Police Files, Panchkula – 16 February
महिला पुलिस पचंकूला में मनाई बसंत पंचमी
आज आज बसन्त पंचमी मौके पर महिला थाना पचंकूला की टीम नें महिला थाना पचंकूला में सरस्वती पूजा श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाई गई । बसंत पंचमी ते मौके पर महिला थाना पचंकूला में सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला श्री मति ममता सौदा ह0पु0से0, महिला थाना प्रबंधक श्रीमति वाहिदा आमिद तथा श्री मति रेणु माथुर काऊंसलर, स0उप0नि0 शिवानी ,स0उप0नि0 अनिता देवी, उप0नि0 रीटा ,स0उप0नि0 सुनिता , महिला हवलदार कविता इस बंसत पंचमी के मौके पर मौजूद रहें । महिला थाना प्रबंधक श्रीमति वाहिदा आमिद नें कहा कि यह कार्यक्रम पुलिस थाना कर्मचारियों के साथ मिलकर मनाया गया । ताकि रुटीन के वर्क सें थोडा मानसिक तनाव दुर हो । महिला थाना पंचकूला के सभी कर्मचारियो नें मिलकर इस बंसत पंचमी पर मां
पचंकूला पुलिस नें राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के उपलक्ष्य पर लगाया पी.जी.आई की टीम के साथ लगाया खुनदान कैम्प ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि आज एन.जी.ओ. मैस पुलिस लाईन पचंकूला में 32 वाँ नें राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के उपलक्ष पर PGIMER Chandigarh के द्वारा खुन दान कैम्प का आयोजन किया गया । इस कैम्प का उदघाटन पुलिस आयुक्त पचंकूला श्री सौरभ सिह भा0पु0से0 के द्वारा किया गया । इस कैम्प के दौरान जिन पुलिस कर्मचारियों व अन्य लोगा नें खुन दान किया उनको पुलिस आयुक्त पचंकूला श्री सौरभ सिह भा0पु0से0 के द्वारा प्रथम श्रेणी सर्टीफिकेट व पुरस्कार सहित प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त श्री विजय कुमार नैहरा तथा बैलफेयर निरिक्षक श्री मति नेहा चौहान व अन्य पुलिस कर्मीचारी मौजूद रहे । इस डोनेशन कैम्प के दौरान आज 75 पुलिस कर्मचारियों नें खुन दान दिया । इसके अलावा आज इस डोनेशन के दौरान 20 पुलिस कर्मचारियों नें अगं दान करनें का फैसला लिया । इस खुन दान कैम्प में होम गार्ड के जवानों तथा अन्य पुलिस कर्मचारियो के बच्चो नें बढ-चढ कर हिस्सा लिया गया ।
सरस्वती की नमन करते हुए पुजा की गई ।