पंचांग 02 जनवरी 2021
हिन्दी पंचांग के अनुसार, आज पौष मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है। आज 02 जनवरी 2021 और दिन शनिवार है। आज तृतीया तिथि सुबह 09:10 बजे तक ही है, उसके बाद चतुर्थी तिथि प्रारंभ हो जाएगी। ऐसे में नए साल की पहली संकष्टी चतुर्थी का व्रत आज रखा जाएगा। इस दिन विधि विधान से विघ्नहर्ता श्रीगणेश जी की पूजा की जाएगी। शनिवार का दिन है तो आप हनुमान जी और शनि देव की भी पूजा कर सकते हैं, जो आपके लिए कल्याणकारी होगा। आज के पंचांग में राहुकाल, शुभ मुहूर्त, दिशाशूल के अलावा सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त आदि के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः पौष,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः तृतीया प्रातः 09.10 तक है
वारः शनिवार,
नक्षत्रः आश्लेषा रात्रि 08.17 तक है,
योगः विष्कुम्भक दोहपर 12.03 तक,
करणः विष्टि,
सूर्य राशिः धनु,
चंद्र राशिः कर्क,
राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,
सूर्योदयः 07.18,
सूर्यास्तः 05.32 बजे।
नोटः आज श्री गणेश चतुर्थी व्रत है।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।