सिटीजन फीडबैक में सहारनपुर का लखनऊ और गाजियाबाद से कड़ा मुकाबला

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • फीडबैक में सहारनपुर का लखनऊ और गाजियाबाद से कड़ा मुकाबला।
  • सिटीजन फीडबैक के लिए हैं 1800 अंक निर्धारित।
  • सिटीजन फीडबैक में पूछे जा रहे हैं पांच सवाल।


स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 हेतु लिये जा रहे सिटीजन फीडबैक में सहारनपुर नगर निगम का लखनऊ और गाजियाबाद से कड़ा मुकाबला हो रहा है। तीनों ही जिले एक जनवरी से लिए जा रहे फीड बैक में 25 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं। सिटीजन फीडबैक के लिए 1800 अंक निर्धारित किये गए हैं।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में रैंकिंग के लिए सिटीजन फीडबैक लेने की प्रक्रिया गत एक जनवरी से शुरु हो गयी है जो 31 मार्च 2021 तक चलेगी। इसमें कंेद्र सरकार द्वारा सफाई को लेकर शहर के लोगों से फीडबैक लिया जा रहा है। इसमें सात प्रश्न लोगों से पूछे जा रहे हैं। इन सातों प्रश्नों के सकारात्मक उत्तर देकर लोग काष्ठ नगरी सहारनपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की रैंकिंग में पहले नंबर पर लाने में अहम रोल अदा कर सकते हैं।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सहारनपुर ने एक बड़ी छलांग लगाते हुए 92 वीं रैंकिंग से 49 वीं रैंकिंग हासिल की थी। इस बार नगर निगम ने सहारनपुर को पहले नंबर पर लाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए नगर निगम ने अपने कर्मचारियों के अलावा आईटीसी मिशन सुनहरा कल, उमंग, फोर्स व स्पेस सोसायटी आदि के अलावा अपने स्टाफ तथा सफाई नायकों को भी सर्वेक्षण के लिए मैदान में उतारा है। पैट्रोल पंप, प्रमुख चैराहों और अन्य प्रमुख स्थानों पर निगम के कर्मचारी स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए लोगों से फीड बैक ले रहे हैं। इसके अलावा हर सुबह शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को जागरुक करने के लिए स्वास्थय विभाग व प्रवर्तन दल द्वारा रैलियां भी निकाली जा रही है। अभी तक लिए गए फीड बैक में प्रदेश की राजधानी लखनऊ और गाजियाबाद से सहारनपुर का कड़ा मुकाबला हो रहा है।

इस बार पांच प्रकार से फीडबैक लिया जा रहा है। शहर के लोग स्वच्छता भारत ऐप पर, माई गर्वमेंट पोर्टल पर, वोट फाॅर सिटी ऐप के माध्यम से, 1969 पर काॅल करके तथा स्वच्छता भारत अरबन की गर्वमेंट की वेबसाइट पर जाकर स्वच्छता रैंकिंग के लिए फीडबैक दिया जा सकता है। इसके लिए भी लोगों को निगम द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह लगातार लोगों से स्वच्छता सर्वेक्षण फीडबैक में हिस्सा लेकर वोट करने की अपील कर रहे हंैं ताकि सहारनपुर को नंबर वन पर लाया जा सके।

इन सात सवालों के सकारात्मक जवाब देकर बना सकते हैं सहारनपुर नंबर वन :

  1. क्या आपको पता है कि आपका शहर स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग ले रहा है? पिछले वर्ष आपके शहर की स्वच्छता सर्वेक्षण में क्या स्थिति थी?
  2. आसपास की स्वच्छता के आधार पर आपके शहर को कितने नंबर मिलने चाहिए?
  3. व्यवसायिक और पब्लिक क्षेत्र की स्वच्छता को आप कितने नंबर देंगे?
  4. कचरा संग्रहक वाहन से सूखा व गीला कचरा अलग कर देने को कहा जाता है?
  5. शहर के सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय को कितने नंबर देंगे?
  6. क्या आप जानते हैं कि गूगल पर आप नजदीकी शौचालय की जानकारी ले सकते हैं?
  7. क्या आपको पता है कि सफाई संबंधी शिकायत स्वच्छता ऐप भी कर सकते हैं?
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply