को आवारा कुतों से 31 जून तक निजात दिलवाने का निर्णय लिया गया- -पालतु कुतों के मालिकों को एक महीने के अंदर पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा।

नगर निगम पंचकूला की पहली बैठक में नागरिकों को आवारा कुतों से 31 जून तक निजात दिलवाने का निर्णय लिया गया-
-पालतु कुतों के मालिकों को एक महीने के अंदर पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा।
पंचकूला, 27 जनवरी- नगर निगम पंचकूला की पहली बैठक सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह के सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, निगम मेयर कुलभूषण गोयल, निगम आयुक्त आर. के. सिंह, संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, उप-नगर आयुक्त दीपक सूरा, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री धर्मपाल, कार्यकारी अभियंता अंकित लौहान, संजीव गुप्ता, निगम के एसडीओ राजकुमार, मुख्य सफाई अधीक्षक साधु राम सहित 20 वार्डों के पार्षदों व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला के विधायक श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सभी पार्षदों व निगम के मेयर को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि सभी साथ मिलकर पंचकूला में बेसहारा पशुओं, आवारा कुतों से निजात, आत्मनिर्भर पंचकूला व प्लाॅस्टिक मुक्त करने के साथ साथ शहर को हरा भरा बनाने की दिशा में प्राथमिकता के आधार पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का हित सर्वोंपरि है और पार्षद लोकतंत्र की पहली सीढ़ी है और जनप्रतिनिधि होने की दृष्टि से वे अपने-अपने वार्डों की समस्या से वे भलीभांति अवगत है इसलिये वे अपनी-अपनी समस्याओं को लिखित रूप में निगम मेयर को दें ताकि उनका समाधान किया जा सके। उन्होंने सभी पार्षदों से आग्रह करते हुए कहा कि वे बिना भेदभाव से राजनीति से ऊपर उठकर शहर को साफ सुथरा, आत्मनिर्भर व स्मार्ट सीटी बनाने की दिशा में मिलजुलकर निष्ठा, लग्न व इमानदारी के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि इसमें जनता की भागीदारी अति आवश्यक है क्योंकि जनता के सहयोग के बिना हम किसी भी प्रकार के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते।
इस पहली बैठक में विभिन्न प्रकार के एजेंडें के अनुसार 23 मुद्दे रखें गये। बैठक में 31 मार्च तक बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात दिलवाने के साथ साथ 23 जून तक आवारा कुतों की समस्या से निजात दिलवाने में सहमति हुई। इसके साथ साथ पालतु कुतों के मालिकों को अपने कुतों का पंजीकरण एक महीने के अंदर अंदर करवाना आवश्यक होगा। नगर निगम के अंतर्गत क्षेत्र में गलियां व सड़कों की मरम्मत का कार्य 15 फरवरी से आरंभ करने पर निर्णय लिया गया। मरे हुए पशुओं के डिस्पोजल की दिशा में 1 करोड़ 38 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है ताकि पशुओं का उचित तरीके से करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ साथ विभिन्न सेक्टरों की सीमाओं के संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा गेट बनवाने का निर्णय भी लिया गया। चैको, बसस्टेंडो व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर विज्ञापन के लिये कमेटी बनाई गई है। शीघ्र ही टेंडर कर निगम के राजस्व में बढ़ौतरी करने का निर्णय लिया गया है। सेक्टर-8, 9 व 10 में वाहन पार्कों को निगम को दिये जाने के लिये भी प्रस्ताव प्रशासन को भेजने पर निर्णय लिया गया है। खाली जमीन पर पेड़ पौधे लगाने और उसके रख रखाव पर भी निर्णय लिया गया। सेक्टर-20 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर दूसरे राज्य से कूड़ा करकट न फेंके, इसके लिये तार बंदी करने का निर्णय लिया गया है। निगम की 1622.83 एकड़ भूमि की निशानदेही करवाने और जहां पर अवैध कब्जे है, उन्हें हटवाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ साथ निगम की खेती बाड़ी की जमीन को तीन वर्ष के लिये ठेके पर देने का निर्णय लिया गया।
बैठक में एजेंडे के अनुसार शहर को साफ सुथरा रखने के लिये हाईजैनिक व ब्यूटीफुल ग्रीन सीटी, पंचकूला की सभी सड़कों, चैके व खाली स्थानों पर खास व फुलों के पौधे आदि लगवाने, सभी शौचालयों की मरम्मत व नवीनीकरण करने तथा शौचालयों के रखरखाव के लिये मार्किंट एसोसिएशन को देने, एनजीटी की हिदायतोनुसार पंचकूला शहर में रेहड़ी द्वारा कचरा उठाने की समस्या, आवश्यकतानुसार सड़कों व बाजारों में बड़े कूडादान उपलब्ध करवाने, विभिन्न सेक्टरों में अधिक्रमण को हटवाने, पंचकूला शहर के सामुदायिक केंद्रों को फिर से निर्मित/नवीनीकरण एवं रखरखाव, सभी सेक्टरों में गाईड मेप और साईंन बोर्ड लगवाने, शाॅलिड वेस्ट मैनेजमैंट प्लांट को निविदा को जल्द से जल्द आमंत्रित करने ताकि पंचकूला को स्मार्ट सीटी बनाया जा सके। सभी सेक्टरों व नालों व चैको का सौदर्यकरण, नगर निगम क्षेत्र में एलईडी स्ट्रेट लाईट उपलब्ध करवाने बारे, पंचकूला को  प्रदूषण मुक्त बनाने, नगर निगम की आय बढ़ाने के लिये विज्ञापन लगाने के लिये निविदा आमंत्रित करने, सेक्टरों में स्थानिय बस सेवा को सुदृढ करने और पंचकूला में भ्रमण एवं साईड देखने के लिये बस सेवा शुरू करने, निगम क्षेत्र में पड़ने वाली नगर निगम की भूमि को चयनित करना और वहां पर नई परियोजना शुरू करने बारे, पार्कों का निर्माण व मरम्मत करने व आवश्यकतानुसार उनमें ओपन जिम व झूले इत्यादि लगाने, सड़के, गलियां और स्टाॅर्म वाॅटर की लाईने बनवाने व मरम्मत करवाने बारे, गांव अभयपुर, आशियाना, बुढनपुर, सेक्टर-20 आदि में सीवरेज की समस्या से निजात दिलवाने, सेक्टर-20 में फायर केंद्र स्थापित करने, सीवरेज लाईन और एसटीपी प्लांट शुरू करने आदि मुद्दे रखे गये।
इस अवसर पर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल ने सभी पार्षदों से विशेषतौर पर आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने-अपने वार्डों की समस्याओं, विकास कार्यों का प्रस्ताव प्राथमिकता के आधार पर दें ताकि वहां पर विकास कार्य आरंभ किये जा सके। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शहरवासियों, सभी वार्डों के पार्षदों व जनता के सहयोग से पंचकूला को आत्मनिर्भर, साफ, संुदर और प्लाॅस्टिक मुक्त करने में आवश्यक ही सफल होंगे।
इस मौके पर निगम के आयुक्त आर. के. सिंह ने पार्षदों से आग्रह करते हुए कहा कि वे स्वच्छता सर्वेंक्षण-2021 में अपना पूर्ण सहयोग दें और अपने घर केआस पास की सफाई सुनिश्चित करने के लिये निगम के सफाई मित्रों का सहयोग लें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के सफाई, सुरक्षा चैलेंजर स्कीम के तहत पंचकूला में निगम ने टोल फ्री नंबर लागू करने की दिशा में देश के 12 शहरों में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं उन्होंने आशा व्यक्त कि हम पार्षदों, शहरवासियों व निगम की टीम के सहयोग से 56वें स्थान  से नंबर वन पर आयेंगे। उन्होंने पार्षदों व निगम के मेयर से भी विशेषतौर पर आग्रह किया कि वे परिवार पहचान पत्र बनाने के लिये अपने वार्डों में लोगों को जागरूक करें।

फोटो कैप्शन- 1 से 3   हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, मेयर कूलभूषण गोयल व आयुक्त आर. के. सिंह नगर निगम पंचकूला की पहली आयोजित बैठक में मौजूद रहे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply