पुलिस फाइलें, पंचकुला – 27 फरवरी

पंचकुला – 27॰ 02॰ 2021

पुलिस कमीश्नर पचंकूला नें पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमैंट कालेज सैक्टर 01 पचंकूला मे  सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित करते हुए ट्रैफिक नियमो बारे किया जागरुक

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि सैक्टर 01 पचंकूला पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमैंट कालेज में ट्रैफिक एंडईटरपिट्रेशन एंड नेजर सैल के द्वारा सडक सुरक्षा में शिक्षको की भुमिका विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

जिस कार्यक्रम पचंकूला पुलिस कमीशनर श्री सौरभ सिह (IPS) नें मुख्यतिथि के रुप ममें शिरकत  की और यातायात नियमों के बारे जागरुक किया गया । प्रिसिपल डा0 अर्जना मिश्रा नें सडक सुरक्षा में शिक्षको के कर्तव्यो सहित यातायात नियमों के बारे विस्तार से बतालया गया ।  तथा पुलिस कमीश्नर नें बताया कि  जिन्दगी एक अमुल्य उपहार है इसको बचायें और ट्रैफिक के नियंमो की पालना करें । तथा वाहन चलाते समय दो पहिया वाहन चालक हैल्मेट का प्रयोग व चार पहिया वाहन चालक सीट बैल्ट का प्रयोग अवश्य करें । और कहा कि वाहन चलाते समय स्पीड लिमिट का जरुर ध्यान रखे इसे आप अपनी सुरक्षा ही नही दुसरो की सुरक्षा भी करते हो ।  

पचंकूला पुलिस नें अदालत के दौ भगौडा को किया काबू  ।

                              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस की पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम व पुलिस चौकी सैक्टर 15 पंचकूला की टीम नें दो अदालत के उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मीना गौतम वासी चण्डीगड धनाश व हरमन पुत्र परमजीत सिह वासी मौहाली के रुप में हुई ।

गिरफ्तार की महिला उदघोषित अपराधी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत दिनाक 20.02.2021 को मामला दर्ज किया गया था जिस मामलें में पुलिस चौकी सैक्टर 15 पचंकूला के द्वारा कडी छानबन करते हुए आरोपी को कल गिरफ्तार करके कडी कार्यवाही की गई ।

दुसरे आरोपी हरमन पुत्र परमजीत उर्म  44 साल वासी मौहाली के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत अदालत  के आदेशो के तहत 24.02.2020 को मामला दर्ज किया गया था । जिस मामलें की जांच पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकूला की टीम नें आरोपी गिरफ्तार करके कार्रवाही की गई ।

परिवार पर हमला करके जेवरात छीनकर भाग जानें वाले आरोपियो को डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें लिया रिमाण्ड ।

                              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें गाँव मौली में खेत में रहने वाले परिवार पर हमला कर सोना चाँदी के जेवरात छीनकर  ले जानें के मामलें में आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मन्छींग पुत्र फोजदीन वासी धालीवाल गुरदासपुर, रेमजान पुत्र सुधम वासी भेहपुर मुरादाबाद उतर प्रदेश तथा वासीम पुत्र फकीरा वासी पिपसाना जिला मुरादाबाद उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता हनीफ पुत्र सलीम वासी मस्जिद कस्बा बरखेडा थाना बरखेडा जिला बरखेडा जिला पीलीभीत(उत्तर प्रदेश ) हाल झुग्गी खेत मौली अजान रामनाथ राणा वासी गांव मौली थाना रायपुररानी (पंचकुला) नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह पिछले 2 साल से यहा पर खेत मे जमीन को ठेके पर लेकर सब्जी उगाकर बेजने का काम करता हुँ । जो इस खेत में बने ट्युबवैल के कमरे के सामने घास फुस की छान बनाकर अपने परिवार सहित रहता है जो दिनाक 27/28 जुलाई 2020 की रात को शिकायतकर्ता व उसका परिवार खाना खाकर करीब साढे 11 बजे सोये हुऐ थे । जो समय करीब 2 बजे , 5-6 नौजवान आदमीयो ने एक दम आकर लाठी,डण्डो से मेरे उपर हमला कर दिया जो एक दम चिल्लाया तो मेरी चिल्लाने की आवाज सुन कर मेरी पत्नी व बच्चो एकदम अन्दर से उठकर मुझे बचाने के लिये आये तो उन सभी व्यक्तियो ने मेरी पत्नी अफसाना व बच्चो पर हमला कर दिया और कमरे मे रखे सामान जेवरात चाँदी कुछ नगद कैश चोरी करके ले गये और मेरी पत्नी के कानो से सोने की बालिया भी छीन कर ले गये तथा जाते समय मुझे वा मेरे परिवार को धमकी दे कर चले गये । जिस प्राप्त शिकायत पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 379-B,458,506IPC के तहत पुलिस थाना रायपुररानी में दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश जाँच डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें की जाँच करते हुए कल दिनाक 26.02.2021 को गिरफ्तार करके पेश अदालत चार दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है । जो उपरोक्त आरोपियो नें 12/13 सितम्बर को कालका में इसी तरह परिवार पर हमले करके जेवरात ले जानें की वारदात को अन्जाम दिया था ।  जो डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें दिनाक 23.02.2021 को गिरफ्तार करके पेश अदालत रिमाण्ड प्राप्त किया गया था । जो रिमाण्ड के दौरान पुछताछ पर उपरोक्त वारदात को खुलासा किया गया । जो अभी मामलें का अनुसधान जारी है । उपरोक्त आरोपियो के द्वारा की वारदतो बारे मामलें दर्ज है । :-

1.     अभियोग सख्या 75 दिनाक 29.07.2020 धारा 379-बी,458/506 भा0द0स0 पुलिस थाना रायपुररानी पचंकूला

2.     अभियोग सख्या 143 दिनाक 13.09.2020, धारा 458/380 भा0द0स0, पुलिस थाना कालका पचंकूला ।

रात भर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत  40 नाकें व 3 ड्रंकन ड्राईविंग के नाके लगाकर , 1416 वाहन जांचे तथा  4 आरोपीयो गिरफ्तार किया ।

         माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार चलाये गये नाईटडोमिनेशन अभियान के तहत जिला पचंकूला मे श्री  सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा उपायुक्त पुलिस पंचकूला के दिशा निर्देशो पर जिला पचंकूला मे की गई नाकाबन्दी व चैंकिग ।

            जिला पुलिस पचंकूला के द्वारा रविवार देर रात से सोंमवार सुबह तक दिनांक (26/27.02.2021 रात्रि सुबह तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की । साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी तथा पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराये, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों तथा बैकं ए.टी.एम को भी चैक किया गया । इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई ।

          जिला पचंकूला के पुलिस उपायुक्त पंचकुला श्री मोहित हांडा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा व श्री  सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार स्पैशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया, जिसमें जिला पुलिस को काफी सफलताएं मिलीं । डोमिनेशन के दौरान जिला में 40 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकेबंदी कर अभियान में शामिल थी । उपायुक्त पुलिस पंचकूला ने जिला में नाइट डोमिनेशन के लिए लगाई गई अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी को भी चैक किया । इस रात्रि नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने 03 अलग-अलग मामलों में 04 आरोपियो को गिरफ्तार किया ।

                   नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 1416 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 340 टु-व्हीलक, 705 फोर-व्हीलर, 178 लाईट व्हीकल, 193 हैवी व्हीकलों को चैक किया गया तथा जिनमे 33 वाहनों का चालान, 02 वाहनों को इम्पाऊण्ड,  04 आरोपियान के खिलाफ अलग अलग धाराओ के तहत कार्यवाही करके गिरफ्तार किया गया । इसके अतिरिक्त नाईट डोमिनेशन के दौरान आयुक्तालय पंचकुला मे ड्रंकन ड्राईविंग के 3 नाके लगाकर कुल 07 चालान किये गये ।

        जिला पचंकूला में पुलिस नें  नाईट डोमिनेशन नाका चैंकिग के दौरान 01 आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार करके अवैध 10 बोतल देस्सी शराब बरामद की गई । तथा  चैकिंग के दौरान 03 आरोपीयान को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने जुआ अधिनियम के तहत 3150/- रुपये सहित गिरफ्तार किया गया ।

          पचंकूला पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान मास्क न पहनने वाले व्यक्तियो पर भी कार्यवाही की । जिस दौरान 14 लोगो पर बिना मास्क के जुर्माना लगाया गया है जो इसके पचंकूला पुलिस मास्क ना पहननें वालो पर कार्यवाही करते हुए 10 लोगो पर मास्क ना पहननें पर जुर्माना किया गया । जो पचंकूला अब तक 18155 लोगो पर मास्क ना पहनने वालो पर जुर्माना कर चुकी है । ताकि इस बढते कोरोना सक्रंमण पर काबू किया जा सके ।

इस नाईट डोमिनेशन नाईट चैकिंग अभियान के तहत रात भर में पुलिस आयुक्त पचंकूला श्री सौरभ सिह भा0पु0से0 तथा पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 व अन्य पुलिस अधिकारीयो नें चैंकिग के दौरान रहे मौजूद ।

कांग्रेस ओहदा दे सकती है पर नेता वही बनते हैं जिनको लोग मानते हैं’ : आनंद शर्मा

जम्मू में कांग्रेस ‘शांति सम्मलेन‘ : भगवा साफा पहनकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जम्मू में इकट्ठे हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी को लेकर अपने-अपने विचार रखे. हालांकि सभी नेताओं ने एक सुर में कहा कि पार्टी कमजोर हुई है. दरअसल राज्यसभा का कार्यकाल पूरा होने और संसद से विदाई के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद जम्मू कश्मीर की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. उनके साथ जी-23 के भी कई नेता मौजूद

  • कांग्रेस में अंसतुष्ट कहे जाने वाले नेताओं का समूह जी-23 जम्मू के एक कार्यक्रम में शामिल हुआ
  • कपिल, आनंद शर्मा और राज बब्बर ने कांग्रेस को कमजोर बताते हुए कामकाज पर सवाल उठाए
  • वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को दोबारा राज्यसभा न भेजे जाने कपिल सिब्बल ने जताई हैरानी
  • कांग्रेस ओहदा दे सकती है पर नेता वही बनते हैं जिनको लोग मानते हैं’ : आनंद शर्मा
  • ‘राज्य सभा से रिटायर हुआ हूं, राजनीति से नहीं’ : गुलाम नबी आजाद
  • लोग कहते हैं- जी 23, मैं कहता हूं गांधी 23। महात्मा गांधी के विश्वास, संकल्प और सोच के साथ :राज बब्बर

जम्मू/चंडीगढ़:

एक ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी राज्य तमिलनाडु का दौरा कर रहे हैं, वहीं जम्मू में पार्टी के असंतुष्ट नेता एक कार्यक्रम में इकट्ठा हुए। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कांग्रेस के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस उन्हें कमजोर होती दिख रही है। उन्होंने गुलाम नबी आजाद को दोबारा राज्यसभा के लिए नामित न किए जाने पर भी सवाल उठाए। इस कार्यक्रम में सोनिया-राहुल के पोस्टर नहीं थे। कार्यक्रम के मंच पर गांधी ग्लोबल लिखा था।

आजाद के रिटायरमेंट पर सिब्बल का सवाल?

पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने गुलाम नबी आजाद के रिटायरमेंट पर कहा, ‘हम नहीं चाहते थे कि आजाद साहब संसद से जाएं। हमें दुख हुआ. आजाद कांग्रेस की असलियत जानते हैं, जमीन को जानते हैं। मुझे यह बात समझ नहीं आई कि कांग्रेस इनके अनुभव का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रही है?’ कपिल सिब्बल ने कहा, ‘सच्चाई ये है कि कांग्रेस पार्टी हमें कमजोर होती दिखाई दे रही है और इसलिए हम यहां एकत्रित हुए हैं। हमें इकट्ठे होकर पार्टी को मजबूत करना है. गांधी जी सच्चाई के रास्ते पर चलते थे, ये सरकार झूठ के रास्ते पर चल रही है.’बता दें, शांति सम्मेलन में सिर्फ गुलाम नबी आजाद समर्थक गुट के नेता शामिल हुए हैं, जिनमें पूर्व मंत्री, विधायक शामिल हैं।

हम नहीं चाहते थे कि गुलाम नबी आजाद साहब को संसद से आजादी मिले। क्योंकि मैं समझता हूं कि जबसे वह राजनीति में आए कोई ऐसा मंत्रालय नहीं रहा, जिसमें वह मंत्री नहीं रहे। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इस अनुभव को कांग्रेस पार्टी इस्तेमाल क्यों नहीं कर पा रही है।

हमें कोई न बताए कि हम कांग्रेसी हैं या नहीं- आनंद शर्मा

आनंद शर्मा ने आगे कहा, ‘पिछले 10 सालों में कांग्रेस कमजोर हुई है। दो भाई अलग-अलग मत रखते हों, तो इसका मतलब यह नहीं है कि घर टूट जाएगा। या भाई, भाई का दुश्मन हो जाता है, ऐसा तो नहीं हो जाता है। अगर कोई अपना मत न व्यक्त करे कि उसका कोई क्या मतलब न निकाल ले, फिर वह घर मजबूत नहीं रहता है।’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने बिना नाम लिए नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हुए कहा, ‘मुझे यह कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है, कांग्रेस ओहदा दे सकती है पर नेता वही बनते हैं जिनको लोग मानते हैं।’ गुलाम नबी आजाद के रिटायरमेंट पर उन्होंने कहा, ‘किसी को भी गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि ये कोई रिटायरमेंट है, ये कोई सरकारी नौकरी नहीं है. आजाद भारत में लेह और लद्दाख का विलय हुआ है और मैं आज भी नहीं मानता कि ये स्टेट नहीं है UT है. आनंद शर्मा ने कहा, ‘भारत एक नाम, एक विचारधारा पर नहीं चल सकता है.’

आनंद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, ‘हममें से कोई ऊपर से नहीं आया। खिड़की रोशनदान से नहीं आया। दरवाजे से आए हैं। चलकर आए हैं। छात्र आंदोलन से आए हैं। युवक आंदोलन से आए हैं। यह अधिकार मैंने किसी को नहीं दिया कि मेरे जीवन में कोई बताए कि हम कांग्रेसी हैं कि नहीं हैं। यह हक किसी का नहीं है। हम बता सकते हैं कांग्रेस क्या है। हम बनाएंगे कांग्रेस को।’

हम छात्र आंदोलन से आए हैं। युवक आंदोलन से आए हैं। यह अधिकार मैंने किसी को नहीं दिया कि मेरे जीवन में कोई बताए कि हम कांग्रेसी हैं कि नहीं है। यह हक किसी का नहीं है। हम बता सकते हैं कांग्रेस क्या है। हम बनाएंगे कांग्रेस को।

‘राज्य सभा से रिटायर हुआ हूं, राजनीति से नहीं’

इस सम्मेलन में गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘मैं राज्य सभा से रिटायर हुआ हूं, राजनीति से रिटायर नहीं हुआ और मैं संसद से पहली बार रिटायर नहीं हुआ हूं.’ साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर का स्पेशल दर्जा खत्म होने का मुद्दा उठाया. आजाद ने कहा, ‘आज कई बरसों बाद हम राज्य का हिस्सा नहीं हैं, हमारी पहचान खत्म हो गई है. राज्य का दर्जा वापस पाने के लिए हमारी संसद के अंदर और बाहर लड़ाई जारी रहेगी. जब तक यहां चुने हुए नुमाइंदे मंत्री और मुख्यमंत्री नहीं होंगे बेरोजगारी, सड़कों और स्कूलों की ये हालत जारी रहेगी.’

पार्टी ने आजाद को नहीं दिया सम्मान
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार G-23 समूह के एक नेता ने कहा ‘जब दूसरी पार्टियां आजाद को सीट की पेशकश कर रही हैं, प्रधानमंत्री ने उनके बारे में इतना अच्छा कहा. हमारी कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व ने उन्हें कोई सम्मान नहीं दिया.’ खास बात है कि कई वरिष्ठ नेताओं को पार्टी ने दरकिनार करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्षी का नेता बनाया है. पार्टी नेतृत्व के इस फैसले के चलते G-23 के नेताओं की नाराजगी और बढ़ गई है.

ये नेता बैठक में शामिल

जम्मू पहुंचने वाले नेताओं में गुलाम नबी आजाद, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, विवेक तन्खा और राज बब्बर शामिल हैं. G-23 के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि आज कांग्रेस में जो कुछ हो रहा है, वह पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की बैठक में हुई सहमति का उल्लंघन है. किसी सुधार या चुनाव के कोई संकेत नहीं हैं. बता दें कि पिछले साल G-23 के नेताओं ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लिखे खत में पार्टी के कामकाज को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी. इन नेताओं ने कांग्रेस के सांगठनिक चुनाव को तत्काल कराने सहित संगठन में जरूरी बदलाव की मांग भी की थी.

गुलाम नबी के नेतृत्व में जम्मू पहुंचे ये नेता
इस समारोह में गुलाम नबी आजाद और राज बब्बर के अलावा, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, विवेक तन्खा और भूपिंदर सिंह हुड्डा मौजूद हैं। गुलाम नबी गांधी ग्लोबल फैमिली एनजीओ के प्रमुख हैं। माना जा रहा था कि ये नेता कांग्रेस के कामकाज पर सवाल उठा सकते हैं।

जी-23 चाहता है कि कांग्रेस मजबूत बने’
इस मौके पर यूपी कांग्रेस के पूर्व चीफ और जी-23 के नेता राज बब्बर भी मौजूद थे। राज बब्बर ने मंच से कहा, ‘लोग कहते हैं, जी 23, मैं कहता हूं गांधी 23। महात्मा गांधी के विश्वास, संकल्प और सोच के साथ, इस देश के कानून और संविधान का गठन किया गया था। कांग्रेस इसे आगे ले जाने के लिए मजबूती से खड़ी है। जी 23 चाहता है कि कांग्रेस मजबूत बने।’

लोग कहते हैं- जी 23, मैं कहता हूं गांधी 23। महात्मा गांधी के विश्वास, संकल्प और सोच के साथ, इस देश के कानून और संविधान का गठन किया गया था। कांग्रेस इसे आगे ले जाने के लिए मजबूती से खड़ी है। जी 23 चाहता है कि कांग्रेस मजबूत बने।

राहुल के बयान से नाखुश है जी-23!
यह भी कहा जा रहा है कांग्रेस में अंसतुष्ट नेताओं का समूह राहुल गांधी के हालिया ‘उत्तर-दक्षिण की राजनीति’ वाली टिप्पणी से नाखुश है। कांग्रेस के ये नेता गुलाम नबी आजाद को राज्यसभा के लिए फिर से नामित न किए जाने से भी नाराज हैं। पिछले दिनों गुलाम नबी आजाद का कार्यकाल समाप्त हो गया था जिसके बाद उन्हें विदाई दी गई। आजाद की विदाई समारोह में पीएम मोदी ने सदन में उनकी काफी तारीफ की थी। इसके कई मायने निकाले गए थे।

फर्नीचर मार्किट सेक्टर 34सी चंडीगढ़ में लगा रक्तदान शिविर, 45 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

चंडीगढ़ 27 फरवरी 2021:

  गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य पर व अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच व नेहरू शास्त्री फर्नीचर मार्किट एसोसिएशन ने आज शनिवार को फर्नीचर मार्किट सेक्टर 34 सी चंडीगढ़ में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। शिविर में रक्तदाताओं के लिए डॉक्टर्स द्वारा बताई रिफ्रेशमेंट का खास इंतज़ाम किया गया। इससे पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का पहले चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है। 45 रक्तदानियों ने अपनी स्वेछा व उत्साह से रक्तदान किया। शिविर में जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की आठ सदस्यों की टीम ने डॉ सिमरजीत कौर गिल की निगरानी में रक्त एकत्रित किया।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन मार्किट से अनिकेत जैन, राजीव अरोड़ा, पारस अरोड़ा, अखिल अग्रवाल व पैंसी के करकमलों द्वारा किया गया। अनिकेत जैन ने रक्तदाताओं से आह्वान किया कि एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है की वह स्वयं को रक्तदान के लिए तैयार रखे। इस संकट की घडी में हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इससे शरीर में किसी तरह की कमी नहीं आती है। रक्तदान का मकसद उन मरीज़ो की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, विकास कालिया ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

Police Files, Chandigarh – 27 February

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 27. 02. 2021

One arrested under NDPS

          Chandigarh Police arrested Ashok Kumar @ Kalu R/o # 4833, Sector-38W, Chandigarh (aged 32 years) near Bridge, PGI Road, Village Dhanas, Chandigarh and recovered 610 gram ganja from his possession on 26.02.2021. A case FIR No. 21, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing /Abduction

          A person resident of Mauli Jagran, Chandigarh reported that his daughter aged about 17 years has been missing from her residence since 25.02.2021. A case FIR No. 21, U/S 363 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rape/Sexual Harassment

          A case FIR No. 20, U/S 120B, 323, 354-A, 354-C, 376, 506, 509 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Panchkula (HR) alleging therein against Brij Pal and a lady both resident of Mauli Jagran, Chandigarh and Ajit Singh R/o Panchkula (HR) for criminal conspiracy, sexual harassment / rape, threatening and outraging modesty of complainant on 09.02.2021. In this regard a zero FIR dated 20-02-2021 was registered at PS-WPS Sec-5 Panchkula (HR). Investigation of the case is in progress.

राशिफल, 27 फरवरी

aries
aries

27 फरवरी, 2021:  ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। ऐसे मुद्दों पर बात करने से बचें, जिनको लेकर प्रियजनों से वाद-विवाद होने की संभावना है। कोई पौधा लगाएँ। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

27फरवरी, 2021:  किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। ग्लानि और पछतावे में वक़्त बर्बाद न करें, बल्कि ज़िन्दगी से सीखने की कोशिश करें। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा। आज परिवार या मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा। मुमकिन है कि आप झुंझलाहट या ख़ुद को फँसा हुआ महसूस करें, क्योंकि दूसरे ख़रीदारी में पूरी तरह मशगूल रह सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

27 फरवरी, 2021:  आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा। मीडिया फिल्ड से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

27 फरवरी, 2021:  खीज और चिढ़चिढ़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। दोस्त और जीवनसाथी आपके लिए सुकून और ख़ुशी लेकर आएंगे, नहीं तो आपका दिन बुझा-बुझा और दौड़-भाग से भरा रहेगा। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ। कोई फिल्म या नाटक देखकर आज आपका मन पहाड़ों में जाने का कर सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

27 फरवरी, 2021:  आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंग, क्योंकि आज आपकी सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा। रात के वक्त आज आप बिना किसी को बताए घर से बाहर निकल सकते हैं क्योंकि आपके दिमाग में कोई उलझन रहेगी और आप उसका हल नहीं ढूंढ पाएंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

27फरवरी, 2021:   आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज़्बा आपके जीवन-साथी को ख़ुशी दे सकता है। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं। रात को आज आप अपने किसी करीबी से कई देर तक फोन पर बात कर सकते हैं और अपने जीवन में चल रही बातों को बता सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

27फरवरी, 2021: खाने-पीने की ऐसी चीज़ों से बचने की कोशिश करें, जिनमें कॉलेस्ट्रॉल की ज़्यादा मात्रा है। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। आपको बच्चों के साथ कुछ समय बिताने, उन्हें अच्छे संस्कार देने और उनकी ज़िम्मेदारी समझाने की ज़रूरत है। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी। धीरे-धीरे ही सही लेकिन जिंदगी अब ट्रैक पर आ रही है इस बात का अहसास आज आपको होगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

27 फरवरी, 2021:   आपकी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं पर डर का साया पड़ सकता है। इसका सामना करने के लिए आपको उपयुक्त सलाह की ज़रूरत है। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। हो सकता है कि आप अपने परिवार के लोगों की सभी बातों से सहमत न हों, लेकिन आपको उनके तजुर्बे से सीखने की कोशिश करनी चाहिए। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा। अपने काम के प्रति आज आपका फोकस गजब का होगा। आपके काम को देखकर आज बॉस आपसे खुश हो सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

26 फरवरी, 2021:  ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है जिससे आप परेशान होंगे। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी। घर से बाहर रहने वाले जातकों को आज अपने घर की बहुत याद सताएगी। अपने मन को हल्का करने के लिए आप घर वालों से कई देर तक बात कर सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

27 फरवरी, 2021:  आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंग, क्योंकि आज आपकी सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं। सितारों की मानें तो आज आप अपने दोस्तों के साथ एक बेहतरीन शाम गुज़ारने वाले हैं। बस इतना याद रखें कि कोई भी चीज़ ज़रूरत से ज़्यादा हो तो अच्छी नहीं होती है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

27 फरवरी, 2021: निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि न सिर्फ़ यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा, बल्कि शरीर के आंतरिक संतुलन को भी बिगाड़ देगा। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। माता-पिता की तबियत में सुधार होगा और वे अपना प्यार आपके ऊपर बरसाएंगे। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा। अगर आपकी आवाज सुरीली है तो कोई गाना गाकर आप अपने प्रेमी को आज खुश कर सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

27फरवरी, 2021:  आपको अपनी सेहत के प्रति ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है, ख़ास तौर पर रक्तचाप के मरीज़ों को। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है। अपनों का ख्याल रखना अच्छी बात है लेकिन उनका ख्याल रखते-रखते अपनी सेहत न बिगाड़ लें। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang-2-3

पंचांग 27 फरवरी 2021

आज 27 फरवरी है. आज संत रविदास जयंती है. गुरु रविदास जी का जन्म वर्ष 1398 में माघ महीने की पूर्णिमा के दिन हुआ था. हालांकि उनके जन्म को लेकर कई विद्वानों का मत है कि 1482 से 1527 ईस्वी के बीच उनका जन्म हुआ था. सिख धर्म के अनुयायी भी बड़ी श्रद्धा भावना से, गुरु रविदास जयंती पर गुरुद्वारों में आयोजित करते हैं. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः माघ, पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पूर्णिमा दोपहर 01.47 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः मघा प्रातः 11.18, 

योगः सुकृत सांय 07.37 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.53, 

सूर्यास्तः 06.15 बजे।

नोटः आज माघ पूर्णिमा व्रत है। एवं आज से माघ स्नान समाप्त हो रहा है। तथा आज ही श्री गुरू रविदास जंयती  है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

गोवंश के प्रति संवेदनहीन प्रशासन नहीं करा रहा जांच

गत वर्ष 27/28 अक्तूबर को हुई लगभग 75 गायों की मृत्यु को प्रशासन और मनसा देवी श्राइन बोर्ड ने गंभीरता से नहीं लिया शायद इसीलिए इस मामले में पुलिस जांच की जरूरत नहीं समझी गई ।प्रशासन द्वारा गठित 3 सदस्य जांच समिति की रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि हरे चारे में हाइड्रोजन सायनाइड पाई गई। गायों की मृत्यु हुई किसी बीमारी से नहीं बल्कि जहर से हुई है।

मनसा देवी गोधाम में इतनी तादाद में पशुओं का मरना कोई साधारण बात नहीं मृत पशुओं की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फूड प्वाइजनिंग की पुष्टि हुई इस मुद्दे पर पीएफ़ए की अध्यक्ष मेनका गांधी ने उपायुक्त पंचकूला को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाने और जांच करने के इसके अतिरिक्त मनसा देवी श्राइन बोर्ड को भी मामले में उचित कदम उठाने के लिए सिफारिश की।

निशू सिंगल( मुख्य अधिकारी जिला परिषद) , राजकुमार( अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंचकूला), डॉ॰अनिल बनवाला (पशुपालन एवं डेयरी ) की रिपोर्ट के अनुसार पानी चारा रोटी आदि के नमूने लिए गए थे जिन में से चारे में HNC पाया गया ।

रिपोर्ट के अनुसार यह चारा गाँव घडूनां (मोहाली) जगतार सिंह, गाँव जंडपुर (मोहाली )के हरबंस सिंह, खुड्डा लहौरा (चंडीगढ़ )के कुलवंत सिंह और गुरमीत सिंह द्वारा सप्लाई किया जाता है। यह जहरीला पदार्थ भले ही लापरवाही के चलते पशु खुराक में आ गया हो लेकिन कानून आपराधिक मामला दर्ज़ होना जरूरी है। इसी मामले में दुर्गा शक्ति गोरक्षा संगठन के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष देवराज शर्मा ने मुख्यमंत्री हरियाणा और उपायुक्त पंचकूला से अपील की है के चारा सप्लायर्स और ट्रस्ट के सदस्यों पर अपराधिक प्राथमिकी दर्ज कर जांच करवाई जाए और बेजुबान पशुओं इस दर्दनाक मृत्यु के दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाए।
इस बाबत जब इस संवाददाता ने उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा से संपर्क करने की कोशिश की तो अन्य प्रशसानिक व्यस्तताओं के चलते वह बात करने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके।
आपको बता दें इस गौशाला के सदस्य क्षेत्र के जाने-माने सामाजिक और राजनैतिक व्यक्तित्व है, जिनमें शहर के वर्तमान प्रथम नागरिक भी हैं ।
कुछ स्वरों का कहना है इस मामले में उचित कार्यवाही न होने के पीछे राजनीतिक लीपापोती भी हो सकती।

चुनावों की तारीखों पर रार, ममता का आयोग पर वार

ममता बनर्जी ने कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में खेल खेला जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के कहने पर चुनाव आयोग ने ऐसा किया. उन्होंने कहा कि बंगाल पर बंगाली ही राज करेगा किसी बाहरी को घुसने नहीं दिया जाएगा. ममता बनर्जी ने कहा, ”चुनाव आयोग ने पीएम मोदी और अमित शाह के दौरे के हिसाब से तारीखों का एलान किया है. जो बीजेपी ने कहा चुनाव आयोग ने वही किया है. गृह मंत्री अपनी ताकत का दुरुपयोग कर रहे हैं. हम हर हाल में बीजेपी को हराएंगे. खेल जारी है हम खेलेंगे और जीतेंगे भी.”

नई दिल्ली: 

4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसके बाद से ही पार्टी नेता के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. जहां कुछ नेता इसे अच्छा बता रहे हैं तो वहीं कुछ चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं.

कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चौहान ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते हुए कहा, ‘अगर केरल की 140 सीटों, तमिलनाडु की 234 सीटों और पुडुचेरी की 30 सीटों (कुल 404 सीट) पर एक ही दिन में वोटिंग पूरी हो सकती है, तो फिर असम की 126 और पश्चिम बंगाल की 294 सीटों (कुल 420 सीट) के चुनाव के लिए 7-8 फेज की क्या जरूरत है? क्या इसके पीछे कोई कुटिल रणनीती है?

ममता बनर्जी ने भी उठाए सवाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं. बीजेपी अपने पैसों की ताकत का इस्तेमाल न करे. ममता ने कहा कि बीजेपी हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेल रही है. बंगाल में एक ही चरण में चुनाव होना चाहिए था.

BJP ने दिया करारा जवाब

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने चुनाव आयोग के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) बंगाल चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें पर बहुमत हासिल करेगी. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो 8 फेज में चुनाव होने से डर गईं हैं. मैं राजनीति का खेल समझने वालों से कहना चाहता हूं कि उनके दिन लदने वाले हैं.

गुलाम नबी आजाद ने भी कही ये बात

वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसन ने कहा कि इस चुनाव के लिए हम तैयार हैं और बीजेपी कहीं नहीं आएगी. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस पश्चिम बंगाल चुनाव में डट कर मुकाबला करेगी. हम चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. चुनाव आयोग शांति के साथ मतदान प्रक्रिया को पूरा कराए. ताकि लोग निर्भीक होकर अपने मत का इस्तेमाल कर सकें.

बंगाल सहित 5 राज्यों में विधान सभा चुनावों ई दुंदुभि, नतीजे 2 मई को

पश्चिम बंगाल और केरल समेत 4 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव (Assembly Election 2021) की तारीखों का ऐलान हो गया। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग होगी, जबकि असम में 3 चरणों में चुनाव होंगे. इसके अलावा केरल, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एक चरण में चुनाव होंगे।

  • पश्चिम बंगाल में चुनाव तारीखों की घोषणा, 27 मार्च को पहले चरण के वोट, 2 मई को होगी वोटों की गिनती।
  • पश्चिम बंगाल में आखिरी यानी आठवें चरण की वोटिंग 29 अप्रैल को होगीः चुनाव आयोग।
  • पश्चिम बंगाल में छठे चरण की वोटिंग 22 अप्रैल को, सातवें चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगीः चुनाव आयोग।
  • पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग होगी। 27 मार्च को पहले चरण,1 अप्रैल को दूसरे चरण का, 6 अप्रैल को तीसरे चरण, 10 अप्रैल को चौथे चरण, 17 अप्रैल को पांचवे चरण की वोटिंग होगीः चुनाव आयोग।
  • तमिलनाडु में 6 अप्रैल को एक ही चरण में सभी सीटों पर होगी वोटिंगः चुनाव आयोग।

नई दिल्ली:

 इलेक्शन कमीशन ने पांच राज्यों में चुनाव तारीख की घोषणा कर दी है। इलेक्शन कमीशन ने चुनावों संबंधी तैयारियों की भी पूरी जानकारी दी है। पांच राज्‍यों में 18 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे, केरल और पुडुचेरी में मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं।  मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि सभी पोलिंग स्टेशनों पर मास्क, सेनिटाइजेर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जाएंगे. वरिष्ठ नागरिकों के लिए वॉलिटिंयर की तैनाती की जाएगी।

जानें बंगाल में कब-कब चुनाव

राजनीतिक रूप से सबसे गर्म माने जा रहे पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग की जाएगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट),  6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट),  22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होगी।पश्चिम बंगाल में भी काउंटिंग 2 मई को की जाएगी।

असम में तीन चरण में चुनाव

उत्तर-पूर्व के सबसे बड़े राज्य असम में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। राज्य में 27 मार्च को पहले चरण में 47 सीटों पर वोटिंग होगी। इसके बाद 1 अप्रैल को 39 सीटों पर दूसरे चरण और 6 अप्रैल को तीसरे चरण में 30 सीटों पर वोटिंग होगी। यहां भी काउंटिंग 2 मई को की जाएगी।

तमिलनाडु में 234 सीट पर भी एक फेज में चुनाव

दक्षिण भारत के सबसे बड़े राज्य तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों पर एक फेज में चुनाव संपन्न कराया जाएगा। राज्य की सभी सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। काउंटिंग 2 मई को की जाएगी।

केंद्रशासित पुडुचेरी में भी एक फेज में होगी वोटिंग

इसके अलावा वर्तमान में राजनीतिक उथल-पुथल से गुजर रहे पुडुचेरी में भी एक फेज में सभी सीटों पर वोटिंग का फैसला किया गया है। राज्य में 6 अप्रैल को वोटिंग करवाई जाएगी। राज्य विधानसभा में 30 सीटें हैं। काउंटिंग 2 मई को संपन्न होगी।

केरल में एक चरण में वोटिंग, 2 मई को नतीजे

कांग्रेस और लेफ्ट के गढ़ कहे जाने वाले केरल में भी एक फेज में वोटिंग का फैसला किया गया है।पड़ोसी राज्य तमिलनाडु की तरफ केरल में भी 6 अप्रैल को सभी सीटों पर वोटिंग की जाएगी। राज्यसभा विधानसभा में 140 सीटें हैं।

चुनावी माहौल की बात करें तो पश्चिम बंगाल में राजनीतिक सरगर्मियां पहले से तेज हैं। राज्य में दो टर्म से लगातार सत्ता में बनी हुई तृणमूल कांग्रेस तीसरी बार भी सरकार बनाने के दावे कर रही है। वहीं केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों को आधार बनाते हुए उत्साह से लबरेज है। बीजेपी की तरफ से लगातार दावा किया जा रहा है कि वो 294 सीटों की विधानसभा में 200 सीटें हासिल करेगी. इस बीत कई कद्दावर टीएमसी नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है।

इनमें शुभेंदू अधिकारी सबसे कद्दावर नेता माने जा रहे हैं. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक ममता को इसका नुकसान हो सकता है। हालांकि खुद ममता बनर्जी की तरफ से कहा जा चुका है उन्हें इसका कोई नुकसान नहीं होने जा रहा है। यहां तक कि उन्होंने शुभेंदू अधिकारी के गढ़ कहे जाने वाले नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की रणनीतिक घोषणा भी कर दी है।

वहीं पश्चिम बंगाल के पड़ोसी राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी 2016 में मिली ऐतिहासिक सफलता को दोहराने के दावे कर रही है। विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से सीएए के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जा रहा है। तमिलनाडु में बीजेपी सत्तारूढ़ एआईडीएमके के साथ है. वहीं केरल में पिनराई विजयन एक बार फिर एलडीएफ को सत्ता में वापस लाने की कोशिश करेंगे। पॉन्डिचेरी में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच चुनाव रोचक होने की संभावना है।

Door-to-door collection of masks and gloves would be carried out once in a week. DC Panchkula

Panchkula, February 26:

Deputy Commissioner, Mr Mukesh Kumar Ahuja directed the concerned officers to carry out a drive at village level for the collection and disposal of waste face masks and gloves. Under this drive, door-to-door collection of masks and gloves would be carried out once in a week.

Mr Ahuja gave these directions while presiding over a meeting regarding the management of waste COVID-19 face masks and gloves, here today. He said that proper and safe disposal of waste masks and gloves would not only prove to be beneficial for the health of villagers but also ensure cleanliness in the villages.  

He directed that concerned BDPOs would ensure to provide polythene bags to safai karamcharis for collecting this waste. He said that the waste, after collection would be taken to the concerned CHCs and PHCs, from where it would be transported to Bagwali for its safe disposal. He said that proper ‘Munadi’ should be carried out in the villages so that villagers could come forward and actively contribute in this drive.

During the meeting, detailed discussion was also held regarding the registration of beneficiaries under Ayushman Bharat – Health Protection Scheme. Mr. Ahuja said that about 4000 families are yet to be registered under this scheme. He directed the officials concerned to make available village-wise list of these families to concerned CHCs and PHCs so that Golden Cards of such families could be prepared.

He said that for the registration of left out families under this scheme, a special campaign will be launched from March 1 to 15 under which camps will be organized at 72 different locations. The Deputy Commissioner said that the concerned BDPOs would contact prominent people of villages and ensure the registration of such families.

DDPO Mr Kunwar Daman Singh and Officers of Haryana Pollution Control Board (HPCB) and Health Department were also present in the meeting.