पुलिस फाइलें, पंचकूला – 05.01.2021

पंचकूला – 05.01.2021

लापरवाही से कार चलाकर दुर्घटना करनें कें मामलें कार चालक को किया गिरफ्तार                                                                         

                            पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना रायपुररानी पचंकूला की टीम नें लापरवाही से कार चलाकर दुर्घटना करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान योगेश शन्कर पुत्र ब्रिज कुमार वासी शहाजादपुर अम्बाला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता राजेश पुत्र केहर सिह वासी गढ़ी कोटाहा थाना रायपुररानी जिला पंचकुला दिनांक 18.12.2020 को रायपुररानी में अपने किसी काम से रायपुररानी गया था । जब वह घर से वापिस जा रहा था । रायपुररानी बस स्टैण्ड पर शिकायतकर्ता की बुआ तथा फुफा राम रायपुररानी मिले । जो शिकायतकर्ता के फुफा जी ने मुझे कहा कि हम भी तुम्हारे घर गांव गढी कोटाहा में ही जा रहे है । शिकायतकर्ता फुफा जी अपनी एक्टीवा पिछली सीट पर मेरी बुआ को बिठाकर चल दिये । जो शिकायतकर्ता अपनी मेाटर साईकल को आगे आगे एक्टीवा के साथ चल दिये । करीब 03.30 पी0एम0 पर बाग के पास पहुचे तो सामने (नारायणगढ) की तरफ से एक मारुती स्वीफट डिजायर कार का अज्ञात चालक अपनी कार को तेज रफतारी, गफलत व लापरवाही से रांग साईड में चलाता हुआ आया व अपनी कार की सीधे टक्कर शिकायतकर्ता के फुफा की ऐक्टिवा में मारी  उसी दौरान उक्त कार डिजायर की टक्कर सडक किनारे कच्चे रास्ते पर जा रहे एक साईकल सवार को भी टक्कर लगी ।  जो शिकायतकर्ता के बुआ फुफा एक्टिवा सहित व साईकल सवार साईकल सहित नीचे गिर गये । शिकायतकर्ता नें  कार डिजायर के ड्राईवर को रोकने का  प्रयास करने लगा । तो अज्ञात कार चालक अपनी गाडी डिजायर को मौका से लेकर फरार हो गया । तभी इलाज के लिए एम्बुलैन्स को बुलाकर शिकायतकर्ता के बुआ, फुफा, ऐम्बुलैन्स में सरकारी हस्पताल रायपुर रानी में पहुचाया । जो हस्पताल रायपुररानी में पहुचते ही डाक्टर साहब ने शिकायतकर्ता फुफा राम सिह को मृत घोषित कर दिया । जो उपरोक्त मामला बारे पुलिस थाना रायपुररानी पचंकूला में शिकायत प्राप्त होने पर कार चालक के खिलाफ  धारा 279,337,304 A, 427 IPC के तहत अभियोग दर्ज किया गया ।

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें बुल्ट बाईक सवार स्नैचरो को किया गिरफ्तार ।

                       पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के देते हुए बतलाया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें दिनांक 13.09.2020 को बरवाला से महिला के हाथ से कैरी बैग छीनकर ले गये थे । जिन्होने मुहँ पर कपडा लपेटकर बुल्ट बाईक पर पीछे से महिला के हाथ से कैरी बैग छीनकर ले गये थे । जिस कैरी बैग में महिला के 23000 कैश रुपये व ए.टी.एम. कार्ड व मोबाईल फोन जिसको स्नैच करके ले गये थे । जिस मामलें में कल दिनाक 04.01.2021 को आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपीयों की पहचान सुमित कुमार पुत्र बचीतर वासी बरवाला पचंकूला तथा रोहित कुमार उर्फ अकाश पुत्र राज कुमार वासी मुल्लापुर गरीब दास जिला मौहाली हाल कुडावाला जिला मौहाली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 13.09.2020 को महिला शिकायतकर्ता रजिन्द्र कौर नें पुलिस चौकी बरवाला पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 13.09.2020 जब महिला बरवाला में HDFC ATM से 23000 रुपये निकलवाकर मार्किट में कुछ खरीददारी करनें के लिए गई थी  । तभी अचानक पीछे से बुल्ट पर सवार लडके आए जिन्होने मुहँ पर कपडा लपेट रखा था जिन्होनें साईड से हाथ से कैरी बैग छीनकर ले गए । जिसमें महिला का मोबाईल फोन व जरुरी कागजात, ATM इत्यादि थे । जिस बारे पुलिस चौकी बरवाला में शिकायत प्राप्त होने पर आरोपियों के खिलाफ धारा 379-A IPC थाना चण्डीमंदिर में अभियोग अकिंत करके आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । अभियोग में गहनता से कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम कल दिनाक 04.01.2021 को आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

क्राईम ब्राचं सैक्टर 26 पचंकूला के इन्चार्ज अमन कुमार ने बतलाया कि उपरोक्त गिरफ्तार किये गये आरोपी अन्य चोरी मोटरसाईकिल चोरी की वारदातो को पंजाब,पचंकूला मे अन्य वारदातो को अन्जाम दे चुके है । जो आरोपियों नें पुछताछ के दौरान बतलाया कि पजांब राज्य से तीन मोटर साईकिल चोरी की गई है दो बुल्ट व एक स्पलैण्डर बाईक चोरी की वारदात को अन्जाम दिया है । जो आज दिनाक 05.01.2020 आरोपी को माननीय अदालत पेश दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है । ताकि आरोपियो से अन्य मामलों में सलिप्त वारदातो को खुलासा किया जा सकें तथा इन वारदातों में अन्य सलिप्त आरोपीयों को भी गिरफ्तार किया जा सकें ।

गैम्बलिंग के मामलें में पाँच आरोपियो को 34590 रुपये की जुआ राशि सहित काबू किया 

                       पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के देते हुए बतलाया कि पचंकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है । कल दिनांक 04.01.2021 को पचंकूला पुलिस नें पाँच आऱोपियो गिरफ्तार किया गया । जो गिरप्तार किये गये आरोपियों की पहचान

आरोपी न. 1 बिरम प्रकाश पुत्र कपुल सिह वासी राजीव कालौनी पचंकूला । जिसको पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया । आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा 13A-3-67 गैम्बलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई व आरोपी से जुआ राशि 7400 रुपये बरामद किये गये ।

आरोपी न. 2 कुलदीप पुत्र सन्दीप सिह  वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ । जिसको पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया । आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा 13A-3-67 गैम्बलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई व आरोपी से जुआ राशि 8750 रुपये बरामद किये गये ।

आरोपी न. 3 अजय कुमार पुत्र अमरीश कुमार  वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ । जिसको पुलिस चौकी सैक्टर 15 की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया । आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा 13A-3-67 गैम्बलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई व आरोपी से जुआ राशि 4500 रुपये बरामद किये गये ।

आरोपी न. 4 पाला पुत्र रामु  वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ । जिसको पुलिस थाना सैक्टर 14 टीम ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया । आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा 13A-3-67 गैम्बलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई व आरोपी से जुआ राशि 6800 रुपये बरामद किये गये ।

आरोपी न. 5 विजेन्द्र उर्फ मोनु पुत्र राकेश कुमार वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ । जिसको पुलिस थाना सैक्टर 14 टीम ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया । आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा 13A-3-67 गैम्बलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई व आरोपी से जुआ राशि 7100 रुपये बरामद किये गये ।

गिरफ्तार किये गये आरोपियों से 34590/- रुपये जुआ राशि बरामद की गई । व आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में 13-ए-3-1967 जुआ अधिनियम के तहत अलग अलग अभियोग दर्ज किये गये ।

नगर निगम पंचकूला के नवनिर्वाचित महापौर व पार्षदो को अंबाला मंडल की आयुक्त दीप्ती उमाशंकर ने दिलवाई शपथ

पंचकूला, 5 जनवरी:

अंबाला मंडल की आयुक्त श्रीमती दीप्ती उमाशंकर ने सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विश्रामगृह के सभागार में नगर निगम पंचकूला के नवनिर्वाचित महापौर व पार्षदों को शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित रहे।

अम्बाला मण्डलायुक्त दीप्ती उमाशंकर महापौर कुलभूषण गोयल को शपथ दिलवाते हुए।

इस अवसर पर अंबाला मंडल की आयुक्त ने कुलभूषण गोयल को महापौर की शपथ दिलवाई। इसके साथ-साथ उन्होंने वार्ड नंबर एक के पार्षद नरिन्दर पाल सिंह लुबाना, वार्ड नंबर दो के सुरेश कुमार वर्मा, वार्ड नंबर 3 की श्रीमती रितु, वार्ड नंबर 4 की श्रीमती सोनिया सूद, वार्ड नंबर 5 के जय कुमार कौशिक, वार्ड नंबर 6 के पंकज, वार्ड नंबर 7 की श्रीमती उषा रानी, वार्ड नंबर 8 के हरिंद्र मलिक, वार्ड नंबर 9 से राजेश कुमार, वार्ड नंबर 10 की श्रीमती गुरमेल कौर, वार्ड नंबर 11 से श्रीमती ओमवती पूनिया, वार्ड नंबर 12 से श्रीमती सोनू, वार्ड नंबर 13 से सुनीत कुमार, वार्ड नंबर 14 से सुशील गर्ग, वार्ड नंबर 15 से गौतम प्रसाद, वार्ड नंबर 16 से राकेश कुमार, वार्ड नंबर 17 से अक्षयदीप चैधरी, वार्ड नंबर 18 से संदीप सिंह, वार्ड नंबर 19 से श्रीमती परमजीत कौर व वार्ड नंबर 20 से सलीम को भी शपथ दिलवाई। समारोह में महापौर एवं पार्षदों ने विधि द्वारा स्थापित संविधान के प्रति सच्ची श्रद्वा रखने और कर्तव्य का पूरी निष्ठा से निवर्हन करने का शपथ ली। वार्ड न0 4 सोनिया सूद व परमजीत कौर ने पंजाबी में शपथ ली शेष सभी पार्षदों ने हिन्दी में शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित महापौर, पार्षद एवं अधिकारीगण।

इस मौके पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, नगर निगम के आयुक्त आर.के. सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, उपमंडल अधिकारी नागरिक रिचा राठी, नगराधीश सिमरनजीत कौर, निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, उप निगम आयुक्त दीपक सूरा, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया बीजेपी के जिला पार्टी प्रधान अजय शर्मा,, पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा, जेजेपी के जिला प्रधान ओपी सिहाग, उमेद सूद सहित प्रशासनिक व निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

नगर निगम के महापौर कुलभूषण शपथ पत्र  हस्ताक्षर करते हुए।

नगर निगम आयुक्त श्री आर के सिंह ने जरूरतमंद गरीब लोगों के लिये स्थापित किये गये रैन बसेरो का दौरा कर उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं का लिया जायजा

पंचकूला, 5 जनवरी:

नगर निगम के आयुक्त श्री आर. के. सिंह ने बढती हुई ठंड में जरूरतमंद लोगों के ठहराव के लिये नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित किये गये रैन बसेरो का दौरा कर वहां पर दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।

आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों की टीम के साथ एमडीसी इंदिरा कोलोनी, सेक्टर-16 के साथ-साथ सेक्टर 14 व अन्य स्थानों पर स्थापित रैन बसेरों का दौरा किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रशासन एवं पुलिस विभाग के साथ तालमेल करके जरूरतमंद लोग, जिनके पास रहने के लिये छत नहीं है, उन्हें शहर के विभिन्न रेन बसेरों में पंहुचाये ताकि उन्हें इस कड़ाके की ठंड से बचाया जा सके।

उन्होंने निगम के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे हर रैन बसेरे में कोविड-19 से सुरक्षा की दृष्टि से सेनिटाईजर व मास्क की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ गरम बिस्तर, सीसीटीवी कैमरा, पीने के पानी की व्यवस्था, चेयर व टेबल की भी सुविधा सुनिश्चित करें। उन्होंने समाज सेवी संस्थाओं, विभिन्न सेक्टर की रेजीडेंश वेलफेयर एसोसियेशनों क प्रतिनिधियों, धार्मिक संस्थाओं व शहरवासियों से भी विशेषतौर पर आग्रह करते हुए कहा कि वे सड़क के किनारे व पुल के नीचे जरूरतमंद लोगों को निगम द्वारा स्थापित किये गये रैन बसेरों में पंहुचाकर मानवता का परिचय दें।

रक्तदान शिविर में 76 रक्तदानियों ने किया अपनी स्वेच्छा से रक्तदान

चंडीगढ़ 5 जनवरी 2021:

विश्वास फाउंडेशन व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच, चंडीगढ़ ने आज मंगलवार को मनीमाजरा के दर्शनी बाघ में रक्तदान शिविर लगाया। यह शिविर मनीमाजरा के सभी हलवाई भाईओं ने मिलकर लगवाया और इसके साथ साथ 1500 लोगों के लिए कढ़ी, चावल, छोले पूरी व जलेबी का लंगर भी लगाया। शिविर में मास्क, सोशल डिस्टैन्सिंग व सैनीटाईजेशन का खास ध्यान रखा गया। शिविर सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 4:00 बजे तक चला। रक्त एकत्रित करने के लिए ब्लड बैंक एम केयर हॉस्पिटल ब्लड सेंटर वीआईपी रोड़ जीरकपुर से डॉक्टर्स की टीम आयी। रक्त डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल की मौजूदगी में लिया गया। कुल 76 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन सभी हलवाई भाईओं ने दीप प्रज्वल्लित करके किया। हर वर्ष कड़ाके कि ठण्ड कि वजह से सभी अस्पतालों में रक्त कि कमी हो जाती है और रक्तदान का मकसद उन मरीज़ों कि मदद मरना है, जिनकी रक्त कि कमी से ज़िन्दगी कि डोर कमज़ोर पद जाती है। रक्तदान की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, बैज, स्मृति चिन्ह, मास्क, साबुन व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके साथ मंटून, किशन, फुल्लां, रमन, शंकर, लाल मांझी, शिव नारायण, विदेशी, दिनेश, पवन, मुकेश व विश्वास संस्था से साध्वी शक्ति विश्वास, मंजुला गुलाटी, श्यामसुन्दर साहनी व सविता साहनी व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

Datesheet for Re-appear Exams Uploaded on PU Website

Chandigarh January 5, 2021

Datesheet for Re-appear Exams Uploaded on PU Website

           This is for the information of public in general and students in particular that the guidelines / instructions for the students appearing in the Online Examinations commencing w.e.f. 15.01.2021 for Re-appear – Professional Courses, Deficient Subjects, Environment Education and students of intermediate semesters whose result is cancelled, have been released and uploaded on the University website, informed Prof Jagat Bhushan, Controller of Examinations, Panjab University.

 The students can access these instructions at the notice board:

https://exams.puchd.ac.in/show-noticeboard.php

and datesheets at:

https://exams.puchd.ac.in/datesheet.php

Police Files, Chandigarh – 05 January

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 05 January :

Cheating

A case FIR No. 02, U/S 420 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the complaint of Inderjit Singh R/o # T-6F, Railway Colony, Mauli Jagran, Chandigarh who alleged that Parminder Singh R/o # 1337, Sector-20/B, Chandigarh cheated Rs. 8 lakh from complainant’s relative for providing govt. job. But he neither provided job and nor return their money. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector 27D, Chandigarh reported that unknown person occupant of motor cycle snatched away complainant’s purse containing cash Rs. 5,000/-, Aadhar Card, Voter Card and some medicines near # 3380,  Sector 27D, Chandigarh on 04.01.2021. A case FIR No. 02, U/S 379A IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector 44, Chandigarh reported that unknown person occupant of motor cycle snatched away complainant’s purse containing cash Rs. 2,000/-, Voter Card, 3 debit cards, 1 credit card near # 3239,  Sector 44/D, Chandigarh on 04.01.2021. A case FIR No. 03, U/S 379A, 356 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

          Sarabjit Gupta R/o # 386, Vikas Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh reported that unknown person committed theft at ground floor of his house and stole away different brands of cigarettes worth Rs. 90,000/-, one gold ring, one mangal sutra, cash Rs. 1.5 lakh after breaking locks on night intervening 01.01.2021. A case FIR No. 03, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

          A lady resident of Sector 44, Chandigarh reported that unknown person committed theft at his residence and stole away gold jewelry on night intervening 03/04.01.2021. A case FIR No. 02, U/S 380 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rioting/Assault

A case FIR No. 01, U/S 341, 147, 149, 323, 506 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Abhinav Mahajan R/o # 1529, Sector-18/D, Chandigarh who alleged that Ashish and other persons attacked on complainant at park near H.No. 3087, Sector-44D, Chandigarh on 03.01.2021. Later alleged person namely Rakesh Gawri @ Ashish R/o # 3130, Ground Floor, Sector-44, Chandigarh has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

शहर के लोग प्राथमिकता के साथ फीड बैक करें, नगरायुक्त

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • शहर के लोग प्राथमिकता के साथ फीड बैक करें, नगरायुक्त
  • स्वच्छता फीड बैक में बढ़त के लिए निगम ने टीमें मैदान में उतारी

सहारनपुर स्वच्छता फीड बैक के लिए नगर निगम ने महानगर में एक दर्जन टीमें मैदान में उतार दी है। ये टीमें पैट्रोल पंप, स्कूलों, फैक्ट्रियों, पार्कों के अलावा सरकारी कार्यालयों और मुख्य मार्गों पर लोगों से स्वच्छता के लिए फीड बैक लेंगी। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिह ने सभी टीमों को फीड बैक के लिए अधिकार पत्र भी दिए है ताकि लोगों को फीडबैक करने वाली टीमों को लेकर कोई भ्रम ना रहे।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत फीड बैक के लिए टीमों का गठन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महानगर के सभी लोगों का फीड बैक स्वच्छ मिशन के लिए जाना चाहिए। उन्होंने निगम के सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को फीड बैक अभियान में जुट जाने के निर्देश दिए।

नगरायुक्त ने लोगों से अपील की कि वे अपना फीड बैक देने के साथ ही अपने परिचितों और मित्र-सम्बंधियों का भी फीड बैक करायें। नगरायुक्त ने कहा कि सहारनपुर को नंबर वन लाने के लिए नागरिकों का फीड बैक अति आवश्यक है। उन्होंने महानगर में रहने वाले शिक्षकों, अधिवक्ताओ साहित्यकारों, उद्यमियों, व्यापारियों व छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे एक जागरुक नागरिक का दायित्व निभाते हुए प्राथमिकता के साथ फीडबैक करें। उन्होंने कहा कि यदि सहारनपुर ने शुरु से ही फीड बैक में बढ़त बनायी तो जल्दी लक्ष्य प्राप्त हो सकेगा। बैठक में सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, आईटी आॅफिसर मोहित तलवार व  डाॅ वीरेन्द्र आज़म के अलावा जलकल व स्वास्थय विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल रहे।