पंचकूला 18 फरवरी:
हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा आज पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित की जा रही 82वी राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2020 के महिला एकल श्रेणी के समापन अवसर पर पहुंची।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों व जनों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें आज इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर यहां पर आने पर बहुत ही खुशी महसूस हो रही है।
इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की बेटियों को संदेश देते हुए कहा कि आज इस प्रतियोगिता में इन बेटियों ने अपना जोरदार प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों और प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के दौरान इन खिलाड़ियों ने खेल को खेल की भावना से खेला और हार जीत से ऊपर उठकर खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने महिला एकल श्रेणी की विजेता मनिका बत्रा को अपनी ओर से बधाई भी दी और अन्य प्रतिभागी खिलाड़ियों को और अधिक खेल में मेहनत करने के लिए प्रेरित किया ताकि वे आने वाली प्रतियोगिताओं में अपना अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
इसी प्रकार, उन्होंने इस मौके पर महिला एकल की विजेता स्वर्ण पदक खिलाड़ी मनिका बत्रा और फाइनल में उपविजेता रही रीथदीक्षा को अपने स्वैच्छिक कोष से 51-51 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। ऐसे ही, श्रीमती कमलेश ढांडा ने सेमीफाइनल में उप विजेता रही टेकमी सरकार और सिरिजा अकुला को 25-25 हज़ार रुपए की राशि देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर भी सम्मानित किया।