समैम योजना के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिये आॅन लाईन आवेदन 31 जनवरी 2021 तक कर दिये थे, उन सभी के आवेदन शर्तों को पूरा करने के आधार पर स्वीकार कर लिये गये है

पंचकूला, 17 फरवरी:

सहायक कृषि अभियंता राजीव गोयल ने बताया कि जिन किसानों ने समैम योजना के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिये आॅन लाईन आवेदन 31 जनवरी 2021 तक कर दिये थे, उन सभी के आवेदन शर्तों को पूरा करने के आधार पर स्वीकार कर लिये गये है। इसके अतिरिक्त जो किसान इस निर्धारित तिथि तक आवेदन करने से वंचित रह गये थे, उन सभी को आवेदन का अंतिम मौका देते हुए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है।

उन्होंने बताया कि वित वर्ष 2020-21 में कृषि मशीनीकरण को बढ़ावा देने के लिये समैम योजना के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान उपलब्ध करवाने के लिये 31 जनवरी 2021 तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे। इन आवेदनों की स्वीकृति के लिये किसानों के लिये कुछ शर्तें निर्धारित की गई थी। इन शर्तों के तहत किसानों ने 4 वर्षों के दौरान आवेदित कृषि यंत्र पर कोई अनुदान नहीं लिया हो, किसान के पास हरियाणा में पंजीकृत ट्रेक्टर की वैध आरसी हो, किसान व किसान के परिवार के पास कृषि भूमि हो। इसके अलावा वह मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत हो और किसान ने फसल अवशेषों में आग न लगाई हो। उन्होंने बताया कि जो भी किसान इन नियमों का पालन करते है उनके आवेदन स्वीकार किये गये है और वे पात्र किसान है।

उन्होंने बताया कि ऐसे सभी पात्र किसान अपने आवेदित कृषि यंत्र खरीद कर उसका बिल, ई-वे बिल, स्वयं घोषणा पत्र व कृषि यंत्र के साथ फोटो खिंचकर  विभाग की वेब-साईट पर 19 फरवरी 2021 तक अपलोड कर सकते है। उन्होंने बताया कि इन सबके अतिरिक्त किसान को अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, किसान या परिवार के सदस्य के नाम भूमि व उसकी पटवारी की रिपोर्ट, बैंक खाता की प्रति, मेरा फसल मेरा ब्यौरा की प्रति, ट्रेक्टर की आरसी की प्रति व परिवार पहचान पत्र सभी की दो-दो प्रतियां कार्यालय में जमा करवानी आवश्यक है। इन सभी को भौतिक सत्यापन के समय साथ लेकर आना जरूरी है।  अगर किसान इन दस्तावेजों को भौतिक सत्यापन के समय साथ लेकर नहीं आयेंगे तो उसका भौतिक सत्यापन नहीं होगा और वह अनुदान का पात्र नहीं माना जायेगा। उन्होंने बताया कि अगर किसान इन शर्तों का पालन नहीं करता है या उसके द्वारा दी गई जानकारी गलत पाई गई तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा। किसान अनुदान का पात्र नहीं होगा और उसको दी गई अनुदान राशि भी वापिस ले ली जायेगी।

उन्होंने बताया कि जो किसान 31 जनवरी तक आवेदन नहीं कर पाये या वंचित रह गये थे, उन सभी किसानों को 18 फरवरी तक फिर से आवेदन करने का मौका दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब आवेदन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर स्वीकार किया जायेगा। इस संबंध में सफल किसानों को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि अनुदान प्राप्त करने के इच्छुक किसान विभागीय पोर्टल ूूूण्ंहतपींतलंदंबतउण्बवउ  पर जल्द से जल्द आवेदन करें।
उन्होंने बताया कि आवेदन के समय जिन कृषि यंत्रों की लागत 2.5 लाख रुपये से कम है, उसके लिये किसान को 2500 रुपये व 2.5 लाख से अधिक की लागत वाले यंत्रों के लिये 5000 रुपये की टोकन राशि जमा करवानी होगी। यह राशि रिफंडेबल होगी। किसान निर्धारित कृषि यंत्रों में से अलग-अलग तरह के किन्हीं 3 यंत्रों के लिये आवेदन कर सकते है। किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि विभाग सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकूला के कार्यालय के दूरभाष नंबर:- 0172-5270801 पर किसी भी कार्य दिवस को सुबह 09 बजे से सांय 05 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 17 फरवरी

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें अन्तराष्ट्रीय स्तर जिस्मफरोशी के धन्धे के सलिप्त आऱोपी लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।

             पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए । इन्ही निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए सहायक आयुक्त पचंकुला श्री विजय कुमार नैहरा भा0पु0से0, निरिक्षक श्री अमन कुमार क्राईम ब्राचं सैक्टर 26 पचंकूला व उसकी टीम ने पचंकूला मे चल रहे अन्तराष्ट्रीय देह व्यापार के अनैतिक धन्धे का किया फर्दाफाश किया था । जिसके तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में जुर्म धारा 3,4,5,7, अनैतिक व्यापार अधिनियम एक्ट 1956 & धारा 370,420,465,468,471,120B,34 भा.द.स. वा धारा 14  विदेशियों अधिनियम एक्ट 1946 के तहत 26.10.2020 के तहत मामला दर्ज किया गया था । जिस मामलें में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिनमें से चार महिला विदेशी थी । तथा इस धन्धे को चलानें वाले सलिप्त आरोपी फरार चल रहे थे । जिनको क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा आगामी तफतीश करते हुए दिनाक 16.02.2021 को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपी की पहचान अशोक कुमार उम्र 47 साल पुत्र भोपाल सिह वासी जिला सहारनपुर हाल ग्रीन व्यु अपार्टमैन्ट सिटी जीरकपुर पंजाब के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

ट्रैफिक पुलिस पचंकूला के द्वारा 32 वाँ राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के तहत स्कूलीं बच्चो को भी ट्रैफिक नियमों बारे किया जा रहा है जागरुक ।

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि ट्रैफिक पुलिस पचंकूला 32 वाँ सडक सुरक्षा माह  (18 जनवरी से 17 फरवरी ) के तहत लोगो को जागरुक करनें के लिए अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करके ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे जागरुक किया गया  । जो राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के तहत ट्रैफिक के नियमों की उल्लंघना करनें वाले का चालान ना करके बल्कि गुलाब का फुल देकर, तो कभी खुन दान कैम्प आयोजित करके ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें के लिए जागरुक किया गया ।  जो  आज  सरकारी स्कुल सैक्टर 4 पचंकूला में ट्रैफिक इन्सपैक्टर श्री सुखदेव सिह नें बच्चो को क्लास लेते हुए ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें के लिए ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे जागरुक किया गया । सडक सुरक्षा माह के तहत ट्रैफिक पुलिस पचंकूला नें अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करकें ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे जागरुक किया गया । ताकि लोग ट्रैफिक के नियमों बारे जागरुक हो सके व हर वर्ष सडक हादसो की दर प्रतिदर कमं हो सकें ।

फेक आई.डी बनाकर कोर्ट में जमानत देनें वाले आरोपी लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि अदालत में फेक आई.डी. बनाकर जमानत  लेनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान अन्कुर पुत्र बलराम सिहं वासी जसबीर कालौनी रोहतक हरियाणा के रुप में हुई ।जानकारी के मुताबिक वर्ष 2019 में पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में सी.बी.आई. कोर्ट पचंकूला सें शिकायत प्राप्त हुई थी । जो शिकायत कर्मबीर पुत्र महाबीर वासी लाडौत रोड रोहतक नें कहा कि किसी अनजान व्यकित नें मेरे नाम की झूठी आई डी बनाकर कोर्ट मे लोगो कि जमानत ली है । इससे मुझे कई बार सम्मन आ चुके है मुझे नही पता वह आदमी कौन है जिसने मेरी झुठी आई डी बना कर कोर्ट में बार बार जमानत ले रहा है । जनाब कुछ दिन पहले मुझे एक सम्मन आया ACJM कोर्ट रोहतक से मिला । जिसमे लिखा हुआ है कि मैने किसी की जमानत ली हुई है । और उसे COURT मे पेश करु । जनाब उस समय मैने COURT मे एप्लीकेशन लगाई कि वह व्यक्ति मै नही हुं जिसने जमानत ली हुई है ली गई जमानत मे जो आधार कार्ड दिया गया है उस आधार कार्ड का न0 और मेरे आधार कार्ड का न0 एक जैसा है । परन्तु उसमे ने तो मेरी फोटो मिलती है । मेरे आधार कार्ड कि सारी डिटेल एक जैसी है लेकिन उसमें मेरे फोटो को बदल दिया गया है । अतः जनाब मुझे एक सम्मन और मिला जो कि 18.09.2019 को सी.बी.आई कोर्ट पचंकूला से आया है जिसमे बताया गया है अभियोग न. 118 दिनाक 27.02.2016 पुलिस थाना VE रोहतक फिटल सी.बी.आई. VE मोहित अन्य को केस मे दिखाया गया है कि मैने प्रदीप पुत्र जगदीश वासी गांव खेडी साध हाल पता न. 144/0 सैक्टर 02 रोहतक की जमानत ली है । जिसकी जमानत राशि एक लाख रुपये है जनाब मुझे नही पता प्रदीप कौन है और ना ही मैने कभी इस आदमी की जमानत ली है । गांव टिढाणा तहसील गोहाना जिला सोनीपत मे मेरे नाम पर कोई जमीन नही है । अतः इस जमानत के साथ जो फर्द लगी है । वह मेरी जमीन कि नही है जिस बारे पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 419,420,468,471 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की छानबीन व जांच करते हुए । आरोपी को कल दिनाक 16.02.2021 को गिरफ्तार करके पेश अदालत तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

हरियाणा डेयरी डीपु सें घी के टीन  चोरी करनें वाली आऱोपी महिला आरोपी को लिया रिमाण्ड पर ।

                               पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि 08 फरवरी को हरियाणा डेयरी के सेल डिपु सें घी के टीन चोरी करनें वाली महिला को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये आरोपी की पहचान सपना वासी मौली जाँगरा पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 09 फरवरी भोपाल सिंह (क्लर्क) हरियाणा डेयरी विकास सैक्टर 02 पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाकं 08.02.2021 को जब वह अपनी विभाग के पीछे की तरफ खोलें गया सेल डिपु को  शाम 5.30 को बन्द करके चलें गयें थे जो अगली सुबह आकर देखा तो डिपु का ताला टुटा हुआ था व अन्दर से सारा सामान बिखरा पडा था ।  जो हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंग लिमिटेड सें 5 घी के टीन व अन्य सामान चोरी होनें के मामलें में पुलिस चौकी सैक्टर 02 पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई । जो इस शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में घी के टीन व अन्य सामान चोरी करनें के मामलें में धारा 457/380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की जांच व छानबीन पुलिस चौकी इन्जार्ज उप0नि0 मलकीत सिह  व उसकी टीम नें ततपर्ता व गहनता सें कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामला के सम्बन्ध में आऱोपी को गिरफ्तार किया जाकर पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें मोटरसाईकिल सवार बैग स्नैचर को लिया रिमाण्ड पर ।

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्रांईंम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के इन्चार्ज श्री अमन कुमार व उसकी टीम नें 13 फरवरी को सैक्टर 16 पचंकूला में मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति द्वारा महिला से बैग छिनकर लें जानें वालें आरोपी को काबू कर लिया गया है । जिस आरोपी की पहचान मन्गत राम पुत्र बलदेव राज वासी विकास नगर मौली जाँकरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

           जानकारी के मुताबिक दिनाक 13.02.202 महिला शिकायतकर्ता रीचा पबीवाल वासी सैणी विहार बलटाना नें शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह अपनें घर पर जा रही थी । तो रास्ते में सें एक बाईक सवार जिसनें हैल्मेट पहन रखा था । जिसनें पीछे से महिला के हाथ सें बैग छिनकर लें गयें ।  जिस बैग में महिला के कुछ महतवपूर्ण कागजात व ए.टी.एम कार्ड डेबिट व क्रेडिट, टिफिन व सैमसग मोबाईल,तथा कैश 200-300 रुपयें थें । जिस बारे पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर उपरोक्त आऱोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकला में धारा 379-ए भा0द-स0 के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जिस अभियोग की आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा लाई गई । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला नें गहनता से छानबीन व तकनीकी सहायता से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार कियें गये आरोपी को पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । 

नगर निगम ने गांव सुखदर्शनपुर में बेसहारा कुत्तों के रख-रखाव के लिये डाॅग केयर, अस्पताल, हाॅस्टल, अडाप्शन व रिहेबलिटेशन की व्यवस्था की-कुलभूषण गोयल

पंचकूला,17 फरवरी:

नगर निगम पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में सैक्टर-1 स्थित लोक निर्माण के विश्रामगृह के कान्फ्रैंस हाल में बेसहारा कुत्तों के रख-रखाव को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में निगम के आयुक्त श्री आर0के0सिंह मौजूद रहे।

महापौर ने गांव सुखदर्शनपुर में कुत्तों के रख-रखाव के लिये निगम के अधिकारियों एवं पार्षदों के साथ विस्तार से विचार विर्मश किया।  उन्होंने कहा कि कानून के दायरे में रहते हुये नियमों की पालना करते हुये कुत्तों के रख-रखाव की दिशा में विशेष कदम उठाये जाये ताकि लोगों को कुत्तों की समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि कुत्तों की समस्या को लेकर चुनाव के दौरान जो वादा किया था उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना है। बैठक में सुखदर्शनपुर में कुत्तों के लिये बनाये गये कैनल हाउस के नाम के नवीनीकरण के बारे में विस्तार से चर्चा की। सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से नवीणीकरण पर सहमति जताई।
महापौर ने कुत्तों के रख-रखाव के लिये गांव सुखदर्शनपुर में बनाये गये कैनल हाउस के नाम के नवीनीकरण पर बोलते हुये घोषणा की कि डाॅग केयर, अस्पताल, हाॅस्टाल, अडाप्शन व रिहेबलिटेशन रखा जाये। उन्होने कहा कि जिन-जिन वार्ड में कुत्तों के काटने की समस्या सब से ज्यादा है वहां पर शीघ्र इस समस्या का समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 212 पशुओं को पकड़ कर गऊशाला में रखा गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही चण्डीमन्दिर, कोट, बिल्ला व अन्य गांवों निशानदई की जायेगी। उन्होंने पंचकूला शहर के सौन्दर्यकरण पर बोलते हुये कहा कि शहर के 6 प्रवेश द्धारो का सौन्दर्यकरण भी प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।

इस मौके पर निगम के आयुक्त श्री आर0के0सिंह ने  बेसहारा कुत्तों के  रख-रखाव के लिये सभी निगम के अधिकारी एवं पार्षद सामूहिक रूप  से कानून एवं नियमों के अनुसार उचित कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने बेसहारा कुत्तों के प्रबन्धन के लिये व्यापक स्कीम बनाई है। उन्होंने कहा कि सभी पार्षद दो दिन के अन्दर अपने सुझाव दें ताकि अन्तिम निर्णय लिया जा सके। उन्होंने बताया कि इस दिशा में एक कमेटी का गठन भी किया जायेगा जिसमें विशेषज्ञ सदस्य शामिल होंगे। उन्होंने कुत्तों के संरक्षण की दिशा में विभिन्न कानून के प्रावधानों के  बारे भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि बेसहारा कुत्तों की समस्या के निदान के लिये कानून के दायरे में रह कर ओर नियमों की पालना करते हुये कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कुत्ता पालने वाले मालिकों को जब भी कहीं यात्रा पर जाना होगा तो उनके पालतु कुत्तों के लिये भी विशष व्यवस्था की गई है और वे कम शुल्क पर अपने पालतु को वहां पर रख सकते है।

बैठक में उपस्थित पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड से सम्बन्धित समस्याओं को महापौर व आयुक्त के समक्ष रखा। इस मौके पर बैठक में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त श्री संयम गर्ग,अधीक्षक अभियन्ता विजय गोयल, कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता,कार्यकारी अभियन्ता अंकित लोहाण,संजीव गुप्ता,एसडीओ राजकुमार व मुख्य सफाई निरीक्षक साधुराम,उप निदेशक,पशुपालन एवं डायरी विभाग सुखदेव सिंह,पार्षद नरेन्द्र पाल,सुरेश कुमार वर्मा,सोनिया सूद, सलीमखान,जय कुमार कौशिक,पंकज,उषा रानी,हरिन्द्र मलिक,राजेश कुमार,गुरमेल कौर,परमजीत कौर,ओमवती पूनिया,सोनू,सुनीत कुमार,सुशील गर्ग,गौतम प्रसाद,राकेश कुमार व अक्षयदीप  सहित अन्य निगम के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Police Files, Chandigarh – 17. February

‘Purnoor’ Korel – CHANDIGARH – 17. 02. 2021

17.02.2021

Action against obstruction in public way

A case FIR No. 47, U/S 283 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh against Rinku R/o # 161, Village Badheri, Sector-41, Chandigarh while he was obstructing public way by installing rehri/fari near near Sampark Center, Sector-41, Chandigarh on 16-02-2021. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 48, U/S 283 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh against Ram Niwas R/o # 181, BDC, Sector-26, Chandigarh while he was obstructing public way by installing rehri/fari near # 570, Sector-41, Chandigarh on 16-02-2021. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Shiva Dasan R/o # 3204, Sector 37D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Platina M/Cycle No. PB-65F-4338 From Back Side Meena Bazzar, NAC, Mani Majra, Chandigarh on 12.02.2021. A case FIR No. 29, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Surinder Singh R/o # 2063/B, sector 41C Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Maruti 800 Car No. CH- 01AC-2444 from Near His House On the night Intervening on 14/15-02-2021. A case FIR No. 50, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Sada Nand R/o # 2125, Sector-35C, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Maruti Car No. CH-01Q-2313 parked near Shivalik Public School, Sector 41B, Chandigarh on the night Intervening on 15/16-02-2021. A case FIR No. 51, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

A lady residence of Sector-44, Chandigarh reported that two unknown lady stole away gold bangle of complainant near Chetanya Hospital, Sector-44, Chandigarh on 16-02-2021. A case FIR No. 31, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ratinder Benerjee R/o # 225/B, Sector-51A, Chandigarh reported that unknown person stole away music system & speaker from his WagonR Car No. PB-10B1-4801 Parked near his house on 15-02-2021. A case FIR No.07, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Aditya Sharotri R/o VPO-Jandpur Distt-Kangra (HP) reported that unknown person stole away complainant’s Bag containing Lenovo Laptop from Bus Seat at ISBT, Sector-43, Chandigarh on 15-02-2021. A case FIR No. 28, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to Theft

A case FIR No. 27, U/S 380, 511 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the complaint of Alook Upadhaya and Navneet Upadhaya both Branch Manager of Central Bank of India, SCO No. 862, NAC, Mani Majra, Chandigarh who reported that unknown person attempted theft at ATM machine of Central Bank of India, SCO No. 862, NAC, Mani Majra, Chandigarh on night intervening 15/16.02.2021. Investigation of the case is in progress.

Criminal Breach of trust

A case FIR No. 49, U/S 406 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Neeraj Bajaj R/o # 1639/1, Sector-40/B, Chandigarh who reported that one unknown person contacted complainant through OLX for buying complainant’s Bullet MotorCycle No. PB-65AV-2002 on 16.02.2020. He took away the complainant’s motorcycle from near his house for trial purposes and did not return back. Investigation of the case is in progress.

Assault/Trespassing/Theft

A lady resident of Sector-38W, Chandigarh alleged that Balbir Singh, Ranbir Singh, Prabhjot Singh & other entered in complainant’s house and started quarreling and also stole away property papers, mobile phones, purse containing gold ornaments & CCTV DVR from his house on 15-02-2021. A case FIR No. 20, U/S 452, 323, 380, 506, 34 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later Balbir Singh and Ranbir Singh both R/o # 172 Chungia Road Dashmesh Nagar Kharar Mohali (PB) have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

राजस्व सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण में राजस्वकर्मी व पुलिस आपसी समन्वय से कार्य करें – जिलाधिकारी।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • राजस्व सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण में राजस्वकर्मी व पुलिस आपसी समन्वय से कार्य करें – जिलाधिकारी।
  • सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 48 शिकायतें प्राप्त राजस्व विभाग की 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने अधिकारियो को निर्देश दिए कि राजस्व सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण में राजस्वकर्मी व पुलिस आपसी समन्वय से शिकायतों का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों को चिन्हित कर तत्काल सरकारी भूमि को मुक्त कराया जाए। उन्हांने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुण दोष के आधार पर निस्तारित किये जाए। उन्हांने कहा कि किसी भी पीड़ित का अनावश्यक उत्पीड़न न किया जाए। शिकायतों का निस्तारण में पारदर्शिता बरती जाए। उन्होंने कहा कि निस्तारित शिकायतों के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी शिकायतकर्ता से फीडबैक लेकर पंजिका में दर्ज कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 48 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से मौके पर 04 शिकायतो का निस्तारण किया गया। श्री अखिलेश सिंह आज यहां तहसील नकुड़ में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुनने के बाद अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वरासत के मामलों में कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय अवधिक के भीतर ऐसे प्रकरणों का निस्तारण किया जाना सुनिशिचत किया जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग की 12, पुलिस विभाग की 06 , चकबंदी विभाग की 02, गन्ना विभाग की 01, जिला पंचायत राज की 02, आपूर्ति विभाग की 03, स्थानीय निकाय की 02, विद्युत विभाग की 03, विकास विभाग की 16, समाज कल्याण की 01 शिकायत प्राप्त हुई।शिकायतकर्ता श्री शाहिद खान पुत्र शब्बीर खान निवासी ग्राम धरौला ब्लाक व थाना नकुड ने तालाब खसरा नम्बर 527 पर दबंग भूमाफियाओं के अवैध कब्जे के विरूद्ध शिकायत की। जिलाधिकारी ने तहसीलदार नकुड को तालाब से अवैध कब्जा हटवाने के लिए तत्काल प्रभावी कार्यहेतु निर्देशित किया।

शिकायतकर्ता टिक्का पुत्र छज्जू निवासी कल्लरहेडी थाना व ब्लाॅक गंगोह ने गांव के ही उदयवीर व शोमवीर पुत्र हरवंश के विरूद्ध भूमि पर अवैध कब्जे संबंधी शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने एस0एच0ओ0 गंगोह को जांच कर निरीक्षण आख्या के अनुसार नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता रमेश पुत्र किशन निवासी मौहल्ला महाजनान कस्बा व थाना तीतरो ने यशपाल पुत्र किशन, शिवकुमार, रजत पुत्रगण यशपाल, सुशीला पत्नी यशपाल के विरूद्ध प्रार्थी के मकान पर जाने वाले आम रास्ते पर पीलर लगाकर उसे बन्द करने संबंधी शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने एस0ओ0 और ई0ओ0 तीतरों को संयुक्त रूप से हुए अवैध निर्माण को रूकवाने का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। 

समाधान दिवस के मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 एस0चन्नप्पा, ज्वाईंट मजिस्टेªट/उपजिलाधिकारी नकुड हिमांशु नागपाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बी0एस0सोढी तथा संबंधित विभागीय

नगर निगम द्वारा कराया गया चार मुस्लिम व दो हिन्दू जोड़ों का सामूहिक समारोह

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

  • निकाह के लिए सभागार में बैठे दूल्हे।
  • प्रणय सूत्र में बंधे छह नव युगल।
  • नगर निगम द्वारा कराया गया चार मुस्लिम व दो हिन्दू जोड़ों का सामूहिक समारोह।
  • पात्र लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं, नगरायुक्त।


उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना ‘सामूहिक विवाह’ की श्रंखला में मंगलवार को नगर निगम द्वारा जनमंच में छह जोड़ों का विवाह कराया गया। चार मुस्लिम जोड़ों का निकाह कारी अनवर ने तथा दो हिन्दू जोड़ों का विवाह वेद मंत्रोच्चार के बीच पं.वीरेन्द्र शास्त्री ने कराया। चै.चरणसिंह वि.विद्यालय की सीनेट के वरिष्ठ सदस्य डाॅ.दर्शन लाल अरोड़ा, वरिष्ठ समाजसेवी त्रिलोकचंद गुप्ता, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, सीनियर सिटीजन एसोसियेशन के संस्थापक के एल अरोड़ा, अध्यक्ष अशोक जैन व स्मार्ट सिटी के डारेक्टर सुशील पुंडीर आदि ने नव दंपत्तियों को आशीर्वाद दिया।

आज प्रणय बंधन में बंधने वाले जोड़ों में सलमान पुत्र सलीम का निकाह जेबा से,
सलमान पुत्र हाशिम का निकाह सितारा से, साजिद पुत्र गुलजार का निकाह आईशा से हारुन पुत्र मेहरबान का निकाह शीबा से, अमित सैनी पुत्र गोपीचंद का विवाह आरती से और छोटाराम पुत्र रामसिंह का विवाह मधु से संपन्न कराया गया। सभी विवाहित जोड़ों को शासन की ओर से 35 हजार रुपये का चैक, गृहस्थी चलाने के लिए कपड़ा, बर्तन, जेवर व मोबाइल आदि दस हजार रुपये का सामान भी दिया गया।

जनमंच परिसर स्थित विजयेंद्र कच्छल मैमोरियल सोसायटी के सभागार में आयोजित सामूहिक समारोह में नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने नव युगलों व उनके परिजनों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुए उनका लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के आर्थिक रुप से कमजोर लोगों के लिए जहां लगातार विवाह समरोहों का आयोजन कर रही है वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना में घर के लिए ढाई लाख रुपये तक की सहायता दे रही है। वेंडरों को भी कारोबार शुरु करने के लिए बिना ब्याज दस हजार रुपये का लोन भी दिया जा रहा है। नगरायुक्त ने जनकल्याण की अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए नव युगलों और उनके परिजनों से स्वच्छता में नगर निगम का भागीदार बनकर सहारनपुर को नंबर वन पर लाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि निगम के तत्वावधान में चार सौ से ज्यादा विवाह कराये जा चुके हैं।

कारी अनवर ने कहा कि सरकार द्वारा सामूहिक विवाह की मुबारक योजना बिना किसी भेदभाव के चलायी जा रही है जो सरकार की मंशा ‘सबका साथ-सबका विकास’ को पूरा कर रही है। पार्षद प्रदीप उपाध्याय ने नव युगलों से अपील की कि वे अपने विवाह के अवसर पर एक-एक पेड़ लगाये।और उनका उसी तरह पालन पोषण करें जिस प्रकार परिवार में बच्चों का करते हैं। विवाह समारोह में उपनगरायुक्त दिनेश यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चैधरी, डाॅ.वीरेन्द्र आज़म, राकेश शर्मा आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.सपना सिंह ने किया।

संभावित गिरफ्तारियों के भय से भागे आंदोलनकारी

आज देश द्रोह के खुलासे के पश्चात संभावित गिरफ्तारियों के भय से कथित किसान छिटकते जा रहे हैं। कम से कम गाजीपुर बार्डर पर खाली कनातों को देख कर यही जान पड़ता है । मौजूदा गिरफ्तारियों को देख कर किसी और देश द्रोही षड्यंत्र कि संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

किसान आंदोलन को 12 हफ्ते पूरे हो चुके हैं, पंजाब के किसानों और हरियाणा के आढ़तियों द्वारा कृषि स्धार क़ानूनों। के नाम पर देश को जाम करने कि साजिश रची गयी। लाल किले पर आक्रमण कर तिरंगे ।को हटा कर खलिस्तान से मिलते जुलते झंडे को लहराया गया।

अब जब एक के बाद एक आतंकवादी/ खालिस्तानी संपर्क सूत्र मिलने शुरू हुए तो विपक्ष ने खूब हो हल्ला मचा कर इस आंदोलन को पुनर्जीवित किया।

राशिफल, 17 फरवरी

aries
aries

17 फरवरी, 2021:  आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है। आपके अंदर नेतृत्व का गुण और लोगों की ज़रूरतों को समझने की संवेदनशीलता है। अगर आप ख़ुद को अभिव्यक्त करने पर ज़ोर देंगे, तो सफलता आपके क़दम चूमेगी। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus
Taurus

17 फरवरी, 2021:  आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। बच्चों के साथ समय बिताना ख़ास होगा। पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें – क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

17 फरवरी, 2021:  यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। अपने दोस्तों और परिवार के सहयोग के चलते आप नए आत्मविश्वास और रोमांच से भरपूर रहेंगे। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। नौकरी में बदलाव मानसिक संतोष देगा। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

17 फरवरी, 2021:  धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। ग्लानि और पछतावे में वक़्त बर्बाद न करें, बल्कि ज़िन्दगी से सीखने की कोशिश करें। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा – जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo

17 फरवरी, 2021:  किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। आज आप एक ऐसी परियोजना पूरी कर राहत की सांस लेंगे, जिसे आपके बहुत पहले शुरू किया था। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

17 फरवरी, 2021:  किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। यह वक़्त इस बात को समझने का है कि ग़ुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको बारी नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

17 फरवरी, 2021:  आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। विदेश में रह रहे किसी संबंधी से मिला उपहार आपको ख़ुशी दे सकता है। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। महिला सहकर्मी बहुत मददगार रहेंगी और अटके कामों को भली-भांति पूरा करने में सहयोग देंगी। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

17 फरवरी, 2021:  

अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। आपको कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है, जो न केवल आपको बल्कि आपके परिवार को भी रोमांचित कर देगी। आपको अपने रोमांच को नियंत्रित रखने की ज़रूरत है। विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius

17 फरवरी, 2021:  दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। वक़्त पर आपकी मदद किसी की ज़िंदगी बचा सकती है। यह बात आपके परिवार वालों को आपके ऊपर गर्व करने की वजह देगी और उन्हें प्रेरित करेगी। आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। सहकर्मी आपको काफ़ी सहयोग देंगे और कार्यक्षेत्र में विश्वास की नींव पर नए रिश्तों की शुरुआत होगी। छात्रोंं के दिमाग में आज प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है। आप और आपका हमदम एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

17 फरवरी, 2021:  जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ महत्वपूर्ण घटित होगा, जो आपके और आपके परिवार के लिए प्रसन्नता लेकर आएगा। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें – क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

17 फरवरी, 2021:  कुछ तनाव और मतभेद आपको चिड़चिड़ा और बेचैन बना सकते हैं। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

17 फरवरी, 2021:  पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग 17 फरवरी 2021

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः माघ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः षष्ठी (तिथि की वृद्धि है जो कि गुरूवार को प्रातः 08.18 तक है), 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः अश्विनी रात्रि 11.49 तक है, 

योगः शुक्ल रात्रि 02.37 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.02, 

सूर्यास्तः 06.09 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

Police Files, Panchkula – 16 February

महिला पुलिस पचंकूला में मनाई बसंत पंचमी                  

                          

        आज आज बसन्त पंचमी मौके पर महिला थाना पचंकूला की टीम नें महिला थाना पचंकूला में सरस्वती पूजा श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाई गई । बसंत पंचमी ते मौके पर महिला थाना पचंकूला में सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला श्री मति ममता सौदा ह0पु0से0, महिला थाना प्रबंधक श्रीमति वाहिदा आमिद तथा श्री मति रेणु माथुर काऊंसलर, स0उप0नि0 शिवानी ,स0उप0नि0 अनिता देवी, उप0नि0 रीटा ,स0उप0नि0 सुनिता , महिला हवलदार कविता इस बंसत पंचमी के मौके पर मौजूद रहें । महिला थाना प्रबंधक श्रीमति वाहिदा आमिद नें कहा कि यह कार्यक्रम पुलिस थाना कर्मचारियों के साथ मिलकर मनाया गया । ताकि रुटीन के वर्क सें थोडा मानसिक तनाव दुर हो । महिला थाना पंचकूला के सभी कर्मचारियो नें मिलकर इस बंसत पंचमी पर मां

पचंकूला पुलिस नें राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के उपलक्ष्य पर लगाया पी.जी.आई की टीम के साथ लगाया खुनदान कैम्प ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि आज एन.जी.ओ. मैस पुलिस लाईन पचंकूला में 32 वाँ नें राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के उपलक्ष पर PGIMER Chandigarh के द्वारा खुन दान कैम्प का आयोजन किया गया । इस कैम्प का उदघाटन पुलिस आयुक्त पचंकूला श्री सौरभ सिह भा0पु0से0 के द्वारा किया गया । इस कैम्प के दौरान जिन पुलिस कर्मचारियों व अन्य लोगा नें खुन दान किया उनको पुलिस आयुक्त पचंकूला श्री सौरभ सिह भा0पु0से0 के द्वारा प्रथम श्रेणी सर्टीफिकेट व पुरस्कार सहित प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त श्री विजय कुमार नैहरा तथा बैलफेयर निरिक्षक श्री मति नेहा चौहान व अन्य पुलिस कर्मीचारी मौजूद रहे । इस डोनेशन कैम्प के दौरान आज 75 पुलिस कर्मचारियों नें खुन दान दिया । इसके अलावा आज इस डोनेशन के दौरान 20 पुलिस कर्मचारियों नें अगं दान करनें का फैसला लिया । इस खुन दान कैम्प में होम गार्ड के जवानों तथा अन्य पुलिस कर्मचारियो के बच्चो नें बढ-चढ कर हिस्सा लिया गया ।

सरस्वती की नमन करते हुए पुजा की गई ।