ब्रिटिश कोर्ट ने दी नीरव मोदी के प्रत्यरपण को मंजूरी

नीरव मोदी ने पीएनबी की मुंबई ब्रांच में 2 अरब डॉलर से ज्यादा की बैंक धोखाधड़ी की थी, जो 2018 की शुरुआत में सामने आई। नीरव मोदी जनवरी 2018 से भारत से फरार है और इस वक्त यूके की जेल में है। भारत में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय उसके खिलाफ जांच कर रहे हैं और उसके प्रत्यर्पण की कोशिशों में जुटे हैं। यूके की एक अदालत में नीरव मोदी को भारत को सौंपे जाने को लेकर सुनवाई चल रही थी। ब्रिटेन के जज ने फैसले में कहा है कि नीरव मोदी ने सबूत को बर्बाद करने और गवाहों को डराने की साजिश की है। जज ने नीरव मोदी के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंताओं को नकार दिया और कहा कि वह उनके हालातों के किसी व्यक्ति के लिए असामान्य नहीं हैं।

कोर्ट ने मुंबई की आर्थर रोड जेल का बैरक 12 डिटेंशन की जगह के तौर पर स्वीकार किया। नीरव मोदी इस समय लंदन की वांड्सवर्थ जेल में कैद हैं। वो लगभग 14,000 करोड़ के PNB स्कैम मामले में आरोपी हैं। मजिस्ट्रेट कोर्ट ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर अपने आदेश को यूके की गृह सचिव के पास भेजने का फैसला किया है। आदेश अब गृह सचिव प्रीति पटेल के पास जाएगा और उन्हें उस पर फैसला लेना होगा. इसके खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की भी संभावना है।

लंदन/ नयी दिल्ली:

PNB घोटाले मामले में भगौड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की याचिका को लंदन की अदालत ने गुरुवार (फरवरी 25, 2021) को ठुकराते हुए उसके भारत प्रत्यर्पित किए जाने को मंजूरी दे दी। अदालत ने फैसला सुनाते हुए भारत की न्यायपालिका को निष्पक्ष कहा।

वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट के जज सैमुअल गोजी ने कहा कि यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि नीरव मोदी को भारत में कई सवालों के जवाब देने हैं। उन्होंने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि अगर उन्हें प्रत्यर्पित किया गया तो उनके साथ न्याय नहीं होगा। 

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने नीरव की मानसिक सेहत को लेकर लगाई गई याचिका को ठुकरा दिया। साथ ही ये मानने से इंकार किया कि नीरव मोदी की मानसिक स्थिति और स्वास्थ्य प्रत्यर्पण के लिए फिट नहीं है। कोर्ट ने भारत में जेलों की हालात को लेकर संतुष्टि जताई।

प्रत्यर्पण को मंजूरी देते हुए कोर्ट ने कहा कि नीरव मोदी का मामला प्रत्यर्पण कानून के सेक्शन 137 की अपेक्षाओं को पूरा करता है। इसी के साथ नीरव मोदी की तरफ से भारत में सरकारी दबाव, मीडिया ट्रायल और अदालतों की कमज़ोर स्थिति को लेकर दी गई दलीलों को वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने खारिज किया

बता दें कि इससे पहले खबर आई थी भगोड़े नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी और उनके पति मयंक मेहता सरकारी गवाह बन गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्वी और उनके पति मयंक ने मुंबई के विशेष पीएमएलए कोर्ट के समक्ष एक अर्जी दायर करते हुए अदालत से सीआरपीसी की धारा 306 और 307 के तहत माफी माँगी थी।

इसी के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अनुसार पूर्वी और मयंक ने बैंक धोखाधड़ी के मामले में नीरव मोदी की 579 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त करने में मदद की। इसमें न्यूयॉर्क में दो फ्लैट, लदंन और मुंबई में 1-1 फ्लैट, दो स्विस बैंक खाते और मुंबई में एक खाता शामिल है। इसके बाद दोनों ने सरकारी गवाह बनने की अनुमति माँगी।

‘भू-माफिया’ घोषित किए जा चुके उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद आजम खान और पूर्व विधायक राधेश्याम जायसवाल को ‘लोकतंत्र सेनानी पेंशन’ पर रोक

सपा की सरकार ने आपातकाल के दौरान जेल में बंद रहे मीसा बंदियों के लिए पेंशन योजना शुरू की थी। 2005 में मुलायम सिंह यादव सरकार में इस योजना की शुरुआत हुई. इस दौरान सपा सांसद आजम खां समेत रामपुर जिले में 37 लोकतंत्र सेनानी को पेंशन के लिए चिन्हित किया गया था। और पांच सौ रुपये प्रतिमाह के हिसाब से पेंशन देना शुरू किया था। इसके एक साल बाद इसे बढ़ाकर एक हजार किया गया था और फिर बाद में इस पेंशन को 15 हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया था। इसके अलावा लोकतंत्र सेनानियों को 20 हजार रुपए मासिक पेंशन और को 4 हजार रुपए मेडिकल राशि के साथ राज्य परिवहन की रोडवेज बसों में नि:शुल्क आने-जाने की सुविधा दी जाएगी। इन लोकतंत्र सेनानियों को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया जाएगा। मृत्यु के बाद राजकीय सम्मान प्रदान किया जाएगा।

‘भू-माफिया’ घोषित किए जा चुके उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद आजम खान को ‘लोकतंत्र सेनानी’ के रूप में हर महीने पेंशन मिल रही थी, जिस पर योगी आदित्यनाथ की सरकार ने रोक लगा दी है। आजम खान और उनके ट्रस्ट के नाम पर करोड़ों की संपत्ति और कई अवैध निर्माण व कब्जाई गई जमीनें हैं। उन पर कई आपराधिक मुक़दमे चल रहे हैं। ‘लोकतंत्र सेनानी पेंशन’ के रूप में वो हर माह 20,000 रुपए अलग से उठा रहे थे, जिसे रोक दिया गया है।

इंदिरा गाँधी के नेतृत्व वाली कॉन्ग्रेस सरकार द्वारा 1975 में लगाए गए आपातकाल के दौरान जेल जाने वाले नेताओं को ‘लोकतंत्र सेनानी’ का दर्जा देकर उन्‍हें मासिक पेंशन दिए जाने का प्रावधान किया गया था, जिसका आजम खान भी जम कर फायदा उठा रहे थे। 2005 में उत्तर प्रदेश की सरकार ने उन्हें ‘लोकतंत्र सेनानी’ घोषित करते हुए उनके लिए पेंशन की व्यवस्था की थी। तब लखनऊ में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की सरकार थी।

शुरुआत में इस पेंशन के तहत 500 रुपए प्रतिमाह मिलते थे लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 20,000 रुपए कर दिया गया। कहा जा रहा है कि कई मुकदमों में उनके आरोपित होने की वजह से यूपी सरकार ने उन्हें मिलने वाली पेंशन पर रोक लगाई है। इमरजेंसी के काल में आजम खान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्र संघ से जुड़े हुए थे और उन्हें पकड़ कर जेल में डाल दिया गया था। उन्होंने तत्कालीन कॉन्ग्रेस सरकार का विरोध किया था।

Radhey Shyam Jaiswal

उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक राधेश्याम जायसवाल को लोकतंत्र सेनानी के रूप में दी जा रही पेंशन जिला प्रशासन ने रोक दी है। अपर जिलाधिकारी ने पेंशन रोकने का फरमान जारी किया है। जिला प्रशासन ने राधेश्याम जायसवाल के खिलाफ दर्ज मुकदमों का हवाला देते हुए पेंशन रोकने की बात कही है। उधर पेंशन रोके जाने के बाद पूर्व विधायक के पुत्र समेत सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से मुलाकात की है। उन्होंने डीएम को न्यायलय द्वारा मुकदमा खत्म करने का आदेश दिखाया। सपा कार्यकर्ताओं के अनुसार जिलाधिकारी, सीतापुर ने पेंशन चालू करने का आश्वासन दिया।

अब बुधवार (फरवरी 24, 2021) को रामपुर के जिला प्रशासन ने जब ‘लोकतंत्र सेनानियों’ की सूची जारी की तो उसमें आजम खान का नाम शामिल नहीं था। इस सूची में जिले के 35 लोगों के नाम थे। इससे पहले 37 लोगों को ये पेंशन दी जा रही थी। रामपुर के डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि आपराधिक मुकदमों की वजह से आजम की पेंशन रोकी गई है। सरकार ने इस सम्बन्ध में जानकारी भी माँगी थी।

हाल ही में उनके जौहर ट्रस्ट की 173 एकड़ (70 हेक्टेयर) जमीन यूपी सरकार के नाम दर्ज हो गई थी। राजस्व अभिलेखों में जमीन से जौहर ट्रस्ट का नाम काट कर यूपी सरकार के नाम पर चढ़ा दिया गया था। अखिलेश सरकार में जौहर ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन पर जौहर यूनिवर्सिटी बनी हुई है। इसकी खरीद के दौरान उचित शर्तों का पालन नहीं किया गया। ट्रस्ट की जमीन पर पिछले दस सालों में चैरिटी का कोई कार्य न होने की बात भी सामने आई है।

OTT और सोशल मीडिया के लिए बेहद सख्त हुए नियम, नई गाइडलाइंस जारी

केंद्र सरकार ने OTT, न्यूज पोर्टल और सोशल मीडिया के लिए गाइडलाइंस का ऐलान कर दिया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावडेकर ने इन गाइडलाइंस के बारे में जानकारी दी। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत में व्यापार करने के लिए सोशल मीडिया का स्वागत है, लेकिन सोशल मीडिया में ऐसे ऐसे प्रेजेंटेशन आ रहे हैं, जो किसी भी तरह से सभ्य नहीं कहे जा सकते हैं, ऐसी शिकायतें हमारे पास बहुत आई थीं। रविशंकर ने कहा कि सोशल मीडिया यूजर्स की समस्या के लिए फोरम होना चाहिए। सोशल मीडिया का इस्तेमाल नफरत फैलाने के लिए किया जा रहा है। सोशल मीडिया का इस्तेमाल आतंकी भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल की कई सालों से शिकायतें आ रही हैं, फेक न्यूज की ये हालत है कि कई न्यूज चैनल को फैक्ट चेक सेल बनाना होगा। 

  • सोशल मीडिया इंटरमीटिय‍रीज और ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स के लिए गाइडलाइंस जारी
  • यूजर्स को मिलेगी और ताकत, कंपनियों को बनाना पड़ेगा प्रॉपर मैकेनिज्‍म
  • सोशल मीडिया कंपनियों को यूजर्स वेरिफिकेशन का सिस्‍टम बनाना होगा
  • OTT प्‍लेटफॉर्म्‍स को सेल्फ रेगुलेशन पर देना होगा ध्‍यान, सख्‍ती नहीं

नई दिल्ली(ब्यूरो):

  सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट को लेकर नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. नए नियमों के मुताबिक अब सोशल मीडिया कंपनियों को किसी ट्वीट या मैसेज के ओरिजिनेटर के बारे में जानकारी देनी होगी। वॉट्सऐप जैसी कंपनियां जो इंड-टू-इंड एनक्रिप्शन देती हैं उनके लिए ये नियम मुश्किल पैदा करने वाले हो सकते हैं।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘हमने कोई नया कानून नहीं बनाया है। हमने ये नियम वर्तमान आईटी एक्ट के दायरे में रहते हुए बनाए हैं। हम प्लेटफॉर्म्स पर भरोसा करते हैं कि वो नियमों का पू

सोशल मीडिया के लिए नई पॉलिसी

प्रसाद ने कहा, “सोशल मीडिया कंपनीज का भारत में कारोबार करने के लिए स्‍वागत है। इसकी हम तारीफ करते हैं। व्‍यापार करें और पैसे कमांए।” उन्‍होंने कहा कि सरकार असहमति के अधिकार का सम्‍मान करती है लेकिन यह बेहद जरूरी है कि यूजर्स को सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर सवाल उठाने के लिए फोरम दिया जाए। प्रसाद ने कहा कि हमारे पास कई शिकायतें आईं कि सोशल मीडिया पर मार्फ्ड तस्‍वीरें शेयर की जा रही हैं। आतंकी गतिविधियों के लिए इनका इस्‍तेमाल हो रहा है। प्रसाद ने कहा कि सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स के दुरुपयोग का मसला सिविल सोसायटी से लेकर संसद और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है।

सोशल मीडिया पॉलिसी में क्‍या है?

  1. दो तरह की कैटिगरी हैं: सोशल मीडिया इंटरमीडियरी और सिग्निफिकेंट सोशल मीडिया इंटरमीडियरी।
  2. सबको ग्रीवांस रीड्रेसल मैकेनिज्‍म बनाना पड़ेगा। 24 घंटे में शिकायत दर्ज होगी और 14 दिन में निपटाना होगा।
  3. अगर यूजर्स खासकर महिलाओं के सम्‍मान से खिलवाड़ की शिकायत हुई तो 24 घंटें में कंटेंट हटाना होगा।
  4. सिग्निफिकेंड सोशल मीडिया को चीफ कम्‍प्‍लायंस ऑफिसर रखना होगा जो भारत का निवासी होगा।
  5. एक नोडल कॉन्‍टैक्‍ट पर्सन रखना होगा जो कानूनी एजेंसियों के चौबीसों घंटे संपर्क में रहेगा।
  6. मंथली कम्‍प्‍लायंस रिपोर्ट जारी करनी होगी।
  7. सोशल मीडिया पर कोई खुराफात सबसे पहले किसने की, इसके बारे में सोशल मीडिया कंपनी को बताना पड़ेगा।
  8. हर सोशल मीडिया कंपनी का भारत में एक पता होना चाहिए।
  9. हर सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म के पास यूजर्स वेरिफिकेशन की व्‍यवस्‍था होनी चाहिए।
  10. सोशल मीडिया के लिए नियम आज से ही लागू हो जाएंगे। सिग्निफिकेंड सोशल मीडिया इंटरमीडियरी को तीन महीने का वक्‍त मिलेगा।

लाल किले पर हिंसा का किया जिक्र

सभी सोशल मीडिया का स्‍वागत है लेकिन बड़े आदर से कहूंगा कि डबल स्‍टैंडर्ड्स नहीं होने चाहिए। अगर कैपिटल हिल में कांग्रेस पर हमला होता है तो सोशल मीडिया पुलिस कार्यवाही का समर्थन करता है लेकिन लाल किले पर आक्रामक हमला होता है तो आप डबल स्‍टैंडर्ड दिखाते हैं, ये किसी लिहाज से स्‍वीकार्य नहीं है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ‘सरकार ने समझा कि मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स के लिए एक लेवल-प्‍लेइंग फील्‍ड होना चाहिए इसलिए कुछ नियमों का पालन करना पड़ेगा। लोगों की मांग भी बहुत थी।’

ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स के लिए क्‍या हैं गाइडलाइंस?

  • OTT और डिजिटल न्‍यूज मीडिया को अपने बारे में विस्‍तृत जानकारी देनी होगी। रजिस्‍ट्रेशन अनिवार्य नहीं है।
  • दोनों को ग्रीवांस रीड्रेसल सिस्‍टम लागू करना होगा। अगर गलती पाई गई तो खुद से रेगुलेट करना होगा।
  • OTT प्‍लेटफॉर्म्‍स को सेल्‍फ रेगुलेशन बॉडी बनानी होगी जिसे सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज या कोई नामी हस्‍ती हेड करेगी।
  • सेंसर बोर्ड की तरह OTT पर भी उम्र के हिसाब से सर्टिफिकेशन की व्‍यवस्‍था हो। एथिक्‍स कोड टीवी, सिनेमा जैसा ही रहेगा।
  • डिजिटल मीडिया पोर्टल्‍स को अफवाह और झूठ फैलाने का कोई अधिकार नहीं है।

दूसरी तरफ, इंटरनेट ऐंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) ने केंद्र सरकार से ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स को रेगुलेट करने से पहले स्‍टेकहोल्‍डर्स से बातचीत करने की अपील की है। पूरी दुनिया में नेटफ्लिक्स, प्राइम और हॉटस्टार (डिज्नी प्लस) सहित कम से कम 40 ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं।

SC तक जा चुका है मामला

केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि वह ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स को रेगुलेट करने के क्‍या कदम उठाने पर विचार कर रही है। पिछले साल अक्टूबर में, सुप्रीम कोर्ट ने विभिन्न ओटीटी/स्ट्रीमिंग और डिजिटल मीडिया प्लेटफार्मों पर कंटेंट की निगरानी और प्रबंधन के लिए एक उचित संस्थान की स्थापना के लिए जनहित याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा था।

संसद में भी गूंज चुका है मुद्दा

बीजेपी के कई सांसदों ने 12 फरवरी को लोकसभा में वेब सीरीज को सेंसरशिप के दायरे में लाने की मांग की थी। बीजेपी सांसदो का कहना था कि मोबाइल पर वेब सीरीज के माध्यम से हिंसा, गालियां परोसी जा रही हैं। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है। इसके लिए सेंसरशिप की व्यवस्था की जाए।

गंदगी फैलाने वाली चार पशु डेरियों पर जुर्माना, निगम अधिकारियों ने अन्य को भी दी चेतावनी

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:



सहारनपुर नगर निगम ने नालियों में गोबर बहाने व गंदगी फैलाने वाली डेरियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई शुरु कर दी है। इलाहीपुरा व पंजाबी बाग में चार पशु डेरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नौ हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।


नगर निगम द्वारा पशु डेरी मालिकों को पिछले काफी समय से नालियों में गोबर बहाने तथा सड़कों पर गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी रही है, लेकिन इसके बावजूद भी डेरी मालिक बाज नहीं आ रहे हैं। उधर नगर निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों द्वारा भी इस मामले को जोरदार से ढंग से उठाया जा चुका है। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के आदेश पर नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुणाल जैन के नेतृत्व में नगर निगम की एक टीम वार्ड 34 के इलाहीपुरा व पंजाबी बाग पहुंची और डेरियों पर छापा मारा।

निगम के अधिकारी यह देखकर दंग रह गये कि अनेक पशु डेरी मालिकों द्वारा न केवल नालियों में गोबर बहाया जा रहा है बल्कि खाली स्थानों पर भी गोबर डाला जा रहा है, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी व नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुणाल जैन ने चार डेरी मालिकों के चालान करते हुए उन पर नौ हजार रुपये का जुर्माना लगाया। निगम अधिकारियों ने अनय डेरी मालिकों को भी चेतावनी दी कि वे नालियों में  गोबर बहाना व सड़कों पर गंदगी फैलाना बंद करें अन्यथा उनके खिलाफ जुर्माना लगाने के अलावा मुकदमें  भी दर्ज कराये जायेंगे। निगम की टीम में स्वास्थय निरीक्षक राजवीर, सुपरवाइजर सोमपाल के अलावा प्रवर्तन दल के नरेश व लोकेश  और शिवकुमार आदि शामिल रहे।

थाना गंगोह प्रभारी भानुप्रताप सिंह को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी की 6 मोटर साईकिलों सहित तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,भेजा जेल

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर, थाना गंगोह प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ यहां ग्राम  तीतरो रोड पर एक खाली पड़े मकान में छापेमारी कर तीन शातिर वाहन चोरों को चोरी की 6 बाईको सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।यही नहीं पुलिस को इन वाहन चोरों की तलाशी लेने पर एक देशी तमन्चा तथा दो कारतूस भी मिले।

आपको बता दें,कि थाना गंगोह प्रभारी भानुप्रताप सिंह अपनी पुलिस टीम उप-निरीक्षक जगपाल सिंह, साजिद अली,कांस्टेबल अजय राठी,प्रशांत राणा,सन्नी कुमार राजीव कुमार तथा शान्तानु के साथ कल रात्रि लगभग 9,30 बजे गश्त पर थे,कि अचानक यह पुलिस टीम जैसे ही कस्बे के मौहल्ला कुरेशियान से गुजरी तथा तीतरो मार्ग पर पहुंची तो यहां एक खाली पड़े मकान के बाहर खड़ा एक युवक पुलिस टीम को देखते ही भागने लगा,जिसे साहसिकों पुलिस दल ने पकड़ लिया तथा इसकी निशानदेही पर बाकि के दो अन्यो को भी इसी खाली मकान से चोरी की 6 बाईकों सहित गिरफ्तार कर लिया।पुलिस द्वारा पकड़े गये इन शातिर वाहन चोरों शिव कुमार पुत्र पाल्ला राम निवासी ग्राम लखनोती, कुलदीप पुत्र अजब सिंह निवासी गांधी नगर तथा सोरभ पुत्र राकेश निवासी ग्राम कम्हेडा के कब्जे से एक देशी तमन्चा तथा दो कारतूस भी बरामद किये।गंगोह प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने बताया,कि यह शातिर वाहन चोर गैंग हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों से बाईके चोरी कर इन्हें अच्छे दामों मे बेच दिया करते थे।इस चोरी का खुलासा आज एस,पी,देहात अतुल शर्मा द्वारा भी एक पत्रकार वार्ता में किया गया।

त्यौहारों एवं शोभायात्राओं के दौरान नागरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों का सहयोग लिया जायेंगा, पुलिस अधीक्षक नगर

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

                   सहारनपुर, पुलिस अधीक्षक नगर विनित भटनागर ने शहर के सभी थाना प्रभारी निरीक्षकों एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिए है कि आगमाी दिनों में त्यौहारों एवं शोभायात्राओं के दौरान नगर में शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा में सहयोग करने के लिए नगरिक सुरक्षा के पदाधिकारियों का सहयोग लिया जाए। उन्होंने नागरिक सुरक्षा संगठन के  के पदाधिकारियों को आह् वान किया है कि वे निःस्वार्थ भाव से पुलिस/प्रशासन को आगामी सन्त रविदास जयन्ती के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्राओं के दौरान नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगे। 

विनीत भटनागर आज यहां कलेक्ट्रेट स्थित नागरिक सुरक्षा संगठन  कार्याल्य में चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को सम्बोधिंत कर रहे थे। उन्होंने समस्त थाना एंव चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि आप अपने स्तर से नागरिक सुरक्षा कोर के पदाधिकारियों को पूर्ण सम्मान दे और शान्ति व्यवस्था आदि में उनका पूर्ण सहयोग ले।

क्षेत्राधिकारी (प्रथम) सी.पी.शर्मा ने कहा कि विभिन्न धार्मिक पर्वोए शोभा यात्राओं आदि के दौरान नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारी ड्यूटी पर तैनात रहकर शान्ति व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान करते है।

क्षेत्राधिकारी.सदर दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कि इस जनपद से पूर्व वह जनपद लखनऊ में तैनात थे। उनके द्वारा अपना जनपद लखनऊ का नागरिक सुरक्षा का अनुभव व्यक्त किया गया। उन्होने कहा कि नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारी कानून व्यवस्था स्थापित किये जाने में एक महत्वपूर्ण कड़ी का काम करते है। अनेक ऐसी घटनाओं के बारे में बताया जिनसे शान्ति व्यवस्था बिगड़ सकती थी, परन्तु ऐसे अवसरों पर नागरिक सुरक्षा पदाधिकारियों की सूझ.बूझ एवं कर्तव्य परायणता का परिचय देते हुये स्थिति को संभाल लिया गया। नागरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी पुलिसि और प्रशासन के आंख-कान के रूप में महत्वपूर्ण कार्य कर अपना सहयोग प्रदान करते है।

उप नियन्त्रक, नागरिक सुरक्षा शिवराज सिंह द्वारा नागरिक सुरक्षा के संगठनात्मक ढांचे के रूप में विस्तुत से जानकारी दी गई और संगठन के पदाधिकारियों की ओर से आषवासन दिया गया कि नागरिक सुरक्षा के समस्त पदाधिकारी विगत वर्षो की भांति कानून एवं शान्ति व्यवस्था में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगें।
चीफ वार्डन, नागरिक सुरक्षा राजेश कुमार जैन ने कहा कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी नागरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी प्रत्येक धार्मिक पर्वो एवं शोभायात्राओं के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में  आगामी पर्वो में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगें। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारी निःस्वार्थ भाव से पुलिस और प्रशासन को शान्ति व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान करते है। नागरिक सुरक्षा पदाधिकारियों को ड्यूटी के बदले कोई मानदेय अथवा पारिश्रमिक प्राप्त नहीं होता है। पदाधिकारियों का कार्य मात्र समाज सेवा एवं सम्मान की भावना से सहयोग प्रदान करना है। 

डिप्टी चीफ वार्डन, नागरिक सुरक्षा मौ.आलम द्वारा नागरिक सुरक्षा के बारे में बताया गया। उन्होने कहा कि नागरिक सुरक्षा कोर के पदाधिकारी अपने क्षेत्र के सम्मानित सदस्य होते है। सभी पदाधिकारी समाज सेवा के जज्बे के साथ नागरिक सुरक्षा संगठन से जुडे हुये है और शान्ति व्यवस्था आदि में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते है।

बैठक में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, थाना मण्डी, थाना कुतुबशेर, थाना सदर, थाना जनकपुरी, थाना देहात कोतवाली सहित नगर की विभिनन चैकियों के प्रभारी के साथ-साथ अनिल शर्मा, नदीम अख्तर, डा. हंसराज सैनी, डा.राजवीर सिंह वर्मा, दीपक गुप्ता, नवीन सैनी, जयदीप जैन, नीना शर्मा, दीपक कुमार सिंह, डा.जगजीवन सिंह, राठौर, मनोज चौधरी, शहिद परवेज, जी.सी.पाण्डेय,ऋषभ अग्रवाल, अरूण सूरी, अमित जैन, मौ0आरिफ, सुशील काम्बोज आदि अन्य वार्डन उपस्थित रहे।

rashifal-4

राशिफल, 25 फरवरी

aries
aries

25फरवरी, 2021:  आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

25फरवरी, 2021:  नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। अगर आप सही लोगों को अपनी क्षमताएँ और प्रतिभा दिखाएंगे, तो जल्दी ही लोगों की निगाहों में आपकी नयी और बेहतर छवि होगी। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

25 फरवरी, 2021:  पिता आपको जायदाद से बेदख़ल कर सकते हैं। लेकिन निराश न हों। ध्यान रखें कि संपन्नता दिमाग़ को ज़ंग लगा देती है और कठिनाई उसे पैना करती है। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

25 फरवरी, 2021:  ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएँ। मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

25 फरवरी, 2021:  सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। आपको ख़ुश रखने के लिए आपके बच्चे जो कुछ बन पड़ेगा, वह करेंगे। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

25फरवरी, 2021:  आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

25 फरवरी, 2021: आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। शादी लायक़ युवाओं का रिश्ता तय हो सकता है। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

25 फरवरी, 2021:  अवांछित विचार दिमाग़ में छा सकते हैं। ख़ुद को शारीरिक व्यायाम का मज़ा लेने दें, क्योंकि खाली दिमाग़ शैतान का घर होता है। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

25 फरवरी, 2021:  आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। जब आप अपने जीवनसाथी से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं, तो नज़दीकी अपने आप महसूस की जा सकती है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

25 फरवरी, 2021:  आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। जितना आपने सोचा है, आपके दोस्त उससे ज़्यादा मददगार साबित होंगे। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

25फरवरी, 2021: मानसिक स्पष्टता के लिए भ्रम और निराशा से बचने की कोशिश करें। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। दोस्त आपके निजी जीवन में ज़रूरत से ज़्यादा दख़लअंदाज़ी करेंगे। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएँ। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

25फरवरी, 2021:  आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग 25 फरवरी 2021

आज 25 फरवरी को हिंदू पंचांग के अनुसार गुरुवार है. गुरुवार का दिन सुख समृद्धि और सौभाग्य का दिन होता है. यह दिन भगवान विष्णु और मां सरस्वती दोनों की पूजा का दिन होता है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्णु जल्दी प्रसन्न नहीं होते, मगर शास्त्रों में उनको प्रसन्न करने के बेहद आसान उपाय भी बताए गए हैं. जिनके माध्यम से आप प्रभु की कृपा के पात्र बन सकते हैं. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः माघ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी सांय 05.19 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः पुष्य दोपहर 01.17 तक, 

योगः शोभन रात्रिः 01.07 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.55, 

सूर्यास्तः 06.14 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।