Wednesday, December 25

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:


सहारनपुर प्रस्तावित सर्किल रेट की वृद्धि पर रोक लगाने की मांग को लेकर आज विभिन्न व्यापार मण्डलों व अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से मिला। वरिष्ठ व्यापारी नेता रवि जुनेजा की अगुवाई में मिले प्रतिनिधिमंडल ने सर्किल रेट पर आपत्ति जताते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराया कि आज से 5 माह पूर्व अगस्त माह में भी जनता रोड़ पर सर्किल रेट की बढोत्तरी की गई थी। जिसे 4100 रूपये प्रतिवर्ग मीटर से बढ़ाकर 4600 रूपये प्रतिवर्ग मीटर कर दिया गया था। यह सर्किल रेट पहले ही बहुत अधिक है। उस समय शासन द्वारा की गई बढोत्तरी को हमारे द्वारा स्वीकृत किया गया था, व्यापारी वर्ग पहले ही कोरोना की मार झेल रहा है, और जो अब प्रस्तावित वृद्धि 20 प्रतिशत की जा रही है, वह बहुत अधिक है। 

व्यापारियों ने कहा कि इससे आम जनता व व्यापारी वर्ग पर बहुत असर पड़ेगा और सरकार को राजस्व का लाभ न होकर हानि की संभावना ज्यादा है। व्यापारियों ने कहा कि हमेशा स्टांप में वृद्धि अगस्त माह में होती है, लेकिन वर्ष में दो बार स्टांप में वृद्धि की जा रही है, जो कि गलत है। स्टांप शुल्क में वृद्धि 5 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिये।

जिलाधिकारी से मिलने वाले लोगो में रोहित घई, जयवीर राणा, एडवोकेट सुमित अरोड़ा, विजय मेहता,संजीव गक्खड, तेजपाल सिंह, सुभाष चंद, पंकज मदनूकी, राजकुमार वर्मा, सुशील कालड़ा, राजकुमार ठकराल, विकास ठकराल, हिमांशु मेहता, सन्नी कुमार आदि