Friday, January 10

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने विकास भवन सभागार में ज़िला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति “दिशा” की बैठक की अध्यक्षता की।
सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने बैठक में उपस्थित कैराना लोकसभा के सांसद, जनपद के विधायक गणों, ब्लॉक प्रमुख तथा अन्य प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का संज्ञान लिया और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के अतिशीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने ग्रामीण क्षेत्रों व नगर निगम क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से रखते हुए जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को आदेश दिए।

इस दौरान कैराना लोकसभा सांसद प्रदीप चौधरी, सहारनपुर देहात विधायक मसूद अख्तर, बेहट विधायक नरेश सैनी, गंगोह विधायक चौधरी कीरत सिंह, महापौर संजीव वालिया, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एस०बी० सिंह, सी०डी०ओ० प्रणय सिंह, सांसद पुत्र मोनिस रज़ा, साढौली कदीम ब्लॉक प्रमुख हंसराज गौतम, बलियाखेडी ब्लॉक प्रमुख इमरान मलिक, नगर विधायक संजय गर्ग के प्रतिनिधि विपिन जैन, रामचन्द्र बाबू, रिहान खान, आकिल फारूक एडवोकेट, सय्यद हस्सान आदि उपस्थित रहे।