बजट में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को बेचने की खुलेआम धोषणा: सुरेंद्र राठी
चंद बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाने वाला बजट
पंचकूला। आम आदमी पार्टी पंचकूला के जिला के प्रधान सुरेंद्र राठी ने केन्द्रीय आम बजट की घोर निन्दा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के बजट में किसानो, कर्मचारियों व मिडिल क्लास को कुछ नही मिला यह बजट चंद बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाने वाला बजट है। बजट आम जनमानस की समस्याएं बढ़ाने वाला बजट है। केन्द्र से उम्मीद थी कि सरकार पुरानी पेंशन व डीए बहाली, आय-कर छूट की सीमा बढ़ाने, ठेका प्रथा व निजीकरण की नीतियों पर रोक लगाने व ठेका कर्मचारियों को पक्का करने के कदम उठाएंगी। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री ने ऐसा करने की बजाय जनता के खून-पसीने से खड़े किए गए सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को बेचने की खुलेआम धोषणा करके जले पर नमक छिड़कने का काम किया है। सुरेंद्र राठी
ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार सरकारी एयरपोर्ट, सड़के, बिजली ट्रांसमिशन लाइन, रेलवे का डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के हिस्से, वेयरहाउस, गेल, इंडियन आॅयल की पाइप लाइन और स्टेडियम को भी बेचेगी। सात बंदरगाह भी निजी हाथों में देने की तैयारी है। बजट में खेती और किसान की अनदेखी की गई है। खेती का बजट 6 प्रतिशत घटाया गया है। वही किसान सम्मान निधी बजट में भी 13 प्रतिशत कटौती की है। इस सब बात से जाहिर होता है कि केन्द्र की मोदी सरकार किसान विरोधी है। आने वाले दिनो में देश को प्राईवेट हाथों में सौपने जा रही है।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप