अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण अचानक पहुंचे थाना नागल
राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
- अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण अचानक पहुंचे थाना नागल।
- एस,एस,पी, सहारनपुर ने जहाँ रिजर्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी ग्रहण की वही अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण ने किया थाना नागल का आकस्मिक निरीक्षण।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा कल रिजर्व पुलिस लाइन में पहुंचकर जहाँ परेड की सलामी ग्रहण की तथा परेड/ ड्रिल,यू,पी,-112 के निरीक्षण के साथ-साथ बैंक,कन्ट्रोल रूम,क्वार्टर गार्ड व संचालित मेस के खाने गुणवत्ता सहित अन्य सभी शाखाओं का निरीक्षण किया।वही कल शाम अपर पुलिस अधीक्षक- ग्रामीण, अतुल शर्मा अचानक पहुंच गये थाना नागल।जहाँ का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए उन्होंने थाना प्रभारी सहित समस्त थाना स्टाफ को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
आपको बता दें,कि अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण अतुल शर्मा, ग्रामीण क्षेत्रों का दोरा करते हुए अचानक पहुंच गये थाना नागल, जहाँ पर उपस्थित थाना प्रभारी के,पी,सिह सहित समस्त थाना स्टाफ द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण को सलामी दी, थाना स्टाफ की सलामी ग्रहण करने के बाद ए,एस,पी, महोदय द्वारा समस्त उप-निरीक्षको का अर्दली रूम कर थाना प्रभारी सहित समस्त उप-निरीक्षको की एक बेठक कर क्राईम से सम्बन्धित फाईलो को खंगाला उसके बाद उन्होंने लम्बित पड़े मामलों के शिघ्र निस्तारण के दिये आवश्यक दिशा निर्देश। तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, थाने के बैरक में भी गये। बैरक के निरीक्षण के बाद उन्होंने मेस का भी निरीक्षण किया तथा वहां की साफ-सफाई देखते हुए वहां उपस्थित फालवर की पीठ भी थपथपाई इसके बाद ए,एस,पी, महोदय ने थाना परिसर की साफ-सफाई का भी जायजा लिया। थाने की साफ-सफाई का जायजा लेने के बाद उन्होंने थानेदार कृष्णपाल सिह सहित सभी थाना स्टाफ को कोविड-19 का पालन करने एवम जनता से कराने के भी कड़े निर्देश दिये,साथ ही उन्होंने यह भी कहा,कि थाने में आये हर फरियादी का सम्मान हो।
उन्होंने थाना प्रभारी सहित समस्त उप-निरीक्षको को यह भी निर्देश दिये,कि कोई भी अपराधी बख्शा नही जाये तथा बे-गुनाह पर कोई कार्रवाई ना हो।लगभग दो घण्टे लगातार थाने के निरीक्षण के बाद अपर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा वहां से चले गये।