Friday, December 27

मदन लाल:पंचकुला – ब्रेकिंग न्यूज़ :

पंचकूला मार्केट कमेटी विभाग एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार मंडी विभाग के ऑक्शन रिकोर्डर राजकुमार के कारण।

आरोप है कि ऑक्शन रिकोर्डर राजकुमार मंडी में बैठे गरीब रेहड़ी फड़ी वालों से रोजाना के हिसाब से 300 से लेकर 500 रुपए कि अवैध वसूली करता था। वहीं के एक व्यापारी ने अपने करीबी रेहड़ी/फड़ी वाले को रिश्वत न देने के लिए कहा जो बात राजकुमार को पसंद नहीं आई। राजकुमार ने उस व्यापारी को सेक्रेटरी के दफ्तर में बुला कर ऊस पर जानलेवा हमला किया। व्यापारी के अनुसार राजकुमार ने उस पर लाठी और लोहे कि नुकीली वसु से हमला किया। व्यापारी जो सेटर 6 के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां वह उपचाराधीन है।

राजकुमार बड़े अधियारियों कि सरपरस्ती में इतना बेखौफ है कि वह मंडी में अपने भ्रष्ट के कारणकुख्यात है। आला अधिकारियों कि सरपरस्ती इस कदर है कि बीते मंगलवार जब उसाए खिलाफ विजिलेन्स कि रेड पड़ी थी तो उसे पहले ही से खबर लग चुकी थी। विजिलेन्स कि टीम के आने पर वह दीवार कूद कर भाग गया था। यदि इस मामले कि जांच निष्पक्ष होगी तो उसाए खिलाफ एक और मामला दर्ज हो जाएगा।

देर ही से सही राजकुमार के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। राजकुमार अब पुलिस हिरासत में है। मंडी में रेहड़ी फड़ी वाले रज्क्मर कि गिरफ्तारी से खुश हैं।