आज बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आप के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने कहा कि भारत का पहला पेपरलेस बजट 100 फीसदी विजनलेस बजट है इसका थीम भारत बेचो है। शर्मा ने कहा है कि रेलवे बेची जा रही है, एयरपोर्ट बेचने की तैयारी है, पोर्ट बेचे जा रहे हैं, बीमा सेक्टर बेचा जा रहा है। 23 पीएसयू बेचा जा रहा है। सरकार ने आम आदमी की पूरी तरह से अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि आज जबकि कोरोना के चलते पिछले एक साल से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे आम आदमी खासकर कर्मचारी वर्ग को इस बजट से काफी उम्मीद थी उसे निराशा ही हाथ लगी है। उसे कर में कोई छूट नहीं मिली है। उल्टे पैट्रोल और डीजल पर कृषि सेस और लगा दिया है। उन्होंने कहा कि भले हली आज सरकार यह कह रही है कि इसका किसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा,मगर जल्दी ही इसका उल्टा असर भी देखने को मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को अनदेख कर दिया है। अमीर अमीर होते जा रहे हैं, मिडिल क्लास के लिए कुछ नहीं है, गरीब और गरीब होते जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने उस मकैनिक की तरह का व्यावहार किया है जो अपने ग्राहक से कहता है कि मैं ब्रेक ठीक नहीं कर पाया इस लिए मैंने इसके हार्न की आवाज बढ़ा दी है। आप नेता ने आगे कहा कि इस बजट में नौकरीशुदा लोगों के लिए कोई राहत नहीं है। महिला होते हुए भी वित्तमंत्री ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 37 महीनों की रिकॉर्ड गिरावट का उल्लेख नहीं है और इसमें अर्थव्यवस्था को गति देने पर ध्यान नहीं दिया गया। वित्त मंत्री के भाषण में इसका कोई जिक्र ही नहीं हुआ कि जीडीपी में 37 महीनों की रिकॉर्ड गिरावट है। 1991 के बाद से यह सबसे बड़ा संकट है।उन्होंने कहा कि बजट में कृषि और किसान की अनदेखी जारी है और कृषि का बजट छह प्रतिशत कम किया गया है और पीएम किसान का बजट भी 12 फीसदी कम कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बेशक अपने इस बजट में एमएसपी डेढ़ गुणा करने की घोषणा कर दी हो,मगर किसानों को एमएसपी की गारंटी नहीं दी जोकि किसानों की इन दिनों सबसे अहम मांग भी है।
Trending
- निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित
- टेक्नोवेशन-2025 में युवा टेक्नोक्रेट्स ने भाग लिया
- ब्रह्मा जी ने जब सृष्टि की रचना की थी तो सबसे पहले गाय माता को ही पृथ्वी पर भेजा था : गोपालमणि जी महाराज
- शिव तांडव योगा ने किया सबको प्रभावित
- Mukesh Rishi in a Lead Role in the Music Video
- ले विटेस्स-2025 में चण्डीगढ़ की टीमों ने बास्केटबॉल और फुटबॉल में स्वर्ण पदक जीते
- देश से खालिस्तान व आतंकवाद का खात्मा करना है : वीरेश शांडिल्य
- महाशिवरात्रि पर ब्रह्म संस्कृत पाठशाला में हवन-भंडारे के साथ शिव परिवार की स्थापना