कृषि क़ानूनों की वापसी से कम कुछ भी नहीं: पूर्व सांसद व पोलित ब्यूरो सदस्य हन्नान मोल्ला ; सर्वोच्च न्यायालय ले फैसला: सरकार

नए कृषि कानूनों का विरोध के बीच किसानों और सरकार के बीच शुक्रवार को आठवीं बार बात हुई. हालांकि, पिछली 7 मुलाकातों की तरह यह चर्चा भी बेनतीजा रही. हालांकि, इस बैठक को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हल निकलने की उम्मीद जताई थी. सरकार आगामी 15 जनवरी को किसानों की मांगों को लेकर संगठनों के साथ एक बार फिर बैठक करेगी.विज्ञान भवन में आयोजित इस बैठक में 40 किसान संगठनों के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल और सोम प्रकाश मौजूद थे. खास बात है कि इससे पहले सरकार और किसानों के बीच हो चुकी 7 बार की बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकला है. हालांकि, 30 दिसंबर को हुई मुलाकात में पराली जलाने और विद्युत सब्सिडी को लेकर दोनों पक्षों में सहमति बनी थी.

  • सरकार और किसान संगठनों के बीच हुई बैठक
  • आज की बैठक में भी नहीं निकला कोई हल
  • अब 15 जनवरी को होगी अगली वार्ता

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

कृषि कानूनों के मुद्दे पर किसानों और सरकार के बीच आज शुक्रवार को एक और दौर की बातचीत हुई. आज की बैठक भी बेनतीजा रही. सरकार और किसान अपने-अपने रुख पर अड़े हैं. सरकार ने आज की बैठक में साफ कर दिया कि वो कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी. वहीं किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं.

सरकार और किसान नेताओं के बीच 15 जनवरी को अगली बैठक होगी. सूत्रों के मुताबिक, आज की बैठक में सरकार ने किसानों से कहा कि अब फैसला सुप्रीम कोर्ट करे तो बेहतर है. सरकार और किसानों के बीच अब तक कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन सभी बेनतीजा रही. रास्ता न निकलते देख सरकार ने किसानों से ये बात कही.

पूर्व सांसद व पोलित ब्यूरो सदस्य हन्नान मोल्ला

बैठक के बाद किसान नेता, पूर्व सांसद व पोलित ब्यूरो सदस्य हन्नान मोल्ला ने कहा कि हम कानून वापसी के अलावा कुछ और नहीं चाहते. हम कोर्ट नहीं जाएंगे. कानून वापस होने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी. वहीं, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम लोकतांत्रिक देश के नागरिक हैं. हमारे लोकतंत्र में राज्य सभा और लोकसभा से कोई कानून पास होता तो उसका विश्लेषण करने का अधिकार सुप्रीम कोर्ट का है. सुप्रीम कोर्ट में इसे लेकर सुनवाई भी हो रही है.

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज की बैठक में कृषि कानूनों पर चर्चा हुई लेकिन कोई निर्णय नहीं हो सका. सरकार ने आग्रह किया कि यदि किसान संगठन तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के अलावा कोई विकल्प दें तो हम इस पर विचार करेंगे, लेकिन कोई विकल्प प्रस्तुत नहीं किया जा सका. कृषि मंत्री ने कहा कि आज की बैठक संपन्न हुई और 15 जनवरी को अगली बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

उधर, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होते तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. हम 15 जनवरी को बैठक के लिए फिर आएंगे. हम कहीं नहीं जा रहे. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार संशोधन चाहती है. लेकिन हमारी सिर्फ एक मांग है कि सरकार तीनों कानूनों को वापस ले.

या मरेंगे या जीतेंगे

आज की बैठक में क्या हुआ

सरकार के साथ आज की बैठक में किसान नेता बलवंत सिंह ने एक नोट लिखा. सरकार से नाराज दिख रहे बलवंत सिंह ने लिखा कि या मरेंगे या जीतेंगे. वहीं एक बार फिर किसानों ने सरकार का खाना नहीं खाया. बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कानून पूरे देश के लिए है न कि किसी राज्य के लिए. देश के किसान इन कानूनों को खूब समर्थन दे रहे हैं.

कृषि मंत्री ने कहा कि किसान नेताओं को देशहित में आंदोलन को वापस लेना चाहिए. बैठक में सरकार ने ये भी साफ कर दिया कि वो कानून वापस नहीं लेगी. वहीं, किसानो़ं ने कहा कि वो कानून को वापस कराना चाहते हैं. इसके अलावा कुछ मंजूर नहीं.

किसान मजदूर संघर्ष समिति पंजाब के अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि आज की बैठक बेनतीजा रही. बैठक में सरकार ने साफ कह दिया है कि वो तीनों कानून वापस नहीं लेगी और किसान नेता यह कह रहे थे कि तीनों कानून वापस लेने पड़ेंगे. सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि हम संशोधन नहीं चाहते हैं. इसी पर मामला अटका रहा. एमएसपी को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई. हम लोगों ने आज लंगर भी नहीं खाया ना चाय पी. मौन व्रत धारण करके बैठे रहे. 

वहीं, विज्ञान भवन में बैठक शुरू होने से पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की केंद्रीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ करीब 1 घंटे तक बैठक हुई.

Police Files, Chandigarh – 08 January

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 08.01.2021

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Kishori Lal Rana, Jai Bhagwan, Shibu and Ajit all resident of Chandigarh, while gambling near Masjid, Gobindpura, MM, Chandigarh on 07.01.2020. Total cash Rs. 4660/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 02, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Later they were bailed out. Investigation of the case is in progress.

Theft

Amanjit Singh R/o # 2339, Sector-20/C, Chandigarh unknown person who stole away one sony LED and remote after broken the lock of complainant’s house in between dated 18.12.2020 to 27.12.2020. A case FIR No. 03, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Harwinder Singh Khanna R/o Plot No. 913/a, Ind. Area, Phase-2, Chandigarh reported that unknown person stole away 40 to 50 kg brass circle from complainant’s Plot by breaking roof grill on the night intervening 26/27.12.2020. A case FIR No. 05, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sanjay R/o # 35/1, Bank Colony, MM, Chandigarh unknown person who stole away complainant’s Wagon R Car No. HR10P-7748 from parking area of bank Colony, MM, Chandigarh. A case FIR No. 03, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Pushpinder Pal R/o # 332, Khokha market, Phase-1, Mohali, peanut seller, reported that 2 unknown person on black colour motorcycle snatched away his mobile phone from complainant from Daddumajra turn near Dumping ground on 07.01.2021. A case FIR No. 02, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Panchang

पंचांग, 08 जनवरी 2021

आज 8 जनवरी को हिंदू पंचांग के अनुसार शुक्रवार है. लक्ष्मी देवी का दिन ज्योतिष विद्या के अनुसार शुक्रवार माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी का पूजन करने वो प्रसन्न होती हैं और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः पौष, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः दशमी रात्रि 09.41 तक है। 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः स्वाती दोपहर 02.12 तक है, 

योगः धृति सांय 06.10 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, 

सूर्यास्तः 05.36 बजे।

नोटः आज श्री पाश्र्वनाथ जयंती है। (जैन)

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।