है जो कि एक लागत के अंश पर सबसे जटिल हृदय शल्य चिकित्सा को संभालने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित हैं। मेडिट्रिना हॉस्पिटल्स, जो अपने नवाचार के लिए जाना जाता है, सस्ती हेल्थकेयर प्रैक्टिस है, जो जटिल प्रक्रियाओं को करने के लिए अत्यधिक उन्नत चिकित्सा प्रौद्योगिकियों और अच्छी तरह से प्रशिक्षित डॉक्टरों को लाता है। 

एसआईएच मॉडल का लक्ष्य उन सभी रोगियों तक पहुंचना है जो आर्थिक बंधनों के कारण इलाज नहीं करा पाते हैं। हाल ही में, एक अत्यंत जरूरतमंद रोगी जिन्होंने अपनी स्टेंट लगवाने की प्रक्रिया को धन के अभाव के कारण टाल दिया था, उन सभी ने हार्ट सेंटर, पंचकुला में निशुल्क इलाज प्राप्त किया। उनका इलाज सिविल अस्पताल की पूर्व छात्र सोसाइटी द्वारा पोषित धर्मार्थ कोष के माध्यम से कराया गया जो ऐसे रोगियों की सहायता करता है जिन्हें ह्रदय संबंधी रोगों के लिए चिकित्सकीय सहायता की आवश्कयता है। हार्ट सेंटर, सिविल अस्पताल के अधिकारियों और स्थानीय स्वयंसेवक समूहों और निकायों के सहयोग से ऐसी ह्रदय संबंधी सेवाओं को समाज के वंचित रोगियों तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है, जो अक्सर इलाज करवाने में देरी करते हैं।

   इस अवसर पर, डॉ सुवीर सक्सेना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सिविल अस्पताल, सेक्टर 6, पंचकुला ने कहा कि यह पीपीपी मॉडल हृदय रोगों से पीडि़त कम विशेषाधिकार प्राप्त लोगों की मदद करने के लिए फायदेमंद साबित हुआ है और इस साझेदारी के माध्यम से बड़ी संख्या में हृदय रोगियों का इलाज किया गया है। मैं बीओएसएस जैसे संगठनों को सिविल अस्पताल के साथ संबद्ध करने और अपने संगठन के द्वारा जमा किए गए दान के माध्यम से किसी भी मुफ्त श्रेणी में शामिल नहीं कुछ जरूरतमंद रोगियों की मदद करने के लिए भी धन्यवाद देना चाहूंगा।

सरकारी चिकित्सा केंद्रों में इस एसआईएच मॉडल की सफलता दर को देखते हुए, हरियाणा कार्डिएक मॉडल, अन्य राज्यों के लिए किफायती उपचार के साथ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों तक पहुंचने के लिए दरवाजे खोल सकता है और युवा नवोदित चिकित्सा पेशेवरों के लिए स्वास्थ्य सेवा के लिए और अधिक नौकरियां पैदा कर सकता है। 

Police Files, Chandigarh – 05 March

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 05. 03. 2021

One arrested for consuming liquor at public place

          Chandigarh Police arrested Ashok Shah R/o # 556 Phase-6 Mohali (PB) while consuming liquor near Sabzi Mandi, Village Kajheri, Sector-52, Chandigarh on 04-03-2021. A case FIR No. 36, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Accused later bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

        Neeraj Kumar R/o # 20, Village Kajheri, Sector-52, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s E-rickshaw No. PIM004 while parked near Khera Mandir, Village Kajheri, Sector-52, Chandigarh on 04.03.2021. A case FIR No. 37, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to commit culpable homicide

A case FIR No. 29, U/S 308, 506, 34 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Sunny R/o # 1244, DBC, Sector-25, Chandigarh who alleged that Kala, Raju, Lokesh and other attacked on complainant and his father with swords, iron rod & axe at outside of his house on 03.03.2021. He got injuries and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Quarrel/Assault

          A case FIR No. 35, U/S 323, 341, 506 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of a lady who alleged that her husband resident of Sector 29/B, Chandigarh beaten & harassed complainant at her residence on 01.03.2021. Investigation of the case is in progress.