राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
- नगरायुक्त ने दिए शौचालयों को साफ सुथरा रखने के निर्देश।
- आईटीसी ने किया नगरायुक्त को ओडीएफ प्लस-प्लस प्रमाण पत्र भेंट।
- सहारनपुर को नंबर वन लाने के लिए अपने अपने मोर्चे पर जुटे, नगरायुक्त।
आईटीसी के प्रोग्राम आॅफिसर पामीश कुमार ने नगर निगम पहुंचकर नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को सहारनपुर को ओडीएफ प्लस प्लस-2020 होने का प्रमाण पत्र भेंट किया। यह प्रमाणपत्र केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया है। नगरायुक्त ने सभी सफाई निरीक्षकों के साथ यह प्रमाणपत्र प्राप्त किया और निगम के सभी सफाई निरीक्षकों व अन्य सफाई कर्मचारियों को इसके लिए बधाई दी। उधर एक बैठक में नगरायुक्त ने सभी सफाई निरीक्षकों को महानगर के सभी शौचालयों को पूरी तरह साफ सुथरा और व्यवस्थित रखने के निर्देश देते हुए कहा कि शहर में कहीं भी कूड़ा दिखाई नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सहारनपुर को नंबर वन लाने के अभियान में सभी को अपने-अपने मोर्चे पर पूरी तरह जुटना होगा।
केंद्र सरकार द्वारा सहारनपुर को वर्ष 2019 में ओडीएफ प्लस-प्लस घोषित किया गया था। वर्ष 2020 में लगातार दूसरे साल प्रदेश के केवल दो जिलों को ओडीएफ प्लस प्लस घोषित किया गया है जिनमें मथुरा वृंदावन के साथ सहारनपुर शामिल है। इस अभियान में आईटीसी भी निगम की सहयोगी रही है। मंगलवार को आईटीसी के प्रोग्राम आॅफिसर पामीश कुमार केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए ओडीएफ प्लस-प्लस प्रमाण पत्र को लेकर निगम पहुंचे और यह प्रमाणपत्र नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को भेंट किया। नगरायुक्त ने सभी सफाई निरीक्षकों के साथ यह प्रमाणपत्र प्राप्त करते हुए कहा कि इसके लिए निगम की पूरी टीम और आईटीसी की टीम बधाई की पात्र है, सभी के सहयोग से यह उपलब्धि सहारनपुर को हासिल हुई है।उधर नगरायुक्त ने सफाई निरीक्षकों के साथ एक बैठक कर सभी के क्षेत्रों में निर्माणाधीन कूड़ासंग्रह केंद्रो के संबंध में जानकारी ली और जल्दी से जल्दी कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। कुछ सफाई निरीक्षकों द्वारा निर्माण कार्य में आ रहे अवरोध के कारण बताये जाने पर नगरायुक्त ने कहा कि जहाँ कहीं ऐसी समस्या है वे स्वयं वहां खडे़ होकर निर्माण पूरा करायेंगे। उन्होंने कहा कि सड़कों पर कहीं भी कूड़ा दिखाई नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सहारनपुर को नंबर वन लाने के अभियान में सभी को अपने अपने मोर्चे पर पूरी तरह जुटना होगा। उन्होंने सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी सफाई निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र के शौचालयों की साफ-सफाई के लिए उस बीट के सफाई कर्मी की जिम्मेदारी तय करें।
बैठक में सफाई निरीक्षक चंद्रपाल सिंह, नीरज, आशीष, राजबीर, अमरीश, मनोज, नत्थीलाल, महेश राणा, आनंद, सुधाकर आदि शामिल रहे।