चुनावों की तारीखों की घोषणा से पहिले राजीब बनर्जी ने छोड़ा ममता का साथ

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब वन मंत्री राजीब बनर्जी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

  • ममता सरकार में एक और मंत्री का इस्तीफा
  • राजीव बनर्जी ने अपना पद छोड़ दिया है
  • राज्यपाल धनखड़ ने स्वीकार किया इस्तीफा

कोलकतता/नईदिल्ली:

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग कभी भी कर सकता है. चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफों की रफ्तार भी बढ़ती जा रही है.  ममता सरकार में वन राज्यमंत्री राजीव बनर्जी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे की चिट्ठी में राजीव बनर्जी ने लिखा कि पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करना उनके लिए एक गर्वदायी अनुभव रहा . उन्होंने इसके लिए सभी लोगों को धन्यवाद भी दिया. इससे पहले शुभेंदु अधिकारी भी तृणमूल से इस्तीफा दे चुके हैं. लक्ष्मी रत्न शुक्ला ने भी अपना मंत्री पद छोड़ा है.

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के विधायक अरिंदम भट्टाचार्य बुधवार को भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में भगवा पार्टी में शामिल हो गए थे. भट्टाचार्य पश्चिम बंगाल में नदिया जिले में शांतीपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. भाजपा में शामिल होते हुए भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि उन्हें तृणमूल कांग्रेस में आजादी से काम नहीं करने दिया जा रहा था और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी के पास ‘‘पश्चिम बंगाल और राज्य के युवाओं के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं है.”

एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा था कि जो भाजपा में शामिल होना चाहते हैं वो जा सकते हैं लेकिन उनकी पार्टी, भगवा दल के सामने नहीं झुकेंगी.

पीरजादा अब्बास सिद्दीकी

इससे पहले हुगली जिले में फुरफुरा शरीफ दरगाह के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले गुरुवार को एक नया राजनीतिक संगठन ‘इंडियन सेकुलर फ्रंट’ (आईएसएफ) बनाने की घोषणा की थी. पीरजादा सिद्दीकी ने कहा कि नव गठित संगठन राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 294 सीटों पर चुनाव लड़ सकता है.

वाम-कांग्रेस गठबंधन का कर सकते हैं रुख

उन्होंने यह भी कहा कि वाम-कांग्रेस गठबंधन के साथ उनके संगठन के गठजोड़ की संभावना है. राजनीतिक संगठन की शुरूआत के मौके पर सूफी मजार के प्रमुख सिद्दीकी ने कहा, ‘हमने इस पार्टी का गठन यह सुनिश्चित करने के लिए किया है कि संवैधानिक लोकतंत्र की रक्षा हो, सभी को सामाजिक न्याय मिले और हम सभी सम्मान के साथ रहें.’

माँ भगवती के लाडले भजन गायक ‘नरेंद्र चंचल’ नहीं रहे, वह 80 वर्ष के थे

नरेंद्र चंचल की मां कैलाशवती भी भजन गाया करती थीं। मां के भजन सुनते- सुनते उनकी रुचि भक्ति संगीत में बढ़ी. नरेंद्र चंचल की पहली गुरु उनकी मां ही थीं , इसके बाद चंचल ने प्रेम त्रिखा से संगीत सीखा, फिर वह भजन गाने लगे। नरेंद्र चंचल ने अपनी गायकी से बॉलीवुड में एक खास पहचान बनाई थी. उनकी गायकी का सफर राज कपूर के समय ही शुरू हुआ था। फिल्म ‘बॉबी’ में उनके द्वारा गाया गाना ‘बेशक मंदिर मस्जिद तोड़ो’ काफी मशहूर हुआ था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में गाने गाए, लेकिन उन्हें पहचान मिली फिल्म ‘आशा’, में गाए माता के भजन ‘चलो बुलावा आया है’ से जिसने रातोरात उन्हें मशहूर बना दिया। हाल ही में नरेंद्र चंचल ने कोरोनावायरस महामारी को लेकर गाना गाया था जो काफी वायरल भी हुआ था।

मुंबई/ चंडीगढ़:

प्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन हो गया है| 80 वर्ष की आयु में उन्होने अपनी अंतिम सांस ली है| बताया जाता है कि नरेंद्र चंचल काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे और आज उन्होने इस दुनिया को अलविदा कह दिया| वहीँ नरेंद्र चंचल के निधन से भजन भूमि और धार्मिक क्षेत्र और भजन गायकों के साथ-साथ उनके भजनों का रसपान करने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है| चंचल की आवाज बेहद अलग थी और वह अपनी गायकी में एक अलग और उम्दा स्थान रखते थे|

उनके निधन की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सभी उन्हें श्रद्धांजली दे रहे हैं। उनके निधन पर देश के प्रधानमंत्री ने भी शोक व्यक्त किया है।

मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया साथ ही उन्हें श्रद्धांजली भी अर्पित की।

उनके अलावा हरभजन सिंह ने भी नरेंद्र चंचल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

बतादें कि, नरेंद्र चंचल का जन्म 16 अक्टूबर, 1940 को अमृतसर के नामक मंडी में एक धार्मिक पंजाबी परिवार में हुआ था। 22 जनवरी, 2021 को उनका निधन हो गया। वह एक धार्मिक माहौल में बड़े हुए, जिसने उन्हें भजन और आरती गाने के लिए प्रेरित किया। नरेंद्र चंचल ने हिंदी फिल्मों में भजन दिए जो कि सुपर से सुपरहिट रहे| नरेंद्र चंचल का ”चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है’ गाना बेहद सुपरहिट रहा और भक्तों के बेहद करीब| नरेंद्र चंचल के शो भी होते थे जहाँ उनके मुख से भजन सुनने के लिए लोगों का ताँता लग जाता था| चंचल एक भक्त और भगवान के मिलन का एक समा बांध देते थे| बेहतरीन भजनों के लिए नरेंद्र चंचलको हमेशा याद किया जायेगा|

गोल्ड मेडल विजेता सकेटर जानवी जिंदल को भाजपा महिला मोर्चा ने किया सम्मानित

गोल्ड मेडल विजेता सकेटर जानवी जिंदल को भाजपा महिला मोर्चा ने सम्मानित किया. भाजपा महिला मोर्चा चंडीगढ़ प्रदेश द्वारा आज राष्ट्रीय लेवल पर पर स्केटिंग रोलर पर भांगड़ा प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता चंडीगढ़ की मिस जानवी जिंदल को महिला मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती आशा कुमारी जसवाल एवं प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती सुनीता धवन जी के नेतृत्व में सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष प्रेम कौशिक जी, भाजपा कार्यालय इंचार्ज देवी सिंह जी, भाजपा महिला मोर्चा महासचिव श्रीमती रूबी गुप्ता, श्रीमती नेहा अरोड़ा जी एवं भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी उपस्थित रहे.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशा कुमारी जसवाल जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज 21वीं शताब्दी में बच्चियां फ्रंट लाइन पर राष्ट्र का प्रदेश का अपने परिवार का आन बान शान बढ़ा रही है आज की तिथि में कन्या का घर में जन्म होना लक्ष्मी का शुभ आगमन माना जाता है और गर्व महसूस किया जाता है प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता धवन जी ने कहा की भाजपा महिला मोर्चा होनहार बच्चियों को भविष्य में इसी प्रकार प्रोत्साहन देने के लिए सम्मानित करती रहेगी और हम आशा करते हैं कि जानवी जिंदल की तरह और भी बेटियां चंडीगढ़ का नाम रोशन भविष्य में अवश्य करेंगी महिला मोर्चा समाज के प्रत्येक वर्ग की बच्चियों के टैलेंट को उत्साह देने के लिए हर संभव सहयोग करने के लिए भविष्य में प्रयासरत है

Police Files, Chandigarh – 22 January

‘Purnoor’ Korel, CHNDIGRH – 22’01/21

Two persons arrested for consuming liquor at public place

Chandigarh Police arrested Ashu and Ravi Kumar both R/o # 317, Sector-29, Chandigarh, while consuming liquor near fish market, EWS Dhanas, Chandigarh on 21.01.2021. A case FIR No. 06, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illicit liquor

          Chandigarh Police arrested Harmanjot R/o # 82, Labour Colony, Gill Chowk, Ludhiana (PB) and recovered 25 boxes of whisky from his Safari car No. PB29X-2433 at back side of SCO No 100, sector 47C, Chandigarh on 21.01.2021. A case FIR No. 12, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Ramesh Chander R/o # 1576, Sector 7, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Honda city car No. CH01AC-5985 while parked near his residence on night intervening 20/21.01.2021. A case FIR No. 17, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sanju R/o # 2014, DMC, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Honda Dream M/Cycle No. CH01BN-5552 while parked near public toilets, Sector 40D, Chandigarh on 20.01.2021. A case FIR No. 18, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 12, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Raipur Khurd, Chandigarh who alleged that driver of Unknown car sped away after hitting to Activa Scooter No. HR03S3035 driven by his colleague Surinder Kumar R/o Flat No. 6A, Silver Crik 01, Zirakpur, Mohali (PB) near Plot No. 6, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 21.01.2021. Complainant (pillion rider) and driver Surinder Kumar both got injured and and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Later Surinder Kumar declared dead at GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आजाद के द्वितीय परिनिर्वाण दिवस पर बौद्ध विहार में आयोजित कराए गए सामूहिक विवाह

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • आजाद के द्वितीय परिनिर्वाण दिवस पर बौद्ध विहार में आयोजित कराए गए सामूहिक विवाह।
  • सामाजिक समर्पण के प्रतीक थे ज्ञानचंद आजाद, सतीश गौतम।

सहारनपुर सामाजिक न्याय एंव समतामूलक समाज की स्थापना हेतु जीवनपर्यन्त संघर्षरत रहे दलित आन्दोलन के पुरोधा, समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले, बामियान बुद्ध विहार अम्बेडकरपुरम के संस्थापक पूर्व कमिश्नर श्रद्वेय ज्ञानचंद आजाद जी के द्वितीय परिनिर्वाण दिवस पर बामियान बुद्व विहार अम्बेडकरपुरम दिल्ली रोड सहारनपुर में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए आजाद के ज्येष्ठ पुत्र व बामियान बौद्ध विहार के संरक्षक सतीश गौतम (पीसीएस) ने देश मे समता, स्वतंत्रता के प्रखर योद्धा दिवंगत आजाद जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्वाजंलि स्वरूप दो गरीब कन्याओं के बौद्व रीति से सामूहिक विवाह आयोजित कराते हुए कहा कि शिक्षा, सुरक्षा व सम्मान के आंदोलन व समतामूलक समाज की स्थापना पर जोर देकर आजाद के मिशन को सफल बनाने की बात कहते हुए सामाजिक आन्दोलन को सकारात्मक दिशा प्रदान करने हेतु समाजसेवा में हर सम्भव योगदान देने की बात कही तथा दिवंगत आजाद को सामाजिक समर्पण का प्रतीक बताया।

इस दौरान पूर्व विधायक जगपाल सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुजफ्फर अली, रघुवीर सिंह बौद्ध, दलित सेना जिलाध्यक्ष शिवकुमार, जेपी सिंह धवल, मैनकुमार, नरेश कुमार, एसडी गौतम, तेज श्याम सिंह, अविनाश चोपड़ा, नवनीत, अजय बौद्ध, ओमप्रकाश, शेरसिंह, राजपाल, सुमित बौद्ध, मुकेश राणे, श्रीमती सावित्री आजाद, इंदु आजाद, युवराज गौतम, सविता अम्बेडकर, देशराज बौद्ध, दीपक आनंद, कालरदास, भागमल प्रधान, समेत अनेको सामाजिक व राजनीतिक दलों के गणमान्य व्यक्तियों ने ज्ञानचंद आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

संगीन धाराओं और महिलाओं के प्रति अपराधों की पैरवी में कोई कसर बाकी न रहें, जिलाधिकारी

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • संगीन धाराओं और महिलाओं के प्रति अपराधों की पैरवी में कोई कसर बाकी न रहें, जिलाधिकारी 
  • मुकदमों की पैरवी में पुलिस हर स्तर पर मदद करेंगी, एसएसपी

सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने अभियोजना अधिकारियों एवं  शासकीय अधिवक्ताओं को निर्देश दिए कि संगीन धाराओं के अपराधों और महिलाओं के प्रति अपराधों की पैरवी में कोई कसर बाकी न रखें। उन्होंने कहा कि संगीन धाराओं में किसी भी अपराधी की जिला स्तर पर बेल न होने पाए।

उन्होंने कहा कि गवाह के पक्षद्रोही होने पर उसके विरूद्ध भी सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जिन मामलों में सरकारी गवाह उपस्थित नहीं हो रहे है उनकी सूची तत्काल उपलब्ध कराई जाए। अखिलेश सिंह आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वादों का निस्तारण मेरिट के आधार पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपराधियों के विरूद्ध मुकदमों में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संगीन धाराओं में लम्बित मुकदमों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराए। उन्होंने कहा कि समय से गवाह पेश करने के साथ ही पैरवी में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि माॅनिटरिंग सैल की बैठक में आने से पूर्व पूरी तैयारी की जानी चाहिए। उन्होने कहा कि वादों के निस्तारण में लापरवाही न बरती जाये। उन्होने राजस्व वादों के सिविल कोर्ट में तुरन्त स्टे मिलने पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लम्बित वादों के सापेक्ष निस्तारण में काफी कमी पाये जाने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होने कहा कि आप सभी अपने-अपने दायित्वों का पूर्णतः निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि यह सुनिशिचत किया जाए कि कोई भी अपराधी खुला नहीं घूमना चाहिए। उन्होंने कहा कि हाल ही में जनपद में हुई घटनाओं के अपराधियों को किसी भी स्तर पर जमानत नहीं मिलनी चाहिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 एस चनप्पा ने कि पुलिस मेहनत के बाद अपराधियों को गिरफ्तार करती है तथा बेहतर पैरवी न होने के चलते अपराधी बाहर आ जाते है। उन्होंने कहा कि यह प्रवृति  ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि संगीन धाराओं के अपराधों में किसी भी अपराधी की जमानत न होने पाये। इसके लिए पुलिस से जो भी सहायता और साक्ष्यों की जरूरत है। वो उपलब्ध करायें जायेंगे। उन्होंने कहा कि सभी के प्रयास होने चाहिए कि अपराधी जेल में ही रहें। उन्होंने कहा कि पुलिस के सहयोग से सम्बधिंत जो भी समस्या है उन्हें अवगत कराएं। सभी समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जायेंगा। इस अवसर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एस.बी. सिंह, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सतीश कुमार सैनी, सिविल उमेश कुमार त्यागी सहित सभी सहायक शासकीय अधिवक्ता व अभियोजन अधिकारी मौजूद थे

ट्रैक्टर रैली पर अड़े किसान बाद में सरकार के प्रस्ताव पर मनन के लिए माने

कॉंग्रेस की सियासी खेती जारी है। किसान नेताओं ने बैठक के बारे में भविष्य वाणी कर दी थी की आ भी कोई नतीय नहीं निकलेगा, हम जाएँगे घूम फिर कर आजाएंगे नयी तारीख लेकर। किसान नेता टिकैत ने भी टीवी चैनल पर धमकी दे डाली कि यदि किसान रैली को रोका गया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।(अभी – अभी) किसान नेताओं ने सरकार के प्रस्ताव पर मनन करने की बात कह कर 24 घंटों के बाद पुन: मिलने की बात कह कर बैठा खत्म की।

  • किसान-सरकार में 10वें दौर की बातचीत खत्म
  • एक बार फिर बातचीत से कोई रास्ता नहीं निकला
  • ट्रैक्टर रैली पर कोर्ट का दखल देने से इनकार
  • किसानों की मांग- तीनों कानून वापस लिए जाएं

नाय दिल्ली:

किसान संगठन और सरकार के बीच 10वें दौर की बातचीत खत्म हो गई है। सरकार ने किसानों को प्रस्ताव दिया कि एक निश्चित समय के लिए कानून पर रोक लगा दी जाए और एक कमेटी का गठन किया जाए, जिसमें सरकार और किसान दोनों हो, लेकिन किसान संगठन इस प्रस्ताव पर नहीं राजी हुए।ऐसे में एक बार फिर बातचीत से कोई रास्ता नहीं निकला।

आज गुरु गोबिन्द सिंह कि जयंती कि बधाई से बैठक शुरू हुई। बैठक में चाय से पहले सरकार द्वारा किसानों को तोहफे के तौर पर कहा गया कि हम (यानि सरकार) कृषि स्धार क़ानूनों को 18 महीनों के लिए स्थगित करेंगे। किसान नेताओं को साथ ही यह प्रस्ताव भी दिया गया कि आप अपनी ही एक कमेटी बना लें और सरकार से संवाद कर उनके अनुसार(किसानों के) कृषि सुधार बिल में जो खामियाँ हैं उन्हें दूर करें। किसानों नेताओं से आग्रह किया गया की आप इस बात को मान कर, वृद्धों और बालकों को आंदोलन स्थल से वापिस भेजें। किसान नेताओं ने चाय के अर्ध विराम के पश्चात आ कर कहा की ट्रैक्टर रैली तो होगी। और इसी से साबित हो गया की आज की वार्ता में भी किसान नेताओं की मर्ज़ी समाधान की नहीं है।

ट्रैक्टर रैली निकालने के सवाल पर भड़के किसान नेता, देने लगे धमकी

ट्रैक्टर रैली निकाले जाने के सवाल पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भड़क उठे। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार को धमकी देते हुए कहा कि हम रैली निकालेंगे, किसमें हिम्मत है जो हमें रोके। राकेश टिकैत ने कहा कि हम ट्रैक्टर रैली निकाल कर रहेंगे। हमें कौन रोकेगा। दिल्ली भी किसानों की है और गणतंत्र दिवस भी किसानों का है। राकेश टिकैत ने कहा कि पुलिस हमें क्यों रोकेगी, हम ट्रैक्टर पर आ रहे हैं और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार हमसे सिर्फ बात कर रही है लेकिन फैसला नहीं ले रही है। सरकार एनआईए के नोटिस भेज रही है। यदि ऐसा रहा तो हम एनआईए ऑफिस के सामने भी धरना देंगे।

बैठक के खत्म होते होते आंदोलन के बड़े धडे के किसान नेताओं द्वारा 24 घंटे बाद एक सकारात्मक प्रस्ताव के साथ वापिस आने की बात की जाएगी।

Police Files, Panchkula – 20 January

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें नशीला पदार्थ हिरोईन सहित आरोपी को किया काबू

                             पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें 30 ग्राम हिरोईन नशीला पदार्थ सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सन्जय पुत्र मेवा राम वासी मटौर जिला कैथल हाल किरायेदार ढकौली पजांब के रुप में हुई ।

                       प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 19.01.2021 को डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला के क्षेत्र से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपी से नशीला पदार्थ 30 ग्राम हिरोईन बरामद हुआ है । जो आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना धारा 21.61.85 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला में दर्ज किया गया । तथा आऱोपी उपरोक्त को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

पचंकूला पुलिस नें नाकाबन्दी के दौरान पशु की तश्करी करनें के मामलें में आरोपी को किया काबू ।

                             पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना रायपुररानी पचंकूला की टीम नें पशुओ की तशकरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अक्शर पुत्र असगर वासी गंगोह जिला सहारनपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 19.01.2021 को पुलिस थाना रायपुरारानी की टीम नाकाबन्दी के गस्त पड़ताल करते हुए त्रिलोकपुर मोड पर मौजुद थी जो मुखबर खास सुचना दी कि एक महिन्द्रा मैक्स पिकअप रंग सफेद जो पशुओ को क्रुरता से ठुस ठुस कर भर कर जो गांव टोका की तरफ से रायपुररानी की तरफ आ रही है जिस सूचना को प्राप्त करके पुलिस थाना रायपुररानी पचंकूला की टीम त्रिलोकपुर मोड पर मुलाजमानो की इमदाद से नाका बन्दी शुरू की जो कुछ देर के बाद गांव टोका की तरफ से एक महिन्द्रा मैक्स पिकअप रंग सफेद आ रही थी जिस गाड़ी को साईड मे रोक लिया । जो गाडी के चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम अक्सर पुत्र असगर वासी गांव गंगोन थाना सरसावा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश बतलाया व जो महिन्द्रा मैक्स पिकअप डाला खुलवाकर चैक किया गया जिसमे पशुओ को कुरता से ठुस ठुस कर भरा गया है जो पशुओ को एक महिन्द्रा मैक्स पीकअप से एक एक करके नीचे उतरवा कर गिनती की गई जो एक महिन्द्रा मैक्स पीकअप मे 5 कटडे, एक कटडी, 2 भैस व एक भैसा कुल 9 पशुऔ को क्रुरता से ठुस ठुस कर भरे हुए पाए गए। जो उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 11 पशु क्रुरता अधिनियम 1960 के तहत पुलिस थाना रायपुरानी में अभियोग दर्ज करके आऱोपी को  गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

पचंकूला : 20.01.2021

गणतंत्र दिवस पर परेड ग्राउण्ड का जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पचंकूला D.C.P ने जारी किए कड़े दिशा-निर्देश ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि आज दिनाक 20.01.2021 को गणतंत्र दिवस समारोह को पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें परेड ग्राऊण्ड समारोह का जायजा लिया गया । वहा पर कडे सुरक्षा के इंन्तजाम किये गये तैनात पुलिस कर्मचारियो को सक्रीयता से डयुटी करनें बारे निर्देश दिये गयें । इसके अतिरिक्त नाकाबन्दी पुलिस कर्मचारियो टीमों को भी एलर्ट कर दिया गया । जो कहा कि सदिंग्ध व्यकित्यो पर नजर रखनें बारे निर्देश दिये गये है

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है । नाकों पर वाहनों की चेकिंग लगातार की जाएगी । इसके अलावा जिले भर के होटल धर्मशालाओं में संबंधित पुलिस अधिकारी लगातार निगरानी रखेंगे हुए हैं । यही नहीं चेकिंग भी करेंगे ताकि कोई असमाजिक तत्व अपने मंसूबे में कामयाब हो सके।

इस मौके पर असामाजिक अपनी गतिविधियों को अंजाम दे सके। इसके लिए एसपी ने जिले भर के डीएसपी और थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए आदेश दिए गए हैं।

इसके अलावा खुफिया इकाई को भी सक्रिय किया गया ताकि असामाजिक तत्वों के बारे में सूचनाएं एकत्रित की जा सके। इस दौरान कोई संदिग्ध पाया जाता तो उसके खिलाफ समय रहते कार्रवाई की जा सके ।

होटल धर्मशाला, बस स्टैंड एवं बाजारों में चेकिंग करेंगे ।

डी.सी.पी. पचंकूला नें नाकाबंदी व गस्त पडताल बारे निर्देश दिये गये है उन्होंने कहा कि बिना नंबर वाले वाहनों की भी लगातार चेकिंग की जाए । इसके अलावा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल ढावा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस आदि को भी बारीकी से चेक करेंगे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करेंगे व  असामाजिक तत्वों पर क़डी निगरानी रखेगें सदिग्ध व्यकितयो पर वाहनों पर नजर रखेगें ताकि किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि ना हो ।

असामाजिकतत्वों के बारे में सूचना देने की अपील

डी.सी.पी. पचंकूला ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि किसी संदिग्ध व्यक्ति बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल ढावा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में ठहरने का पता चलता है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन/चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत दे ।

डी.सी.पी. पचंकूला ने कहा कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसे छुए क्योंकि इसमें कोई बम या विस्फोटक पदार्थ हो सकता है। ऐसी लावारिस वस्तुओं के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें। ताकि समय रहते अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।

डी.सी.पी पचंकूला नें लोगों से किया आह्वान, लावारिस वस्तुओं को छुए, दिखाई देने पर पुलिस को सूचना दें ।

School of Communication Studies Panjab University and Public Relations Council of India ,Chandigarh Chapter holds annual Alumni Meet

Chandigarh January 20, 2021

School of communication Studies, Panjab University Chandigarh in association with Public Relations Council of India Chandigarh Chapter held an online  annual alumni meet on 19 January  from 330 pm to 430 pm . 

The opening remarks of the programme informing about the objectives and activities of PRCI at the National as well as International level, were given by Ms Renuka Salwan who is the National Zonal Head ,PRCI. 

Welcome remarks were presented by Dr Sumedha Singh, Chairperson, School of Communication Studies. Dr Singh said that happiness is present within us and it’s flow should be inside – out.

Intro of the speakers was given by Mr Charanjit Singh who is the Senior Vice President of national executive, PRCI and MD,  Core PR,a PR agency in Chandigarh. 

The key speaker of the event was Mr Vivek Atray, former IAS officer, a motivational speaker, a columnist and Chairman, Chandigarh Chapter of PRCI. Mr Kanwar Sandhu, an eminent journalist and former editor of eminent newspapers like The Tribune, Indian Express and the Hindustan Times and now the MLA from Kharar, Panjab honoured the event as a chief guest.

 The speakers talked about the happiness index of the world and how media can play a role in that. Mr Vivek Atray talked about the need of media of highlighting motivational news of the country and the world to give hope to the society and help in increasing the happiness index of people . He talked about the test match which india had won against Australia that day and how it’s inside story could motivate people and increase their happiness index . Mr Kanwar Sandhu talked about how people living in countries which have low temperature like Iceland and Denmark have better happiness index than warmer countries like India as their governments have strict guidelines of covering negative news like murders suicide etc than in india he further talked about how media should not glamorise the Stories of suicide and murder as it can have very bad repurcutions on the society. Both the speakers told the budding communication professionals to work responsibly as they will be largely responsible for the happiness index of the society.

 At the end the vote of thanks was given by Prof Jayant Pethkar a professor at the school of communication studies and the Vice Chairman of the PRCI, Chandigarh Chapter.

सहारनपुर को नंबर वन लाने के लिए अपने अपने मोर्चे पर जुटे: नगरायुक्त

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • नगरायुक्त ने दिए शौचालयों को साफ सुथरा रखने के निर्देश।
  • आईटीसी ने किया नगरायुक्त को ओडीएफ प्लस-प्लस प्रमाण पत्र भेंट।
  • सहारनपुर को नंबर वन लाने के लिए अपने अपने मोर्चे पर जुटे, नगरायुक्त।

आईटीसी के प्रोग्राम आॅफिसर पामीश कुमार ने नगर निगम पहुंचकर नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को सहारनपुर को ओडीएफ प्लस प्लस-2020 होने का प्रमाण पत्र भेंट किया। यह प्रमाणपत्र केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया है। नगरायुक्त ने सभी सफाई निरीक्षकों के साथ यह प्रमाणपत्र प्राप्त किया और निगम के सभी सफाई निरीक्षकों व अन्य सफाई कर्मचारियों को इसके लिए बधाई दी। उधर एक बैठक में नगरायुक्त ने सभी सफाई निरीक्षकों को महानगर के सभी शौचालयों को पूरी तरह साफ सुथरा और व्यवस्थित रखने के निर्देश देते हुए कहा कि शहर में कहीं भी कूड़ा दिखाई नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सहारनपुर को नंबर वन लाने के अभियान में सभी को अपने-अपने मोर्चे पर पूरी तरह जुटना होगा।

केंद्र सरकार द्वारा सहारनपुर को वर्ष 2019 में ओडीएफ प्लस-प्लस घोषित किया गया था। वर्ष 2020 में लगातार दूसरे साल प्रदेश के केवल दो जिलों को ओडीएफ प्लस प्लस घोषित किया गया है जिनमें मथुरा वृंदावन के साथ सहारनपुर शामिल है। इस अभियान में आईटीसी भी निगम की सहयोगी रही है। मंगलवार को आईटीसी के प्रोग्राम आॅफिसर पामीश कुमार केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए ओडीएफ प्लस-प्लस प्रमाण पत्र को लेकर निगम पहुंचे और यह प्रमाणपत्र नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को भेंट किया। नगरायुक्त ने सभी सफाई निरीक्षकों के साथ यह प्रमाणपत्र प्राप्त करते हुए कहा कि इसके लिए निगम की पूरी टीम और आईटीसी की टीम बधाई की पात्र है, सभी के सहयोग से यह उपलब्धि सहारनपुर को हासिल हुई है।उधर नगरायुक्त ने सफाई निरीक्षकों के साथ एक बैठक कर सभी के क्षेत्रों में निर्माणाधीन कूड़ासंग्रह केंद्रो के संबंध में जानकारी ली और जल्दी से जल्दी कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। कुछ सफाई निरीक्षकों द्वारा निर्माण कार्य में आ रहे अवरोध के कारण बताये जाने पर नगरायुक्त ने कहा कि जहाँ कहीं ऐसी समस्या है वे स्वयं वहां खडे़ होकर निर्माण पूरा करायेंगे। उन्होंने कहा कि सड़कों पर कहीं भी कूड़ा दिखाई नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सहारनपुर को नंबर वन लाने के अभियान में सभी को अपने अपने मोर्चे पर पूरी तरह जुटना होगा। उन्होंने सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी सफाई निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र के शौचालयों की साफ-सफाई के लिए उस बीट के सफाई कर्मी की जिम्मेदारी तय करें।

बैठक में सफाई निरीक्षक चंद्रपाल सिंह, नीरज, आशीष, राजबीर, अमरीश, मनोज, नत्थीलाल, महेश राणा, आनंद, सुधाकर आदि शामिल रहे।