राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
कल देर शाम थाना बडगांव पहुंचे एस,एस,पी,सहारनपुर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी सहित समस्त उप-निरीक्षको को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
सहारनपुर डा,एस,चन्नपा कल देर शाम अचानक पहोंचे थानाबडगांव,जहा पर कप्तान साहब की गाडी अचानक थाना परिसर मे आते देख समस्त थाना स्टाफ सक्रिय हो गया तथा कप्तान साहब के गाडी से उतरते ही,यहा मोजूद थाना प्रभारी सहित समस्त थाना स्टाफ द्वारा एस,एस,पी,महोदय को सलामी दी गयी।इसके बाद कप्तान साहब द्वारा समस्त उप-निरीक्षको का अर्दली रूम कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश।अपने वार्षिक निरीक्षण के दोरान एस,एस,पी,डा,एस,चन्नपा द्वारा लम्बित पडे मामलो के शिघ्र निस्तारण तथा अपराधियो के शिघ्र गिरफ्तारी के दिये आवश्यक दिशा निर्दैश।साथ ही कप्तान साहब के सभी को यह निर्देश भी दिये गये,कि थाने मे आये हर फरियादी का सम्मान हो।इसके बाद एस,एस,पी,महोदय द्वारा निर्माणधीन बेरक,मेस,का भी निरीक्षण किया गया,इतना ही नही कप्तान साहब द्वारा थाना परिसर की साफ सफाई का भी जायजा लिया गया।हम आपको बता दे,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा बड़गांव थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा थाने के समस्त उपनिरीक्षको का अर्दली रूम किया गया, जिसमें लंबित विवेचनाओं का निस्तारण, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके साथ-साथ आरक्षियों की बीट बुक भी चैक की गई। अर्दली रूम समाप्ति के बाद थाने में पुलिस कर्मचारियों की सुविधा हेतु बनाई जा रही निर्माणाधीन बैरक का भी जायजा लिया गया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी देवबंद, थाना प्रभारी बड़गांव एवं थाने के समस्त उपनिरीक्षक/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।हम आपको बता दे कप्तान साहब के जनपद के थानो का बार-बार निरीक्षण करने का मुख्य कारण जनपद से अपराधो को जमीदोंज करना है।
Trending
- निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित
- टेक्नोवेशन-2025 में युवा टेक्नोक्रेट्स ने भाग लिया
- ब्रह्मा जी ने जब सृष्टि की रचना की थी तो सबसे पहले गाय माता को ही पृथ्वी पर भेजा था : गोपालमणि जी महाराज
- शिव तांडव योगा ने किया सबको प्रभावित
- Mukesh Rishi in a Lead Role in the Music Video
- ले विटेस्स-2025 में चण्डीगढ़ की टीमों ने बास्केटबॉल और फुटबॉल में स्वर्ण पदक जीते
- देश से खालिस्तान व आतंकवाद का खात्मा करना है : वीरेश शांडिल्य
- महाशिवरात्रि पर ब्रह्म संस्कृत पाठशाला में हवन-भंडारे के साथ शिव परिवार की स्थापना